पौधे जो तेज धूप में करते हैं बेहतर विकास – Plants That Grow Best In Bright Sunlight In Hindi 

क्या आपके पास टेरिस गार्डन या बालकनी गार्डन है जहाँ पर्याप्त मात्रा में धूप आती है, लेकिन तेज धूप होने के कारण आप अपने गार्डन में पौधों को लगाने से कतराते हैं ताकि वे मुरझाकर ख़राब न हो जाएं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे फल, फूल, सब्जियों व जड़ी-बूटी वाले पौधों के नाम बताएंगे जो पूर्ण सूर्य प्रकाश में उगना पसंद करते हैं तथा गर्मियों के समय भी तेज धूप में अच्छी तरह से बढ़ते हैं। गर्मी की तेज धूप में बेहतर विकास करने और अच्छी तरह उगने वाले पौधों के नाम जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें। (Tej dhup me badne wale paudhe in hindi) Heat Tolerant Plant in hindi

पूर्ण प्रकाश में उगने वाले सर्वश्रेष्ठ पौधे – Best Plants To Grow In Full Light In Hindi

सभी गार्डनर्स चाहते हैं कि उनके द्वारा लगाए गये पौधे हर मौसम में स्वस्थ बने रहें, लेकिन ऐसा होता नहीं है, क्योंकि प्रत्येक पौधे की वृद्धि के लिए अपनी अलग-अलग आवश्यकताएं होती हैं, जिसके अनुसार वे बढ़ते हैं। गर्मियों के समय अत्याधिक तेज धूप में वे पौधे नहीं बढ़ पाते जो कम धूप में उगना पसंद करते हैं और तेज धूप में पौधों के मुरझाने के डर से कई बार हमारा गार्डन खाली-खाली सा दिखाई देता है, लेकिन इस खाली जगह को तेज धूप में अच्छी तरह उगने वाले विभिन्न प्रकार के फल-फूल, सब्जियों और जड़ी-बूटियों इत्यादि पौधों को लगाकर आप हरा-भरा बना सकते हैं, तेज धूप में अच्छी तरह बढ़ने वाले पौधों के नाम निम्न हैं:

(यह भी जानें: गर्मियों में पौधों की देखभाल कैसे करे…)

तेज धूप में उगने वाले फ्लावर प्लांट्स – Best Flower Plants To Grow In Full Light In Hindi

तेज धूप में उगने वाले फ्लावर प्लांट्स - Best Flower Plants To Grow In Full Light In Hindi

अगर आप अपने होमगार्डन में रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधे लगाना चाहते हैं, तथा ऐसे फूलों की तलाश में हैं, जो तेज धूप में अच्छी तरह उगाएं जा सकते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं, आगे आपको कुछ ऐसे ही फूलों वाले पौधों के नाम जानने को मिलेगें, जो दिनभर की लगभग 6-8 घंटे की तेज धूप में भी अच्छी तरह पनपते हैं तथा सही देखभाल के साथ पूरी गर्मियों में भी आपको रंग-बिरंगे फूलों की अच्छी उपज प्राप्त हो सकती है। आप अपने बालकनी गार्डन में सीधी तेज धूप में अच्छी तरह बढ़ने के लिए निम्न फूल वाले पौधों को लगा सकते हैं:

  • सूरजमुखी (Sunflower)
  • गेंदा (Marigold)
  • लैवेंडर (Lavender)
  • हिबिस्कस (Hibiscus)
  • कमल (Lotus)
  • गुलाब (Rose)
  • जिन्निया (zinnia)
  • पेटुनिया (Petunia)

(यह भी जानें: गर्मियों में लगाए जाने वाले टॉप 10 फूलों के पौधे…)

उपर्युक्त बताए गये लगभग सभी पौधे सीधी धूप, रोजाना लगभग 8-10 घंटे की धूप में भी अच्छी तरह ग्रो करते हैं, इन पौधों को नियमित रूप से पानी तथा खाद इत्यादि की आवश्यकता होती है, इन फूल वाले पौधों की उचित देखभाल करने पर आप अपने गार्डन में विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों की महक का आनंद ले सकते हैं।

प्रत्यक्ष धूप में उगने वाले बेस्ट हर्ब प्लांट्स – Best Herb Plants to Grow in Direct Sunlight In Hindi

प्रत्यक्ष धूप में उगने वाले बेस्ट हर्ब प्लांट्स - Best Herb Plants to Grow in Direct Sunlight In Hindi

हर्ब प्लांट्स अर्थात् जड़ी-बूटी वाले पौधे लगाना हमारे लिए अनेक प्रकार से फायदेमंद होता है, यह खाने में गार्निश करने, स्वाद बढ़ाने से लेकर हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बेहद उपयोगी होता है, अगर आपके पास छाया वाली जगह नहीं है लेकिन आप कुछ जड़ी-बूटी या हर्ब्स वाले पौधे लगाना चाहते हैं, तो आप धूप में उगने वाली जड़ी-बूटी वाले पौधों को चुन सकते हैं, ये जड़ी-बूटी वाले पौधे बिना किसी अतिरिक्त देखभाल के बड़ी ही आसानी से ग्रो बैग या गमले की मिट्टी में उगाए जा सकते हैं। पूर्ण सूर्य प्रकाश और तेज धूप में अच्छी तरह पनपने वाली प्रमुख जड़ी-बूटी वाले पौधों के नाम निम्न हैं:

(यह भी जानें: घर पर जड़ी-बूटियां कैसे उगाएं…)

तेज धूप में लगाई जाने वाली सब्जियां – Best vegetable Plants To Grow In Full Light In Hindi

तेज धूप में लगाई जाने वाली सब्जियां - Best vegetable Plants To Grow In Full Light In Hindi

अगर आपके घर में पर्याप्त धूप वाली जगह है, जहाँ पेड़-पौधों को उगाया जा सकता है तो यह सब्जियाँ उगाने का सबसे अच्छा स्थान है, गर्मियों के समय अत्याधिक तेज धूप व सीधे सूर्य प्रकाश में आने पर कुछ पौधे सूखने व मुरझाने लगते हैं कई बार तो उन पौधों की मृत्यु भी हो जाती है वहीँ दूसरी ओर कुछ सब्जियों वाले पौधे ऐसे भी हैं जो रोजाना लगभग 6-8 घंटे की धूप में उगना पसंद करते हैं, तथा तेज धूप में अच्छी तरह व तेजी से बढ़ते हैं। इन सब्जियों को आप अपने टेरिस गार्डन या बालकनी गार्डन में गमले की मिट्टी में बड़ी ही आसानी से लगा सकते हैं। तेज धूप वाले स्थान पर आप निम्न सब्जियों वाले पौधों को उगा सकते हैं, जैसे:

(यह भी जानें: छाया में बेल या लता पर उगने वाली सब्जियां…)

उपर्युक्त सभी पौधे बेहतर जल निकासी तथा जैविक पोषक तत्वों से युक्त दोमट (रेत व मिट्टी का मिश्रण) नमी युक्त मिट्टी में अच्छी तरह पनपते हैं, ग्रोइंग सीजन के दौरान इन पौधों को रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी तथा अच्छी तरह फूलने-फलने के लिए नियमित रूप से खाद-उर्वरक की आवश्यकता होती है।

तेज धूप में उगने वाले फ्रूट्स प्लांट्स – Heat Tolerant Fruit Plants In Hindi

तेज धूप में उगने वाले फ्रूट्स प्लांट्स - Fruit Plants Growing In Bright Sunlight In Hindi

अगर आपकी बालकनी या टेरिस गार्डन में पेड़-पौधे लगाने के लिए पर्याप्त जगह है तो आप सब्जियों व फूल वाले पौधों के अतिरिक्त स्वादिष्ट व रसीले फलों वाले पौधों को भी ग्रो बैग या गमले में बड़ी ही आसानी से लगा सकते हैं, ये फल वाले पेड़ पूर्ण सूर्य प्रकाश और गर्मी की तेज धूप में अच्छी तरह उगते हैं तथा एक बार अच्छी तरह बढ़ जाने के बाद इन पौधों को अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता नहीं होती। तेज धूप में बेहतर वृद्धि करने वाले फलों में निम्न नाम शामिल हैं जिनको आप कंटेनरों में आसानी से लगा सकते हैं :

  • आम (Mango)
  • अंगूर (Grape)
  • सेब (Apple)
  • संतरा (orange)
  • स्ट्रोबरी (Strawberry)
  • ब्लूबेरी (Blueberry)

(यह भी जानें: होम गार्डन में उगाने के लिए 10 शानदार फल देने वाले पेड़…)

उपर्युक्त आर्टिकल में आपने जाना कि, तेज धूप में अच्छी तरह बढ़ने वाले पौधों के नाम क्या है, टेरिस गार्डन या धूप वाली जगह पर बने हुए होमगार्डन में तेज धूप व अत्याधिक गर्मी के समय कौन-कौन से फल-फूल, सब्जियां व जड़ी-बूटी वाले पौधे लगाए जाते हैं। बागवानी से रिलेटेड लेख पढ़ने के लिए Organicbazar.net पेज पर जाएं। इस आर्टिकल से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हों, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *