महीने के अनुसार खिलने वाले फूलों के नाम – Month Wise Flower Gardening In Hindi

यदि आप फूल वाले पौधों को होम गार्डन में लगाना चाहते हैं, तो पौधे को सफलतापूर्वक ग्रो करने और उच्च गुणवत्ता वाले फूल विकसित करने के लिए उचित महीने और मौसम के अनुसार सही फूल का चयन करना आवश्यक है। क्या आप किसी विशेष मौसम में लगाए जाने वाले फूलों के पौधों के बारे में जानते हैं? यदि नहीं, तो आज हम आपको महीने के अनुसार खिलने वाले फूलों के बारे में बताएंगे। मौसम व महीने के अनुसार खिलने वाले फूल कौन से हैं, सर्दी, गर्मी और बरसात के मौसम में खिलने वाले फूल के नाम जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

मौसम के अनुसार खिलने वाले फूलों की जानकारी – Information About Flowers Blooming According To Seasons In Hindi

विभिन्न प्रकार के फूलों को अच्छी तरह से खिलने के लिए अनुकूल मौसम इस प्रकार है:

  1. गर्मी या प्री-मानसून का मौसम (Summer or Pre-monsoon season) – अप्रैल से जून तक।
  2. मानसून या बरसात का मौसम (Monsoon or Rainy season) – जुलाई से सितंबर तक।
  3. सर्दी का मौसम (Winter season) – दिसंबर से मार्च तक।

गर्मी में खिलने वाले फूलों के पौधे – Summer Flowering Plants In Hindi

यदि आप फूलों से प्यार करते हैं, तो आपको यह चिंता अवश्य होती है कि हमारे द्वारा लगाए गए फूल के पौधे क्या भीषण गर्मी से बच सकेगें। यदि आप गर्मी के महीनों में खिलने वाले फूलों को रोपने का विचार बना रहें हैं, तो आप कुछ फूलों के बीजों को गर्मी के शुरूआती हप्तों में लगा सकते हैं तथा गर्मियों में खिलने वाले मनमोहक फूलों का लुप्त उठा सकते हैं। गर्मियों में खिलने वाले फूलों के पौधे निम्न हैं:

  • डहेलिया (Dahlia)
  • मेरीगोल्ड (गेंदा) (Marigold)
  • ओक्सालिस (Oxalis)
  • ग्लोरियोसा लिली (Gloriosa lily)
  • डैफोडिल (Daffodils)
  • पेओनी (Peonies)
  • डेलिली (Daylily)
  • जीनिया (Zinnia)
  • बोगनवेलिया (Bougainvillea)
  • प्लूमेरिया (Plumeria)
  • सूरजमुखी (Sunflowers)
  • लैवेंडर (Lavender)
  • पेरिविंकल (Periwinkle)
  • हिबिस्कस (Hibiscus)
  • अस्टर या एस्टर फ्लावर (Aster)
  • स्कार्लेट सेज (scarlet sage)

ये सभी फूल वाले पौधे गर्मियों में खिलते हैं और आपके गार्डन या गमले को रंगीन बनाते हैं।

(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज…..)

ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

मानसून में खिलने वाले फूलों के पौधे – Monsoon Flowering Plants In Hindi

जुलाई महीने में, बारिश का मौसम शुरू हो जाता है और तापमान में भी कमी आ जाती है जिसके कारण मिट्टी का तापमान भी गिर जाता है। अतः बारिश का मौसम शुरू होने के साथ कुछ फूल वाले पौधों को आश्चर्यजनक रूप से उगाया जा सकता है। बरसात में लगाए जाने वाले फूलों के पौधों में निम्न को शामिल किया गया है, जैसे:

  • हिबिस्कस (Hibiscus)
  • केप जैस्मिन (Cape Jasmine)
  • लोटस (Lotus)
  • मॉनसून कैसिया (Monsoon Cassia)
  • वाटर लिली (Water Lily)
  • ड्यू फूल (Dew flower)

(यह भी जानें: बरसात में कटिंग से लगाए जाने वाले सुंदर फूलों के पौधे…..)

सर्दियों में खिलने वाले फूल के पौधे – Winter Season Flowering Plants In Hindi

बरसात का मौसम निकलने के बाद तापमान में काफी गिरावट आ जाती है। यह समय कुछ विशेष प्रकार के फूलों के पौधे अर्थात इनडोर फूल वाले पौधे लगाने के लिए उपयुक्त होता है। सर्दियों के मौसम में खिलने वाले फ्लावर प्लांट में निम्न शामिल हैं:

  • कैलेंडुला फ्लावर (Calendula)
  • पेटूनिया फ्लावर (Petunia)
  • पैन्सी फ्लावर (Pansy)
  • विंटर रोज (Winter Rose)
  • प्रिम्रोसे (Primrose)
  • एस्टर फ्लावर (Aster)
  • कार्नेशन (Carnation)
  • डेहलिया (Dahlia)
  • नैस्टर्टियम (Nasturtium)
  • जिन्निया (Zinnia)
  • स्वीट पी (Sweet Pea)
  • फ्लॉक्स फूल (Phlox)
  • सिनेरेरिया (Cineraria)
  • एलिसम फ्लावर (Alyssum)
  • पेपर डेज़ी (Paper daisy), आदि।

(यह भी जानें: सर्दियों में खिलने वाले फूलों की जानकारी…..)

बेस्ट पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

महीने के अनुसार खिलने वाले मौसमी फूलों के नाम – Seasonal Flowers Bloom By Month In Hindi

नीचे विभिन्न महीनों में खिलने वाले रंग बिरंगे फूलों की सूचि दी गई है, जो कि निम्न है:-

जनवरी महीने में खिलने वाले फूल – Flowers That Are Blooming In January In Hindi

सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ ही कुछ फूलों के पौधों का रोपण किया जाता है, जो जनवरी के महीने में खिलते हैं जनवरी के शीतकालीन मौसम में खिलने वाले सुंदर फूलों की सूचि में निम्न को शामिल किया गया है:

  • विंटर जैस्मिन (Winter Jasmine)
  • अल्जीरियाई आइरिस (Algerian Iris)
  • विंटर एकोनाइट (Winter Aconite)
  • विच हैज़ल (Witch Hazel)
  • क्रोकस (Crocus)
  • एमेरीलिस (Amaryllis)

(यह भी जानें: फूलों के बीज कितनी गहराई पर लगाएं, जानें प्लांटिंग डेप्थ चार्ट…..)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

फ़रवरी में खिलने वाले फूल – Flowers That Bloom In February In Hindi

फरवरी के महीने में खिलने वाले फूलों के पौधे निम्न हैं:

  • गैलेंथस स्नोड्रॉप फ्लावर (Galanthus Snowdrop)
  • आइरिस डैनफोर्डिया (Iris Danfordiae)
  • आईरिस रेटिकुलाटा (Iris Reticulata)
  • हेलबोर फ्लावर (Hellebore flower)
  • कमीलया फ्लावर (Camellia flower)

मार्च महीने में खिलने वाले फूल – Flowers That Bloom In March In Hindi

मार्च के महीने में उगने वाले फूलों में शामिल हैं:

  • फोरसाइथिया फ्लावर (Forsythia flower)
  • स्किला फ्लावर (Scilla flower)
  • एनीमोन या एनेमोन फ्लावर (Anemone flower)
  • अरेबिक फ्लावर (Arabis flower)
  • डाफ्ने फ्लावर (Daphne flower)

(यह भी जानें: हल्की ठंड पसंद करने वाले और बेहतर खिलने वाले फूल…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

अप्रैल के महीने में खिलने वाले फूल – April Blooming Flowers In Hindi

अप्रैल के महीने में बेहतरीन तरीके से फूलने वाले पौधों को लगाने के लिए आप निम्न फूलों का चुनाव कर सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • डैफ़ोडिल फ्लावर (Daffodils)
  • रोडोडेंड्रोन फ्लावर (Rhododendrons)
  • अजालिया (Azalea)
  • ट्रिलियम फ्लावर (Trillium)
  • स्पायरिया फ्लावर (Spirea)
  • वाइबर्नम फ्लावर (Viburnum)

मई के महीने में खिलने वाले फूल – Flowers That Bloom In May In Hindi

मई के महीने में खिलने वाले फूलों की सूची में शामिल हैं:

  • डॉगवुड प्लांट (Dogwood)
  • अज़ेलिया (Azaleas)
  • रोडोडेंड्रोन (Rhododendrons)
  • ट्यूलिप (Tulip)
  • Lilac
  • पियोनिया (Peonies)
  • प्रिम्युला (Primula)
  • वाइबर्नम फ्लावर (Viburnum)
  • क्लेमाटिस (Clematis)
  • अबेलिया (Abelia)

(यह भी जानें: सर्दियों में जल्दी फूल पाने के लिए लगाए यह वार्षिक फूल के पौधे…..)

जून माह में खिलने वाले फूल – Flowers That Bloom In July In Hindi

गर्मी के जून महीने में प्रचूर मात्रा में अनेक प्रकार के फूल वाले पौधे देखने को मिल सकते हैं, जिनमें शामिल हैं।

  • आईरिस (Iris)
  • विस्टेरिया (Wisteria)
  • गुलाब (Rose)
  • पियोनिया (Peonies)
  • बाटलब्रश (Bottlebrush)
  • स्वीटस्पायर (Sweetspire)
  • हाइड्रेंजिया (Hydrangea)

बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

जुलाई में खिलने वाले फूल – Flowers That Bloom In June In Hindi

जुलाई के महीने में आप बगीचे या होमगार्डन में खिलने वाले विभिन्न प्रकार के फूल देखने को मिल सकते हैं इन फूलों में शामिल हैं:

  • डेलिली (Daylilies)
  • फ्लॉक्स (Phlox)
  • लिली (Lilies)
  • समरस्वीट (Summersweet)
  • सन रोज (Sun Rose)
  • मेरीगोल्ड (गेंदा) (Marigold)
  • इम्पेतिन्स (impatiens)
  • क्रोकोस्मिया (Crocosmia)

(यह भी जानें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक…..)

अगस्त के महीने में खिलने वाले फूल – Blooming Of Flowers In August In Hindi

अगस्त के महीने में सर्वाधिक खिलने वाले फूलों की श्रेणी में निम्नलिखित को शामिल किया गया है, जैसे:

  • मैगनोलिया (Southern Magnolia)
  • डहेलिया (Dahlia)
  • अबेलिया बुश (Abelia Bush)
  • हिबिस्कस (Hibiscus)
  • चमेली (Jasmine)
  • कॉसमॉस फ्लावर (cosmos)
  • फ्यूशिया (Fuchsia)
  • सूरजमुखी (Sunflower)

सितंबर के महीने में खिलने वाले फूलों की लिस्ट – Blooming Of Flowers In September In Hindi

सितंबर के महीने में कुछ फूलों के पौधों में सर्वाधिक फूल खिलते हैं इन फूल वाले पौधों में शामिल हैं:

  • हाइड्रेंजिया (Hydrangea)
  • जलकुंभी (Hyacinths)
  • स्नैपड्रैगन (Snapdragon)
  • डैफ़ोडिल (Daffodil)
  • डेजी (Daisies)
  • पेनस्टेमोन (Penstemon)
  •  रुडबेकिया (Rudbeckia)
  • एस्टर फ्लावर (Aster)

(यह भी जानें: फ्लावर प्लांट प्रूनिंग क्या है, यह कब और कैसे करें…..)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

अक्टूबर महीने में खिलने वाले फूल – Flowers That Bloom In October In Hindi

अक्टूबर का महीना कुछ फूलों को विकसित होने के लिए बेहद अनुकूल होता है, इस महीने में आप निम्न फूलों को खिलता हुआ देख सकते हैं, जैसे:

  • एस्टर फ्लावर (Aster)
  • डेल्फीनियम (Delphinium)
  • सूरजमुखी (Sunflower)
  • जापानी एनीमोन फ्लावर (Japanese Anemone)
  • गुलदाउदी (chrysanthemum)
  • सिक्लेमेन (Cyclamen)
  • कोल्चिकम (Colchicum)

नवंबर माह में खिलने वाले फूलों के नाम – Flowers That Bloom November In Hindi

जब शीतकालीन फूलों को सितम्बर-अक्टूबर में लगाया जाता है, तो इन फूलों को खिलने के लिए नवंबर का महीना एक अच्छा समय होता है। नवंबर महीने में खिलने वाले फूलों में निम्न को शामिल किया जाता है, जैसे:

  • Skimmia
  • डहेलिया (Dahlia)
  • गुलाब (Rose)
  • फोटिनिया (Photinia)
  • अफ्रीकी वायलेट (African Violets)

(यह भी जानें: छाया में खिलने वाले फूलों की जानकारी…..)

दिसंबर महीने में खिलने वाले फूल की जानकारी – Blooming Of Flowers In December In Hindi

दिसंबर के महीने में आप विभिन्न प्रकार के फूलों को उन्नत तरीके से खिलता हुआ देख सकते हैं, इन फूल वाले पौधों में शामिल हैं:

  • हेलबोर फूल (Hellebore)
  • सिक्लेमेन (Cyclamen)
  • वाइबर्नम फ्लावर (Viburnum)
  • मेरीगोल्ड (गेंदा) (Marigold)
  • पेटूनिया फ्लावर (Petunia)
  • सिनेरेरिया (Cineraria)

(यह भी जानें: अधिक ठंड में इन पौधों को जरूर रखें घर के अंदर…..)

ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *