इंडोर प्लांट्स के लिए किस प्रकार की मिट्टी सबसे अच्छी होती है – What Type Of Soil Is Best For Indoor Plants In Hindi 

इनडोर प्लांट्स वे पौधे होते हैं, जिन्हें हम घर के अन्दर गमलों में लगते हैं, वास्तव में यह पौधे घर को बहुत ही सुंदर और आकर्षक लुक देते हैं। क्या आपने कभी सोचा है, कि यह पौधे इतने छोटे पॉट में कैसे उग जाते हैं? क्या इतनी सी मिट्टी से इनके पोषक तत्वों की पूर्ती हो जाती है? या फिर क्या इनके लिए कुछ अलग तरह की मिट्टी तैयार की जाती है? यदि हाँ, तो हम आपको बता दें कि, यह पौधे सामान्य मिट्टी में अच्छी ग्रोथ नहीं करते हैं, इनके लिए पोषक से युक्त पॉटिंग मिक्स तैयार करना होता है। आज के इस लेख में हम आपको इनडोर प्लांट्स या पौधों के लिए एक अच्छा पॉटिंग सॉइल मिक्स बनाने के बारे में बतायेंगे।

इनडोर पौधों के लिए कौन सी मिट्टी लेनी चाहिए, यह पौधे किस मिट्टी में अच्छी ग्रोथ करते हैं तथा पॉटिंग मिक्स तैयार कैसे करें, जानने के लिए लेख पूरा पढ़ें। (Organic Indoor Potting Soil In Hindi)

क्या इनडोर पौधों को विशेष मिट्टी की जरूरत होती है – Do Indoor Plants Need Special Soil In Hindi

किसी भी पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए धूप, पानी और भोजन, यह तीनों चीजें बेहद आवश्यक होती हैं। सूर्य का प्रकाश तो पौधों को पत्तियों के माध्यम से सीधे मिल जाता है, लेकिन पानी और भोजन, मिट्टी के माध्यम से ही पौधों के विभिन्न हिस्सों तक पहुँचता है।

घर के बाहर या आउटडोर गार्डन की मिट्टी तो बाहरी वातावरण जैसे- बारिश, ओस, जीव-जंतु और कीड़े आदि के संपर्क में रहने से पौधे लगाने के लिए योग्य होती है, लेकिन ये प्राकृतिक तत्व इनडोर पौधों के लिए मौजूद नहीं होते हैं, जिसके कारण इनडोर पौधे लगाने के लिए एक अच्छा पॉटिंग मिक्स तैयार करना जरूरी हो जाता है।

आइए जानते हैं- इनडोर पौधों के लिए सबसे अच्छी मिट्टी कौन सी है।

इनडोर पौधों की मिट्टी कैसी होनी चाहिए – Best Soil For Indoor Plants In Hindi 

इनडोर पौधों की मिट्टी कैसी होनी चाहिए - Best Soil For Indoor Plants In Hindi 

हालाँकि इंडोर और आउटडोर पौधों को किसी भी प्रकार की मिट्टी में लगाया जा सकता है, लेकिन आउटडोर लगे पौधों को प्राकृतिक पोषक तत्वों की पूर्ती बाहरी वातावरण के संपर्क में रहने से हो जाती है, जबकि इनडोर पौधों को यह वातावरण नहीं मिल पाता है, जिससे जरूरी पोषक तत्व उन्हें मिट्टी में थोड़ा सुधार करके प्रदान किये जाते हैं।

इनडोर पौधे लगाने के लिए मिट्टी में निम्न गुण/विशेषताएं होनी चाहिए:-

  • मिट्टी की जल धारण क्षमता उच्च होनी चाहिए, क्योंकि घर के अंदर होने के कारण इन पौधों को बाहरी वातावरण की नमी और आर्द्रता नहीं मिल पाती है, जिससे इनको नमी सिर्फ पानी के माध्यम से ही मिलती है, इसलिए इंडोर पौधों के लिए मिट्टी ऐसी होनी चाहिए, जिसमें अधिक समय तक नमी बनी रहे।
  • इनडोर पौधे लगाने के लिए मिट्टी हल्की, झरझरी और बेहतर एयरेशन (वायु संचरण) वाली होनी चाहिए। आउटडोर गार्डन की मिट्टी में यह कार्य छोटे कीटों द्वारा किया जाता है, जो कि गमलों में होना संभव नहीं है।
  • गमले में पौधे लगाने के लिए मिट्टी बेहतर जल निकासी वाली होनी चाहिए।
  • इनडोर पौधों के लिए मिट्टी पोषक तत्वों से युक्त तथा उच्च कार्बनिक पदार्थों वाली होनी चाहिए।

पॉटिंग मिक्स तैयार करने के लिए आवश्यक चीजें – Things Needed To Prepare Good Potting Mix In Hindi 

पॉटिंग मिक्स तैयार करने के लिए आवश्यक चीजें - Things Needed To Prepare Good Potting Mix In Hindi 

अपने इनडोर प्लांट्स के लिए मिट्टी तैयार करते समय आपको निम्न चीजों की आवश्यकता होगी:-

  • कोकोपीट – यह नारियल की भूसी या धूल से बनाया जाता है, जिसकी जल धारण क्षमता उच्च होती है। आप मिट्टी की जल धारण क्षमता में सुधार करने के लिए उसमें कोकोपीट मिला सकते हैं। या फिर कोकोपीट के स्थान पर पीट मॉस का उपयोग भी कर सकते हैं।
  • पर्लाइट – आपने अक्सर इसे पॉटिंग मिट्टी में मिला हुआ देखा होगा। पर्लाइट छोटे सफेद कंकड़ की तरह दिखता है, जो मिट्टी की जल निकासी क्षमता में सुधार करता है तथा मिट्टी को कठोर और कॉम्पैक्ट (सघन) होने से रोकता है।
  • वर्मीक्यूलाइट – यह प्राकृतिक खनिज होता है, जो मिट्टी को हल्का, भुरभुरा और ऑक्सीजनयुक्त रखने में मदद करता है। वर्मीकुलाइट को मिट्टी में मिलाने पर मिट्टी के एयरेशन सिस्टम में सुधार होता है।
  • वर्मीकम्पोस्ट – वर्मीकम्पोस्ट केंचुओं द्वारा निर्मित खाद होती है, जिसे पोषक तत्वों की पूर्ती के लिए मिट्टी में मिलाया जाता है।

इंडोर पौधों के लिए मिट्टी तैयार कैसे करें – How To Prepare Potting Soil For Indoor Plants In Hindi 

इंडोर पौधों के लिए मिट्टी तैयार कैसे करें - How To Prepare Potting Soil For Indoor Plants In Hindi 

इनडोर प्लांट लगाने के लिए एक अच्छा पॉटिंग मिक्स तैयार करने की विधि निम्न है:-

इनडोर पौधों के लिए बेस्ट पॉटिंग मिक्स – Best Potting Mix For Indoor Plants In Hindi 

इनडोर पौधों के लिए बेस्ट पॉटिंग मिक्स - Best Potting Mix For Indoor Plants In Hindi 

आमतौर पर इनडोर पौधे लगाने के लिए आप रेडी टू यूज़ पॉटिंग सॉइल खरीदकर इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह मिट्टी वजन में हल्की, भुरभुरी तथा बेहतर एयरेशन और अच्छी जल निकासी वाली होती है, तथा इस मिट्टी में पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। आप पॉटिंग सॉइल हमारी ऑनलाइन वेबसाइट Organicbazar.Net से खरीद सकते हैं, यहाँ आपको काफी कम कीमत में पौधे लगाने के लिए पॉटिंग मिट्टी प्राप्त हो जायेगी।

यदि आप एक या दो पौधे लगाने जा रहे हैं, तो आप रेडीमेड पॉटिंग सॉइल का इस्तेमाल करें, लेकिन ज्यादा पौधे लगाने के लिए घर पर ही पॉटिंग मिक्स तैयार करना बेहतर है।

ऊपर बताई गई विधि के अनुसार अपना पॉटिंग मिक्स तैयार करें तथा उसमें सुंदर-सुंदर इंडोर पौधों को लगाएं।

इस लेख में आपने जाना, कि इनडोर प्लांट्स या घर के अन्दर पौधे लगाने के लिए पॉटिंग मिक्स या सबसे अच्छी मिट्टी कौन सी है, यह पौधे किस मिट्टी में अच्छी ग्रोथ करते हैं, इसके अलावा आपने यह भी जाना कि, इंडोर प्लांट्स के लिए पॉटिंग मिक्स कैसे तैयार करते हैं। उम्मीद है यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। लेख के सबंध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *