अगर बीज उग नहीं रहे हैं, तो जरूर करें यह काम – What To Do If Seed Is Not Growing In Hindi

अक्सर बीजों को सीधे बाहर जमीन में लगाने पर या सीडलिंग ट्रे में लगाने पर भी कई बार बीज अंकुरित नहीं हो पाते हैं। ऐसी स्थिति में आपके लिए यह जानना काफी जरूरी हो जाता है कि आखिर बीज अंकुरित क्यों नहीं हो रहे हैं और फिर ऐसा क्या करें जिससे कि बीज उगने लगें। हालांकि हमारे द्वारा लगाये जाने वाले प्रत्येक प्रकार के बीज का अंकुरण समय निश्चित होता हैं, कुछ बीज 7 दिन में अंकुरित हो जाते हैं, जबकि कुछ अधिकतम 14 से 21 दिन का समय ले लेते हैं। इस समय सीमा के पश्चात भी यदि आपके बीज नहीं उग रहे हैं, तो आपको कुछ उपाय अपनाने होगें, जो इस लेख में बताए गए हैं। बीज क्यों नहीं उग रहे हैं, जब बीजों का अंकुरण न हों तब क्या करें, जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

बीज नहीं उगने के कारण – Reasons Why My Seeds Not Sprouting In Hindi

बीज नहीं उगने के कारण – Reasons Why My Seeds Not Sprouting In Hindi

आपके द्वारा लगाए गए बीज नहीं उगने पर किये जाने वाले काम के बारे में जानने से पहले आपको यह जानने की जरूरत है, कि आपके द्वारा बोये गए बीज उग क्यों नहीं रहे हैं। आइये बीज न उगने के कारण के बारे में जानते हैं जैसे:

  1. घर पर रखे एक वर्ष से अधिक पुराने बीजों के अंकुरित होने की संभावना कम होती है। बीज जितना पुराना होता जाता है उसके अंदर की उर्जा खत्म होती जाती है, जो कि उसे अंकुरित होने के काम में आती है।
  2. बीजों को अंकुरित होने के लिए नमी की आवश्यकता होती है, इसलिए यदि मिट्टी बहुत अधिक सूखी है, तो बीज अंकुरित नहीं हो पाएंगे।
  3. मिट्टी अधिक गीली रहने पर भी बीज सड़-गल जाते हैं, जिस कारण से बीज अंकुरित नहीं होते हैं।
  4. बहुत गहरे या बहुत उथले बोए गए बीज भी जल्दी अंकुरित नहीं हो पाते हैं।
  5. अगर बीजों को उचित तापमान न मिलें, तब भी बीज अच्छे से अंकुरित नहीं हो पाते हैं।
  6. कई बार बाहर गमले या जमीन में लगे बीजों को चूहा, गिलहरी या पक्षी भी खा जाते हैं और हम उनके अंकुरित होने का इंतजार करते रहते हैं।

(यह भी जानें: बीज अंकुरित होगा या नहीं इसकी जांच कैसे करें, जाने आसान विधियाँ…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

बीज अंकुरित न होने पर करें ये काम – Do These Things When Seeds Do Not Sprout In Hindi

अगर आपके बीज भी अंकुरित नहीं हो रहे हैं, तो आप निम्न तरीकों को अपना सकते हैं और बीजों को दोबारा अच्छे से अंकुरित (germinate) कर सकते हैं:

  1. बीज लगे मीडिया की नमी चेक करें।
  2. बीजों को उचित गहराई में लगाएं।
  3. सही तापमान में बीज अंकुरित करें।
  4. बीज अंकुरण के लिए प्रकाश की जरूरत को समझें।
  5. बीजों को पक्षियों या गिलहरी से बचाएं।

(यह भी जानें: सफलतापूर्वक बीजों को अंकुरित करने की जानकारी…..)

बीज लगे मीडिया की नमी चेक करेंCheck Moisture Content Of The Seedling Media In Hindi

बीज लगे मीडिया की नमी चेक करें - Check Moisture Content Of The Seedling Media In Hindi

यदि आपने पेपर टॉवल, मिट्टी, कोकोपीट या जिस भी माध्यम में बीज लगाये हैं और वह बीज अंकुरित नहीं हो रहे हैं, तो सबसे पहले नमी की जांच कर लें हैं। चेक करने के दौरान पता करें कि कहीं आप बहुत ज्यादा या बेहद कम मात्रा में पानी तो नहीं दे रहे हैं? क्योंकि बहुत ज्यादा या बहुत कम पानी मिलने से भी बीज सही से या समय पर अंकुरित नहीं हो पाते हैं। नमी चेक करने के बाद बीजों को अंकुरित करने की निम्न टिप्स अपनाएं:

  1. यदि मिट्टी या अन्य ग्रोइंग मीडियम सूखा है, तो गार्डन स्प्रयेर की मदद से पानी का छिड़काव करें।
  2. और यदि मिट्टी अधिक गीली है, तो एक बीज को निकालकर देखें। यदि बीज सड़ गया है तब आप कुछ नहीं कर सकते, लेकिन यदि बीज सही है तब उसे फिर से मिट्टी में लगाकर रोशनी या धूप वाली जगह पर रख दें ताकि मिट्टी सूख सके।
  3. बीजों को अच्छे से अंकुरित करने के लिए मिट्टी में नमी (moisture) बनाए रखें। उसे न तो बहुत सूखा रखें और न ही बहुत अधिक गीला।

(यह भी जानें: पौधों को पानी देते समय न करें ये 7 गलतियां…..)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

बीजों को सही गहराई पर लगाएं – Sow Seeds At Correct Depth In Hindi

बीजों को सही गहराई पर लगाएं – Sow Seeds At Correct Depth In Hindi

अक्सर मिट्टी या कोकोपीट में बीज उगाते समय उसे उचित गहराई पर न लगाना भी बीज अंकुरित न होने का एक प्रमुख कारण है। बीज का अंकुरण न होने पर सबसे पहले उस बीज को बोने की उचित गहराई के बारे में पता करें। इसके बाद बीज को मिट्टी से बाहर निकालकर चेक करें, यदि बीज ठीक है तो उसे फिर से उचित गहराई में लगा दें। किसी भी बीज को उसके व्यास या लंबाई से दोगुनी गहराई पर लगाया जाना चाहिए। बीज बोने की उचित गहराई के बारे में अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई आर्टिकल की लिंक पर क्लिक करें – (अच्छे अंकुरण के लिए बीज बोने की उचित गहराई….)

बीज को सही तापमान में उगाएं – Grow Seeds In Proper Temperature In Hindi

बीजों को अंकुरित होने के लिए उचित तापमान या गर्माहट की जरूरत होती है। ज्यादा ठंडी या ज्यादा गर्मी में भी बीज अंकुरित नहीं हो पाते हैं। अगर आपके बीज अंकुरित नहीं हो रहे हैं तो पहले उन बीजों के अंकुरित होने के लिए आवश्यक तापमान के बारे में पता कर लें। इसके बाद यदि आपने बीज गमले या सीडलिंग ट्रे में लगा रखे हैं, तो उसे अधिक ठंड या गर्मी से बचाने और उचित तापमान प्रदान करने के लिए घर के अंदर रख लें। ठंड से बचाने के लिए आप बीजों को पॉलीथिन या प्लास्टिक कवर से भी ढक सकते हैं।

(यह भी जानें: तापमान, बीज अंकुरण को कैसे प्रभावित करता है…..)

बागवानी उपकरण (gardening tools) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

बीज अंकुरण के लिए प्रकाश की जरूरत को समझें – Understand The Need For Light For Seed Germination In Hindi

बीज अंकुरण के लिए प्रकाश की जरूरत को समझें - Understand The Need For Light For Seed Germination In Hindi

बीजों के सही समय पर अंकुरित न होने पर यह पता करें कि वे बीज प्रकाश (Light) में अंकुरित होते हैं या अँधेरे (Darkness) में। बीज के अंकुरण के लिए प्रकाश की आवश्यकता का पता लगाने के बाद, उन्हें उस वातावरण में रखें। प्रकाश की उपस्थिति में अंकुरित होने वाले बीजों को बाहर या फिर ऐसी जगह रखें, जहाँ उन पर रोशनी पड़ती रहे। लेकिन ध्यान रखें उन्हें सीधी धूप में नहीं रखना है। अगर आप घर के अंदर बीज उगा रहें है तो आप ग्रो लाइट्स (Grow Lights) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

(यह भी जानें: बीज जिन्हें अंकुरित होने के लिए प्रकाश है जरूरी…..)

बीजों को गिलहरी से बचाएं – Protect Seeds From Birds And Squirrels In Hindi

बीजों को गिलहरी से बचाएं – Protect Seeds From Birds And Squirrels In Hindi

यदि बीज अंकुरित नहीं हो रहे हैं तो यह चेक जरूर करें कि बीज वहां है भी या नहीं। कई बार जब हम बाहर बीजों को उगाते हैं तो गिलहरी या पक्षी बीज को मिट्टी में से खोदकर खा जाते हैं। ऐसी स्थिति में बीजों को गिलहरी या अन्य जीवों से बचाने के लिए उन्हें घर के अंदर ग्रो करें। या फिर बाहर गार्डन या गमलों में लगे बीजों को सुरक्षित रखने के लिए किसी ग्रीन नेट या जाली से बीजों को कवर कर सकते हैं।

Note – यदि आपने सभी बातों को ध्यान में रखकर बीजों को लगाया है और फिर भी आपके बीज अंकुरित नहीं हुए हैं तो आप अधिकतम 21 दिन तक धैर्य रखें, शायद आपके बीज अंकुरित हो जाएं। इसके बाद भी अगर बीज अंकुरित नहीं होते हैं, तो आप नए बीजों के साथ शुरुआत करें।

(यह भी जानें: बीज जर्मिनेट होने के बाद ऐसे करें सीडलिंग की देखभाल…..)

इस आर्टिकल में आपने जाना कि बीज क्यों नहीं उग रहे हैं और बीज न उगने पर क्या करें, जिससे बीज अंकुरित हो जाए। अगर बीजों के न उगने पर किये जाने वाले काम को लेकर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप उसे कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखें। अगर आपको यह लेख यूजफुल लगा हो, तो इसे अपने गार्डनिंग करने वाले दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

बेस्ट पॉट (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *