सर्दियों में पौधों को कब, कैसे और कितना पानी देना चाहिए – How To Water Plants In Winter (FAQ) In Hindi

विंटर अर्थात् सर्दियों में गार्डनर्स के मन में पौधों को पानी देने से सम्बंधित कई सवाल आते हैं, जैसे कि ठंड में होम-गार्डन में लगे हुए पौधों को पानी कब, कितना और कैसे देना चाहिए। दरअसल सर्दियों के मौसम में अक्सर देखा गया है कि पौधे की ग्रोथ धीमी गति से होने लगती है और कई पौधे डॉर्मेंट (dormant) स्टेज में होते हैं, ऐसे में पौधों को अधिक पानी देने से उन्हें नुकसान हो सकता है और वे मर सकते हैं। पौधों को इन नुकसानों से बचाने के लिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ठंडे मौसम में अर्थात् सर्दियों के समय पौधों को पानी कब और कैसे देना चाहिए। विंटर सीजन में पौधों को पानी देने का सही समय क्या है तथा इनडोर और आउटडोर पौधों को सर्दियों के समय कितना पानी देना चाहिए इत्यादि जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

क्या ठंड में पौधों को पानी की जरूरत होती है – Do Plants Need Water In Winter In Hindi

हाँ, अन्य मौसमों की तरह सर्दियों में भी पौधों को पानी की आवश्यकता होती है। अपने होम गार्डन में लगे हुए पौधों को ठंड के समय पानी देने से पहले मिट्टी की नमी चेक कर लेना चाहिए। अगर गमले की मिट्टी लगभग 2-3 इंच गहराई तक सूखी हो, तब पौधों को पानी देना चाहिए।

(यह भी जानें: जानें सर्दियों में पेड़-पौधों को पानी देने के तरीके और टिप्स….)

सर्दियों में पौधों को पानी देने का सही समय क्या है – What Is The Best Time To Water Plants In Winter In Hindi

सर्दियों में पौधों को पानी देने का सही समय क्या है - What Is The Best Time To Water Plants In Winter In Hindi

विंटर गार्डन में पौधों को पानी देते समय गार्डनर्स अक्सर ये सवाल करते हैं कि, पौधे में पानी कब देना चाहिए? तो हम आपको बता दें कि ठंड के मौसम में पौधों को पानी देने का सही समय दोपहर का होता है, क्योंकि इस समय अनुकूल तापमान होने के कारण मिट्टी द्वारा पानी अच्छे से सोख लिया जाता है। इसके अलावा 10°C से अधिक तापमान होने पर आप अपने पौधों को दिन में किसी भी समय पानी दे सकते हैं।

क्या होगा अगर सर्दियों में पौधों को शाम के समय पानी दिया जाएगा – What Happens By Watering Plant In The Evening In Winter In Hindi

ठण्ड के मौसम में यदि शाम के समय पौधों को पानी देते हैं, तो उचित तापमान न होने के कारण मिट्टी पानी को पूरी तरह अवशोषित नहीं कर पाती, जिससे मिट्टी में उपस्थित रन्ध्र (holes) बंद हो जाते हैं और पौधे की जड़ों तक अच्छी तरह हवा का संचार नहीं हो पाता, परिणामस्वरुप आपके होम गार्डन में लगे हुए पौधों को काफी नुकसान हो सकता है।

नोट- ठण्ड के समय सूर्यास्त से कम से कम 1-2 घंटे पहले तक पानी दिया जा सकता है, ताकि पानी मिट्टी में गहराई तक अवशोषित हो सके।

(यह भी जानें: पौधों को पानी कब दें, जानें पानी देने का सही समय क्या है….)

क्या ठंड के समय पौधों को रात में पानी देना चाहिए – Can You Water Plants At Night In Winter In Hindi

नहीं, ठण्ड के समय रात में पौधों को पानी देने पर, मिट्टी पानी को पूरी तरह अवशोषित नहीं कर पाती, जिसके कारण ओवरविंटरिंग और प्रॉपर एरेशन न होने से आपके पौधों को नुकसान हो सकता है।

क्या ठंड में पौधों को कम पानी देना चाहिए – Should Plants Be Watered Less In Winter In Hindi

हाँ, सर्दियों में ठण्डा मौसम होने के कारण पौधों को अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती है, इसीलिए पौधों को केवल तब पानी देना चाहिए, जब गमले की मिट्टी 2-3 इंच गहराई तक सूखी हो।

(यह भी जानें: पौधों को पानी देते समय न करें ये 7 गलतियां….)

क्या हमें सर्दियों में पौधों को रोज पानी देना चाहिए – Should We Water The Plants Everyday In Winter In Hindi

नहीं, ठंड के समय वातावरण में अधिक नमी होने के कारण मिट्टी में भी लम्बे समय तक नमी बनी रहती है, इसीलिए पौधों को सर्दियों के मौसम में रोज-रोज या बार-बार पानी देने की जरूरत नहीं पड़ती है।

सर्दियों में आउटडोर प्लांट्स को कितना पानी देना चाहिए – How Much Water Should I Give Outdoor Plants In Winter In Hindi

सर्दियों में आउटडोर प्लांट्स को कितना पानी देना चाहिए - How Much Water Should I Give Outdoor Plants In Winter In Hindi

सर्दियों के समय आउटडोर प्लांट्स की हेल्दी ग्रोथ के लिए, इन्हें हफ्ते में 1 बार तब तक पानी देना चाहिए, जब तक पानी ड्रेनेज होल से बाहर न आ जाए अर्थात् सर्दियों में पौधों को सप्ताह में एक बार गहराई से पानी देना चाहिए।

(यह भी जानें: पौधों में पानी देने के नियम….)

ठंड में इनडोर प्लांट्स को कितना पानी देना चाहिए – How Much Water Should I Give Indoor Plants In Winter In Hindi

ठंड में इनडोर प्लांट्स को कितना पानी देना चाहिए - How Much Water Should I Give Indoor Plants In Winter In Hindi

घर के अन्दर सूरज की रोशनी न मिलने के कारण सर्दियों के समय इनडोर प्लांट्स में आउटडोर प्लांट्स की अपेक्षा कम पानी देने की जरूरत होती है। इनडोर लगे पौधों में भी पानी देने से पहले मिट्टी की नमी को चेक जरूर कर लेना चाहिए, यदि 2-3 इंच गहराई तक मिट्टी सूखी लगे तब ही इंडोर पॉटेड प्लांट को पानी दें।

(यह भी जानें: बरसात के पानी से इंडोर प्लांट्स को होने वाले फायदे….)

क्या मुझे सर्दियों में पौधों को पानी देना बंद कर देना चाहिए – Should I Stop Watering The Plants In Winter In Hindi

नहीं, सर्दियों के समय पौधे धीमी गति से बढ़ते हैं, जिन्हें हाइड्रेटेड रखने के लिए पानी की आवश्यकता होती है, इसीलिए सर्दियों में पौधों को पानी देना बंद करने की बजाय, इन्हें कम मात्रा में पानी देना चाहिए।

ठंड में पौधों को कैसा पानी देना चाहिए – How Much Cold Or Hot Water Should Plants Be Given In Winter In Hindi

सर्दियों के समय पौधों को अधिक ठण्डा या अधिक गर्म पानी देने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे पौधों की जड़ों को झटका लग सकता है और पौधे मर सकते हैं, इसीलिए सर्दियों में मध्यम या गुनगुना (21-32°C) नेचुरल स्रोत से प्राप्त पानी पौधों के लिए अच्छा होता है।

(यह भी जानें: पौधों को पानी देने के 10 गोल्डन रूल….)

सर्दियों में पौधों को पानी कैसे दें – How To Water Plants In Winter In Hindi

सर्दियों में पौधों को पानी कैसे दें - How To Water Plants In Winter In Hindi

ठण्डे मौसम में गलत तरीके से पानी देने से अत्यधिक नमी के कारण पौधों में फंगस रोग होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, इसीलिए सर्दियों के समय पौधे की शाखाओं और पत्तियों को भिगोए बिना, नीचे से पौधों की जड़ों में पानी देना चाहिए।

(यह भी जानें: गर्मियों में पौधों को कब और कैसे दें पानी….)

इस आर्टिकल में आपने जाना कि सर्दियों के समय पौधों को पानी कब, कितना और कैसे देना चाहिए, तथा ठण्ड के समय होम गार्डन में लगे हुए पौधों को पानी देने से सम्बन्धित अन्य सवालों के जबाव भी आपने जाने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *