जानें गार्डनिंग टूल्स की देखभाल करने के टिप्स – How To Take Care And Maintenance Garden Tools In Hindi

होम गार्डनिंग या बागवानी में मिट्टी तैयार करने, पौधों को खाद देने, पानी स्प्रे करने व प्रूनिंग आदि कार्य करने के लिए प्रूनर्स, ट्रोवेल, स्प्रे पंप आदि गार्डनिंग टूल्स या उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है, जो हमारे काम को और भी आसान बनाते हैं, लेकिन यदि इन टूल्स को गार्डनिंग में इस्तेमाल करने के बाद, बिना साफ किए ऐसे ही रख दिया जाता है, तो उनमें जंग लग सकती है या फिर धार कम हो सकती है, अतः इन सभी समस्याओं से बचने के लिए टूल्स की देखभाल करने की जरूरत होती है। अगर आप भी ऐसी ही समस्याओं से परेशान हैं, तो यह लेख आपके लिए ही हैं, जिसमें आप, गार्डनिंग टूल्स या बागवानी उपकरण के देखभाल के तरीके क्या हैं, के बारे में जानेंगे।

गार्डन टूल्स को कैसे साफ करें, उपकरण से जंग कैसे हटाएं, बागवानी उपकरण या टूल्स की धार तेज करने तथा गार्डनिंग टूल्स की केयर या देखभाल कैसे करें, के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। (How To Maintain Garden Tools In Hindi)

टूल्स क्लीन व शार्प रखने के लिए जरूरी चीजें – Things Needed To Keep Tools Clean And Sharp In Hindi

अगर आप जानना चाहते हैं कि, गार्डनिंग टूल्स अर्थात् बागवानी उपकरण को क्लीन और शार्प कैसे करें और इसके लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी, तो आगे कुछ आवश्यक चीजों के नाम दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप गार्डन टूल्स को साफ और तेज धार वाला बना सकते हैं। बागवानी उपकरण (gardening tools) को साफ व शार्प (पैना) बनाये रखने के लिए आप निम्न चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे:

  1. हैण्ड ग्लव्स – गार्डनिंग टूल्स की क्लीनिंग तथा शार्पनिंग का काम करते समय अच्छी क्वालिटी के हैण्ड ग्लव्स पहन लें, ताकि हाथ गंदे भी न हों और सुरक्षित भी रहें।
  2. क्लीनिंग ब्रश – प्रूनर्स व अन्य बागवानी उपकरण में लगी धूल आदि क्लीन करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. स्प्रे पंप स्प्रे पम्प (spray pump) की पानी की तेज धार गार्डन टूल्स को साफ करने के काम आती है।
  4. साफ कपड़ा – गार्डन उपकरण धोने के बाद, उन्हें पोंछने के लिए कपड़े का उपयोग करें।
  5. रेतमाल (sandpaper) व वायर ब्रश टूल्स में लगी जंग को हटाने के लिए।
  6. मेटल फाइल, वेटस्टोन या शार्पनिंग स्टोन – प्रूनर, हेज शियर जैसे टूल्स को शार्प करने के लिए।
  7. ग्रीस या तेल – गार्डन टूल्स को क्लीन करने और सुखाने के बाद तेल लगाकर रखने से उनमें जंग नहीं लगती है एवं उपकरण (tools) अच्छे से काम भी करते हैं।

(यह भी जानें: गार्डनिंग टूल्स और उनके उपयोग की जानकारी…)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

गार्डन टूल्स की देखभाल करने की बेस्ट 7 टिप्स – 7 Tips Caring Of Garden Tools In Hindi

गार्डनिंग टूल क्लीनिंग के लिए गार्डन टूल्स की केयर करना बहुत जरूरी है। बागवानी टूल्स की देखभाल और उनका अच्छे से रख-रखाव करने के लिए निम्न टिप्स को फॉलो करें:-

  1. इस्तेमाल करने के बाद गार्डन टूल्स को क्लीन करना
  2. उपकरण (tools) की जंग हटाना
  3. यदि टूल्स में लगा लकड़ी का हैंडल खुरदुरा है, तो उसे रेतमाल की मदद से चिकना करना
  4. गार्डन उपकरण को शार्प करना
  5. उपकरण के ढीले नट-बोल्ट कसना
  6. टूल्स की ऑइलिंग (Oiling) करना
  7. गार्डनिंग टूल को सूखी जगह पर रखना

गार्डन टूल्स को क्लीन करना – How To Clean Garden Tools In Hindi

गार्डन टूल्स को क्लीन करना - How To Clean Garden Tools In Hindi

गार्डनिंग में मिट्टी तैयार करना, प्रूनिंग आदि करते समय पेड़-पौधों का रस टूल्स में लगा रहने से उनमें जंग लगने का खतरा रहता है, इसलिए हर उपयोग के बाद बागवानी उपकरण (tools) को साफ करना बहुत जरूरी होता है, ताकि उनमें जंग न लगे और वो सही तरीके से काम करते रहें। आइये जानते हैं, गार्डन टूल्स को साफ कैसे करते हैं:-

  1. सबसे पहले जिस टूल्स में मिट्टी या धूल लगी है, उसे पानी की तेज धार से क्लीन करें, इसके लिए आप हाई प्रेशर स्प्रे पम्प (spray pump) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप धूल या मिट्टी लगे बागवानी उपकरण को नल के पानी की तेज धार के नीचे रखकर भी साफ कर सकते हैं।
  2. अगर उपकरण में तेल, ग्रीस आदि लगा है, तो उसे साबुन या डिटर्जेंट के घोल में धोएं।
  3. मिट्टी निकालने के लिए टूल्स को क्लीनिंग ब्रश की मदद से साफ करें और फिर पानी की तेज धार से स्प्रे करें।
  4. अब साफ, सूखे कपड़े से टूल्स को अच्छे से पोंछ लें।
  5. आप उपकरण (tools) को अच्छे से सुखाने के लिए इसे कुछ समय तक धूप या पंखे की हवा में रख सकते हैं।

बागवानी उपकरण खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

गार्डनिंग टूल्स से जंग हटाएं – Remove Rust From Gardening Tools In Hindi

यदि आपके गार्डन टूल्स में जंग लग गई है और आप जानना चाहते हैं कि, बागवानी उपकरण से जंग कैसे हटायें, तो आप आगे बताई गयी स्टेप्स को अपनाकर उपकरण को फिर से जंगरहित (rustless) कर सकते हैं। आप टूल्स से जंग हटाने के लिए निम्न उपाय कर सकते हैं:-

  1. सबसे पहले तो आप रेतमाल (सैंडपेपर) को लेकर उसे गार्डन टूल्स की जंग लगी जगह पर घिस या रगड़ सकते हैं, इससे भी काफी हद तक जंग हट सकती है। इसके अलावा तार से बने वायर ब्रश से भी गार्डनिंग औजारों में लगी रस्ट (rust) को हटाया जा सकता है।
  2. आप स्प्रे बोतल में विनेगर को भरकर जंग लगे टूल्स पर स्प्रे कर सकते हैं या रुई को विनेगर में भिगोकर उसे टूल्स के मेटल वाले भाग अर्थात् जंग लगे भाग पर स्क्रब कर सकते हैं, ½ घंटे के लिए टूल्स को ऐसा ही रखा रहने दें और फिर आधे घंटे बाद टूल्स को पानी से अच्छे से धोकर धूप में रख दें।
  3. इसके अलावा आप नींबू रस और नमक के इस्तेमाल से भी उपकरण में लगी जंग को हटा सकते हैं, इसके लिए जंग लगे स्थान पर नींबू का रस डालें और फिर ऊपर से नमक डालें तथा छोटे ब्रश से स्क्रब करें, स्क्रब करने के बाद टूल्स को पानी से अच्छे से धोकर सूखने के लिए रख दें।

(यह भी जानें: कहीं आप भी तो नहीं कर रहें हैं, गार्डनिंग के दौरान यह गलतियां…)

बागवानी उपकरण के हैंडल को साफ करें – Clean Gardening Tool Handle In Hindi

लम्बे समय तक उपयोग करने के कारण बागवानी टूल्स में लगे लकड़ी के हैंडल खराब और खुरदुरे होने लगते हैं, इसलिए इन्हें चमकाने के लिए आप उन पर रेतमाल घिसकर ऊपर से लकड़ी बानश का लेप लगा सकते हैं। इसके अलावा कई गार्डनिंग टूल्स में हैंडल (Handle) लोहे या फाइबर का हो सकता है, जिन्हें साफ करने के लिए आप कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गार्डनिंग टूल्स की ब्लेड को करें शार्प – Sharpening Garden Tools In Hindi

गार्डनिंग टूल्स की ब्लेड को करें शार्प - Sharpening Garden Tools In Hindi

कुदाली, कैंची, चाकू व प्रूनर्स जैसे उपकरण (tools) की धार को समय-समय पर तेज करते रहना चाहिए, ताकि उनसे कटिंग का काम आसानी से किया जा सके। टूल्स में धार बनाने के लिए आप मेटल फाइल, वेटस्टोन, शार्पनिंग स्टोन्स, रेत माल आदि का उपयोग कर सकते हैं। मेटल फाइल (metal file) एक लोहे का टूल है, जिसका इस्तेमाल कुल्हाड़ी, चाकू, हेज शियर जैसे कटिंग टूल्स की ब्लेड को तेज या शार्प करने के लिए किया जाता है। वेटस्टोन (whetstone) का उपयोग भी स्टील के टूल्स जैसे कि, चाकू, कैंची आदि को शार्प करने के लिए कर सकते हैं। ये स्टोन्स कई सारे शेप और साइज में आते हैं।

अच्छी क्वालिटी के टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

टूल्स के नट-बोल्ट टाइट करें – Tighten Tool Nuts And Bolts In Hindi

यदि आपके गार्डनिंग टूल्स जैसे प्रूनर्स आदि के कल-पुर्जे, नट, बोल्ट आदि ढीले हों गए हैं, तो उन्हें उचित टूल्स की मदद से अच्छी तरह से कस लें, ताकि अगली बार इन टूल्स के उपयोग के दौरान नट-बोल्ट न निकलें और आपको चोट लगने का खतरा भी न रहे।

(यह भी जानें: खरपतवार हटाने के लिए आवश्यक गार्डनिंग टूल्स…)

गार्डन टूल्स की ऑइलिंग – Oiling Garden Tools In Hindi

बागवानी उपकरण या गार्डन टूल्स को अच्छे से क्लीन करने और सुखोने के बाद टूल्स के मेटल वाले भाग व नट-बोल्ट में तेल लगाने से उनमें जंग लगने का खतरा नहीं रहता है और साथ ही टूल्स अच्छे से काम भी करते हैं। कटिंग टूल्स को विशेष रूप से ऑइलिंग की जरूरत होती है, जिसके लिए आप ग्रीस, तेल आदि का यूज कर सकते हैं।

उपकरण को सूखी जगह पर रखें – Store Garden Tools In Clean And Dry Place In Hindi

बागवानी में टूल्स का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें सूखे कपड़े से साफ करके और अच्छे से सुखाकर किसी सूखे स्थान पर रखें, ताकि टूल्स को जंग आदि से बचाया जा सके। इसके अलावा आप उपकरण (tools) को जंग, धूल आदि से बचाने के लिए साफ-सुथरे, सूखे टूलबॉक्स (Toolbox) में रखें।

(यह भी जानें: बरसात के मौसम में गार्डनिंग के लिए आवश्यक गार्डन टूल्स…)

इस आर्टिकल में आपने गार्डनिंग टूल्स को क्लीन करने, उन्हें शार्प करने, टूल्स में लगी जंग को हटाने तथा बागवानी उपकरण की देखभाल कैसे करें, के बारे में जाना। यह लेख आपको कैसा लगा, इस आर्टिकल से संबंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *