सीडलिंग को डंपिंग ऑफ रोग से कैसे बचाएं – How To Save Seedlings From Damping Off In Hindi

पौधा लगाने का सबसे शुरुआती कदम बीज से सीडलिंग तैयार करना होता है, इसलिए स्वस्थ पौधा ग्रो करने के लिए स्वस्थ सीडलिंग का निर्माण बहुत जरूरी होता है। लेकिन कभी कभी हमारे द्वारा तैयार की गई सीडलिंग की पत्तियां मुरझाने लगती हैं तथा कभी-कभी छोटे-नन्हें पौधे तने से गलकर नीचे गिर जाती है, तो इसका मतलब यह है, कि सीडलिंग डंपिंग ऑफ या आर्द्र गलन रोग से संक्रमित है। यदि आप एक गार्डनर हैं और आपने बहुत से पौधों के बीज लगाए हैं, तो आपको यह जान लेना जरूरी है, कि पौधों की सीडलिंग को डंपिंग ऑफ रोग से कैसे बचाएं? सीडलिंग में होने वाला आर्द्र गलन रोग (Damping Off) के बारे में सारी जानकारी के लिए यह लेख पूरा पढ़ें, जिसमें आप जानेंगे कि डंपिंग ऑफ रोग क्या है, तथा इस रोग से सीडलिंग के छोटे पौधों को बचाने के उपाय कौन-कौन से हैं।

डंपिंग ऑफ रोग या आर्द्र गलन रोग क्या है – What Is Damping Off Disease In Hindi

डंपिंग ऑफ रोग या आर्द्र गलन रोग क्या है - What Is Damping Off Disease In Hindi

आर्द्र गलन रोग या डंपिंग ऑफ रोग सीडलिंग में होने वाला एक मिट्टी जनित फंगल रोग है, जो कई सूक्ष्म कवकों के कारण होता है। इस रोग के प्रभाव से सीडलिंग के पौधे मुरझाने लगते हैं तथा कुछ समय बाद मिट्टी की सतह पर तना गल जाता है और अंत में सीडलिंग नीचे गिर जाती है। इस रोग से संक्रमित पौधे की मृत सीडलिंग पर सफ़ेद या भूरे रंग की फफूंदी दिखाई देने लगती है। यदि सीडलिंग में इस रोग के शुरूआती लक्षण दिखाई देते हैं, तो पौधों को मिट्टी में ट्रांसप्लांट करने के बाद भी संक्रमण फैल सकता है। डंपिंग ऑफ रोग का संक्रमण फ़ैल जाने के बाद पौधों को बचाना संभव नहीं है, इसलिए शुरुआत में ही इस रोग को होने से रोकने के लिए कुछ कदम अपनाए जाने चाहिए।

(यह भी जानें: पौधों में जड़ सड़न रोग (रूट रॉट) के कारण और बचाने के उपाय…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

सीडलिंग को डंपिंग ऑफ रोग से बचाने के उपाय – How To Avoid Damping Off Seedlings In Hindi

डंपिंग ऑफ एक फंगस रोग है, जो कई सूक्ष्म कवकों के कारण फैलता है। सीडलिंग को डंपिंग ऑफ रोग होने से बचाने के उपाय निम्न हैं:-

  1. पॉट या सीडलिंग ट्रे को साफ करें।
  2. मिट्टी की बजाय सीड स्टार्टिंग पॉटिंग मिक्स में बीज अंकुरित करें।
  3. फ्रेश कम्पोस्ट का उपयोग करें।
  4. मिट्टी में पर्लाइट मिलाएं।
  5. बीजों को उचित दूरी पर लगाएं।
  6. बीजों को सीडलिंग ट्रे में बोएं।
  7. सीडलिंग को गीला करने से बचें।
  8. सीडलिंग को कवर करें।

पॉट या सीडलिंग ट्रे को साफ करें – Clean Pot Or Tray To Save Seedlings From Damping Off In Hindi

यदि आप गमले या ट्रे में सीडलिंग तैयार करने जा रहे हैं, तो बीज लगाने से पहले ट्रे या गमले को फंगीसाइड सोलुशन या कवकनाशी से अच्छी तरह साफ़ कर लें, क्योंकि उस इस्तेमाल किए गए बर्तन में पहले से ही डंपिंग ऑफ के कुछ फंगस मौजूद रह सकते हैं, जो आपके नए बीजों को भी संक्रमित कर सकते हैं। अतः ट्रे को साफ़ करके बीज लगाने से फंगस लगने के खतरे को कम किया जा सकता है।आप सीडलिंग ट्रे या अन्य प्लांटिंग टूल्स को डिसइंफेक्टेड करने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपोग कर सकते हैं।

(यह भी जानें: सीडलिंग से उगाए जाने वाले पौधे…..)

गार्डनिंग करने के लिए बेस्ट ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

मिट्टी की बजाय सीड स्टार्टिंग मिक्स में बीज लगाएं – Germinate Seeds In seed  starting Mix To Avoid Damping Off In Hindi

मिट्टी की बजाय सीड स्टार्टिंग मिक्स में बीज लगाएं - Germinate Seeds In seed  starting Mix To Avoid Damping Off In Hindi

आमतौर पर सीडलिंग तैयार करने के लिए मिट्टी की बजाय पॉटिंग मिक्स का चुनाव करना सबसे अच्छा होता है, क्योंकि मिट्टी में पुरानी फंगस जीवित रह सकती है, जो सीडलिंग को संक्रमित कर सकती है। अतः बीज को मिट्टी में न लगाकर सीड स्टार्टिंग पॉटिंग मिक्स या या सॉइल लेस पॉटिंग मिक्स में लगाने से डंपिंग ऑफ रोग का संक्रमण फैलने के खतरे को कम किया जा सकता है।

(यह भी जानें: बीज जर्मिनेट होने के बाद ऐसे करें सीडलिंग की देखभाल.….)

फ्रेश कम्पोस्ट का उपयोग करें – Use Fresh Compost To Save Seedling From Damping Off In Hindi

फ्रेश कम्पोस्ट का उपयोग करें - Use Fresh Compost To Save Seedling From Damping Off In Hindi

सीडलिंग तैयार करने के लिए पुरानी खाद का उपयोग न करें, क्योंकि अधिक पुरानी खाद में कवक जीवित अवस्था में छिपे हुए हो सकते हैं, जो कि बीजों या छोटे पौधों को भी संक्रमित कर सकते हैं, इसलिए बीज लगाने के लिए हमेशा ताज़ी कम्पोस्ट खाद का उपयोग करना चाहिए।

(यह भी जानें: कोकोपीट क्या है, तथा इसमें बीज कैसे उगाएं…..)

आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पॉटिंग मिक्स में पर्लाइट मिलाएं – Add Perlite To Potting Mix For Preventing Damping Off In Hindi

पॉटिंग मिक्स में पर्लाइट मिलाएं - Add Perlite To Potting Mix For Preventing Damping Off In Hindi

कुछ फंगस अधिक गीली मिट्टी या लगातार जल भराव के कारण भी उत्पन्न होते हैं। यदि आप भारी मिट्टी या जल भराव वाली मिट्टी में बीज लगाते हैं, तो इससे फंगस लगने का खतरा अधिक बढ़ जाता है, जिससे डंपिंग ऑफ रोग होने की संभावना अधिक होती है, इसलिए बीज लगाने के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का उपयोग करें। या फिर आप पॉटिंग मिक्स तैयार करते समय पर्लाइट या रेत को मिलाकर जल निकास में सुधार कर सकते हैं।

(यह भी जानें: पर्लाइट और वर्मीकुलाइट में क्या है अंतर, जानें कौन है बेस्ट…..)

बीजों को सीडलिंग ट्रे में लगाएं – Sow Seeds In Seedling Trays To Prevent Damping Off In Hindi

बीजों को सीडलिंग ट्रे में लगाएं - Sow Seeds In Seedling Trays To Prevent Damping Off In Hindi

सीडलिंग को डंपिंग ऑफ रोग से संक्रमित होने से बचाने का प्रमुख उपाय है, कि बीज लगाने के लिए सीडलिंग ट्रे का उपयोग करें। यदि आपने बीजों को ट्रे में लगाया है और कोई बीज या पौधा रोगग्रस्त है, तो प्रत्येक सेल अन्य सेल से अलग होने के कारण बाकि पौधों को संक्रमित होने से बचाया जा सकता है और ट्रांसप्लांटिंग के समय संक्रमण को रोका जा सकता है, लेकिन यदि आपने बीजों को एक साथ गमले की मिट्टी में लगा दिया, तो एक बीज के रोगग्रस्त होने से सारे छोटे पौधे संक्रमित हो सकते हैं।

(यह भी जानें: प्रो ट्रे क्या है और इसकी मदद से नर्सरी कैसे तैयार करें…..)

बीजों को उचित दूरी पर लगाएं – Plant Seeds At Proper Distance For Preventing Damping Off In Hindi

डंपिंग ऑफ से सीडलिंग को बचाने के लिए इस बात का विशेष ध्यान रखें, कि सीडलिंग तैयार करते समय बीजों को पर्याप्त दूरी पर लगाएं, क्योंकि यदि बीजों को अधिक पास पास लगा दिया गया, तो पौधों के बड़े होने के साथ ही उनके आसपास हवा का प्रवाह ठीक तरह से नहीं हो पाता तथा लंबे समय तक नमी और उमस के कारण मिट्टी में फंगस लगने का खतरा अधिक बढ़ जाता है।

(यह भी जानें: पौधों में मिट्टी से होने वाले रोग (मृदा जनित रोग), लक्षण और रोकथाम के उपाय.….)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

सीडलिंग को गीला करने से बचें – Avoid Wetting To Prevent Seedling Damping Off In Hindi

सीडलिंग को गीला करने से बचें - Avoid Wetting To Prevent Seedling Damping Off In Hindi

डंपिंग ऑफ अधिक गीली मिट्टी या पौधों के गीले होने के कारण फैलता है, अतः इसे फैलने से रोकने के लिए मिट्टी की ऊपरी सतह तथा पौधों को गीला होने से बचाना होगा। सीडलिंग ट्रे को अधिक गीला रहने से बचाने के लिए सीधे पानी न देकर, समतल चौड़े बर्तन में 2.5 सेंटीमीटर तक पानी भरकर उसमें लगभग 10 मिनट के लिए सीडलिंग ट्रे को रखा रहने दें। ऐसा करने से मिट्टी या पॉटिंग मिक्स पानी सोख लेगा तथा पौधा गीला होने से बच जायेगा।

(यह भी जानें: पौधों को पानी देने के लिए बेहतरीन गार्डन टूल्स…..)

सीडलिंग को कवर करें – Cover The Seedling For Preventing Damping Off In Hindi

सीडलिंग को कवर करें - Cover The Seedling For Preventing Damping Off In Hindi

डंपिंग ऑफ सीडलिंग के लगातार नमी में रहने के कारण होने वाली बीमारी है, दिन के समय हवा के माध्यम से नमी को कम किया जा सकता है, लेकिन रात के समय ठंडी हवाएं नमी को और अधिक बढ़ाती हैं। अतः रात के समय नमी की मात्रा को निश्चित करने के लिए सीडलिंग को प्रोपेगेटर कवर (Propagator Cover) या प्लास्टिक बैग की मदद से कवर करना होगा तथा दिन के समय पौधों को धूप मिलने के लिए कवर को हटा दें।

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

डंपिंग ऑफ रोग की रोकथाम के तरीके – Damping Off Prevention Tips in Hindi

डंपिंग ऑफ रोग की रोकथाम के तरीके - Damping Off Prevention Tips in Hindi

  • बीज लगाने के लिए गंदी या पुरानी मिट्टी का उपयोग न करें।
  • सीड्स को अंकुरित होने तक सीडलिंग को गर्म रखें।
  • बीज लगाने के बाद सीडलिंग को गुनगुने पानी से सिंचाई करें, अधिक ठंडे पानी से नहीं।
  • सीडलिंग अधिक पास पास न उगाएं अर्थात बीजों को उचित दूरी पर लगाएं।
  • सीडलिंग को पर्याप्त रोशनी के साथ ग्रो करें।
  • बीज अंकुरित करने के लिए उपयोग करने से पहले बर्तन, पॉट, ट्रे और अन्य टूल्स को साफ और कीटाणुरहित करें।

(यह भी जानें: गार्डनिंग टूल्स की देखभाल करने के टिप्स…..)

इस लेख में आपने जाना कि डंपिंग ऑफ रोग या आर्द्र गलन रोग क्या है तथा इस रोग से पौधों की सीडलिंग को कैसे बचाएं। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख से संबंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं।

आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *