गार्डन में आसानी से लगाया जा सकता है सुपारी का पौधा, जानिए कैसे – How To Grow Supari Plant At Home In Hindi

सुपारी एक बहुत ही शुभ सामग्री है जिसे पूजा में इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा पान में, मीठी सुपारी बनाने में भी सुपारी का यूज अधिक किया जाता है। इसे एरिका नट (arecanut tree) और बीटल नट (betel nut tree) के नाम से भी जाना जाता है। सुपारी का उपयोग करते समय कई लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर यह सुपारी कैसे उगाई जाती है और सुपारी का पौधा उगाना कठिन होता है या आसान। यदि आप एक गार्डनर हैं और सुपारी का पौधा घर पर कैसे लगाएं? ऐसे सवाल आपके मन में हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। घर पर सुपारी कैसे उगाएं और सुपारी के पेड़ की देखभाल कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई गयी है।

सुपारी का पौधा घर पर कैसे उगाएं – Grow Supari Plant (Betel Nut) At Home Garden In Hindi

भारत में सुपारी का 85% उत्पादन कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और असम राज्य में होता है। इसकी कुछ वैरायटी को हर कहीं उगाया जा सकता है। आप इसे अपने गार्डन में उगा सकते हैं, बस इसके लिए आपको कुछ गार्डनिंग टिप्स का ध्यान रखना होगा। आइये उन सुपारी का पौधा लगाने की टिप्स के बारे में जानते हैं:

सुपारी लगाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान – Information For Growing Supari Tree In Hindi 

सुपारी लगाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान - Information For Growing Supari Tree In Hindi 

  • लगाने का समय – What Is The Best Time For Planting Of Betel Nut In Hindi 

सुपारी के पौधे को लगाने का सबसे अच्छा समय गर्मियों में मई से जुलाई और सर्दियों में सितंबर से अक्टूबर का रहता है।

(यह भी पढ़ें: सब्जियां लगाने के लिए कौन सा समय है, सबसे अच्छा…)

  • पौधा लगाने के लिए मिट्टी का प्रकार – Soil For Supari Plant In Hindi 

पौधा लगाने के लिए मिट्टी का प्रकार - Soil For Supari Plant In Hindi 

वैसे तो सुपारी का पौधा उगाने के लिए लाल मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है, लेकिन आप इसे दोमट, बलुई या अन्य मिट्टी में भी उगा सकते हैं। बस मिट्टी में पानी रुकना नहीं चाहिए। 5 से 5.8 पीएच मान वाली मिट्टी सुपारी के पौधे के लिए अच्छी होती है।

  • प्रकाश की आवश्यकता – Supari Tree Sunlight Requirement In Hindi 

सुपारी के पौधे को रोजाना 4 से 6 घंटे की सीधी धूप की जरूरत होती है। जब पौधा छोटा हो तब उसे गर्मियों में दोपहर की तेज धूप से बचाएं। 

(यह भी पढ़ें: सब्जियां उगाने के लिए कितनी धूप की होती है जरूरत, जानें इस चार्ट में…)

  • पानी की आवश्यकता – Water Requirement Of Betel Nut Plant In Hindi 

जब सुपारी का पौधा ग्रोथ कर रहा होता है, तब इसे रोजाना पानी की जरूरत होती है। पानी देने से पहले मिट्टी की नमी को चेक कर लें, यदि वह छूने पर सूखी लगे तभी पानी डालें।

  • अनुकूल मौसम – Climate To Grow Supari Tree In Hindi 

सुपारी का पौधा गर्म जलवायु में उगता है। ठंडी जलवायु में इस पौधे की ग्रोथ नहीं होती है। 14ºC से 36ºC तापमान सुपारी के पौधे को उगाने के लिए बेस्ट माना जाता है।

(यह भी पढ़ें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स…)

सुपारी का पेड़ कैसे लगाएं – How To Plant Supari Tree In Hindi 

सुपारी का पेड़ कैसे लगाएं - How To Plant Supari Tree In Hindi 

आप इस पौधे को बीज से उगा सकते हैं, लेकिन इसमें बहुत अधिक समय लग जाता है। इस वजह से नर्सरी से सुपारी के पौधे को खरीद कर उसे अपने गार्डन में लगाना ज्यादा बेहतर है। चलिए सुपारी के बीज और पेड़ को लगाने की विधि जानते हैं:

  1. नर्सरी से या ऑनलाइन सुपारी का बीज या पौधा खरीद लें।
  2. इसके बाद गोबर खाद और नीम खली मिलाकर मिट्टी तैयार कर लें।
  3. वैसे आप बीज से शुरू कर रहे है, तो गमले का प्रयोग कर सकते हैं। इस पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए इसे जमीन में ही लगाना चाहिए। बड़ा होकर यह पौधा 8×8 फुट (चौड़ाईxलम्बाई) जगह घेरता है।
  4. मिट्टी में बीज को आधा इंच की गहराई में लगा दें। इसके अलावा पौधे को लगा रहे है, तो उसे गमले में या जमीन में उचित गहराई पर लगा दें।
  5. पौधे को आंशिक छाया वाली जगह पर लगाना चाहिए।

सुपारी के पेड़ की देखभाल करें – Betel Nut Plant Care In Hindi

आप निम्न टिप्स को फॉलो करके सुपारी के पौधे की देखभाल आसानी से कर सकते हैं:

  • सुपारी के पेड़ के लिए खाद और उर्वरक – Best Fertilizer For Areca Nut In Hindi 

इस सुपारी के पेड़ के लिए गोबर की खाद सबसे अच्छी मानी जाती है। हालाँकि वर्मीकम्पोस्ट खाद, नीम खली आदि के डालने से भी सुपारी के पौधे की ग्रोथ बहुत अच्छे से होती है। पौधा जब छोटा हो तब उसमें बायो एनपीके और सीवीड लिक्विड फ़र्टिलाइज़र डाले जा सकते हैं।

(यह भी पढ़ें: पौधों के लिए जैविक खाद के प्रकार…)

  • पानी का ख्याल रखें – Water For Growing Supari Tree In Hindi 

यदि आपने सुपारी के एक से अधिक पौधे लगा रखे हैं, तो आप उनमें पानी डालने के लिए ड्रिप इरीगेशन सिस्टम को अपना सकते हैं। यह ज्यादा महंगा नहीं आता है। इसे गार्डन में लगाना बहुत आसान होता है। ड्रिप इरिगेशन सिस्टम की मदद से पानी की बचत भी होती है और सुपारी के पौधे को जरूरत के अनुसार ही पानी मिलता रहता है।

(यह भी पढ़ें: पौधों को पानी देने के 4 सही तरीके…)

  • मल्चिंग करे – Mulching Betel Nut Tree In Hindi 

घास, पुआल बगैरा से सुपारी के पौधे की मिट्टी की मल्चिंग कर देना चाहिए, इससे पौधे के लिए आवश्यक नमी बनी रहती है।

(यह भी पढ़ें: मल्चिंग क्या है? अपने गार्डन को मल्च कैसे करें…)

सुपारी का पेड़ कितने दिन में तैयार होता है – Areca Nut Tree Is Ready In How Many Days In Hindi

सुपारी का पेड़ कितने दिन में तैयार होता है - Areca Nut Tree Is Ready In How Many Days In Hindi

सुपारी का पेड़ कितने साल में फल देता है? यह कई लोगों का सवाल होता है। सुपारी का पेड़ 8 साल में तैयार हो जाता है। पौधे को लगाने के 8 साल बाद सुपारी के पेड़ में फल लगते हैं।

इस आर्टिकल में सुपारी कैसे उगाई जाती है, इस बारे में बताया गया है। लेख में दी गई टिप्स को फॉलो करके आप भी घर के बगीचे में आसानी से सुपारी का पौधा लगा सकते हैं। इस आर्टिकल को लेकर आपका जो भी सवाल या सुझाव हो आप उसे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *