सकुलेंट पौधों को घर पर कैसे लगाएं – How To Grow Succulent Plants At Home Garden In Hindi

सकुलेंट प्लांट्स देखने में काफी आकर्षक होते हैं, जिसके कारण कई गार्डनर्स इन पौधों को अपने घर पर उगाना काफी पसदं करते हैं। रसीले पौधे अर्थात् सकुलेंट प्लांट को घर पर आउटडोर तथा इंडोर उगाया जा सकता है। अगर आप सकुलेंट प्लांट को गार्डन या घर के अन्दर उगाने की सोच रहें हैं, तो आप इस लेख को पढ़कर सकुलेंट पौधों को आसानी से अपने घर पर गमले में लगा या उगा सकते हैं। सकुलेंट्स पौधे क्या होते हैं, प्रमुख सकुलेंट पौधों के नाम, तथा सकुलेंट पौधे गमले में कैसे लगाएं व उगाने की विधि क्या है और देखभाल (care) करने के तरीके जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

सकुलेंट पौधों को लगाने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी – Important Information About Planting Succulent At Home In Hindi

रसीले पौधे या सकुलेंट प्लांट को घर पर उगाने से संबंधित जानकारी निम्न है।

प्रमुख सकुलेंट प्लांट्स
उगाने का तरीका
ग्रोइंग तापमान
ऑफसेट (Offset)
13 से 27°C
स्नेक प्लांट (Snake Plant)
ऑफसेट या पप्स  (Offset or Pups)
21 से 32°C
कैक्टस (Christmas Cactus)
स्टेम कटिंग (Stem Cutting), बीज द्वारा, ऑफसेट या पप्स (Offset or Pups)
21 से 35°C
स्टेम कटिंग (Stem Cutting)
18 से 22°C
जेब्रा प्लांट (Zebra Plant)
ऑफसेट या पप्स  (Offset or Pups)
15से 23°C
ऑफसेट या पप्स  (Offset or Pups)
18 से 22°C
स्टोनक्रॉप प्लांट (Stone crop)
ऑफसेट या पप्स  (Offset or Pups)
21 से 32°C
रामबांस का पेड़ (Agave)
ऑफसेट या पप्स  (Offset or Pups)
20 से 30°C
होया प्लांट (Hoya succulent Plant)
पत्तियों की कटिंग द्वारा (Leaf Cuttings)
15 से 30°C
कलानचो रोबस्टा (Kalanchoe robusta)
पत्तियों की कटिंग द्वारा (Leaf Cuttings)
15 से 30°C
हेंस ऐंड चिक्स (Hens and Chicks)
ऑफसेट या पप्स  (Offset or Pups)
18 से 24°C
एचेवेरिया एलिगेंस (Echeveria Elegance)
बीज द्वारा (Seed), ऑफसेट या पप्स  (Offset or Pups)
15 से 30°C
पांडा प्लांट (Panda Plant)
पत्तियों की कटिंग द्वारा (Leaf Cuttings)
15से 23°C
बैरल कैक्टस (Barrel Cactus)
बीज द्वारा (Seed)
10 से 24°C
बूरोज टेल (Burro’s Tail)
स्टेम कटिंग (Stem Cutting)
15 से 24°C

सक्यूलेंट्स पौधे क्या होते हैं – What Is Succulent Plant In Hindi

सक्यूलेंट्स पौधे क्या होते हैं - What Is Succulent Plant In Hindi

रेगिस्तानी एरिया के वे पौधे जिनकी पत्तियां मांसल या गूदेदार होती हैं, उन्हें सकुलेंट पौधे कहते हैं। एलोवेरा, जेड प्लांट, स्नेक प्लांट और क्रासुला आदि सुकुलेट्स पौधे हैं, जिन्हें घर पर सजावटी पौधों के रूप में भी उगाया जाता है। इन पौधों की कई विशेषताएं होती हैं, जैसे कम पानी में भी लम्बे समय तक जीवित रहना, पत्तियों में पानी और भोजन संगृहीत करना और देखने में बहुत आकर्षक होना, इत्यादि।

(यह भी जानें: घर के अन्दर उगाए जाने वाले टॉप 10 डेजर्ट प्लांट्स…)

सकुलेंट पौधे लगाने का सही समय – Best Time To Plant Succulents In Garden In Hindi

गर्म और शुष्क जलवायु में सकुलेंट पौधे अच्छे से पनपते हैं, लेकिन इन्हें साल भर किसी भी मौसम में उगाया जा सकता है। फरवरी से जून तक आप इन पौधों को घर के बाहर ग्रो कर सकते हैं और ठण्ड व बरसात के मौसम में घर के अन्दर लगा सकते हैं। अतः सकुलेंट पौधों को इनडोर या आउटडोर दोनों तरह के पौधों के रूप में लगाया जा सकता है।

गार्डनिंग करने के लिए आवश्यक सामग्री यहाँ से खरीदें:

गमले या ग्रो बैग
पॉटिंग मिश्रण
वर्मीकम्पोस्ट
गोबर खाद
नीम तेल
स्प्रे पंप
वॉटर केन
प्रूनर

सकुलेंट पौधों के लिए सही मिट्टी – Best Soil For Grow Succulents Plant In Pots In Hindi

सकुलेंट पौधों के लिए सही मिट्टी - Best Soil For Grow Succulents Plant In Pots In Hindi

घर पर गार्डन या गमले की मिट्टी में लगे सकुलेंट पौधों को अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती है, इसीलिए इन्हें अतिरिक्त जल निकासी वाली व पोरस (छिद्रित, जिसमें वायु का प्रवाह अच्छे से हो) मिट्टी में लगाना सही रहता है। आप सकुलेंट पौधों के लिए उपजाऊ पॉटिंग मिक्स तैयार करने के लिए निम्न चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे:

40%
रेत
20%
10%
30%

इन सभी ऑर्गेनिक सामग्री को अच्छे से से मिक्स करके आप इसमें सकुलेंट पौधे लगा सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…)

सकुलेंट पौधों के लिए गमले का साइज – Container Size For Planting Succulent Plants In Hindi

सकुलेंट पौधों के लिए गमले का साइज - Container Size For Planting Succulent Plants In Hindi

सक्यूलेंट्स प्लांट्स की जड़ें बहुत नाजुक होती हैं, जो कम साइज के गमले में पौधों को लगाने से डैमेज हो सकती हैं। अतः इन पौधों को उगाने के लिए उचित आकार के गमले या ग्रो बैग चयन करना चाहिए, ताकि जड़ों को बढ़ने व फैलने के लिए पर्याप्त जगह मिल सके। आप सकुलेंट पौधों को लगाने के लिए 5 इंच से लेकर12 इंच तक के ड्रेनेज होल युक्त गमले या ग्रो बैग का उपयोग कर सकते हैं।

नोट – सकुलेंट पौधे के लिए गमले या ग्रो बैग की साइज पौधे की लम्बाई से लगभग 10% ज्यादा होनी चाहिए।

(यह भी जानें: ग्रो बैग में पौधे कैसे उगाएं, जानें गार्डन में ग्रो बैग के प्रयोग की सम्पूर्ण जानकारी…)

घर पर गमले में सकुलेंट प्लांट्स कैसे लगाएं – How To Plant Succulents In Pots At Home Garden In Hindi

आप अपने होमगार्डन में सकुलेंट पौधों को बीज, कटिंग, ऑफसेट और पत्तियों से उगा सकते हैं। आगे इस आर्टिकल में हम आपको इन सभी तरीकों से इन पौधों को उगाने के बारे में बताने जा रहें हैं। चलिए जानते हैं, रसीले पौधे अर्थात् सकुलेंट प्लांट को कैसे लगाते हैं।

सकुलेंट को ऑफसेट से कैसे लगाएं – How To Grow Succulent From Offsets In Hindi

जब सकुलेंट पौधे परिपक्व और पुराने हो जाते हैं तो वे छोटे-छोटे शूट्स का उत्पादन करते हैं, जिन्हें ऑफसेट या पप्स कहते हैं। ऑफसेट आमतौर पर इन पौधों की पत्तियों या स्टेम के किनारे से उगते हैं। इन ऑफसेट का उपयोग नया पौधा तैयार करने के लिए किया जाता है। आइये जानते हैं, ऑफसेट से सकुलेंट पौधों को उगाने के बारे में।

  • ऑफसेट को पौधे से अलग कर दो दिन के लिए छाया में रख देना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से यह मिट्टी में लगाने पर सड़ने से बच जाता है।
  • अब गमले या ग्रो बैग में पॉटिंग मिक्स भरकर ऑफसेट या पप्स को इसमें लगा दें तथा ऊपर से पानी का छिड़काव करें।
  • पप्स लगे गमले को आंशिक छाया में रखें, और जब ऑफसेट (पप्स) से पौधा तैयार होने लगे तो आप उसे धूप वाले स्थान पर रख सकते हैं। लेकिन पौधों को गर्मी में दोपहर की तेज धूप से बचाएं।
  • 2 से 4 हफ्ते में ऑफसेट से सकुलेंट पौधे तैयार होने लगते हैं।

सकुलेंट्स को बीज से उगाएं – Growing Succulent Plants From Seeds In Hindi

  • उचित आकार के गमले में पॉटिंग मिक्स भरें।
  • बीजों को गमले की मिट्टी में 1/2 -1 इंच की गहराई में लगाएं।
  • फिर पौधे की मिट्टी में पानी का छिड़काव करें तथा गमले को इनडायरेक्ट सनलाइट में रख दें।

(यह भी जानें: कोकोपीट कॉइंस का उपयोग कर कैसे करें बीज अंकुरित…)

लीफ कटिंग से लगाए सकुलेंट पौधे – Propagating Succulents Plants From Leaf Cuttings In Hindi

  • लीफ कटिंग से उगने वाले सकुलेंट पौधों की हेल्दी पत्तियों को तोड़ कर 3–4 दिन के लिए पर्याप्त रोशनी वाली जगह पर रख दें।
  • 4 दिन बाद पत्तियों को गमले की पॉटिंग मिट्टी के ऊपर जमा दें और उन पर थोड़े से पानी का छिड़काव करें।
  • अब गमले को ऐसी जगह पर रख दें, जहाँ उस पर पर्याप्त रोशनी पड़ती रहे।
  • तीन हफ्ते के अन्दर पत्तियों से अंकुरण निकलने लगते हैं।
  • आप अंकुरित पत्तियों को गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में लगा सकते हैं।

सकुलेंट्स पौधों को स्टेम कटिंग से लगाने की विधि – Method Of Planting Succulents Plants From Stem Cuttings In Hindi

जिन सकुलेंट प्लांट की शाखाएं व तने की लम्बाई ज्यादा होती है, उन पौधों की स्टेम कटिंग का इस्तेमाल अन्य पौधे उगाने के लिए किया जाता है। आप निम्न प्रकार पौधों की कटिंग या कलम को लगा सकते हैं, जैसे:

  • पुराने व बड़े सकुलेंट पौधों के तने की छोटी तथा हेल्दी कटिंग लें।
  • कलम या कटिंग में रूट हार्मोन लगाकर इसे पॉटिंग मिक्स से भरे गमले में लगा दें।
  • गमले को ऐसी गर्म जगह पर रख दें जहाँ पौधे को पर्याप्त आंशिक रोशनी मिलती रहे, लेकिन पौधे को सीधी धूप में रखने से बचें।
  • जब कटिंग पूरी तरह से पॉटिंग मिश्रण में स्थापित हो जाए, तब आप इसे बाहर धूप में रख सकते हैं, लेकिन पौधों को तेज धूप से बचाएं।

(यह भी जानें: टॉप 20 पौधे जिन्हें घर पर कटिंग से उगाना है बेहद आसान…)

सकुलेंट पौधों की देखभाल कैसे करें – Succulent Plant Care At Home In Hindi

सकुलेंट पौधों की देखभाल कैसे करें - Succulent Plant Care At Home In Hindi

यदि गमले या गार्डन की मिट्टी में लगे सकुलेंट पौधों की उचित देखभाल की जाए, तो पौधे हरे-भरे व आकर्षक बने रहते हैं और कई सालों तक जीवित रह सकते हैं। आइये जानते हैं, सकुलेंट पौधों की देखभाल करने के तरीके के बारे में।

(यह भी जानें: बरसात में सकुलेंट पौधों की देखभाल कैसे करें…)

पानी – Water Requirements For Succulents Plants In Hindi

अन्य पौधों की तुलना में सकुलेंट्स प्लांट्स को कम पानी की जरूरत होती है। सुकुलेंट पौधे अपनी पत्तियों या ऑफसेट में पानी को स्टोर करके रखते हैं, इसीलिए छोटे सकुलेंट पौधे 3 से 4 हफ्ते तक और बड़े परिपक्व हो चुके पौधे 3-4 महीने तक बिना पानी के रह सकते हैं। ये पौधे ओवरवाटरिंग को सहन नहीं कर पाते हैं, इसीलिए इन पौधों में पानी का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जब सकुलेंट्स पौधों की लगभग 2 इंच तक की मिट्टी सूखी हो तभी पानी दें।

(यह भी जानें: पौधों को पानी कब दें, जानें पानी देने का सही समय क्या है…)

धूप – Succulent Sunlight Needs In Hindi

धूप - Succulent Sunlight Needs In Hindi

सकुलेंट्स पौधे सुबह की डायरेक्ट धूप को पसंद करते हैं, इसीलिए इन पौधों को सुबह के समय कुछ घंटे पूर्ण सूर्य प्रकाश में रख सकते और दोपहर के समय इन्हें आंशिक छाया में रख देना चाहिए। यदि आप इन्हें इंडोर उगा रहें हैं तो बालकनी या खिड़की के पास रखें, जहाँ पौधों को पर्याप्त रोशनी मिलती रहे।

(यह भी जानें: पौधे जो तेज धूप में करते हैं बेहतर विकास…)

खाद और उर्वरक – Homemade Fertilizer For Succulent Plants In Hindi

खाद और उर्वरक - Homemade Fertilizer For Succulent Plants In Hindi

रसीले या सकुलेंट पौधों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए उर्वरक की आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि नार्मल गार्डन की मिट्टी में भी यह पौधे अच्छे से ग्रो होते रहते हैं। फिर भी जब इन पौधों के लिए मिट्टी तैयार की जाती है, तब आप मिट्टी में वर्मीकम्पोस्ट या गोबर खाद को मिला सकते हैं।

(यह भी जानें: पोटेड प्लांट्स के लिए टॉप 10 होममेड जैविक खाद…)

सकुलेंट प्लांट की पत्तियों को करें साफ – Clean Leaves Of Succulent Plants In Garden In Hindi

पौधे की पत्तियों पर जमी धूल व मिट्टी को हटाने से सकुलेंट पौधों की ग्रोथ अच्छी होती है। एक नम कपड़े से सकुलेंट पौधों की पत्तियों को आराम से क्लीन करें। लेकिन बरसात के मौसम में एपिक्यूटिकुलर वैक्स (Epicuticular Wax) या फरीना (farina) को छूने से बचें, क्योंकि यह पत्तों पर पानी को ठहरने से रोकती है तथा गर्मी के दिनों में तेज धूप से पौधों को बचाती है।

सकुलेंट पौधों को कीटों से बचाएं – Succulent Plant Pests And Their Control In Hindi

सकुलेंट पौधों को कीटों से बचाएं - Succulent Plant Pests And Their Control In Hindi

गमले की मिट्टी में ओवरवाटरिंग के कारण मिली बग्स और स्पाइडर माइट जैसे कीट सकुलेंट पौधों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इनसे बचाव के लिए पौधों पर नीम तेल का छिड़काव करें, आप एक चम्मच नीम तेल को एक लीटर पानी में घोल बनाकर पौधों पर स्प्रे कर सकते हैं।

(यह भी जानें: गमले के पौधों को कीट से बचाने के तरीके…)

केयर से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिंदु – Important Points Related To Succulent Plant Care In Hindi

  1. सकुलेंट पौधों को कभी भी तेज धार से पानी न दें, क्योंकि इन पौधों की जड़ें बहुत नाजुक होती हैं जो कि पानी की तेज धार से खराब हो सकती हैं।
  2. ध्यान रहे पौधों की पत्तियों पर पानी जमा न रहे, क्योंकि इससे पत्तियां गल सकती हैं।
  3. यदि कुछ पत्तियां गल रहीं हैं तो उन्हें तुरंत हटा दें, ऐसा करने से पूरा पौधा खराब होने से बच जाएगा।

FAQ

प्रश्न (1) घर पर सकुलेंट पौधे कैसे उगाएं? – How To Grow Succulents Plant At Home In Hindi?

उत्तर – ऊपर बताए गए तरीके अपनाकर आप सकुलेंट पौधों को घर पर आसानी से उगा सकते हैं।

प्रश्न (2) सकुलेंट्स पौधे सूख क्यों जाते है? – Why Do Succulents Plants Dry Up In Hindi?

उत्तर – पानी की कमी व तेज धूप में ज्यादा समय रखे रहने के कारण सकुलेंट्स पौधे सूखने लगते हैं।

प्रश्न (3) सकुलेंट पौधों का जीवन काल कितना होता है? – How Long Do Succulent Plants Last In Hindi?

उत्तर – यदि उचित देखभाल की जाए तो सकुलेंट्स पौधे 5 से 8 साल तक जीवित रह सकते हैं।

प्रश्न (4) क्या सकुलेंट प्लांट्स सुबह या दोपहर के सूरज को पसंद करते हैं? – Do Succulents Prefer Morning Or Afternoon Sun In Hindi?

उत्तर – सकुलेंट पौधे सुबह की धूप पसंद करते हैं।

प्रश्न (5) क्या सकुलेंट पौधे घर के अंदर या बाहर उगाए जा सकते हैं? – Do Succulents Like Indoors Or Outdoors In Hindi?

उत्तर – ये पौधे इंडोर व आउटडोर दोनों जगह अच्छे से ग्रो करते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़कर आप जान चुके होंगे कि, सकुलेंट्स पौधे क्या होते हैं, इन पौधों के नाम व उगाने के तरीके क्या हैं एवं इन पौधों की देखभाल कैसे की जाती है। यदि आप इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट organicbazar.net पर विजिट करें। इस लेख से संबंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेन्ट करके अवश्य बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *