कॉर्नफ्लॉवर फूल का पौधा घर पर कैसे उगाएं – How To Grow Cornflower From Seed At Home in Hindi

कॉर्नफ्लावर की सुन्दरता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, कि यह जर्मनी का राष्ट्रीय फूल है। कॉर्नफ्लावर के पौधे में मुख्य रूप से नीले रंग के बेहद सुन्दर फूल खिलते हैं, जो कि गार्डन में मधुमक्खियों और तितलियों जैसे पॉलिनेटर को बहुत आकर्षित करते हैं। यदि आप भी अपने होम गार्डन में सुन्दर फूलों को उगाने के शौकीन हैं, तो आपको कॉर्नफ्लावर फूल को ग्रो करने के बारे में जरूर जानना चाहिए। कॉर्नफ्लॉवर को बीज से उगाना बेहद आसान है और साथ ही इस पौधे में कीट या रोग लगने का खतरा भी कम रहता है, जिसके कारण इस पौधे की केयर करना भी बहुत आसान है। कॉर्नफ्लॉवर को बीज से कैसे उगाएं और कॉर्नफ्लावर की देखभाल कैसे करें? इन सभी जानकारियों के लिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

कॉर्नफ्लॉवर फूल उगाने की जानकारी – Cornflower Growing Guide in Hindi

कॉर्नफ्लॉवर फूल उगाने की जानकारी - Cornflower Growing Guide in Hindi

यदि आप अपने घर पर कॉर्नफ्लावर को बीज से उगाना चाहते हैं, तो आगे बताई गयी जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है:

पौधे का प्रकार
वार्षिक फूल
वैज्ञानिक नाम (cornflower scientific name)
सेंटोरिया सायनस (Centaurea cyanus)
अन्य नाम
बैचलर बटन (Bachelor’s Button), ब्लूबॉटल (Bluebottle),
पौधे का आकार
12-48 इंच लम्बाई, 10-12 इंच चौड़ाई
फूलों का रंग (cornflower colour)
नीला, गुलाबी, बैंगनी, सफेद, लाल
अनुकूल जलवायु
गर्म और ठंडी दोनों
बीज लगाने का सही समय
स्प्रिंग सीजन (मार्च-अप्रैल) और पतझड़ (सितंबर-अक्टूबर)
उगाने का तरीका
डायरेक्ट सीड सोइंग मेथड
मिट्टी का पीएच
7.2 से 7.8 (क्षारीय)
बीज लगाने की गहराई
½ से 1 इंच (1.3-2.5 Cm)
दो बीज के बीच की दूरी
6 से 12 इंच
अंकुरण के लिए प्रकाश/अँधेरा
अँधेरा
अंकुरण तापमान (cornflower germination temperature)
15-21°C (60 से 70°F)
अंकुरण समय (cornflower germination time)
7-10 दिन
पौधे का ग्रोइंग टेम्प्रेचर
15-26°C (60-80°F)
पौधे के लिए सूर्य प्रकाश
पूर्ण सूर्यप्रकाश (6-8 घंटे)
फूल खिलने में लगने वाला समय  (cornflower bloom time)
बीज लगाने के 60-70 दिन बाद
फूल खिलने का सीजन (cornflower bloom season)
गर्मी (मई-जुलाई) और ठण्ड (दिसम्बर-जनवरी)

कॉर्नफ्लावर फूल के बीज लगाने का सही समय – Cornflower Seeds Sowing Time In India in Hindi

इस पौधे के बीजों को वसंत ऋतु के समय मार्च या अप्रैल के महीने में और शरद ऋतु के समय सितंबर या अक्टूबर के महीने में लगाया जाता है। बीज लगाने के कम से कम 2 महीनों के बाद कॉर्नफ्लावर के पौधे में फूल खिलने लगते हैं।

(यह भी जानें: पेपर टॉवल या मिट्टी, किसमे है बीज अंकुरित करना आसान….)

बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

कॉर्नफ्लॉवर फूल को उगाने के लिए पॉट की साइज – Cornflower Container Size in Hindi

कॉर्नफ्लॉवर फूल को उगाने के लिए पॉट की साइज - Cornflower Container Size in Hindi

कॉर्नफ्लावर सीड्स की प्लांटिंग निम्न साइज के गमलों या ग्रो बैग में कर सकते हैं:

  • 9 X 9 इंच (चौड़ाई X ऊंचाई)
  • 12 X 12 इंच (चौड़ाई X ऊंचाई)
  • 15 X 15 इंच (चौड़ाई X ऊंचाई)

(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज….)

ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

कॉर्नफ्लॉवर फूल को बीज से उगाने की विधि – Growing Cornflowers In Pots From Seeds in Hindi

घर पर कॉर्नफ्लावर फूल को बीज से उगाना काफी सरल है, इसके लिए बस आगे बताई गयीं स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. कॉर्नफ्लावर के बेस्ट क्वालिटी के बीज खरीदें।
  2. बीजों को लगाने के लिए पॉटिंग मिक्स तैयार करें।
  3. कॉर्नफ्लावर के बीजों को लगाएं।

कॉर्नफ्लॉवर फूल के बीज कहाँ से खरीदें – Buy Good Quality Cornflower Seeds in Hindi

आप अपने होम गार्डन या टेरेस गार्डन में कॉर्नफ्लावर फूलों की सभी वैरायटी को आसानी से उगा सकते हैं। इसके लिए अच्छी क्वालिटी के कॉर्नफ्लावर फूल के बीजों को ऑफलाइन या ऑनलाइन गार्डन स्टोर से खरीद लें। कॉर्नफ्लावर फूल के बीज खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बीज लगाने के लिए पॉटिंग मिक्स कैसे तैयार करें – Preparing Soil For Planting Cornflower Seeds in Hindi

बीज लगाने के लिए पॉटिंग मिक्स कैसे तैयार करें - Preparing Soil For Planting Cornflower Seeds in Hindi

कॉर्नफ्लावर फूल का पौधा अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में तेजी से ग्रोथ करता है। आइये जानते हैं, कॉर्नफ्लावर सीड्स लगाने के लिए मिट्टी तैयार करने की विधि:

  1. सबसे पहले 60% खेत या गार्डन की मिट्टी को लें।
  2. इसके बाद 30% गोबर की खाद (या कम्पोस्ट खाद) और 10% रेत (या कोकोपीट) लें।
  3. इन सभी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स कर लें। अब आप इस पॉटिंग मिक्स का उपयोग कॉर्नफ्लावर के बीजों को लगाने के लिए कर सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी….)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

गमले में कॉर्नफ्लॉवर फूल के बीज कैसे लगाएं – How to Sow Cornflower Seeds In Pots in Hindi

गर्मियों में फूल पाने के लिए शुरूआती बसंत के समय और ठंड में फूल पाने के लिए शुरूआती पतझड़ (बरसात के बाद) के समय कॉर्नफ्लावर के बीजों को गमले या ग्रो बैग में डायरेक्ट लगा सकते हैं। ग्रो बैग या गमले में कॉर्नफ्लावर को बीज से उगाना काफी आसान है, इसके लिए बस निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले उचित आकार के गमले या ग्रो बैग को लें।
  2. गमले को अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी से भरें और गमले को ऊपर से 2-3 इंच (लगभग 20%) खाली रहने दें।
  3. इसके बाद मिट्टी में पर्याप्त पानी डालें, जब तक कि वह ड्रेनेज होल से बाहर निकलने न लगे।
  4. अब गमले को एक दिन के लिए छाँव वाली जगह पर रख दें, जिससे कि मिट्टी हल्की सूख सके।
  5. 1 दिन के बाद गमले की नम मिट्टी में 1/2 इंच की गहराई पर कॉर्नफ्लावर सीड्स को लगाकर कवर कर दें।
  6. इसके बाद मिट्टी में पानी का छिड़काव करें।
  7. अब गमले को अँधेरे वाली ऐसी जगह पर रख दें, जहाँ पर थोड़ी गर्माहट हो।
  8. मिट्टी का तापमान 15-21°C होने पर कॉर्नफ्लावर फूल के बीज 7-10 दिन में अंकुरित हो जाते हैं।

(यह भी जानें: बीज जर्मिनेट होने के बाद ऐसे करें सीडलिंग की देखभाल…..)

कॉर्नफ्लॉवर पौधे की देखभाल – Cornflower Plant Care Tips In Hindi

कॉर्नफ्लॉवर पौधे की देखभाल – Cornflower Plant Care Tips In Hindi

होम गार्डन में लगे कॉर्नफ्लावर के पौधे की सही तरीके से देखभाल करने पर उसमें अधिक संख्या में फूल खिलते हैं। आइये जानते हैं कॉर्नफ्लावर पौधे की देखभाल करने के बारे में:

पानी – Watering Cornflowers In Hindi

कॉर्नफ्लावर की सीडलिंग तैयार होने तक मिट्टी को लगातार नम बनाएं रखें। पौधा जब बड़ा हो जाए तब पानी डालने से पहले मिट्टी को थोडा सूखने दें। ऊपरी 2 इंच की मिट्टी सूखी होने पर पानी डालें।

(यह भी जानें: पौधों को पानी देने के 10 गोल्डन रूल….)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

धूप – Sun Light Requirements For Cornflower in Hindi

सीडलिंग तैयार हो जाने के बाद कॉर्नफ्लावर को धूप में रख सकते हैं। कॉर्नफ्लावर के पौधे को अच्छे से ग्रोथ करने के लिए पूर्ण सूर्यप्रकाश यानि रोजाना 6-8 घंटे धूप की जरूरत होती है। लेकिन तेज गर्मी के दिनों में पौधे को आंशिक छाया में रख सकते हैं।

खाद – Fertilizer for Cornflower Plant In Hindi

खाद – Fertilizer for Cornflower Plant In Hindi

कॉर्नफ्लावर पौधे के ग्रोइंग सीजन में महीने में एक से दो बार फास्फोरस और पोटेशियम से भरपूर खाद व उर्वरकों को डालना चाहिए। इससे पौधे में अधिक फूल खिलते हैं। फास्फोरस और पोटेशियम रिच खाद खरीदने के लिए नीचे दिए गए आइकॉन पर क्लिक करें:

(यह भी जानें: पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो करें इन खाद और उर्वरकों का इस्तेमाल….)

डेडहेडिंग – Deadhead Cornflower Plants in Hindi

कॉर्नफ्लावर पौधे में यदि सूखे हुए फूल या टहनी हों, तो उन्हें काट कर अलग कर दें। ऐसा करने से पौधे की ऊर्जा नए फूल खिलने में खर्च होती है। इस तरह डेडहेडिंग करने से कॉर्नफ्लावर के पौधे में और अधिक फूल खिलने लगते हैं।

(यह भी जानें: फ्लावर प्लांट प्रूनिंग क्या है, यह कब और कैसे करें…..)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

कीट नियंत्रण – Control Coneflower Pests And Diseases in Hindi

यदि कॉर्नफ्लावर फूल के पौधे में प्रॉपर एयर फ्लो बना रहे और मिट्टी अधिक समय तक गीली न रहे, तो इसमें कीट या रोग बहुत ही कम लगते हैं, इसीलिए इस पर कोई भी कीटनाशक का छिडकाव करने से बचें। कीटनाशक के इस्तेमाल से मधुमक्खियों और अन्य परागणकों को नुकसान पहुँचता है, जो इस फूल से आकर्षित होते हैं। इसमें कभी-कभी एफिड की समस्या हो सकती है, जिसे आप स्प्रे पम्प की मदद से पानी की तेज धार चलाकर दूर कर सकते हैं।

(यह भी जानें: ठंड के समय गार्डन में लगने वाले कीट और नियंत्रण के उपाय….)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

कॉर्नफ्लॉवर पौधे में फूल कब खिलते हैं – How Long Cornflower Take To Bloom in Hindi

कॉर्नफ्लॉवर पौधे में फूल कब खिलते हैं - How Long Cornflower Take To Bloom in Hindi

यदि सही तरीके से देखभाल की जाए तो कॉर्नफ्लावर के बीजों को लगाने के 60-70 दिन बाद पौधे में फूल खिलने लगते हैं, जो कि लगभग 10  हप्तों (मई से जुलाई) तक खिलते रहते हैं।

इस आर्टिकल में कॉर्नफ्लावर को बीज से उगाना और उसकी देखभाल करने के बारे में बताया गया है। उम्मीद करते हैं कॉर्नफ्लॉवर ग्रोइंग गाइड से सम्बंधित यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, यदि इस ब्लॉग के बारे में आपकी कोई राय या सवाल हो तो उसे कमेन्ट जरूर करें।

बेस्ट पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *