यदि खरीदने जा रहे हैं नर्सरी से पौधा, तो रखें इन बातों का ध्यान – How To Buy A Good Plant From Nursery In Hindi

अधिकांश लोग नर्सरी से छोटे-छोटे पौधे खरीदकर अपने घरों में लगाते हैं, अक्सर यह छोटे नन्हें पौधे नर्सरी में तो अच्छे दिखते हैं, लेकिन जब हम इन्हें अपने घर लाकर लगाते हैं, तो यह ग्रोथ नहीं कर पाते हैं, या कुछ दिनों के बाद मर जाते हैं। इसकी वजह गलत पौधे को चुनना हो सकता है, इन नन्हें पौधों की सुन्दरता को देखकर हम इतने आकर्षित हो जाते हैं, कि बिना कुछ सोचे समझे ही उन्हें अपने घर ले आते हैं। दरअसल इन पौधों को खरीदते समय हम कुछ बातों को नजरअंदाज करते हैं, जिससे हम गलत पौधे को चुन लेते हैं। नर्सरी से पौधा कैसे खरीदें या अच्छे पौधे कैसे चुनें/खरीदें, पौधे खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें, जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

नर्सरी से पौधे खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें – Things To Keep In Mind While Buying Nursery Plants In Hindi

नर्सरी से छोटा पौधा खरीदते समय की जाने वाली गलतियाँ या ध्यान रखने योग्य बातें निम्न हैं:-

  1. पौधे की अन्य पौधों से तुलना करें।
  2. पौधे की पत्तियों की जाँच करें।
  3. ज्यादा लम्बे व कमजोर पौधे को न चुनें।
  4. कीट व बीमारियों की जाँच करें।
  5. पौधे की जड़ों को चेक करें।
  6. अधिक फूल खिले हुए पौधे को न खरीदें।
  7. गार्डन में लगाने के लिए मौसमी पौधे खरीदें।

(और पढ़ें: गार्डनिंग शुरू करने के लिए किन चीजों की पड़ती है जरूरत…)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

पौधे की अन्य पौधों से तुलना करें – Compare Plant With Other Plants In Hindi

जब आप नर्सरी में पौधे खरीदने जाते हैं, तो आपको एक ही वैरायटी के 1 से अधिक पौधे देखने को मिलेंगे। आप इन पौधों की आपस में तुलना करें, जो पौधा आपको स्वस्थ, मजबूत और रोगमुक्त दिखाई दे, आप उसे अपने घर लाने के लिए चुनें।

(और पढ़ें: प्रो ट्रे क्या है और इसकी मदद से नर्सरी कैसे तैयार करें…)

पौधे की पत्तियों की जाँच करें – Check The Leaves Of The Nursery Plant In Hindi

पौधे की पत्तियों की जाँच करें - Check The Leaves Of The Nursery Plant In Hindi

नर्सरी से पौधा खरीदते समय पौधे की पत्तियों की जाँच करें, यदि पत्तियाँ मुरझाई हुई, पीली, ब्राउन या काली दिखाई देती हैं, तो इसका मतलब है, कि पौधे में पानी की कमी है या फिर वह किसी रोग से प्रभावित है। अतः ऐसे पौधे चुनें, जिसके पत्ते हरे-भरे तथा स्वस्थ हों।

(और पढ़ें: पत्तियां पीली होने का कारण और उनका निवारण…)

ज्यादा लंबे व कमजोर पौधे को न चुनें – Do Not Choose Too Tall And Weak Plant For Planting In Hindi

नर्सरी से किसी ऐसे पौधे को न खरीदें, जो ज्यादा लंबा और कमजोर हो। यह पौधे धूप की कमी या अधिक खाद के उपयोग से भी लंबे हो सकते हैं। यह आपके गार्डन में कीटों को आकर्षित करेंगे ही, साथ ही ट्रांसप्लांट करने पर मर भी सकते हैं। अधिक लम्बे तथा पतले होने के कारण तेज हवाओं से टूटने का खतरा इन पर बना रहता है। हमेशा ऐसे पौधों का चुनाव करें, जो स्वस्थ हों और जिनकी शाखाओं की संरचना मजबूत हो।

(और पढ़ें: जानें गार्डन में स्वस्थ पौधे कैसे उगाएं…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

पौधे की जड़ों को चेक करें – Check Plant Roots Of Small Plants In Hindi

जब भी आप नर्सरी से पौधा खरीदने जाते हैं, तब हो सके तो पौधे कि रूट बॉल की जाँच करें। यदि जड़ें  नरम, ब्राउन तथा थोड़ा खींचते ही आसानी से टूट जाएं, तो ऐसे पौधे को कभी भी न खरीदें। अपने घर पर लगाने के लिए हमेशा स्वस्थ तथा मजबूत जड़ वाले पौधे को चुनें।

अधिक फूल खिले हुए पौधे को न खरीदें – Do Not Buy A Plant In Full Bloom In Hindi

अधिक फूल खिले हुए पौधे को न खरीदें - Do Not Buy A Plant In Full Bloom In Hindi

नर्सरी से पौधे खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें, कि बहुत सारे फूल खिले हुए पौधे को न खरीदें, क्योंकि यह पौधा अपनी सारी ऊर्जा फूल खिलने में लगा देता है, और जब हम इसे घर पर लाकर ट्रांसप्लांट करते हैं, तो यह अपनी जड़ें ठीक तरह से स्थापित नहीं कर पाता है, जिसके परिणामस्वरुप वह मर जाता है। अतः जिस भी पौधे का चयन करें, वह छोटा और स्वस्थ पत्तियों वाला होना चाहिए।

(और पढ़ें: नए साल पर इन रंग-बिरंगे, खुशबूदार फूलों से सजाएं अपना गार्डन...)

कीट व बीमारियों की जाँच करें – Check For Pests And Diseases Of Nursery Plant In Hindi

पौधा खरीदते समय उस पर कीट व रोग की अच्छे से जाँच करें, अधिकांश कीट पत्तियों की निचली सतह तथा नई ग्रोथ पर छिपे होते हैं, इन्हें सीधे देख पाना मुश्किल होता है। इसके लिए पत्तियों को ध्यान से देखें, यदि उन पर छेद, ब्लैक स्पॉट्स दिखाई दें या फिर पत्तियां मुड़ी हुई या चिपचिपी दिखाई दें, तो इसका मतलब है कि वह पौधा कीट व रोग से प्रभावित है। ऐसे किसी भी कीट या रोग ग्रस्त पौधे को न खरीदें, जो आपके गार्डन के अन्य पौधों को भी खराब कर सकते हैं।

(और पढ़ें: गमले के पौधों को कीट से बचाने के तरीके…)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

गार्डन में लगाने के लिए मौसमी पौधे खरीदें – Buy Seasonal Plants For Planting In Hindi

आप जब भी नर्सरी से पौधा खरीदते हैं, तो उस मौसम में उगने वाले पौधे को ही खरीदें। यदि आप किसी वसंत में उगने वाले पौधे को विंटर सीजन में लगाते हैं, तो वह पौधा सर्वाइव नहीं कर पायेगा, जिससे वह मर भी सकता है, इसलिए किसी भी पौधे को उसकी ग्रोइंग कंडीशन के अनुसार उचित मौसम में लगाने के लिए ही चुनें।

(और पढ़ें: गार्डन का सामान कहाँ से खरीदें…)

इस लेख में आपने जाना, कि नर्सरी से पौधे खरीदते समय अक्सर लोगों को कौन सी गलतियाँ नहीं करनी चाहिए तथा सही पौधे का चयन करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आशा करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि लेख से सम्बंधित आपके जो कोई भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *