बरसात के पानी से इंडोर प्लांट्स को होने वाले फायदे – Benefits Of Rain Water For Indoor Plants In Hindi

बारिश के मौसम में कई बार हम सभी अपनी आँखों के सामने प्रकृति में होने वाले परिवर्तन को अनदेखा कर देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बरसात के समय चारों ओर पेड़ पौधों में हरियाली क्यों छा जाती है। कुछ लोग जानते भी हैं कि बरसात के कारण ये सब बदलाव हुए हैं, लेकिन उन्हें भी पूरी तरह से इसकी जानकारी नहीं होती। हम आपको बता दें कि, बारिश का पानी पेड़ पौधों के लिए बेहद फायदेमंद होता है, जिसके कारण ही बारिश के मौसम में प्रकृति खिल उठती है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, मानसून के दौरान वर्षा का पानी मिलने पर पेड़-पौधे क्यों खिल उठते हैं। वर्षा जल का पौधों पर प्रभाव, बरसात का पानी पौधों के लिए क्यों अच्छा होता है, तथा बारिश के पानी से पौधों को होने वाले फायदे इत्यादि जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

बरसात का पानी पौधों के लिए क्यों अच्छा है – Why Rain Water Is Good For Plants In Hindi

मानसून के दौरान वर्षा के पानी में अलग-अलग मात्रा में छोटे और बड़े आयन पाए जाते हैं, जिसके कारण यह एक मिश्रित इलेक्ट्रोलाइट (mixed electrolyte) होता है। बरसात के पानी में पौधों के लिए आवश्यक सूक्ष्म तथा अतिसूक्ष्म पोषक तत्व जैसे- सोडियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम, क्लोराइड, बाइकार्बोनेट और सल्फेट आयन, अमोनिया, नाइट्रेट व अन्य नाइट्रोजन यौगिक पाए जाते हैं, जो पौधों को अनेक प्रकार से लाभ पहुंचाते हैं। इसीलिए बारिश का पानी पौधों के लिए अच्छा होता है।

(यह भी जानें: इनडोर प्लांट्स की देखभाल कैसे करें…)

बारिश के पानी से पौधों को होने वाले लाभ – Plants Benefit From Rain Water In Hindi

वर्षा का पानी रसायन मुक्त (chemical free) होने के कारण पेड़-पौधों के लिए फायदेमंद होता है। आप इनडोर प्लांट्स के लिए बरसात का पानी किसी बाल्टी या टब में एकत्रित कर सकते हैं, जिसका उपयोग बारिश न होने पर पौधों के लिए किया जा सकता है। वर्षा जल का टेरेस गार्डन में लगे पेड़-पौधों तथा इनडोर पॉटेड प्लांट्स पर प्रभाव एवं बरसात के पानी से होने वाले फायदे निम्न हैं।

  1. बारिश का पानी पौधों को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है
  2. वर्षा जल मिट्टी में अम्लीयता बढ़ाता है
  3. मानसून का पानी पौधों की ग्रोथ को प्रोत्साहित करता है
  4. बरसात का पानी मिट्टी में घुलित पोषक तत्वों को अनलॉक करता है
  5. वर्षा जल से पौधों को नुकसान नहीं होता
  6. बारिश का पानी पौधों को हरा-भरा बनाये रखता है

पौधों को पोषक तत्व प्रदान करता है – Rain Water Provides Nutrients To Plants In Hindi

बारिश या बरसात का पानी पौधों को प्राकृतिक रूप से पोषक तत्व प्रदान करता है, जो पौधों की जड़ों द्वारा आसानी से अवशोषित कर लिए जाते हैं। वर्षा के पानी में मौजूद मैक्रो तथा माइक्रो न्यूट्रीशन की प्राप्ति से पौधों की ग्रोथ तेजी से होती है। मानसून के दौरान बारिश का पानी आउटडोर लगे पौधों को आसानी से प्राप्त हो जाता है, लेकिन इनडोर पौधे इससे वंचित रह सकते हैं, इसीलिए आप वर्षा जल को किसी बड़े कंटेनर या टंकी में संग्रहित करें और अपने इनडोर पॉटेड प्लांट्स को भी बरसात के पानी से लाभान्वित करें।

(यह भी जानें: जानें इनडोर प्लांट के नाम और देखभाल करने का तरीका…)

मिट्टी की अम्लीयता बढ़ाता है – Rain Water Increases Acidity Of Soil In Hindi

मिट्टी की अम्लीयता बढ़ाता है - Rain Water Increases Acidity Of Soil In Hindi

मानसून के दौरान होने वाली बारिश से प्राप्त पानी का ph मान लगभग 6.2-6.8 के बीच होता है, जो अधिकांश पौधों को बढ़ने के लिए आवश्यक होता है। बारिश का पानी मिट्टी के उच्च ph मान को संतुलित करने में सहायक होता है और इसके उपयोग से मिट्टी की अम्लीयता को भी बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा बरसात का पानी किसी भी मिट्टी में मौजूद केमिकल्स को बाहर निकालने में समर्थ होता है।

घर पर गार्डनिंग करने के लिए जरूरी सामग्री यहाँ से खरीदें:

गमले या ग्रो बैग
पॉटिंग मिश्रण
वर्मीकम्पोस्ट
गोबर खाद
प्लांट ग्रोथ प्रमोटर
एप्सम साल्ट
रॉक फॉस्फेट
नीम तेल
क्रीपर नेट
शेड नेट
प्रूनर
स्प्रे पंप
वॉटर केन

पौधों की ग्रोथ को प्रोत्साहित करता है – Rain Water Encourage Plant Growth In Hindi

पौधों की ग्रोथ को प्रोत्साहित करता है - Rain Water Encourage Plant Growth In Hindi

नाइट्रोजन पौधे के स्वास्थ्य और ग्रोथ के लिए जिम्मेदार सबसे प्रमुख पोषक तत्व है, लेकिन इसके कुछ रूपों को अवशोषित नहीं किया जा सकता है, जिससे पौधों को आसानी से नाइट्रोजन पोषक तत्व प्रदान करना मुश्किल हो जाता है। बरसात के पानी में नाइट्रेट तथा नाइट्रोजन के अन्य यौगिक भी पाए जाते हैं, जो पौधों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। टेरेस गार्डन में लगे पौधे वर्षा जल से सीधे नाइट्रेट प्राप्त करते हैं, जिससे वे तेजी से बढ़ते एवं फलते-फूलते हैं। आपके द्वारा सुरक्षित रूप से संग्रहित वर्षा का पानी आपके इनडोर पौधों को पहले से कहीं अधिक बढ़ने में मदद कर सकता है।

(यह भी जानें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स…)

मिट्टी में घुलित पोषक तत्वों को अनलॉक करता है – Rainwater Unlock Dissolved Nutrients In Soil In Hindi

बरसात के पानी में कार्बन की मात्रा पाई जाती है, जो पौधों के आस-पास की मिट्टी में मौजूद सूक्ष्म पोषक तत्वों को अनलॉक करने में मदद करता है। बारिश के पानी में कई प्रकार के सूक्ष्म पोषक तत्व जैसे जिंक, मैंगनीज, कॉपर और मैग्नीशियम इत्यादि उपस्थित होते हैं, जो पौधों की ग्रोथ बढ़ाने में सहायता प्रदान करते हैं।

(यह भी जानें: बारिश के मौसम में गार्डनिंग करने के लिए बड़े काम आयेंगी ये खास टिप्स…)

वर्षा जल से पौधों को नुकसान नहीं होता – Rain Water Good For Indoor Plants In Hindi

नल के पानी में फ्लोराइड और क्लोरीन की थोड़ी मात्रा हो सकती है, जिसका इस्तेमाल पौधों को हानि पंहुचा सकता है। लेकिन वर्षा जल पूरी तरह से केमिकल फ्री होता है, जिसके इस्तेमाल से पौधों को कोई नुकसान नहीं होता और वर्षा जल के पानी से पौधे स्वस्थ ग्रोथ प्राप्त करते हैं।

(यह भी जानें: घर पर इंडोर लगाए जाने वाले खुशबूदार फूल…)

पौधों को हरा-भरा रखने में सहायक – Rain Water Keeping Plants Green In Hindi

पौधों को हरा-भरा रखने में सहायक - Rain Water Keeping Plants Green In Hindi

जब वर्षा जल पौधों को पानी देने के लिए उपयोग किया जाता है, तो यह पौधों को नाइट्रेट के रूप में नाइट्रोजन प्रदान करता है, जिसका उपयोग पौधों द्वारा हरी पत्तियां बनाने के लिए किया जाता है। फलस्वरूप पौधे हरे-भरे एवं स्वस्थ दिखाई देते हैं।

(यह भी जानें: सूखे हुए पौधे को हरा भरा कैसे करें…)

FAQ

प्रश्न (1) – क्या बारिश का पानी पौधों के लिए खराब होता है? – Is rain water bad for plants In Hindi?

उत्तर – जब वर्षा जल संग्रहित कर रखा जाता है, तो प्रत्यक्ष सूर्य के प्रकाश, वायु प्रदूषण, जानवरों और कीड़ों के संपर्क में आने के बाद यह पौधों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

प्रश्न (2) – बारिश का पानी कितने दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है? – For how many days can rainwater be used In Hindi?

उत्तर – बारिश का पानी एकत्रित करने के एक सप्ताह तक उपयोग किया जा सकता है, लेकिन इसे सूर्य प्रकाश, जानवरों और कीड़ों के संपर्क से दूर रखकर अधिक समय के लिए उपयोगी बनाया जा सकता है।

प्रश्न (3) – क्या वर्षा का पानी इनडोर पौधों के लिए अच्छा है? – Is rainwater good for indoor plants In Hindi?

उत्तर –  हाँ, वर्षा का पानी इनडोर पौधों के लिए अच्छा है, क्योंकि यह पौधों को नाइट्रेट प्रदान करता है जो पौधों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आवश्यक है।

इस आर्टिकल में आपने जाना कि, बरसात का पानी पौधों के लिए फायदेमंद है या नहीं तथा मानसून के दौरान होने वाली बारिश से प्राप्त पानी के उपयोग से पौधों को कौन-कौन से फायदे होते हैं। आप भी अपने इनडोर प्लांट्स के लिए वर्षा जल संग्रहित कर उन्हें अनेक लाभ पहुंचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *