जानिए क्या हैं ग्रो बैग के फायदे और नुकसान – Benefits And Disadvantages Of Grow Bag In Hindi

गार्डनिंग करना आजकल हर व्यक्ति का शौक होता है, कुछ लोग खुली जगह में पौधे लगाकर गार्डन बनाते हैं, तो कुछ लोग बालकनी या टेरेस में कंटेनरों या गमलों में पौधे लगाकर गार्डन तैयार करते हैं। जमीन में गार्डनिंग करना तो आम बात है, लेकिन जब बात टेरेस या होम गार्डनिंग की आती है, तब हमारे मन में बहुत से सवाल आते हैं जैसे- क्या गमले में पौधे लगाना सही है?, क्या ग्रो बैग में पौधे लगाने से पौधों को नुकसान होता है?, क्या गार्डन की मिट्टी की अपेक्षा ग्रो बैग में गार्डनिंग करना आसान है? आदि। यदि आपके मन में भी यह सवाल आते हैं, तो इनके जवाब जानने के लिए हमारा यह लेख पूरा पढ़ें, जिसमें आप इन सवालों के जवाब के साथ यह भी जानेंगे कि टेरेस गार्डनिंग के दौरान पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग या पॉट का इस्तेमाल करने के क्या फायदे और नुकसान हैं।

गार्डन में ग्रो बैग का इस्तेमाल करने के फायदे – Benefits / Advantages Of Grow Bag In Hindi

कंटेनर या ग्रो बैग गार्डनिंग के फायदे – Benefits / Advantages Of Grow Bag Gardening In Hindi

अपने गार्डन में पौधे लगाने के लिए उपयोग किये जाने वाले ग्रो बैग के फायदे निम्न हैं:-

  1. ग्रो बैग उपयोग करने में आसान
  2. स्थान परिवर्तन में आसानी
  3. खराब मिट्टी वाले क्षेत्रों में भी गार्डनिंग संभव
  4. ग्रो बैग्स में वीड्स (खरपतवार) से छुटकारा
  5. श्रम और समय दोनों की बचत
  6. पौधों में कीटों व बीमारियों का खतरा कम
  7. बेहतर वाटर ड्रेनेज सिस्टम
  8. बेहतर सॉइल एयरेशन

(यह भी जानें: गार्डन में ग्रो बैग के प्रयोग की सम्पूर्ण जानकारी…..)

ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

ग्रो बैग उपयोग करने में आसान – Easy To Use Grow Bag For Gardening In Hindi

ग्रो बैग उपयोग करने में आसान - Easy To Use Grow Bag For Container Gardening In Hindi

कंटेनर गार्डनिंग या पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग के फायदे में सबसे महत्वपूर्ण यह है, कि इनका उपयोग करना आसान होता है। यदि आप एक ऐसे स्थान पर रहते हैं, जहाँ पौधे उगाने के लिए पर्याप्त जगह या गार्डन नहीं है, तो आप छोटी बालकनी या अपने टेरेस पर भी कंटेनर या ग्रो बैग में पौधे उगाकर एक खूबसूरत गार्डन तैयार कर सकते हैं, तथा एक छोटे स्थान पर बहुत से पौधों को आसानी से उगा सकते हैं।

(यह भी जानें: सभी प्रकार के पौधे लगाने के लिए आइडियल ग्रो बैग…..)

बेस्ट पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

स्थान परिवर्तन में आसानी – Grow Bag Easy To Movable Any Place In Hindi

गमले या ग्रो बैग में लगाए गए पौधे आसानी से पोर्टेबल होते हैं। यदि उन्हें पर्याप्त धूप नहीं मिल रही है या मौसम बहुत ठंडा है, तो दोनों ही स्थितियों में आप उन्हें मौसम के अनुसार घर के बाहर या अंदर रख सकते हैं। यदि आप गार्डन की मिट्टी में किसी पौधे को ग्रो करते हैं, तो वह मूवेबल नहीं होता है, जबकि पौधे लगाने के बाद ग्रो बैग्स को मूव किया जा सकता है।

खराब मिट्टी वाले क्षेत्रों में भी गार्डनिंग संभव Grow Bag Helpful For Bad Soil In Hindi

खराब मिट्टी वाले क्षेत्रों में भी गार्डनिंग संभव - Grow Bag Helpful For Gardening Even In Bad Soil In Hindi

यदि आप एक ऐसे क्षेत्र में रहते हैं, जहाँ की मिट्टी खराब या कम उपजाऊ है, तो वहां गार्डनिंग करने के लिए ग्रो बैग का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। कंटेनर गार्डनिंग में आप गमले या ग्रो बैग में तैयार पॉटिंग मिक्स या आर्गेनिक खाद के साथ मिट्टी भरकर कई पौधों को अलग-अलग ग्रो बैग में लगा सकते हैं, तथा ख़राब मिट्टी को पौधे लगाने के अनुकूल बनाया जा सकता है।

(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…..)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

श्रम और समय की बचत – Saves Labor And Time For Planting In Grow Bag In Hindi

गार्डन की अपेक्षा गमले या ग्रो बैग में पौधे लगाने से समय और शारीरिक श्रम की बचत होती है। यदि आप गार्डन की मिट्टी में पौधे लगाते हैं, तो आपको कई सारे बड़े-बड़े टूल्स का उपयोग कर मिट्टी को पौधे लगाने के योग्य बनाना पड़ता है, लेकिन यदि आप ग्रो बैग में पौधे उगाते हैं, तो केवल ग्रो बैग में भरी जाने वाली मिट्टी को ही उपजाऊ बनाना पड़ता है, जिससे हमारे परिश्रम और समय दोनों की बचत होती है।

(यह भी जानें: पौधे लगाने के लिए उपयोग किये जाने वाले टूल्स…..)

ग्रो बैग में खरपतवार नियंत्रण करना है आसान – Easily Get Rid Of Weeds In Grow Bag In Hindi

कंटेनर गार्डनिंग में वीड्स से छुटकारा - Get Rid Of Weeds By Grow Bag Gardening In Hindi

ग्रो बैग में गार्डनिंग करने का बड़ा फायदा यह है कि इसमें खरपतवार उगने का खतरा कम होता है। गार्डन की मिट्टी में बहुत से अनावश्यक पौधे या घास के बीज झड़ जाते हैं, जिससे अधिक मात्रा में खरपतवार उगती है, लेकिन यदि आप गमले या ग्रो बैग गार्डनिंग के दौरान पॉटिंग मिक्स का उपयोग और कुछ देखभाल के साथ पौधे ग्रो करते हैं, तब खरपतवार के उगने की संभावना बहुत कम होती है। यदि गमलों में कुछ अनावश्यक पौधे उग भी आते हैं, तो हम इन्हें जांच के दौरान आसानी से हटा सकते हैं।

(यह भी जानें: खरपतवार हटाने के लिए आवश्यक गार्डनिंग टूल्स…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

बेहतर वाटर ड्रेनेज सिस्टम – Good Water Drainage System In Grow Bags In Hindi

ग्रो बैग या गमले में उगाए गये पौधे में वाटर ड्रेनेज सिस्टम अच्छा होता है, क्योंकि ग्रो बैग की तली में ड्रेनेज होल्स होते हैं, जिससे ओवरवाटरिंग होने पर अधिक पानी होल्स के माध्यम से बाहर निकल जाता है। ग्रो बैग में सिर्फ उतना ही पानी रहता है, जितना कि मिट्टी अवशोषित करती है।

(यह भी जानें: गार्डनिंग में ड्रेनेज मैट का उपयोग और उसके फायदे…..)

पौधों में कीटों व बीमारियों का खतरा कम – Grow Bag Reduces The Risk Of Pests And Diseases In Hindi

पौधों में कीटों व बीमारियों का खतरा कम - Grow Bag Gardening Reduces The Risk Of Pests And Diseases In Hindi

जमीन में उगाए गए पौधे की अपेक्षा, पॉट या ग्रो बैग में उगाए गए पौधे की जाँच करना आसान होता है, जिससे इन पर कोई भी कीट या रोग के प्रभाव को आसानी से देखा जा सकता है। प्रत्येक ग्रो बैग की मिट्टी अलग होने से किसी भी रोग के संक्रमण का खतरा कम होता है और संक्रमित पौधे को आसानी से अन्य स्वस्थ पौधों से अलग किया जा सकता है।

(यह भी जानें: ठंड के समय गार्डन में लगने वाले कीट और नियंत्रण के उपाय…..)

आवश्यक चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

बेहतर सॉइल एयरेशन – Batter Aeration System For Grow Bag In Hindi

पौधे की जड़ों को स्वस्थ रखने के लिए हवा बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं, क्योंकि यदि जड़ों को ठीक तरह से हवा नहीं मिलेगी, तो लगातार गीली या उमस मिट्टी से पौधे में फंगस या रूट रॉट जैसे कई रोग हो सकते हैं। यदि आप जमीन में किसी पौधे को लगाते हैं, तो सिर्फ मिट्टी की ऊपरी सतह से हवा मिलेगी, लेकिन इसके विपरीत ग्रो बैग में लगे हुए पौधे को चारों ओर से हवा प्राप्त होती है, जिससे मिट्टी अच्छी तरह सूख जाती है।

गार्डनिंग में ग्रो बैग के नुकसान – Disadvantages Of Grow Bag In The Gardening In Hindi

किसी भी चीज के दो पहलू होते हैं- एक पॉजिटिव और दूसरा नेगेटिव। कंटेनर / ग्रो बैग के फायदे तो आपने जान ही लिए, अब जानते हैं ग्रो बैग के नुकसान के बारे में। आमतौर पर गार्डनिंग में ग्रो बैग का इस्तेमाल करने के कुछ विशेष नुकसान नहीं होते हैं, लेकिन फिर भी हम आपको बताते हैं, जमीन पर गार्डनिंग करने की अपेक्षा ग्रो बैग में पौधे लगाने के नुकसान के बारे में:-

  • ग्रो बैग या गमले बायोडिग्रेडेबल अर्थात अपघटित नहीं होते हैं, जिससे इनका पूरी तरह से उपयोग हो जाने के बाद, आप इन्हें मिट्टी में नहीं मिला सकते हैं, इन्हें जमीन से हटाना पड़ता है।
  • कंटेनर में लगाए गये पौधों को गार्डन की अपेक्षा विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है, क्योंकि गमले या ग्रो बैग प्लास्टिक मटेरियल के बने होते हैं, जिससे इन पर मौसम परिवर्तन का प्रभाव जल्दी पड़ता है। इनकी अपेक्षा यदि आप जमीन में पौधा लगाते हैं, तो अधिक ठंड या गर्मी का असर पौधे पर देर से होता है।
  • यदि आपने एक बड़े साइज़ के ग्रो बैग या कंटेनर में फ्रूट प्लांट या पौधा लगाया है, तो इसे मूव करने में कठिनाई हो सकती है।
  • प्लास्टिक मटेरियल से बने गमले या ग्रो बैग में पानी कम समय में वाष्पित हो जाता है, जिससे यह बाकि मौसम के लिए तो ठीक होते हैं, लेकिन गर्म मौसम में इन्हें अधिक बार पानी देने की आवश्यकता होती है।
  • यदि आप गार्डन की मिट्टी में पौधे लगाते हैं, तो इसमें कोई विशेष लागत नहीं होती। लेकिन कंटेनर गार्डनिंग के लिए आपको गमले या ग्रो बैग खरीदने की आवश्यकता होगी, इसलिए कंटेनर गार्डनिंग आपके लिए कॉस्टली हो सकती है।
  • कभी-कभी कंटेनर या ग्रो बैग में लगाए गए पौधे, उतने सुन्दर नहीं दिखते, जितने कि गार्डन में लगे हुए।

निष्कर्ष – Concluson

उपरोक्त लेख में आपने जाना, कि गार्डनिंग के दौरान ग्रो बैग या गमले में पौधे लगाने के फायदे और नुकसान क्या हैं? इसके अलावा कुछ सवालों, जैसे- क्या गमले में पौधे लगाना सही है? के जवाब के बारे में भी। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से संबंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।

ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *