यह गार्डन कीट होते हैं पौधों के लिए फायदेमंद – Beneficial Insects For Garden Plants In Hindi

आमतौर पर कीड़े गार्डन के पौधों के लिए नुकसानदायक होते हैं, लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा, कि कुछ कीट ऐसे भी होते हैं, जो पौधों के लिए फायदेमंद होते हैं। गार्डन के यह लाभकारी कीड़े पौधों में होने वाली पोलिनेशन की क्रिया को आसान बनाते हैं, जिससे उन पौधों में सही समय पर फूल खिलने के बाद फल लगते हैं। यह कीट न सिर्फ पोलिनेशन की क्रिया में मदद करते हैं, बल्कि पौधों को नुकसान पहुँचाने वाले कई हानिकारक कीटों जैसे- स्लग, थ्रिप्स, हॉर्नवॉर्म आदि का शिकार भी करते हैं इसलिए इन्हें शिकारी कीट कहा जाता है। यदि आपने अपने गार्डन में बहुत से पौधों को लगाया है, तो उन्हें हार्मफुल कीटों से बचाने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें, जिसमें आप जानेंगे, गार्डन के पौधों के लिए फायदेमंद अर्थात लाभकारी कीट या कीड़े कौन से हैं तथा इन कीटों को आकर्षित करने वाले पौधे के बारे में।

गार्डन के पौधों के लिए 10 प्रमुख लाभकारी कीट – 10 Beneficial Garden Insects In Hindi 

पौधों को फायदा पहुंचाने वाले कीड़े व कीट के नाम निम्न हैं:-

  1. लेसविंग्स (Lacewings)
  2. लेडी बग (Lady Bug)
  3. होवर फ्लाई (Hoverfly)
  4. रफ स्टिंक बग (Rough Stink Bug)
  5. ड्रैगनफ्लाई (Dragonfly)
  6. मधुमक्खी (Bee)
  7. तितलियों (Butterflies)
  8. बिग-आइड बग (Big-Eyed Bug)
  9. भौंरा मधुमक्खी (Bumble Bees)
  10. ब्रोकोनिड वास्प (Braconid Wasp)

लेडी बग – Lady Bug Is Essential Garden Insects In Hindi

लेडी बग - Lady Bug Is Essential Garden Insects In Hindi

लेडी बग, जिसे लेडीबर्ड (Ladybird) या लेडी बग बीटल (Lady Bug Beetle) के नाम से भी जाना जाता है, यह छोटे-छोटे लाल रंग के कीट पौधों के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं। लेडीबग्स कीट पौधों को नुकसान पहुँचाने वाले कई हार्मफुल कीट जैसे- एफिड्स, व्हाइटफ्लाई, शल्क (Scale insect), जूँ, माइट्स, मिलीबग और अन्य कीटों को अपना शिकार बनाते हैं, जिससे यह हानिकारक कीट पौधों से दूर रहते हैं।

गार्डन में लेडी बग को आकर्षित करने वाले पौधे – Plants That Attract Ladybug In Hindi

एंजेलिका (Angelica), कोरोप्सिस (coreopsis), डिल, सौंफ और यारो प्लांट (Yarrow) आदि।

(यह भी जानें: मच्छरों और कीड़ो से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो घर में लगाएं यह पौधे…..)

ग्रीन लेसविंग्स – Green Lacewings Are Good Insects For Plants In Hindi 

ग्रीन लेसविंग्स – Green Lacewings Are Good Insects For Plants In Hindi 

एक ग्रीन लेसविंग्स गार्डन के पौधों में लगने वाले एफिड्स, कैटरपिलर, माइलबग्स, शल्क (Scale insect), थ्रिप्स और व्हाइटफ्लाइज़ जैसे कई कीटों को खाता हैं, जिसके कारण इन्हें गार्डन के लिए फायदेमंद कीट माना जाता है। यह हरे रंग के उड़ने वाले कीड़े अपने लार्वा से इन हानिकारक कीटों का शिकार करते हैं।

ग्रीन लेसविंग्स को आकर्षित करने वाले पौधे – Plants That Attract Green Lacewings In Hindi  

आप अपने गार्डन में अन्य पौधों के साथ एंजेलिका (Angelica), कोरोप्सिस (coreopsis), कॉसमॉस, सूरजमुखी, सेलेरी और स्वीट एलाइसम जैसे फ्लावर प्लांट्स लगाकर, ग्रीन लेसविंग्स व अन्य लाभकारी कीटों को आकर्षित कर सकते हैं।

होवरफ्लाई – Useful Garden Insect Is Hoverfly In Hindi

होवरफ्लाई - Useful Garden Insect Is Hoverfly In Hindi

होवर फ्लाई, जिन्हें सिरफिड मक्खियां भी कहा जाता है, यह मधुमक्खी की तरह देखने वाला पीले रंग का कीट होता है, जो पसंदीदा फूलों के ऊपर बैठकर स्वीट निकेटर को चूसते हैं तथा पोलिनेशन कराते हैं। पोलिनेशन के साथ होवरफ्लाई कीट एफिड्स, मिलीबग, स्केल, थ्रिप्स जैसे कई हार्मफुल कीटों का शिकार भी करते हैं।

गार्डन में होवरफ्लाई को आकर्षित करने वाले पौधे – Plants That Attract Hoverfly In Hindi 

बरगामोट (Bergamot), कॉसमॉस, डिल, गोल्डनरॉड (goldenrod), लेमन बाम, मिंट, अजमोद, क्वीन एनी लेस (जंगली गाजर), यारो (Yarrow), जीनिया इत्यादि।

(और पढ़ें: फलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीट और उनसे बचाव के तरीके…)

रफ स्टिंक बग – Good Insects For Plants Is Rough Stink Bug In Hindi

रफ स्टिंक बग - Good Insects For Plants Is Rough Stink Bug In Hindi

रफ स्टिंक बग (rough stink bug) एक भूरे रंग के सपाट तथा खुरदरी त्वचा वाले कीड़े होते हैं, जो अपने पेट से निकलने वाली दुर्गंध के कारण जाने जाते हैं। यह बदबूदार कीड़े एफिड्स, कैटरपिलर और बीटल आदि कीटों के लार्वा को खाते हैं, इसलिए इन्हें गार्डन में पौधों के लिए फायदा पहुंचाने वाले कीट और माली का दोस्त माना जाता है। इन कीटों की तेज दुर्गन्ध के कारण अनेक हानिकारक कीट पौधों से दूर रहते हैं।

गार्डन में रफ स्टिंक बग को आकर्षित करने वाले पौधे – Plants That Attract Rough Stink Bug In Hindi  

यह कीट विशेष रूप से फल के पेड़ व अन्य पेड़ों की ओर आकर्षित होते हैं।

ड्रैगनफ्लाई – Dragonfly Is Beneficial Insect For Garden Plants In Hindi 

ड्रैगनफ्लाई - Dragonfly Is Beneficial Insect For Garden Plants In Hindi 

ड्रैगनफ्लाई लम्बे आकार के पंख वाले कीट होते हैं, जो मच्छरों तथा मक्खियों की आबादी को नियंत्रण में रखने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह उड़ने वाले कीट स्थिर जल या बहते हुए पानी में अंडे देते हैं तथा अन्य कई नुकसानदायक कीटों के लार्वा को अपना भोजन बनाकर उनका शिकार करते हैं। ड्रैगनफ्लाई को आकर्षित करके आप अपने गार्डन के पौधों के लिए खतरनाक मक्खियों तथा मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं।

गार्डन में ड्रैगनफ्लाई को आकर्षित करने वाले पौधे – Plants That Attract Dragonfly In Hindi 

वाटर लिली, यारो (Yarrow), इंडियन बोरेज (indian borage), कोनफ्लॉवर, वाटर हॉर्सटेल (Water Horsetail), सेज, विल्ड सेलेरी (Wild Celery) आदि ड्रैगनफ्लाई को आकर्षित करने वाले प्रमुख पौधे हैं।

(यह भी जानें: गमले के पौधों को कीट से बचाने के तरीके…..)

तितलियां – Butterflies Is Beneficial Garden Insects In Hindi 

तितलियां - Butterflies Is Beneficial Garden Insects In Hindi 

तितली अपने सुन्दर और रंग विरंगे पंखों के कारण बहुत ही मनमोहक कीट है। यह गार्डन में प्रकृति से जुड़े रहने का एहसास कराती हैं। तितली रंग बिरंगे फूलों पर बैठकर उनका अमृत चूसती है तथा परागों को ट्रांसफर करती है, इसलिए अधिकतर गार्डनर्स इसे अपने गार्डन में पोलिनेशन के लिए आकर्षित करते हैं। यह पोलिनेटर एक अंडे देती हैं जो बाद में एक कैटरपिलर में बदल जाते हैं, इसके बाद यह एक प्यूपा (Pupa), एक क्रिसलिस (chrysalis) में बदलकर अंत में एक रंगीन पंखों वाली तितली के रूप में दिखाई देते हैं।

तितलियों को आकर्षित करने वाले पौधे – Plants That Attract Butterflies In Hindi     

एस्टर, ब्लैक आइड सुसान (Black Eyed Susan), बटरफ्लाई वीड (Butterfly weed), कार्डिनल फ्लॉवर (cardinal flower), कोनफ्लॉवर, कोरोप्सिस (coreopsis), सौंफ, गोल्डनरॉड, मिल्कवीड (Milkweed), जीनिया इत्यादि गार्डन में तितलियों को आकर्षित करने वाले मुख्य पौधे हैं।

भौंरा मधुमक्खी – Bumble Bees Is Useful Insect For Plants In Hindi   

भौंरा मधुमक्खी - Bumble Bees Is Useful Insect For Plants In Hindi   

भौंरा बड़े, मधुमक्खी जैसे दिखने वाले काले रंग के उड़ने वाले कीड़े होते हैं, जो कि फूलों के निकेटर को चूसकर उन्हें परागित करते हैं। यह कीड़े कई अन्य छोटे कीटों का शिकार भी करते हैं, इसलिए इन्हें शिकारी कीट के रूप में जाना जाता है। यह कीड़े उड़ते समय अपने पंखों से एक अलग तरह की आवाज निकलते हैं, जो सुनने में अत्यंत प्यारी लगती है।

गार्डन में भौंरे को आकर्षित करने वाले पौधे – Plants That Attract Bumble Bees In Hindi   

रोज़मैरी, बोरेज, स्केबियस (Scabious), फॉक्सग्लोव, लैवेंडर, डहेलिया, कैटमिंट, चाइव्स और फलों के पेड़ आदि भौंरों के पसंदीदा पौधे हैं।

मधुमक्खी – Honey Bees Are Good Insects For Plants In Hindi

मधुमक्खी - Honey Bees Are Good Insects For Plants In Hindi

मधुमक्खी गार्डन के पौधे के लिए बहुत ही फायदेमंद पोलिनेटर है। यह पीले रंग के पंखों वाले छोटे छोटे कीड़े होते हैं, जो भिनभिनाहट की आवाज करते हैं। यह कीड़े फूलों पर बैठकर रस को एकत्रित करके मीठी शहद का निर्माण करते हैं तथा जब यह फूलों पर बैठती है, तो इनके पंखों के माध्यम से पराग कणों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर करती हैं, जिससे पौधों में पलिनेशन की क्रिया संपन्न होती है।

गार्डन में मधुमक्खी को आकर्षित करने वाले पौधे – Plants That Attract Honey Bee In Hindi 

कैलेंडुला, बी बाम या मधुमक्खी बाम, लैवेंडर, बोरेज, सूरजमुखी, गेंदे का फूल, कॉसमॉस, स्वीट एलाइसम आदि गार्डन में मधुमक्खी को आकर्षित करने वाले पौधे हैं।

(और पढ़ें: मधुमक्खियों को आकर्षित करने के लिए लगाएं, यह पौधे….)

बिग-आइड बग – Important Insect For Garden Plants Is Big-Eyed Bug In Hindi 

बिग-आइड बग - Important Insect For Garden Plants Is Big-Eyed Bug In Hindi 

बिग-आइड बग (big-eyed bug) एक शिकारी कीट है, जो गार्डन के हार्मफुल कीट, जैसे कैटरपिलर और एफिड्स का शिकार करता है। यह कीड़ें, कैटरपिलर और अन्य नुकसानदायक कीटों के शरीर के तरल पदार्थ को पूरी तरह चूस लेता है, जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है। आप अपने गार्डन में लाभकारी कीट बिग-आइड बग को आकर्षित करके नुकसान पहुँचाने वाले कीटों की संख्या को नियंत्रित कर सकते हैं।

होम गार्डन में बिग-आइड बग को आकर्षित करने वाले पौधे – Plants That Attract Big-Eyed Bug In Hindi 

इस लाभकारी कीट को आकर्षित करने के लिए आप कॉसमॉस, सौंफ, गोल्डनरॉड, गेंदा, मिंट आदि पौधे को अपने होम गार्डन में लगा सकते हैं।

ब्रेकोनिड वास्प – Braconid Wasp Is Essential Insects For Plants In Hindi

यह एक प्रकार की ततैया होती है, जो गार्डन के लिए काफी फायदेमंद होती है। ब्रेकोनिड वास्प फूलों के परागों को ट्रांसफर करके पोलिनेशन तो करती है, साथ ही हानिकारक कीट जैसे टमाटर हॉर्नवॉर्म का शिकार भी करती है। हॉर्नवॉर्म जैसे कीट मेजबान पौधों पर अपने अंडे देने के बाद, जैसे ही अपने जीवन के वयस्क चरणों में आगे बढ़ते हैं, तब यह ततैया इन्हें अपना शिकार बनाती है।

ब्रेकोनिड वास्प को आकर्षित करने वाले पौधे – Plants That Attract Braconid Wasp In Hindi

गाजर, कैटनिप, कैमोमाइल, डिल, सौंफ, फीवरफ्यू (Feverfew), क्वीन ऐनी लेस (queen anne’s lace), स्वीट एलाइसम आदि पौधे ब्रेकोनिड वास्प ततैया को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

इस लेख में आपने जाना, कि गार्डन के पौधों के लिए फायदेमंद अर्थात लाभकारी कीट या कीड़े कौन-कौन से हैं और इन कीटों को आकर्षित करने वाले पौधे के बारे में। उम्मीद हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल हैं, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *