टमाटर के फूल क्यों झड़ते हैं? इसे कैसे रोकें – Why do Tomato Flowers Drop? How to Stop it in Hindi

टमाटर व अन्य पौधों में आमतौर पर यह समस्या देखी जाती है कि, जब पौधों का विकास पूरी तरह से हो जाता है तो पौधों में आने वाले फूल गिरने लगते हैंजिसके कारण पौधों में उगने वाली सब्जियां या फल आपको लंबे समय तक नहीं मिल पाते। टमाटर के पौधों का पूर्ण परागण (Pollination) न होने के कारण भी पौधे से फूल गिरने लगते हैं। इस लेख में आप जानेंगे कि, टमाटर से फूल क्यों झड़ते हैं? तथा टमाटर से फूलों के गिरने की समस्या को कैसे दूर किया जा सकता है? अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें

टमाटर से फूल गिरने के कारण – Cause of Tomato Flower drop in Hindi 

टमाटर से फूल गिरने के कारण - Cause of Tomato Flower drop in Hindi 

  • तापमान (Temperature) – तापमान कम या ज्यादा होने के कारण टमाटर के पौधे से फूल गिरने लगते हैं, दिन या रात में तापमान कम या ज्यादा होने के कारण ऐसा होता है। टमाटर के पौधे के लिए उचित तापमान निम्न है – दिन के समय 20-30°C और रात के समय 12-20°C होना चाहिए। 
  • आर्द्रता (Humidity) – आर्द्रता बहुत कम या ज्यादा होने पर टमाटर के पौधे से फूल गिरने लगते हैं, टमाटर के लिए 40-70% नमी होना जरुरी होता है।
  • पानी (Water) – गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में टमाटर की जड़े अधिक गहराई तक जा सकती हैं, ऐसे में पानी की कमी जड़ों को कमजोर कर सकती है तथा ज्यादा पानी भी जड़ों को सड़ा सकता है।
  • धूप की कमी (lack of sunlight) – पौधों को आवश्यकता अनुसार धूप प्राप्त न होना।
  • हवा (Wind) – बहुत तेजी से चलने वाली हवा के संपर्क में आने से पौधे से फूल गिर सकते हैं।
  • नाइट्रोजन (Nitrogen) – नाइट्रोजन से युक्त खाद की कमी या अधिकता से टमाटर के फूलों में परागण सही ढंग से नहीं होता है, परिणाम स्वरूप टमाटर के पौधे में फल भी कम आते हैं।
  • अधिक फूलों का होना (Having more flowers) – पौधे पर क्षमता से अधिक फूल होने के कारण भी फूल गिरने लगते हैं।
  • परागण की कमी (lack of pollination) – परागण की कमी के कारण टमाटर के पौधे में फल नहीं लगते हैं।
  • कीट क्षति या बीमारी (Insect damage or disease) – कीटों द्वारा फैलाये गये रोगों के कारण फूल सूखकर गिरने लगते हैं।

(और पढ़ें: टमाटर को ग्रो बैग में उगाने की 5 जरूरी टिप्स…)

टमाटर से फूल झड़ने से कैसे रोकें – How to Stop Tomato Flowers from falling in Hindi 

टमाटर से फूल झड़ने से कैसे रोकें - How to Stop Tomato Flowers from falling in Hindi 

  • टमाटर के पौधे को उचित तापमान वाली जगह पर लगाएं, गर्मी के मौसम में तापमान बढ़ने पर पौधे को ठंडक देने के लिए, आप पौधे पर कुछ छायादार कपड़ा डाल सकते हैं और इस कपड़े को तब हटाएं, जब तापमान 85०F या 30°C से कम हो जाए।
  • रोजाना पौधे को जांचे और मिट्टी को सूखने न दें।
  • टमाटर के पौधों को मौसम के अनुसार पानी दें।
  • पौधों को प्रतिदिन 6-7 घंटे की धूप मिलनी चाहिए।
  • नाइट्रोजन से युक्त खाद सही मात्रा में दें।
  • ज्यादा फूलों के आने पर उन्हें समय-समय पर तोड़ते रहें।
  • टमाटर के पौधे को कीटों से बचाने के लिए, पौधे पर नीम तेल का छिड़काव करें।
  • टमाटर के पौधे लगे गमले या ग्रो बैग को ऐसे स्थान पर रखें, जहां टमाटर के पौधों को तेज चलने वाली हवा से बचाया जा सके।
  • परागण के लिए टमाटर के पौधों को छोटे कीड़े, धीमी हवा या हाथ की मदद से हिलाना जरुरी होता है, ताकि परागण अच्छी तरह से हो सके।

(और पढ़ें: टमाटर उगाने के लिए बेस्ट जैविक उर्वरक…)

निष्कर्ष – Conclusion

इस लेख में आपने जाना कि, टमाटर के पौधे से फूल क्यों गिरते हैं? तथा फूलों को गिरने से कैसे रोकें? उम्मीद है कि, इस आर्टिकल से आपको बहुत मदद मिली होगी। अब आप भी अपने टमाटर के पौधे को इस प्रकार की किसी भी समस्या से ग्रस्त होने से बचा सकते हैं और स्वस्थ ताजे टमाटरों का आनंद ले सकते हैं। क्योंकि रोगरहित टमाटरों की पैदावार लंबे समय तक आपको फल दे सकती है। हमारी और भी उपयोगी पोस्ट पढ़ने के लिए Organicbazar.net पर विजिट करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *