जानिए, टेरेस गार्डन के लिए कौन सी मिट्टी सबसे अच्छी है? – Which Soil Is Best For Terrace Garden In Hindi

यदि आप टेरेस गार्डनिंग करना पसंद करते हैं, तो अक्सर आपके मन में यह सवाल आता होगा, कि टेरेस गार्डन के लिए कौन सी मिट्टी सबसे अच्छी है? तो आइए आज हम इसके बारे में विस्तार से जानेंगे। हालाँकि घर की छत पर और बालकनी में सामान्य मिट्टी की अपेक्षा अनेक विशेषताओं से भरपूर (जैसे- हल्की, भुरभुरी) मिट्टी की आवश्यकता होती है। आप पौधों के स्वस्थ विकास के लिए अपने घर पर ही कई सारे कार्बनिक पदार्थ और अन्य सामग्री को मिलाकर एक सामान्य मिट्टी को उपजाऊ और हल्का बना सकते हैं। टेरेस गार्डन के लिए मिट्टी कैसे बनाएं? टेरेस के गमलों के लिए सबसे अच्छी मिट्टी की विशेषताएं और मिट्टी तैयार करने की विधि के बारे में जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

टेरेस गार्डन के लिए मिट्टी की विशेषताएं – Qualities Of Good Potting Soil Mix for terrace garden In Hindi

टेरेस गार्डन के लिए मिट्टी की विशेषताएं - Qualities Of Good Potting Soil Mix for terrace garden In Hindi

आमतौर पर पौधे सामान्य मिट्टी में आसानी से ग्रो हो सकते हैं, लेकिन जब बात घर की छत पर या बालकनी में गार्डन बनाने की आती हैं, तो हम गमलों के लिए सामान्य मिट्टी का उपयोग नहीं कर सकते हैं, क्योंकि सामान्य मिट्टी वजन में भारी और कॉम्पेक्ट होती हैं, जो आपके छत और पौधे दोनों के लिए नुकसानदायक होती है। इसलिए जब भी आप रूफ गार्डन या टेरेस गार्डनिंग के तहत पौधे उगाने जा रहे हैं, तो इसके लिए एक अच्छे पॉटिंग सॉइल मिक्स की निम्न विशेषताएं होनी चाहिए:-

  • टेरेस गार्डन के लिए गमले की मिट्टी कई सारे पोषक तत्वों और कार्बनिक पदार्थों से भरपूर होना चाहिए।
  • एक अच्छे पॉटिंग मिक्स में जल धारण क्षमता (Water Retention Capacity) के साथ बेहतर जल निकासी (Water Drainage) भी होनी चाहिए।
  • टेरेस गार्डन के लिए मिट्टी हल्की, तथा भुरभुरी होना चाहिए, यदि आप भारी मिट्टी या गार्डन सॉइल का इस्तेमाल करते हैं, तो टेरेस पर दबाब अधिक हो सकता है।
  • मिट्टी लेते समय यह ध्यान रखें, कि वह उचित PH स्तर तथा कीटों और अन्य रोगजनकों से मुक्त होनी चाहिए। अर्थात मिट्टी को स्टेरलाइज कर लेना चाहिए।

(यह भी जानें: कम कीमत में टेरेस गार्डन तैयार करने की बेहतरीन टिप्स…..)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

टेरेस गार्डन की मिट्टी बनाने के लिए आवश्यक चीजें – Things Needed To Make Lightweight Soil Mix For Roof Gardens In Hindi

रूफ गार्डन या छत पर बागवानी के लिए मिट्टी कैसे तैयार करें? इसकी जानकारी लेने से पहले आपको मिट्टी तैयार करते समय जरूरी और आवश्यक चीजों की जानकारी होनी चाहिए, जो कि निम्न हैं:-

  1. बगीचे की सामान्य मिट्टी (Garden Soil) – 30%
  2. कोको पीट (Coco Peat) – 20%
  3. गाय के गोबर की खाद (Cow Dung Manure) – 20%
  4. कम्पोस्ट खाद या वर्मीकम्पोस्ट (Compost Manure or Vermicompost) – 10%
  5. सरसों की खली और नीम केक (Mustard Cake And Neem Cake) – 10%
  6.  रेत या पर्लाइट (Sand or perlite) – 10%

छत पर या बालकनी में बने गार्डन के लिए, आप मिट्टी तैयार करते समय निम्न वैकल्पिक चीजों को भी आवश्यकतानुसार मिला सकते हैं:-

  1. लकड़ी की राख (Wood Ash)
  2. फिश इमल्शन (Fish Emulsion)
  3. बोन मील (Bone Meal)
  4. वर्मीक्यूलाइट (Vermiculite)

आइए आगे जानते हैं- इन चीजों को मिलाकर टेरेस गार्डन के लिए मिट्टी कैसे तैयार करें या बनाएं?

(यह भी जानें: गार्डनिंग शुरू करने के लिए किन चीजों की पड़ती है जरूरत…..)

टेरेस गार्डन के लिए मिट्टी तैयार करने की विधि – Method Of Prepare Good Soil For Terrace Garden In Hindi

टेरेस गार्डन के लिए मिट्टी तैयार करने की विधि - Method Of Prepare Good Soil For Terrace Garden In Hindi

टेरेस गार्डन के लिए मिट्टी कैसे तैयार करें? यह जानने के लिए आपको नीचे दी गई निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-

  • सबसे पहले अच्छी तरह सूखी हुई, गार्डन की मिट्टी या सॉइल लें।
  • अब गार्डन सॉइल में ऊपर बताई गई मात्रा के अनुसार गोबर की खाद, कोको पीट, वर्मी कम्पोस्ट खाद, रेत तथा मस्टर्ड केक मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण में एक मुट्ठी नीम की खली डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • इस मिश्रण को एक कंटेनर या वर्मी बेड में भरकर 2-3 हफ्तों के लिये ढककर रख दें।
  • ध्यान रखें कंटेनर को कसकर न ढकें, जिससे मिश्रण के अंदर हवा का प्रवाह ठीक तरह से बना रहे।
  • इस बीच माइक्रोबियल गतिविधि को प्रोत्साहित करने के लिए हर 4-5 दिनों में मिश्रण को मिलाते रहें, और मिट्टी को नम बनाए रखने के लिए जीवामृत या पानी का छिड़काव करें।
  • 2 से 3 सप्ताह के बाद आपके टेरेस गार्डन के लिए, जैविक तरीके से बनाया गया, एक अच्छा पॉटिंग सॉइल मिक्स बनकर तैयार हो जाता है।

(यह भी जानें: मिट्टी तैयार करने के लिए करें, इन गार्डनिंग टूल्स का इस्तेमाल…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

टेरेस गार्डन के लिए रेडीमेड पॉटिंग सॉइल – Use Readymade Potting Soil For Terrace Garden In Hindi

टेरेस गार्डन के लिए रेडीमेड पॉटिंग सॉइल - Use Readymade Potting Soil For Terrace Garden In Hindi

आप टेरेस गार्डन के गमले या ग्रो बैग में पौधे उगाने के लिए रेडीमेड पॉटिंग सॉइल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मिट्टी कार्बनिक पदार्थों से युक्त, वजन में हल्की तथा बेहतर एयरेशन और जल निकासी वाली होती है, जो किसी भी पौधे को उगाने के लिए सर्वश्रेष्ठ होती है।

घर की छत पर बालकनी में कंटेनर गार्डनिंग करने के लिए या तो आप ऊपर बताई गई विधि को अपनाकर अपनी खुद की पॉटिंग मिक्स तैयार कर सकते हैं या फिर आप हमारी वेबसाइट organicbazar.net से भी जैविक (organic) पदार्थों से युक्त रेडीमेड पॉटिंग सॉइल (Potting soil) खरीदकर अपना टेरेस गार्डन तैयार कर सकते हैं।

(यह भी जानें: गमले की मिट्टी को उपजाऊ कैसे बनाएं…..)

इस लेख में आपने जाना, कि रूफ गार्डन या टेरेस गार्डन के लिए कौन सी मिट्टी सबसे अच्छी है? एक अच्छे पॉटिंग मिक्स की विशेषताएं इसके अलावा मिट्टी तैयार करने की विधि के बारे में। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो, तो इसे शेयर जरूर करें तथा इससे संबंधित आपके सुझाव हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *