होम गार्डन में हाई प्रेशर स्प्रे पंप का उपयोग – When And How To Use High Pressure Garden Spray Pump In Hindi

यदि आपने अपने घर पर इनडोर या आउटडोर पौधे लगा रखें हैं, तो उन्हें स्वस्थ और हरा-भरा बनाए रखने के लिए उनमें पानी, उर्वरक, कीटनाशक या फंगीसाइड का छिड़काव करना होता है। इस काम को करने के लिए हाई प्रेशर स्प्रे बोतल का उपयोग किया जाता है। स्प्रे पंप अर्थात हैंड स्प्रेयर टूल के गार्डन में और भी कई उपयोग होते हैं, जिनके बारे में आप इस आर्टिकल में जानेंगे। यदि आप जानना चाहते हैं कि हाई प्रेशर गार्डन स्प्रे पंप क्या है, गार्डन में हाई प्रेशर स्प्रे पंप का उपयोग कब और कैसे करें? तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

हाई प्रेशर वाटर स्प्रे पंप क्या है – What Is High Pressure Garden Spray Pump In Hindi

हाई प्रेशर वाटर स्प्रे पंप क्या है – What Is High Pressure Garden Spray Pump In Hindi

हाई प्रेशर स्प्रे पंप एक यूजफुल गार्डनिंग टूल है, जिसकी मदद से पौधों पर पानी, लिक्विड फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड आदि का छिड़काव या स्प्रे किया जाता है। यह स्प्रे पंप, हाई क्वालिटी प्लास्टिक से बना होता है जिसके कारण यह जल्दी टूटता या खराब नहीं होता है। इसमें एंटी-स्लिप हैंडल होता है यानि हैंडल में पकड़ अच्छी होती है और उपयोग के दौरान बोतल हाथ से छूटती नहीं हैं।

(यह भी जानें: आपके गार्डनिंग के काम को आसान बना देगा, यह हाई प्रेशर स्प्रे पंप….)

स्प्रे पंप व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

गार्डनिंग में स्प्रे पंप का उपयोग कब करना चाहिए – High Pressure Garden Spray Bottle Uses In Hindi

होम गार्डनिंग में निम्न कामों को करने के लिए हाई प्रेशर स्प्रे बोतल या हैंड स्प्रेयर का उपयोग किया जाता है:

  1. सीडलिंग को पानी देने में
  2. पौधों पर पानी का छिड़काव करने के लिए
  3. कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए
  4. पौधों को फोलियर स्प्रे फर्टिलाइजर देने के लिए
  5. पौधों से कीड़े हटाने के लिए
  6. पौधों को क्लीन करने के लिए

सीडलिंग को पानी देने में स्प्रे पंप का उपयोग – Use Of Spray Pump To Water The Seedlings In Hindi

सीडलिंग को पानी देने में स्प्रे पंप का उपयोग - Use Of Spray Pump To Water The Seedlings In Hindi

गार्डनिंग की शुरुआत में जब हम बीजों को ग्रो करने के लिए उन्हें पॉटिंग मिक्स में लगाते हैं, तो बीज लगाने के बाद पानी देने के लिए स्प्रे पंप का उपयोग किया जाता है, जिससे कि आपके द्वारा लगाए गए बीज मिट्टी से बाहर या मिट्टी की अधिक गहराई में न जा पायें। इसके अलावा सीडलिंग ट्रे की मिट्टी की ऊपरी परत को नम बनाए रखने के लिए भी स्प्रे पम्प का इस्तेमाल किया जाता है।

(यह भी जानें: पौधों को पानी देते समय न करें ये 7 गलतियां….)

हाई प्रेशर स्प्रे पंप से पौधों पर पानी का छिड़काव – High Pressure Spray Bottle To Water Plants In Hindi

इस हैण्ड स्प्रेयर का मुख्य उपयोग, होम गार्डन में इनडोर या आउटडोर लगे पौधों पर पानी का छिड़काव करने के लिए किया जाता है। हाई प्रेशर स्प्रे बोतल का उपयोग कर पानी का छिड़काव करने से पौधों की मिट्टी में न ही पानी का जमाव होता है और न ही मिट्टी दबती है, क्योंकि इस स्प्रे पम्प से पानी की बूंदे फुहार के रूप में गिरती हैं।

स्प्रे पंप से पौधों पर कीटनाशकों का छिड़काव – High Pressure Garden Spray Pump To Spray Pesticide In Hindi

स्प्रे पंप से पौधों पर कीटनाशकों का छिड़काव - High Pressure Garden Spray Pump To Spray Pesticide In Hindi

पौधे में बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए कीटनाशक और फंगीसाइड का छिड़काव करना बहुत जरूरी होता है। कीटनाशक दवाओं को पौधों पर स्प्रे करने के लिए हाई प्रेशर स्प्रेयर बहुत ही यूजफुल टूल है। इस हैण्ड स्प्रेयर की मदद से पौधों पर पेस्टिसाइड का फोलिअर स्प्रे किया जा सकता हैं और रोगों को कण्ट्रोल किया जा सकता है।

(यह भी जानें: नीम तेल के फायदे और गुण जो बनाते हैं पौधों को बेहतर….)

हाई प्रेशर स्प्रे पंप से पौधों पर तरल उर्वरक का छिड़काव – High Pressure Spray Bottle To Spray Fertilizer In Hindi

होम गार्डन में लगे पौधों पर लिक्विड फर्टिलाइजर का फोलिअर स्प्रे करने के लिए हाई प्रेशर स्प्रे पम्प एक बेहद यूजफुल टूल है। इस गार्डन टूल से निकलने वाली लिक्विड की धार की रेंज (लगभग 3 फीट) भी अच्छी होती है। इसी वजह से थोड़ी उंचाई वाले पौधों पर भी इस टूल की मदद से फोलिअर फर्टिलाइजर का स्प्रे किया जा सकता है, इससे पौधों में अच्छी फ्लावरिंग और फ्रूटिंग होने लगती है।

(यह भी जानें: वेजिटेबल गार्डन के लिए टॉप 10 ऑर्गेनिक लिक्विड फर्टिलाइजर….)

पौधों पर लगे कीड़ों को पानी की तेज धार से दूर करने – Remove Insects By Spraying Strong Stream Of Water In Hindi

हाई प्रेशर स्प्रे पंप में भरा पानी, प्रेशर के साथ बाहर निकलता है। स्प्रेयर की इसी खूबी के कारण इसका इस्तेमाल पौधों पर लगे कीटों को दूर हटाने के लिए किया जाता है। हाई प्रेशर गार्डन स्प्रे पम्प से निकलने वाली पानी की तेज धार से पौधों पर लगे एफिड्स, मिली बग, थ्रिप्स जैसे कई छोटे कीट आसानी से बह जाते हैं।

(यह भी जानें: हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम….)

पौधों पर जमी धूल को हटाने के लिए स्प्रे पंप का इस्तेमाल – Use Spray Pump To Clean Plant Leaves In Hindi

अक्सर घर की छत या गार्डन में लगे पौधों पर धूल जम जाती है जिसके कारण पत्तियों के छिद्र (स्टोमेटा) बंद हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में पौधों में भोजन बनाने की प्रक्रिया प्रभावित होती है। स्प्रे पम्प में पानी भरके तेज प्रेशर से पानी का छिड़काव करने से पौधों पर जमी सारी धूल बड़ी आसानी से हट जाती है और पेड़-पौधे फिर से साफ-सुथरे दिखने लगते हैं। प्लांट्स को सुबह के समय क्लीन करें, ताकि सुबह की धूप में पौधे की पत्तियां सूख जाएँ। यदि गीली पत्तियों पर तेज धूप पड़ती है तो उन पर जलने जैसे निशान बन जाते हैं। अतः आप स्प्रे पंप से पानी का स्प्रे न कर, तेज हवा के प्रेशर से भी पौधों पर चढ़ी धूल को हटा सकते हैं।

हाई प्रेशर गार्डन स्प्रेयर का उपयोग कैसे करें – How To Use Water Spray Pump In Hindi

हाई प्रेशर गार्डन स्प्रेयर का उपयोग कैसे करें - How To Use Water Spray Pump In Hindi

होम गार्डन में हाई प्रेशर स्प्रे पम्प का इस्तेमाल करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. यदि आपका हाई प्रेशर स्प्रेयर 1 या 2 लीटर कैपेसिटी वाला है, तो उसको साफ पानी या संतृप्त घोल से 1 या 2 लीटर (2000ml) लाइन तक भरें और स्क्रू कैप को बंद कर दें। (तरल की मात्रा स्प्रे पम्प की कैपेसिटी से अधिक न हो, क्योंकि तरल की अधिकता होने से स्प्रेयर पर्याप्त दबाव नहीं बना पाता है)
  2. स्क्रू कैप मजबूती से बंद है या नहीं, इसकी जांच करें।
  3. इसके बाद स्प्रेयर में दिए गए पंप से तब तक पम्पिंग करें (लगभग 30 स्ट्रोक), जब तक प्रतिरोध महसूस न हो।
  4. अब हाई प्रेशर स्प्रे बोतल से अपने पौधों पर छिड़काव कर सकते हैं।
  5. लगातार छिड़काव जारी रखने के लिए अंगूठे का उपयोग करके ट्रिगर को लॉक कर सकते हैं।
  6. पीतल के नोजल को घुमा कर पानी की धार को एडजस्ट कर सकते हैं।

स्प्रे पंप का उपयोग करने की पूरी जानकारी के लिए नीचे दी गई विडियो को देखें:

हाई प्रेशर गार्डन स्प्रे पंप कम प्राइस में कहाँ से खरीदें – Where To Buy High Pressure Garden Spray Pump In Hindi

गार्डन में स्प्रे बोतल के फायदे बहुत सारे हैं, इसीलिए यदि आपके पास यह टूल नहीं है और आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो आप Organicbazar.Net साईट से बेस्ट क्वालिटी का हाई प्रेशर गार्डन स्प्रे पम्प काफी कम प्राइस (Price/Rate) में खरीद सकते हैं।

पौधों पर पानी और अन्य तरल का छिड़काव करने के लिए हाई प्रेशर स्प्रे पम्प एक उपयोगी गार्डन टूल है। इस आर्टिकल में आपने इसी स्प्रे बोतल या वाटर स्प्रेयर के उपयोगों के बारे में जाना है। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो या इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव हों, तो उन्हें कमेन्ट में जरूर बताएं।

स्प्रे पंप व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *