जरूरत से ज्यादा धूप पड़ने पर पौधों में दिखाई देते हैं ये लक्षण – What Would Happen If A Plant Get Too Much Sunlight In Hindi

कुछ हद तक धूप तो हर पौधे को चाहिए होती है, लेकिन जरूरत से ज्यादा धूप प्लांट्स को नुकसान पहुंचा सकती है। आवश्यकता से अधिक धूप मिलने पर पौधे सूखने लगते हैं और पत्तियां ब्राउन होने लगती हैं। इनके अलावा पौधों पर और भी कई लक्षण दिखाई देते हैं, जिनके बारे में हम आगे इस आर्टिकल में जानेंगे। आउटडोर पौधों के अलावा छाया पसंद करने वाले इनडोर पौधों को भी जब धूप वाली जगह पर रख दिया जाता है, तब उनकी ग्रोथ पर भी बुरा असर दिखाई देने लगता है। कैसे पता करें कि पौधों को बहुत अधिक धूप मिल रही है और धूप से झुलसे पौधों को कैसे ठीक करें? तेज धूप का पौधों पर पड़ने वाले असर को जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

ज्यादा धूप पड़ने पर पौधों पर दिखाई देने वाले लक्षण – Signs Of Too Much Sunlight On Plants In Hindi

अगर आपके प्लांट को आवश्यकता से अधिक धूप मिल रही है, तो ऐसे में आपको उन पौधों पर कुछ संकेत नजर आते हैं जैसे:

  1. पत्तियों का मुरझाना या सूखना
  2. पौधों की पत्तियों का पीला होना
  3. पत्तियों पर ब्राउन धब्बे नजर आना

(और पढ़ें: इनडोर प्लांट्स को रोशनी की जरूरत को दिखाते हैं यह लक्षण…)

पत्तियों का किनारों से सूखना – Leaf Scorch Or Leaf Burn From Too Much Light In Hindi

पत्तियों का किनारों से सूखना – Leaf Scorch Or Leaf Burn From Too Much Light In Hindi

जब पौधों पर लम्बे वक्त तक सूरज की सीधी तेज रोशनी पड़ती है, तो उस पौधे की कोमल पत्तियां मुरझा जाती है, वे किनारों से मुड़ने (Curling Leaves) लगती हैं। तेज धूप में पौधों की मिट्टी भी जल्दी सूख जाती है, जिससे पौधे में पानी की कमी भी होने लगती है और इससे धीरे-धीरे पत्तियां भी सूखने लगती हैं।

पत्तियां पीली होना – Leaves Turn Yellow Due To Too Much Sun In Hindi

तेज धूप में अधिक देर तक रहने पर या अधिक प्रकाश मिलने पर पौधों की पत्तियों का गहरा हरा रंग धीरे-धीरे कम होने लगता है। पत्तियां पहले पीली होने लगती हैं और फिर गिरने भी लगती हैं।

पत्तियों पर ब्राउन स्पॉट नजर आना – Brown Spots On Leaves Due To Too Much Sunlight In Hindi

पत्तियों पर ब्राउन स्पॉट नजर आना – Brown Spots On Leaves Due To Too Much Sunlight In Hindi

अधिक धूप मिलने पर पौधों पर सनबर्न के लक्षण नजर आ सकते हैं। सनबर्न से पत्तियों पर गहरे जलने जैसे धब्बे दिखाई देते हैं। शुरूआत में ये स्लेटी कलर के धब्बे छोटे होते हैं, लेकिन कुछ समय बाद ये बड़े धब्बे बन जाते हैं।

(और पढ़ें: बिना धूप में उगने वाले टॉप 12 इंडोर प्लांट्स…)

धूप से झुलसे पौधों को ठीक कैसे करें – How To Protect Plants From Sunburn In Hindi

तेज धूप के कारण झुलसे या सूखते हुए पौधे को बचाने के लिए आप निम्न स्टेप्स को अपना सकते हैं:

  1. सबसे पहले तो धूप के कारण सूखते हुए पौधे को आंशिक छाया वाली जगह पर रखें या उसके ऊपर ग्रीन नेट से छाया कर दें।
  2. पौधे की सूखी हुई या डैमेज पत्तियों को हटा दें।
  3. पौधों की मिट्टी में पर्याप्त मात्रा में पानी डालें और मिट्टी में नमी बनाएं रखें।
  4. आउटडोर पौधों की गीली घांस, पुआल या पत्तियों से मल्चिंग कर दें, इससे मिट्टी में नमी बनाए रखने में मदद मिलती है।

पौधों के लिए पूर्ण सूर्य प्रकाश का क्या मतलब है – What Is Full Sun For Plants In Hindi

अक्सर पौधों को फुल सनलाइट में रखने की सलाह दी जाती है। पूर्ण सूर्य का आमतौर पर मतलब है कि एक पौधे को दिन में कम से कम 6 घंटे डायरेक्ट सूरज की रोशनी की जरूरत होती है।

(और पढ़ें: पौधे जो तेज धूप में करते हैं बेहतर विकास…)

पौधों के लिए आंशिक सूर्य या आंशिक छाया का क्या मतलब है – What Is Partial Sun For Plants In Hindi

आंशिक सूर्यप्रकाश का आमतौर पर मतलब है कि एक पौधे को दिन में कम से कम 3 घंटे सूरज की रोशनी की जरूरत होती है। बड़े पेड़ की छाया में या ग्रीन नेट में रखे पौधों पर आंशिक सूर्य की रोशनी पड़ती है।

इस आर्टिकल में तेज धूप का पौधों पर क्या असर होता है और धूप से झुलसे पौधों को ठीक कैसे करें इस बारे में बताया गया है। यदि इस आर्टिकल से सम्बन्धित आपका कोई सवाल हो तो उसे कमेन्ट जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *