सभी प्रकार के पौधे लगाने के लिए आइडियल ग्रो बैग – What Grow Bag Use For All Purpose In Hindi

अक्सर जब बिगिनर्स गार्डनिंग की शुरुआत करते हैं या जब हम अपने होम गार्डन में नई किस्म के पौधे लगाने के लिए गमले या ग्रो बैग खरीदते हैं, तो हमारे मन में ये आता है कि पौधे लगाने के लिए आइडियल गमला या ग्रो बैग कौन सा है, जिसमें हम सभी प्रकार के सब्जियों, फूलों तथा हर्ब के पौधे लगा सकते हैं। छोटे आकार के गमलों में पौधे लगाने से अचानक उनकी ग्रोथ रुक सकती है, ऐसे में कैसे पता करें कि कौन से आकार का ग्रो बैग आपके पौधे लगाने के लिए कम्फर्टेबल होगा। लेकिन इस आर्टिकल को पढ़कर आपको पौधे लगाने के लिए अलग अलग साइज के ग्रो बैग या गमले खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि नीचे बताई गई साइज़ के ग्रो बैग या गमलों को खरीदकर आप किसी भी प्रकार की सब्जी, फूल, हर्ब के पौधों को अपने घर पर उगा पायेगें।

होम गार्डन में लगभग सभी प्रकार के फूल, सब्जियां और हर्बल प्लांट्स लगाने के लिए उपयोग किये जाने वाले ग्रो बैग को ऑल पर्पस ग्रो बैग कहा जाता है। ऑल पर्पस ग्रो बैग साइज के बारे में जानने के बाद दोबारा आपको पौधे लगाते समय गमले के आकार के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। गार्डनिंग के लिए आइडियल ग्रो बैग या ऑल पर्पस ग्रो बैग कौन-कौन से हैं, ग्रो बैग की साइज तथा उनसे सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

होम गार्डन के लिए बेस्ट ग्रो बैग – Best Grow Bag For Home Garden In Hindi

होम गार्डन के लिए बेस्ट ग्रो बैग - Best Grow Bag For Home Garden In Hindi

मार्केट में कई तरह के रंग, आकार और क्वालिटी वाले ग्रो बैग उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग कम जगह में अर्थात टेरेस और बालकनी गार्डन में पेड़-पौधे लगाने के लिए किया जाता है। इनमें से कुछ प्रमुख ग्रो बैग जिनका उपयोग टेरेस गार्डन या बालकनी गार्डन में पेड़-पौधे लगाने के लिए किया जाता है, निम्न हैं:

  1. एचडीपीई ग्रो बैग
  2. जियो फैब्रिक ग्रो बैग तथा
  3. रेक्टेंगल ग्रो बैग

(यह भी जानें: ग्रो बैग में पौधे कैसे उगाएं, जानें गार्डन में ग्रो बैग के प्रयोग की सम्पूर्ण जानकारी….)

गार्डन के लिए ऑल पर्पस ग्रो बैग – All Purpose Grow Bag For Gardening In Hindi

होम गार्डन में सभी प्रकार के पेड़-पौधे उगाने के लिए आप निम्न दो प्रकार के ग्रो बैग का उपयोग कर सकते हैं, जो विभिन्न साइज में मार्केट में उपलब्ध हैं:

  1. रेक्टेंगल ग्रो बैग (Rectangle grow bag)
  2. राउंड शेप ग्रो बैग (Round Shape grow bag)

रेक्टेंगल ग्रो बैग – Ideal Rectangle Grow Bag For Garden Plant In Hindiरेक्टेंगल ग्रो बैग - Ideal Rectangle Grow Bag For Garden Plant In Hindi

कंटेनर गार्डनिंग के दौरान टेरेस गार्डन या बालकनी गार्डन में पेड़-पौधे लगाने के लिए उपयोग किये जाने वाले रेक्टेंगल ग्रो बैग कम से कम 1 फुट गहराई वाले होते हैं, जो विभिन्न साइज में उपलब्ध हैं। हालाँकि रेक्टेंगल ग्रो बैग राउंड शेप ग्रो बैग की अपेक्षा अधिक स्थान को घेरते हैं, लेकिन होम गार्डन के लिए ये सबसे बेस्ट ग्रो बैग्स होते हैं, जिनमें लगभग सभी प्रकार के सब्जियों, फूल तथा हर्ब पौधे उगाए जा सकते हैं। होम गार्डन में अनेक प्रकार के पेड़-पौधे लगाने के लिए आप अपनी सुविधा अनुसार विभिन्न साइज के रेक्टेंगल ग्रो बैग चुन सकते हैं, जो निम्न हैं:

  1. 36 x 24 x 12 इंच के ग्रो बैग (लम्बाई x चौड़ाई x ऊँचाई)
  2. 36 x 36 x 12 इंच के ग्रो बैग (लम्बाई x चौड़ाई x ऊँचाई)
  3. 48 x 24 x 12 इंच के ग्रो बैग (लम्बाई x चौड़ाई x ऊँचाई)
  4. 60 x 12 x 12 इंच के ग्रो बैग (लम्बाई x चौड़ाई x ऊँचाई)
  5. 72 x 36 x 12 इंच के ग्रो बैग (लम्बाई x चौड़ाई x ऊँचाई)
  6. 60 x 15 x 15 इंच के ग्रो बैग (लम्बाई x चौड़ाई x ऊँचाई)

(यह भी जानें: ग्रो बैग में गार्डनिंग करने के लिए 5 जरूरी टिप्स….)

अच्छी क्वालिटी के रेक्टेंगुलर ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

राउंड शेप ग्रो बैग – Ideal Grow Bag For Home Garden In Hindi

राउंड शेप ग्रो बैग - Ideal Grow Bag For Home Garden In Hindi

अगर आपके पास गार्डनिंग के लिए अतिरिक्त जगह नहीं है, फिर भी आप पौधे लगाना चाहते हैं, तो राउंड शेप ग्रो बैग आपके लिए उपयोगी होंगे। ये ग्रो बैग छोटे से लेकर बड़े विभिन्न साइज के होते हैं, लेकिन अगर बात करें कि गार्डन में लगभग सभी प्रकार के फूल, सब्जी और हर्ब्स के पौधे उगाने के लिए ऑल पर्पस ग्रो बैग या आइडियल ग्रो बैग साइज की, तो निम्न साइज के राउंड शेप ग्रो बैग सबसे अच्छे होते हैं:

12 x 12 इंच ग्रो बैग – 12 x 12 Inch Grow Bag For All Purpose In Hindi

12 x 12 इंच ग्रो बैग - 12 x 12 Inch Grow Bag For All Purpose In Hindi

गार्डनिंग के लिए सभी प्रकार के पौधे उगाने हेतु 12 x 12 इंच साइज वाले ग्रो बैग को एक आइडियल ग्रो बैग माना जाता है, जिसे आप कम जगह में सब्जियां, फूल तथा हर्ब प्लांट लगाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। ये ग्रो बैग चौड़ाई व ऊँचाई में समान होते हैं।

(यह भी जानें: वर्टिकल पॉकेट्स फैब्रिक ग्रो बैग का गार्डनिंग में उपयोग….)

24 x 12 इंच ग्रो बैग – 24 x 12 Inch All Purpose Grow Bag For Home Garden In Hindi

24 x 12 इंच ग्रो बैग - 24 x 12 Inch All Purpose Grow Bag For Home Garden In Hindi

कंटेनर गार्डनिंग के दौरान टेरेस या बालकनी में पौधे लगाने के लिए आप 24 x 12 इंच के आकार वाले ग्रो बैग का उपयोग कर सकते हैं, जो एक से अधिक फ्लावर, वेजिटेबल तथा हर्ब्स प्लांट लगाने के लिए सबसे बेस्ट ग्रो बैग है। इस ग्रो बैग की चौड़ाई 24 इंच तथा ऊँचाई 12 इंच होती है। आप इसमें कटिंग से उगने वाले विभिन्न पौधे भी ग्रो कर सकते हैं।

(यह भी जानें: टेरेस गार्डनिंग के लिए बेस्ट क्या है? गमला या ग्रो बैग….)

अच्छी क्वालिटी के ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

18 x 15 इंच ग्रो बैग18 x 15 Inch Ideal Grow Bag For Home Garden In Hindi

18 x 15 इंच ग्रो बैग - 18 x 15 Inch Ideal Grow Bag For Home Garden In Hindi

होम गार्डनिंग के लिए उपयोग किया जाने वाला 18 इंच चौड़ाई और 15 इंच ऊँचाई वाला यह ग्रो बैग एक आइडियल ग्रो बैग है, जिसमें आप सभी प्रकार की वेजिटेबल, फ्लावर्स तथा हर्ब्स प्लांट उगाने के साथ-साथ कुछ छोटे फल वाले पौधे जैसे स्ट्राबेरी तथा साइट्रस प्लांट्स भी उगा सकते हैं।

(यह भी जानें: होम गार्डन में उगाने के लिए 10 शानदार फल देने वाले पेड़….)

24 x 15 इंच ग्रो बैग – 24 x 15 Inch All Purpose Grow Bag For Garden Plant In Hindi

होम गार्डन में लगभग सभी प्रकार के पौधे उगाने के लिए 24 x 15 इंच साइज वाले ग्रो बैग भी उपयोग में लाये जा सकते हैं, यह एक ऑल पर्पस ग्रो बैग है, जिसमें आप फूल, सब्जियों तथा हर्ब प्लांट्स के अलावा क्रीपर वेजिटेबल प्लांट्स जैसे खीरा, लौकी, करेला, बरबटी इत्यादि को भी ग्रो किया जा सकता है।

(यह भी जानें: किस साइज के फैब्रिक ग्रो बैग में कौन से पौधे लगाएं….)

अगर आप होम गार्डनिंग के लिए ऑल पर्पस ग्रो बैग या आइडियल ग्रो बैग खरीदना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आइकॉन पर क्लिक करें।

पौधे लगाने के लिए ऑल पर्पस ग्रो बैग कहाँ से खरीदें – Where To Buy All Purpose Grow Bags In Hindi

पौधे लगाने के लिए ऑल पर्पस ग्रो बैग कहाँ से खरीदें - Where To Buy All Purpose Grow Bags In Hindi

कंटेनर गार्डनिंग के दौरान सभी प्रकार के पेड़-पौधे लगाने के लिए उपयोग किये जाने वाले ऑल पर्पस ग्रो बैग सबसे बेस्ट होते हैं। organicbazar.net आपको सस्ते दामों में बेस्ट क्वालिटी के आइडियल ग्रो बैग या ऑल पर्पस ग्रो बैग उपलब्ध कराता है।

उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि कंटेनर गार्डनिंग के दौरान टेरेस गार्डन या बालकनी गार्डन में पेड़-पौधे लगाने के लिए बेस्ट ग्रो बैग साइज कौन-कौन से हैं। आशा करते हैं कि अब आपकी ग्रो बैग साइज को लेकर सभी चिंताएं दूर हो गई होगी।

बेस्ट क्वालिटी के ऑल पर्पस ग्रो बैग ऑनलाइन खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *