इन 10 फायदों को जानकर आप भी करने लगेंगे, वर्मीकुलाइट का उपयोग – Vermiculite Benefits For Plants In Hindi

आपने अक्सर बहुत से लोगों को पॉटिंग मिक्स बनाते समय वर्मीकुलाइट का उपयोग करते हुए देखा होगा, क्या आपने कभी सोचा है, कि वर्मीकुलाइट क्या होता है, पॉटिंग मिक्स में इसका उपयोग क्यों किया जाता है, क्या यह कोई विशेष खाद या उर्वरक है? बल्कि ऐसा नहीं है, यह एक प्राकृतिक खनिज पदार्थ है, जो सीमित पोषक तत्वों से युक्त होता है तथा यह मिट्टी की नमी और जल धारण क्षमता को बढ़ाता है। हालाँकि इनके अलावा भी मिट्टी में वर्मीकुलाइट मिलाने से पौधों को कई फायदे होते हैं, जिनके बारे में हम आपको इस लेख में बतायेंगे। पॉटिंग मिक्स में वर्मीकुलाइट का उपयोग क्यों किया जाता है, गार्डन या गमलों में लगे पौधों को वर्मीकुलाइट के फायदे या लाभ जानने के लिए लेख पूरा पढ़ें। इसके अलावा आप यह भी जानेंगे, कि पौधों के लिए वर्मीक्यूलाइट क्यों जरूरी है। (Vermiculite Advantages For Plants In Hindi)

वर्मीकुलाइट क्या है – What Is Vermiculite In Hindi 

वर्मीकुलाइट क्या है - What Is Vermiculite In Hindi

वर्मीकुलाइट चट्टानों से पाया जाने वाला एक प्राकृतिक खनिज है, जो ग्रेनाइट (अभ्रक) की तरह दिखाई देता है। यह आमतौर पर सफेद या पीला, ट्रांसपेरेंट (Transparent), चमकदार, ब्राउन या हल्के हरे जैसे कई रंग का होता है। वर्मीकुलाइट में पोटेशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, यह वजन में हल्का तथा उच्च जल धारण क्षमता वाला होता है इसलिए इसका उपयोग पॉटिंग मिक्स तैयार करने के लिए किया जाता है।

आइए जानते हैं- पौधों के लिए वर्मीकुलाइट का उपयोग क्यों किया जाता है, इसके क्या फायदे हैं?

पौधों के लिए वर्मीक्यूलाइट के फायदे – Benefits Of Vermiculite For Plants In Hindi

पौधों के लिए वर्मीक्यूलाइट के फायदे - Benefits Of Vermiculite For Plants In Hindi

यदि आप पौधे लगाते समय वर्मीक्यूलाइट का उपयोग करते हैं, तो आपको यह जानना बेहद जरूरी है, कि इसके क्या फायदे हैं। आइए जानते हैं- पौधों को वर्मीक्यूलाइट के कुछ लाभ या फायदों के बारे में:-

  1. मिट्टी को बेहतर एयरेशन सिस्टम प्रदान करना।
  2. मिट्टी में अधिक समय तक नमी बनाए रखना।
  3. पानी और पोषक तत्वों को एक साथ बनाए रखना।
  4. मिट्टी को कॉम्पैक्ट होने से बचाना।
  5. कटिंग में रूट तेजी से डेवलप होना।
  6. बेहतर बीज अंकुरण करना।
  7. बल्ब और बीज को स्टोर करना।
  8. पौधों की मल्चिंग करना।
  9. अधिक समय तक उपयोग में आना।
  10. कंटेनर गार्डनिंग के लिए उपयोगी होना।

मिट्टी को बेहतर एयरेशन सिस्टम प्रदान करना – Vermiculite Provide Better Aeration Of Soil In Hindi 

आमतौर पर वर्मीकुलाइट की संरचना क्रिस्टल के समान होती है, जिसे मिट्टी में मिलाने पर उसे हल्का और भुरभुरा बनाती है, इससे मिट्टी में हवा का प्रवाह (Aeration) ठीक तरह से हो पाता है और पौधे की जड़ों को ऑक्सीजन आसानी से मिल पाती है।

(यह भी जानें: मिट्टी की ड्रेनेज क्षमता में सुधार करने के बेहतरीन तरीके…)

अधिक समय तक नमी बनाए रखना – Long Lasting Soil Moisture With Vermiculite In Hindi 

वर्मीकुलाइट की जल धारण क्षमता (Water Holding Capacity) उच्च होती है, यदि आप पौधों को पानी देते हैं, तो धूप लगने पर मिट्टी कुछ समय बाद सूख जाती है, लेकिन वर्मीकुलाइट बहुत लंबे समय तक पानी को अवशोषित करके रखता है, जिससे मिट्टी भी अधिक समय तक नमीयुक्त रहती है।

पानी और पोषक तत्वों को एक साथ बनाए रखना – Vermiculite Holds Water And Nutrients Together In Hindi 

पानी और पोषक तत्वों को एक साथ बनाए रखना - Vermiculite Holds Soil And Nutrients Together In Hindi 

 

आमतौर पर वर्मीकुलाइट की जल अवशोषण क्षमता (Water Holding Capacity) उच्च होती है, यदि आप गमले की मिट्टी में पानी देते हैं, तो वर्मीकुलाइट पोषक तत्वों को अतिरिक्त पानी से साथ बहने नहीं देता है और लम्बे समय तक मिट्टी में पानी और पोषक तत्वों को एक साथ स्टोर करके रखता है।

मिट्टी को कॉम्पैक्ट होने से बचाना – Vermiculite Is To Keep The Soil From Compacting In Hindi

वर्मीक्यूलाइट के फायदों में से एक है, मिट्टी को सघन होने से रोकना। यदि आप मिट्टी में बिना किसी अतिरिक्त मीडियम को मिलाए पौधा लगाते हैं, तो एक समय बाद मिट्टी सघन हो जाएगी, जिससे जड़ों को फैलने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं मिलेगा। हालाँकि आप रेत या पर्लाइट मिलाकर भी मिट्टी को भुरभुरा बना सकते हैं, लेकिन इससे आपकी मिट्टी वजनदार हो सकती है।

(यह भी जानें: पौधे उगाने के लिए बेस्ट होममेड पॉटिंग मिक्स कैसे बनाएं…)

वर्मीक्यूलाइट में कटिंग की रूट तेजी से डेवलप होना – Fast Root Development In Cuttings From Vermiculite In Hindi

आप वर्मीक्यूलाइट का उपयोग पानी में कटिंग ग्रो करने के लिए भी कर सकते हैं, यह कटिंग ग्रो करने के लिए एक बेहतरीन माध्यम है। पानी से भरे जार या ग्लास में वर्मीक्यूलाइट डालें तथा उसमें पौधे की कटिंग लगाएं, कुछ समय बाद कटिंग से रूट डेवलप होने लगती हैं।

बेहतर बीज अंकुरण – Vermiculite Is Useful For Better Seed Germination Hindi 

तेजी से बीज अंकुरण होना वर्मीक्यूलाइट का सबसे बड़ा फायदा है। यदि आप वर्मीक्यूलाइट युक्त पॉटिंग मिक्स में बीज अंकुरित करते हैं, तो यह उन्हें अंकुरित होने के लिए एक समान नमी बनाए रखता है, जिससे वह जल्दी अंकुरित होते हैं। वर्मीकुलाइट में लगे पौधों को जब आप ट्रांसप्लांट करते हैं, तो बिना जड़ों को नुकसान पहुंचाए, पौधे को आसानी से ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।

बल्ब और बीज को स्टोर करना – Vermiculite Can Store Bulbs And Seeds In Hindi 

बल्ब और बीज को स्टोर करना - Vermiculite Can Store Bulbs And Seeds In Hindi 

वर्मीकुलाइट का उपयोग आप बल्ब या बीज को स्टोर करने के लिए भी कर सकते हैं, क्योंकि इसकी नमी धारण क्षमता उच्च होती है, जिससे यह आसपास की अतिरिक्त नमी को अवशोषित कर लेते हैं तथा बीज को अधिक नम रहने से बचाता है। वर्मीकुलाइट में न सिर्फ बल्ब या बीज को स्टोर किया जा सकता है, बल्कि यह सर्दियों में भी घर के अंदर उगने वाले पौधों के रूट सिस्टम को भी स्वस्थ रखता है।

(यह भी जानें: होम गार्डन के लिए बेस्ट सब्जियों के बीज और खरीदने की जानकारी…)

पौधों की मल्चिंग करना – Use Of Vermiculite For Mulching Plants In Hindi 

वर्मीकुलाइट के प्रमुख लाभों में से एक है, कि आप इसका उपयोग पौधों की मल्चिंग के लिए भी कर सकते हैं। कुछ पौधे जैसे- गुलाब और टमाटर आदि पौधों को नमी की अधिक आवश्यकता होती है, अतः आप इनकी मल्चिंग के लिए वर्मीकुलाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अधिक समय तक उपयोग में आना – Use For A Long Time Of Vermiculite In Hindi 

चूंकि वर्मीक्यूलाइट खनिज, पत्थर या ग्रेनाइट की तरह होता है, जो मिट्टी में अपघटित (Decompose) नहीं होता है, अतः आप इसका उपयोग कई सालों तक पौधे लगाने के लिए कर सकते हैं।

(यह भी जानें: मिट्टी रहित पॉटिंग मिक्स क्या है, जानें बनाने की विधि…)

कंटेनर गार्डनिंग के लिए उपयोगी होना – Vermiculite Is Useful For Container Gardening In Hindi

कंटेनर गार्डनिंग के लिए उपयोगी होना - Vermiculite Is Useful For Container Gardening In Hindi

यदि आप गार्डन की मिट्टी में पौधा लगाते हैं, तो मिट्टी में वर्मीकुलाइट मिलाना वैकल्पिक हो सकता है, लेकिन यदि आप कंटेनर गार्डनिंग करते हैं, तो पॉटिंग मिक्स तैयार करने के लिए आपको वर्मीकुलाइट की आवश्यकता होगी। आप वर्मीकुलाइट और पोषक तत्वों से युक्त अन्य खाद मिलाकर बेहतरीन पॉटिंग मिक्स तैयार कर सकते हैं।

इस लेख में आपने जाना, वर्मीकुलाइट क्या है, पौधों को वर्मीक्यूलाइट के उपयोग के फायदे या लाभ तथा पॉटिंग मिक्स में इसका उपयोग क्यों किया जाता है। अब तो समझ ही गये होंगे, कि पौधों के लिए वर्मीकुलाइट क्यों जरूरी है। यदि आपको लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, तथा लेख के संबंध में आपके सुझाव हमें कमेंट करके बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *