टमाटर में लगने वाले कीट/कीड़े और उनसे छुटकारा पाने के तरीके – Tomato Pest And Their Control In Hindi 

टमाटर एक ऐसा पौधा है, जिसे सीडलिंग तैयार करने से लेकर परिपक्व होने और यहाँ तक कि पौधे में टमाटर लगने तक कई कीटों का सामना करना पड़ता है। यह पौधा कीट व रोगों के प्रति अतिसंवेदनशील होता है, जिससे इसे कीड़ों से बचाने के लिए देखभाल करना जरूरी होता है। अधिकांश लोगों को यह पता नहीं होता, कि टमाटर में होने वाले कीड़े कौन-कौन से हैं, जिससे कि कीट की सही पहचान और उससे बचाव के तरीके को अपना सकें। यदि आप जानना चाहते हैं, कि टमाटर के पौधे को प्रभावित करने वाले कीट कौन-कौन से हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है, जिसमें हम आपको बतायेंगे, कि टमाटर के पौधे में लगने वाले कीट/कीड़े तथा पौधे को कीटों से कैसे बचाएं? टमाटर के कीड़े से छुटकारा पाने के तरीके जानने के लिए लेख पूरा पढ़ें। (Insect Of Tomato Plant In Hindi)

टमाटर के पौधे में होने वाले कीट – Major Insect Pest Of Tomato In Hindi

अपने टमाटर के पौधे को कीटों से बचाने के लिए, आइये जानते हैं- कि इन कीटों की पहचान कैसे करें। टमाटर के पौधे में लगने वाले कीट और उनके लक्षण कुछ इस प्रकार हैं:-

  • एफिड्स (Aphids)
  • कटवर्म (Cutworms)
  • बीटल (Beetles)
  • रूट-नॉट नेमाटोड (Root-Knot Nematodes)
  • हॉर्नवॉर्म (Hornworm)
  • स्लग और स्नेल्स (Slugs And Snails)
  • स्पाइडर माइट्स (Spider Mites)
  • फ्रूट वर्म (Tomato Fruit Worms)
  • व्हाइटफ्लाई (Whitefly)
  • थ्रिप्स (Thrips)

एफिड्स – Aphids Harm Tomato Plant In Hindi 

एफिड्स - Aphids Harm Tomato Plant In Hindi 

यह छोटे-छोटे काले, सफ़ेद और हरे रंग के उड़ने वाले कीड़े होते हैं, जो टमाटर के पौधे की पत्तियों और तने का रस चूसते हैं, जिससे पौधे की वृद्धि रुक जाती है। इन कीटों की एक या दो संख्या को देख पाना मुश्किल होता है, लेकिन जब इनकी संख्या बढ़ जाती है, तब आप इन्हें सीधे देख सकते हैं। एफिड्स का संक्रमण सबसे पहले पत्तियों की निचली सतह पर और पौधे की नई ग्रोथ पर देखने को मिलता है।

(यह भी जानें: जानें क्या हैं डिटरमिनेट और इनडिटरमिनेट टमाटर, फिर खरीदें इनके बीज…)

कटवर्म – Cutworms Is Harmful Insect Of Tomato Plant In Hindi

कटवर्म मिट्टी में रहने वाले कैटरपिलर होते हैं, जो क्रीम और ब्राउन रंग के होते हैं। यह कीट टमाटर के तनों को नुकसान पहुंचाते हैं। वास्तव में यह कीट बहुत ही कम समय में टमाटर की पूरी की पूरी फसल अर्थात पौधे को खराब कर सकते हैं। चूंकि यह कीट तने के आधार पर होते हैं, तो इनका पता पौधे के तनों को देखकर लगाया जा सकता है।

बीटल – Harmful Insects Of Tomato Plant Beetles In Hindi  

बीटल - Harmful Insects Of Tomato Plant Beetles In Hindi  

बीटल की कई  प्रजातियाँ टमाटर के पौधे को नुकसान पहुंचाती हैं, जैसे- फ्ली बीटल (Flea Beetles), ब्लिस्टर बीटल (Blister Beetles), कोलोराडो (Colorado) और पोटेटो बीटल (Potato Beetles) आदि हैं। हालाँकि यह दिखने में अलग-अलग होते हैं, जैसे- फ्ली बीटल काले रंग के, ब्लिस्टर बीटल लाल सिर वाले काले होते हैं, कोलोराडो और आलू बीटल में काली और पीली धारियां होती हैं। इन कीटों में से कुछ पौधे को कम नुकसान पहुंचाते हैं तथा कुछ पूरे पौधे को नष्ट कर देते हैं।

(यह भी जानें: टमाटर के पौधे पर नीम तेल के उपयोग की सारी बातें…)

रूट-नॉट नेमाटोड – Tomato Plant Pest Root-Knot Nematodes In Hindi 

यह टमाटर की जड़ों को नुकसान पहुँचाने वाले कीट होते हैं, जो मिट्टी के अन्दर पाए जाते हैं। हालाँकि नेमेटोड की कई प्रजातियाँ होती हैं, लेकिन टमाटर को रूट नॉट नेमाटोड ही नुकसान हुंचाते हैं। यह नेमाटोड्स पौधे की जड़ों में गाँठ बनाते हैं, जो पौधे तक पोषक तत्वों को पहुँचने का मार्ग अवरुद्ध करती हैं। चूंकि यह मिट्टी के अन्दर रहते हैं, तो इनका पता लगा पाना मुश्किल होता है। लेकिन यदि आपको पौधे का कलर फीका दिखने लगे, तो उनकी जड़ों की जाँच करके इनका पता लगाया जा सकता है।

हॉर्नवॉर्म – Hornworm Is Harmful Insect Of Tomato Plant In Hindi 

हॉर्नवॉर्म - Hornworm Is Harmful Insect Of Tomato Plant In Hindi 

यह हरे रंग की कैटरपिलर (Caterpillar) होती है, जिसके शरीर पर वी शेप की काले या सफ़ेद रंग की धारियां बनी होती हैं। एक वयस्क हॉर्नवॉर्म टमाटर की पत्तियों और तनों को तेजी से खाती है। इस कीट के अधिक प्रभाव से टमाटर का पूरा पौधा नष्ट हो जाता है। हॉर्नवॉर्म पत्तियों पर काले निशान छोड़ देते हैं, जिससे इन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है।

(यह भी जानें: टमाटर के साथ कौन से पौधे लगाने चाहिए….)

स्लग और स्नेल्स – Slugs And Snails Are Harmful Insect Of Tomato Plant In Hindi 

स्लग और स्नेल्स - Slugs And Snails Are Harmful Insect Of Tomato Plant In Hindi 

यह टमाटर में होने वाले बड़े आकार के कीट होते हैं, जिनका पता इनको देखकर लगाया जा सकता है। इन कीटों की अधिक संख्या टमाटर के युवा पौधों के विकास को रोकती है।

स्पाइडर माइट्स – Spider Mites Is Harmful Pest Of Tomato Plant In Hindi 

स्पाइडर माइट्स - Spider Mites Is Harmful Pest Of Tomato Plant In Hindi 

लाल मकड़ी या मकड़ी के घुन टमाटर के पौधे में होने वाले छोटे कीड़ों में से एक हैं, जो पौधे की पत्तियों से रस चूसते हैं तथा इन पत्तियों पर जाले का निर्माण करते हैं। पौधे पर लाल मकड़ी का शुरुआती असर देख पाना कुछ मुश्किल होता है, लेकिन जब यह अधिक मात्रा में हो जाती हैं, तो मुरझाई हुई पत्तियों और उन पर बने जालेनुमा संरचना को देखकर इनका पता लगाया जा सकता है।

(यह भी जानें: जानें किस साइज के ग्रो बैग में अच्छे से उगते हैं, टमाटर के पौधे…)

फ्रूट वर्म – Tomato Plant Insect Fruit Worms In Hindi 

यह टमाटर के फल को प्रभावी करने वाले कीट में से एक है, यह कैटरपिलर टमाटर के फल में छेद बनाकर उसे अन्दर से पूरा खराब कर देता है। टमाटर के इस कीट की पहचान पत्तियों पर रखे सफ़ेद रंग के अंडे (लार्वा) को देखकर की जा सकती है।

व्हाइटफ्लाई – Whitefly Is Harmful Insect Of Tomato Plant In Hindi 

व्हाइटफ्लाई - Whitefly Is Harmful Insect Of Tomato Plant In Hindi 

सफ़ेद मक्खी टमाटर की पत्तियों को प्रभावित करती हैं, यह दिखने में एफिड्स की तरह होते हैं, लेकिन उनसे आकार में कुछ बड़ी होती है। यह मक्खियाँ पत्तियों से पोषक तत्वों को चूसती हैं, जिससे पौधा कमजोर हो जाता है। मक्खी के चमकदार सफ़ेद पंख के कारण उन्हें हरे रंग के पत्तों पर आसानी से देखा जा सकता है।

थ्रिप्स – Harmful Pest Of Tomato Plant Thrips In Hindi 

थ्रिप्स छोटे, संकरे और उड़ने वाले कीड़े होते हैं, जो अपने द्वारा लाए गये वायरस से पौधे को नुकसान पहुंचाते हैं। चूंकि यह कीट बहुत छोटे होते है, इसलिए इन्हें सीधे देख पाना मुश्किल होता है, अतः इन्हें पत्तियों पर पड़ने वाले ब्राउन स्पॉट्स को देखकर इनका पता लगाया जा सकता है।

आइये अब जाने जानते हैं- टमाटर के कीड़े से छुटकारा कैसे पाएं?

(यह भी जानें: कैसे पहचान करें कि, पौधे में कौन सा रोग है….)

टमाटर के पौधे को कीटों से बचाने के उपाय – Ways To Protect Tomato Plant From Pests In Hindi 

टमाटर के पौधे को कीटों से बचाने के उपाय - Ways To Protect Tomato Plant From Pests In Hindi 

यदि आपने अपने घर पर टमाटर का पौधा लगाया है, तो आप निम्न उपायों को अपनाकर उसे कीड़े से छुटकारा दिला सकते हैं:-

  • टमाटर के पौधे की नियमित जांच करें, खास तौर पर पत्तियों की निचली सतह की, जहाँ कीट छिपे हुए होते हैं।
  • यदि किसी कीट के लक्षण दिखाई देते हैं, तो प्रभावित हिस्से को काट कर हटा दें।
  • टमाटर की कीट प्रतिरोधी किस्मों को लगाएं।
  • अपने टमाटर के पौधे के साथ लाभकारी कीटों को आकर्षित करने वाले पौधे (फ्लावर प्लांट्स) लगाएं, जो हार्मफुल कीटों का शिकार करते हों।
  • हल्के गर्म पानी के स्प्रे से भी कुछ हद तक टमाटर के कीड़े से छुटकारा पाया जा सकता है।
  • कीटों का प्रभाव दिखने पर पत्तियों पर जैविक कीटनाशक साबुन तथा नीम तेल का स्प्रे करें।
  • कुछ बड़े आकार के कीटों को हाथ से पकड़कर भी अलग किया जा सकता है।
  • टमाटर के पौधों के बीच पर्याप्त वायु संचरण बनाये रखें।
  • कुछ कीट खरपतवार के माध्यम से फैलते हैं, अतः पौधों के आसापास साफ-सफाई बनाए रखें।
  • अधिकांश कीट पौधे की तनावग्रस्त स्थिति में आकर्षित होते हैं, अतः अपने टमाटर के पौधे की उचित देखभाल करें।
  • कीट संक्रमित पौधे को अन्य पौधे से दूर रखें।

(यह भी जानें: खरपतवार हटाने के लिए आवश्यक गार्डनिंग टूल्स…)

इस लेख में आपने जाना, कि टमाटर के पौधे में लगने वाले कीट या कीड़े कौन-कौन से हैं, पौधों को कीड़ों से कैसे बचाएं, तथा टमाटर के कीड़े से छुटकारा पाने के तरीके के बारे में। यदि टमाटर के कीट से सम्बंधित यह लेख आपके काम आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें तथा लेख से संबंधित सुझाव हमें कमेंट करके बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *