जानें, मिट्टी की सतह पर बोए (लगाए) जाने वाले बीज कौन से हैं – Surface Sowing Seeds List In Hindi

बागवानी करते समय बीजों को अच्छे से अंकुरित करने के लिए उन्हें उचित गहराई पर लगाना जरूरी होता है। कुछ बीजों को मिट्टी की सतह पर बोया जाता है, तो वहीं कुछ बीजों को मिट्टी में गहराई पर लगाया जाता है। इस लेख में हम आपको मिट्टी की सतह पर बोए (लगाए) जाने वाले बीजों के नाम की जानकारी देने जा रहे हैं। मिट्टी की सतह पर बोए (बुआई) जाने वाले सब्जी, फूल और हर्ब के बीज कौन-कौन से हैं और उन बीजों को मिट्टी की सतह पर कैसे लगाते हैं, इसकी पूरी जानकारी के लिए यह लेख लास्ट तक जरूर पढ़ें।

मिट्टी की सतह पर बीज की बुआई का क्या मतलब होता है – What Does Surface Sow Seeds Mean In Hindi 

कुछ बीज ऐसे होते हैं जिनको अच्छे से अंकुरित होने के लिए सीधे सूर्यप्रकाश के संपर्क की जरूरत होती है। ऐसे बीजों को मिट्टी की ऊपरी सतह पर बो दिया जाता है, इससे उन बीजों को सूर्य प्रकाश आसानी से मिल पाता है और वे सरलता से अंकुरित हो जाते हैं। इस विधि को ही ‘मिट्टी की सतह पर बीज की बुवाई विधि’ (Seed Surface Sowing Method) कहा जाता है। बीज मिट्टी के संपर्क में बना रहे, इसके लिए बीजों के ऊपर हल्की मिट्टी का छिड़काव कर देते हैं।

मिट्टी की सतह पर बोए जाने वाले सब्जियों के बीज – Surface Sowing Vegetable Seeds List In Hindi 

मिट्टी की सतह पर बोए जाने वाले सब्जियों के बीज - Surface Sowing Vegetable Seeds List In Hindi 

निम्न सब्जी के बीजों को मिट्टी की सतह पर बोया जाता है:

सब्जियों के नाम
बीज यहाँ से खरीदें
बैंगन (Brinjal)
टमाटर (Tomato)
मूली (Radish)
सेलेरी (Celery)
लेटस (Lettuce)
पाक चोई (Pak Choy)
गाजर (Carrot)
फूलगोभी (Cauliflower)
केल (Kale)
ब्रोकोली (Broccoli)
पत्ताो गोभी (Cabbage)
शिमला मिर्च (Capsicums)
मिर्च (Chillies)
लाल भाजी (Red amaranth)
नोनिया भाजी (Noniya Saag)
चिया सीड्स (Chia Seeds)
तत्सोई (Tatsoi Green)
एंडीव लीफ (Endive Leaf)
जलकुंभी (Watercress)
सोरेल (Sorrel Green Leaf)
आर्टिचोक (Artichoke)
रेडिकियो (Radicchio)
अरुगुला (Arugula)
उपलब्ध नहीं

मिट्टी की सतह पर बोए जाने वाले फूलों के बीज – Flower Seeds To Sow On Soil Surface In Hindi

मिट्टी की सतह पर बोए जाने वाले फूलों के बीज - Flower Seeds To Sow On Soil Surface In Hindi

निम्न फूल के बीजों को मिट्टी की ऊपरी सतह पर बोया जाता है:

फूलों के नाम
बीज यहाँ से खरीदें
ऑर्नामेंटल पीपर (Ornamental Pepper)
कोलियस (Coleus)
पेटुनिया (Petunias)
स्वीट एलिसम (Sweet Alyssum)
एग्रेटम (Ageratum)
क्लियोम (Cleome)
यारो फ्लावर (Yarrow)
उपलब्ध नहीं
पोर्टुलाका (Portulaca)
सिनेरेरिया फ्लावर (Cineraria)
गोडेटिया फूल (Godetia)
प्रिमरोज फ्लावर (Primrose)
उपलब्ध नहीं
जिप्सोफिला (Gypsophila)
आइसलैंड पॉपी (Iceland Poppy)
लोबेलिया फूल (Lobelia)
उपलब्ध नहीं
डाफने फूल (Daphne)
उपलब्ध नहीं
गेंदा (Marigold)
पैन्सी (Pansy)
कॉसमॉस (Cosmos)
साल्विया (Salvia)
वैनेडियम फ्लावर (Vanadium)
उपलब्ध नहीं
शर्ली पॉपी (Shirley Poppy)
बालसम (Balsam)
जेरेनियम (Geraniums)
डेल्फीनियम (Delphinium)
डायनथस (Dianthus)
गैलार्डिया (Gaillardia)
क्लार्किया एलिगेंस (Clarkia Elegans)
अफ्रीकी डेजी (African Daisy)
एंटीरहिनम (Antirrhinum)
फ्लॉक्स (Phlox)
जरबेरा (Gerbera)
एमेरीलिस (Amaryllis Flower)
कार्नेशन (Carnation)
एक्रोक्लीनियम फूल (Acroclinium)
वर्बेना (Verbena)
ऑक्सालिस (Oxalis)
उपलब्ध नहीं
उपलब्ध नहीं
स्टॉक फ्लावर (Stocks)
गोम्फ्रेना (Gomphrena)
इम्पेतिन्स (Impatiens)
अमरंथस (Amaranthus)
पिंक रेन लिली (Pink Rain Lily)
उपलब्ध नहीं
स्केबियोसा (Scabiosa)
स्वीट विलियम (Sweet William)
ब्रेकीकम (Brachycome)

सतह पर बोए जाने वाले हर्ब के बीज – Herbs Seeds Seed That Show On A Surface In Hindi

सतह पर बोए जाने वाले हर्ब के बीज - Herbs Seeds List To Sow On Soil Surface In Hindi

आगे कुछ हर्ब के पौधों के बारे में बताया गया है, जिनके बीजों को आप मिट्टी की ऊपरी सतह पर लगा सकते हैं:

हर्बल प्लांट के नाम
बीज यहाँ से खरीदें
बोरेज (Borage)
कैमोमाइल (Chamomile)
डिल (Dill)
सौंफ (Fennel)
मिजुना (Mizuna)
कैटनीप (Catnip)
खरीदें
पुदीना (Mint)
ओरिगैनो (Oregano)
रोजमैरी (Rosemary)
सेज (Sage)
स्टेविया (Stevia)
थाइम (Thyme)
एनीस (Anise)

मिट्टी की सतह पर बीज की बुआई कैसे करते हैं – How To Sow/Plant Seeds On Soil Surface In Hindi 

मिट्टी की सतह पर बीज की बुआई कैसे करते हैं - How To Sow/Plant Seeds On Soil Surface In Hindi 

ऊपर बताए गए सभी तरह के बीजों को मिट्टी की सतह पर रखकर या बिछाकर उनके ऊपर थोड़ी सी मिट्टी का छिड़काव कर दें, इससे पानी डालने के बाद बीज मिट्टी के संपर्क में बने रहते हैं और फिर वे अच्छे से अंकुरित हो पाते हैं। इस लिस्ट में हो सकता है कुछ बीज छूट गए हो, तो आप इसके लिए बीज बोने की गहराई का एक साधारण सा नियम याद रख सकते हैं और वह यह है कि किसी भी बीज को उसके व्यास से 2 गुना गहराई पर मिट्टी में बोया जा सकता है, उदाहरण के लिए यदि कोई बीज का व्यास आधा सेंटीमीटर है तो आप उसे मिट्टी में 1 सेंटीमीटर की  गहराई पर लगा सकते हैं।

इस लेख में मिट्टी की सतह पर बोए जाने वाले सब्जियों, फूलों और हर्ब के बीजों के बारे में बताया गया है। उम्मीद करते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप ऊपर बताई गई लिस्ट में से अपनी पसंद के बीजों को मिट्टी की सतह पर आसानी से लगा पाएंगे और नए पौधे तैयार कर पाएंगे। कम गहराई या मिट्टी की सतह पर बोए जाने वाले बीजों के नाम से संबंधित यह लेख आपको कैसा लगा इसकी प्रतिक्रिया या इससे जुड़ा आपका कोई भी सवाल या सुझाव आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *