टेरिस गार्डन के लिए शेड नेट के उपयोग और फायदे – Shade Net use for Terrace Garden in Hindi

गर्मियों के आते ही अधिकतर गार्डनर्स को चिंता सताने लगती है कि, वे अपने टेरिस गार्डन या आउटडोर लगाये हुए पौधों को अधिक गरम वातावरण व तेज चिलचिलाती धूप से कैसे बचाएं। आप अपने पौधों के आस-पास शेड नेट का इस्तेमाल करके अपने आउटडोर प्लांट्स या टेरिस गार्डन में लगे हुए पौधों को सुरक्षित रख सकते हैं। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि, अपने पौधों को अत्यधिक गर्मी से बचाने के लिए शेड नेट का इस्तेमाल कैसे करें? और शेड नेट कब लगा सकते हैं? अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

शेड नेट क्या है – What is Shade Net in Hindi

शेड नेट क्या है - What is Shade Net in Hindi

शेड नेट प्लास्टिक धागे से बना एक जालीदार नेट होता है जो कि, आपके पौधों को तेज धूप, अधिक गर्मी, बरसात या अन्य किसी विपरीत मौसम से सुरक्षित रखता है। अलग-अलग प्रकार के शेड नेट मार्केट में उपलब्ध हैं जो सूर्य प्रकाश की मात्रा को अलग-अलग प्रतिशत के अनुसार रोक सकते हैं। आप पौधों की जरुरत के अनुसार 15%, 35%, 40%, 50%, 75% और 90% क्षमता वाले शेड नेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये प्रतिशत निर्धारित करते हैं कि, प्रकाश की तीव्रता का कितना प्रतिशत उस विशेष शेड नेट (छाया जाल) में कटौती करने में सक्षम होगा। उदाहरण के लिए 75% क्षमता वाली शेड नेट से केवल 25% प्रकाश ही होकर गुजर सकता है।

(और पढ़ें: गर्मियों के समय पौधों को समर हीट से कैसे बचाएं…)

पौधों के लिए शेड नेट का उपयोग – Use of Shade net for plants in Hindi

शेड नेट को आप अपने टेरिस गार्डन या आउटडोर लगे पौधों के चारों ओर लगाकर पौधों को सुरक्षित रख सकते हैं। शेड नेट निम्न प्रकार से आपके पौधों को सुरक्षित रख सकता है –

  • आप पौधों को अधिक गर्मी व धूप से बचाने के लिए शेड नेट का उपयोग कर सकते हैं।
  • शेड नेट के नीचे उगने वाले पौधे अपेक्षाकृत स्वस्थ पाये जाते हैं।
  • पौधों की कीटों से सुरक्षा करता है।
  • आंधी, बारिश, ओले और पाले जैसे प्राकृतिक प्रकोप से शेड नेट पौधों को बचाता है।
  • शेड नेट गर्मी के समय उन पौधों को बढ़ने में मदद करता है, जिन्हें कम धूप की जरुरत होती है।

शेड नेट कब लगाया जा सकता है – When to use Shade Net in Hindi

शेड नेट कब लगाया जा सकता है - When to use Shade Net in Hindi

आप अपने टेरिस गार्डन या आउटडोर लगे पौधों के चारों ओर पौधों की जरुरत के अनुसार, अधिक गर्मी, ठंड व बरसात के मौसम में शेड नेट लगा सकते हैं। ज्यादातर शेड नेट का उपयोग गर्मी के समय पौधों को तेज धूप व गर्मी से बचाने के लिए किया जाता है।

शेड नेट लगाने के फायदे – Benefits of Installing Shade Net in Hindi

शेड नेट आपके पौधों की ग्रोथ में सहायक होने के साथ-साथ, इसके अन्य फायदे भी होते हैं। टेरिस गार्डन या आउटडोर लगे पौधों के लिए शेड नेट के फायदे निम्न हैं-

  • यह पौधों को सूर्य की पराबैंगनी किरणों से बचाता है।
  • शेड नेट गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में नमी बनाए रखने में सहायक होता है।
  • वायुमंडलीय तत्वों जैसे प्रकाश, आर्द्रता, तापमान और कार्बन डाइऑक्साइड के स्तर को शेड नेट की मदद से नियंत्रित किया जा सकता है, जिससे पौधों का उचित विकास हो सके।
  • शेड नेट गर्मी के मौसम में पौधों की उपज बढ़ाने में सहायक होता है।

(और पढ़ें: गर्मियों में पौधों को कब और कैसे दें पानी..)

शेड नेट के प्रकार – Types of Shade Net in Hindi 

शेड नेट के प्रकार - Types of Shade Net in Hindi 

सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणों और तेज धूप से पौधों को बचाने के आधार पर अलग-अलग प्रकार के शेड नेट होते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप पौधों को सुरक्षित रख सकते हैं। शेड नेट के कुछ मुख्य प्रकार निम्न हैं –

हरा x हरा मिक्स शेड नेट – Green x Green Mix Shade Net in Hindi

यह शेड नेट पौधों में प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया को बढ़ाता है, जिसके परिणामस्वरूप सजावटी पौधों में बेहतर पर्णसमूह का विकास होता है।

हरा x काला मिक्स शेड नेट – Green x Black Mix Shade Net in Hindi 

ये शेड नेट सूर्य से निकलने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों को रोकता है, जिससे पौधों का अच्छी तरह से विकास होता है। यह अंगूर को छाया देने व सुखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

ब्लैक x ब्लैक मिक्स शेड नेट – Black x Black Mix Shade Net in Hindi

यह शेडनेट सूर्य प्रकाश को अवशोषित करके इसे फैलाता है। इस शेड नेट का उपयोग सबसे ज्यादा नर्सरी में किया जाता है।

व्हाइट x ब्लैक मिक्स शेड नेट – White x Black Mix Shade Net in Hindi

इस शेड नेट का उपयोग मुख्य रूप से जरबेरा, एंथुरियम आदि फूलों के विकास के लिए किया जाता है। साथ ही ये शेड नेट जाली के अंदर रोशनी फैलाता है।

नोट – सब्जियों और फूलों के लिए 30-50% का शेड आदर्श होता है।

(और पढ़ें: 5 टिप्स की मदद से रखें गर्मियों में पौधों को ठण्डा…)

निष्कर्ष – Conclusion

इस लेख में आपने जाना कि, शेड नेट क्या है?, शेड नेट कितने प्रकार का होता है? और इसे लगाने के फायदे क्या हैं? और भी बहुत कुछ जाना। उम्मीद है कि, आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी। हमारी और भी उपयोगी पोस्ट पढ़ने के लिए Organicbazar.net पर विजिट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *