मिट्टी रहित पॉटिंग मिक्स क्या है, जानें बनाने की विधि – Potting Mix Preparation Without Soil For Gardening In Hindi

आजकल मिट्टी के बिना पौधों को उगाना गार्डनिंग करने का एक लोकप्रिय तरीका बन गया है। मिट्टी की अपेक्षा मिट्टी रहित पॉटिंग मिश्रण में पौधे लगाने से कई फायदे होते हैं, जैसे- पॉटिंग मिक्स हल्का होने के कारण पौधे लगे गमले को शिफ्ट करने में आसानी, प्लांट्स में फंगस व रोग लगने की सम्भावना कम होती है, इत्यादि। इस लेख के माध्यम से हम आपको ऐसे ही सॉइल रहित पॉटिंग मिक्स के बारे में बताने जा रहें, जिसमें आप आसानी से पौधों को ग्रो कर सकते हैं। मिट्टी रहित या मिट्टी के बिना पॉटिंग मिश्रण तैयार कैसे करें, सोईल लेस पॉटिंग मिक्स (potting mix) क्या होता है, गार्डनिंग में इसके फायदे तथा मृदा रहित पॉटिंग मिश्रण बनाने की विधि क्या है, के बारे में जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। (Best Soilless Potting Mix For Gardening In Hindi)

मिट्टी रहित पॉटिंग मिक्स क्या है – What Is Soilless Potting Mix In Hindi

गार्डन में मृदा या मिट्टी के बिना पॉटिंग मिश्रण तैयार किया जाता है, जिसमें पौधों को आसानी से उगाया जा सकता है, इसे ही मिट्टी रहित पॉटिंग मिक्स कहते हैं। मृदा रहित पॉटिंग मिश्रण बनाने के लिए मिट्टी के बजाय रेत, पीट मॉस, कोकोपीट, लकड़ी के चिप्स, पर्लाइट और वर्मीक्यूलाइट जैसे पदार्थों का उपयोग किया जाता है। चूंकि, बिना मिट्टी के पॉटिंग मिश्रण बनाने में इस्तेमाल किए गए पदार्थ जैसे- लकड़ी के चिप्स, पर्लाइट और वर्मीक्यूलाइट आदि, मिट्टी की जल धारण क्षमता व वायु प्रवाह में सुधार करते हैं, लेकिन इनमें पोषक तत्व नहीं होते हैं, इसीलिए इस मिश्रण में पोषक तत्वों को जोड़ने के लिए वर्मीकम्पोस्ट या अन्य जैविक खाद को मिलाया जाता है।

(यह भी जानें: पौधों के लिए गमले की मिट्टी कैसे तैयार करें…)

सोईल लेस पॉटिंग मिक्स बनाने के लिए आवश्यक चीजें – Things You Need To Make Potting Mix Without Soil In Hindi

मिट्टी रहित मिक्चर (mixture) बनाने के लिए कई चीजों का प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन इसे बनाने के लिए मुख्य रूप से 5 प्रकार के पदार्थों का उपयोग किया जाता है, जो निम्न हैं।

  1. कोकोपीट (Cocopeat)
  2. पीट मॉस (Peat Moss)
  3. पर्लाइट (Perlite)
  4. वर्मीकुलाइट (Vermiculite)
  5. खाद और उर्वरक (Organic Fertilizers)

कोकोपीट – Cocopeat Is Main Ingredient Of  Soilless Potting Mix In Hindi

कोकोपीट – Cocopeat Is Main Ingredient Of  Soilless Potting Mix In Hindi

कोको कॉयर या कोको पीट नारियल के छिलकों व रेशों से निकलने वाली धूल (पाउडर) को कहते हैं, इसे आप ईंट, या कॉइन के रूप में ऑनलाइन organicbazar.net से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आइये जानते हैं, कोकोपीट की प्रमुख विशेषताएं कौन सी हैं।

  • इसकी जल निकासी क्षमता अच्छी होती है, इसीलिए मिट्टी रहित पॉटिंग मिश्रण तैयार करने के लिए यह एक प्रमुख पदार्थ है।
  • कोको पीट में नमी बनाए रखने की क्षमता होती है।
  • इसमें बैक्टीरिया और फंगस लगने का खतरा भी नहीं रहता है, जिसके कारण यह पौधे लगाने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।

पीट मॉस – Peat Moss Best Soilless Potting Mix Components In Hindi

पीट काई या पीट मॉस अपने भौतिक और रासायनिक गुणों के कारण मिट्टी रहित मिश्रण बनाने के लिए एक आदर्श माध्यम है। यह हल्का होता है और अपने वजन का 15-20 गुना पानी धारण कर सकता है, साथ ही यह छिद्रदार (Porous) होता है, जिसके कारण यह पोषक तत्वों को अच्छी तरह से अवशोषित कर सकता है। पीट मॉस, बीजों को अंकुरित करने का बेस्ट माध्यम माना जाता है। पीट मॉस और कोकोपीट एक जैसा रिजल्ट देते हैं, इसीलिए आजकल पीट मॉस की जगह कोकोपीट का इस्तेमाल अधिक किया जाने लगा है।

पर्लाइट – Perlite Is Things Of Soilless Potting Mixture In Hindi

पर्लाइट - Perlite Is Things Of Soilless Potting Mixture In Hindi

पर्लाइट सफेद रंग का अकार्बनिक पदार्थ होता है, जो मिट्टी रहित पॉटिंग मिक्स बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। यह चूर्ण (powder) तथा दानों (granular) के रूप में मिलता है। स्वस्थ अंकुर विकसित करने के लिए परलाइट को बेस्ट माना जाता है। आइये जानते हैं, पर्लाइट की विशेषताओं के बारे में।

  • यह अधिक हल्का और छिद्रित (Porous) होता है, जिससे मिट्टी रहित मिश्रण में पर्याप्त एयर फ्लो बना रहता है और इसके इस्तेमाल से पौधे की जड़ों को ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मिलती रहती है।
  • इसका उपयोग करने से पौधे लगे गमलों में पानी नहीं रुकता है, तथा पौधे के लिए आवश्यक नमी भी बनी रहती है।

परलाईट खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

वर्मीकुलाइट – Vermiculite Best Soilless Potting Mix Ingredients In Hindi

घर पर गार्डनिंग में वर्मीकुलाइट का प्रयोग बीजों को अंकुरित (germinate) करने और पौधे लगाने के लिए मिट्टी रहित पॉटिंग मिश्रण बनाने में किया जाता है। वर्मीकुलाइट की विशेषताएं निम्न प्रकार हैं।

  • यह वजन में हल्का और गंध रहित होता है।
  • वर्मीकुलाइट, मोल्ड और फफूंदी जैसे रोगजनको से पौधों को सुरक्षित रखता है।
  • इसके इस्तेमाल से पॉटिंग मिश्रण में आवश्यकता अनुसार पानी और पोषक तत्वों की मात्रा बनी रहती है।
  • मिट्टी रहित पॉटिंग मिक्स वायु परिसंचरण में सहायक होता है।

वर्मिकुलाइट खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

खाद और उर्वरक – Fertilizers To Make Soilless Potting Mix In Hindi

खाद और उर्वरक - Fertilizers To Make Soilless Potting Mix In Hindi

पौधे लगाने के लिए मिट्टी रहित पॉटिंग मिक्स में खाद और उर्वरक मिलाना भी आवश्यक होता है, क्योंकि ऊपर बताये गए इंग्रेडिएंट्स में किसी भी प्रकार के पोषक तत्व नहीं पाए जाते हैं। अतः, अगर आप मिट्टी के बिना गार्डनिंग करना चाहते हैं, तो पोषक तत्वों की पूर्ती के लिए पॉटिंग मिक्स में गोबर खाद, बोन मील, वर्मी कम्पोस्ट आदि खाद मिलाएं।

नोटआप मिट्टी रहित पॉटिंग मिश्रण बनाने के लिए राख, रेत, चूना पाउडर और नीम केक पाउडर का उपयोग भी कर सकते हैं। मिश्रण में नीम केक, आर्गेनिक इन्सेक्टीसाइड (Insecticide) की तरह काम करता है।

बिना मिट्टी के पोटिंग मिश्रण बनाने की मेथड – Method For Making Potting Mix Without Soil In Hindi

पौधों को प्रत्यारोपित करने तथा सीडलिंग तैयार करने के लिए मृदा रहित मिक्स का उपयोग किया जा सकता है, इसीलिए हम आपको दोनों कार्यों के लिए मिट्टी रहित पॉटिंग मिक्स बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं, सीडलिंग व ट्रांसप्लांट पौधों के लिए सोइल लेस मिश्रण बनाने की विधि के बारे में।

सीडलिंग तैयार करने के लिए मिट्टी रहित पॉटिंग मिश्रण – How To Make Soilless Potting Mix For Seedlings In Hindi

कई पौधों को ट्रांसप्लांट मेथड से उगाया जाता है, जिसके लिए उन्हें सीडलिंग ट्रे आदि में अंकुरित किया जाता है। आइये जानते हैं, सीडलिंग तैयार करने के लिए आदर्श सोईल लेस पोंटिंग मिक्स बनाने के बारे में।

  1. 50% कोकोपीट या पीट मॉस और 50% वर्मीकुलाइट या पर्लाइट लें और दोनों पदार्थों को अच्छे से मिक्स कर लें।
  2. आप चाहें तो 70% कोकोपीट, 20% कम्पोस्ट और 10% वर्मीकुलाईट या पर्लाइट का मिश्रण भी ले सकते हैं।
  3. मृदा रहित पॉटिंग मिश्रण को सीडलिंग ट्रे या छोटे गमलों में भरें तथा इसमें उचित गहराई में बीजों को लगाएं।
  4. बीजों को लगाने के बाद पानी अवश्य दें, साथ ही मिश्रण में नमी चेक करते रहें।
  5. इस प्रकार तैयार मिश्रण में बीजारोपण के बाद जल्दी और स्वस्थ अंकुर प्राप्त होते हैं।

पौधों को ट्रांसप्लांट करने के लिए सोईल लेस पॉटिंग मिक्स – Preparing Soil Less Potting Mix For Transplanting Plants In Hindi

पौधों को ट्रांसप्लांट करने के लिए सोईल लेस पॉटिंग मिक्स – Preparing Soil Less Potting Mix For Transplanting Plants In Hindi

चलिए जानते हैं, पौधों को लगाने के लिए मिट्टी के बिना पॉटिंग मिश्रण बनाने की विधि क्या है।

  1. कोको पीट – 50%
  2. पर्लाइट – 10%
  3. वर्मीक्यूलाइट – 10%
  4. खाद या वर्मी कम्पोस्ट – 20%
  5. नीम केक पाउडर – 10%

इन सभी पदार्थों को बताई गयी मात्रा में लेकर अच्छे से मिक्स कर लें और उसे गमलों या ग्रो बैग में भरकर, उनमें पौधों को ट्रांसप्लांट कर दें। प्लांट्स को प्रत्यारोपित करने के बाद मिश्रण में पानी अवश्य डालें।

पॉटिंग सॉइल और मिट्टी रहित पॉटिंग मिक्स में अंतर – Potting Mix Vs Potting Soil In Hindi

आप सोच रहें होंगे कि, जब मिट्टी में पेड़-पौधों को ग्रो किया जा सकता है, तो इस मिट्टी रहित पॉटिंग मिश्रण की आवश्कता क्यों है? आप इस सवाल का जवाब नीचे दी हुई टेबल को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें मिट्टी और मृदा (मिट्टी) रहित मिश्रण में अंतर बताया गया है।

पॉटिंग मिट्टी तथा सोईल रहित पॉटिंग मिक्स में अंतर:-

S.No.
                  पॉटिंग सोईल

मिट्टी रहित पॉटिंग मिक्स

1. कीटनाशक की आवश्यकता
  • इसमें लगे पौधों में रोग लगने की संभावना अधिक रहती है, अतः इसमें पौधे लगाने से कीटनाशकों की जरूरत होती है।
  • इस मिश्रण में लगे पौधों में रोग लगने के चांसेस बहुत कम होते हैं, अतः इसमें लगे पौधों को कीटनाशकों की जरूरत नहीं होती है या कम होती है।
2. जल निकासी क्षमता
  • मिट्टी की जल निकासी क्षमता अपेक्षाकृत कम होती है, इसीलिए इसमें ओवर वाटरिंग की समस्या होने की सम्भावना रहती है।
  • मिट्टी रहित पॉटिंग मिक्स की जल निकासी क्षमता बहुत अच्छी होती है और इसमें पौधे के लिए आवश्यक नमी भी बनी रहती है।
4. पौधों की ग्रोथ
  • यह मिश्रण कम छिद्रदार (Porous) होता है, जिससे मिट्टी में पर्याप्त वायु प्रवाह नहीं हो पाता, फलस्वरूप पौधों की ग्रोथ तेजी से नहीं हो पाती है।
  • मृदा मिश्रण की तुलना में सॉइललेस मिश्रण 90% अधिक पोरस या छिद्रदार होता है, जिससे प्लांट्स की नाजुक जड़ों के लिए पर्याप्त एयर फ्लो बना रहता है और ग्रोथ भी अच्छे से होती है।
5. पोषक तत्व
  • मिट्टी में पौधों की ग्रोथ के लिए आवश्यक मिनरल्स और कुछ माइक्रो न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं तथा मुख्य पोषक तत्वों के लिए मिट्टी में गोबर खाद, वर्मी कम्पोस्ट आदि उर्वरक मिलाएं जाते हैं।
  • मिट्टी रहित पॉटिंग मिश्रण में कोकोपीट, पर्लाईट, वर्मीकुलाइट आदि कम्पोनेंट्स होते हैं, जो एयर फ्लो और ड्रेनेज क्षमता को बढाते हैं। पोषक तत्वों की पूर्ती के लिए इसमें खाद व उर्वरक मिलाएं जाते हैं।
6. उपयोग
  • गार्डनिंग के लिए पॉटिंग सोईल बेस्ट होती है, लेकिन यह कंटेनर गार्डनिंग करने के लिए ज्यादा अच्छी नहीं मानी जाती है।
  • गमलों या ग्रो बैग में गार्डनिंग करने के लिए मिट्टी रहित मिश्रण का उपयोग करना बेस्ट होता है।

मिट्टी रहित पॉटिंग मिक्स उपयोग करने के फायदे – What Is The Purpose Of Using Soilless Mix In Hindi

गार्डन की मिट्टी का उपयोग किये बिना बनाये गए पॉटिंग मिक्स में पौधे लगाने के कई फायदे होते हैं, जैसे:

  1. बिना मिट्टी के तैयार किया गया पॉटिंग मिक्स वजन में काफी हल्का होता है, जिसके कारण यदि आप गमलों या ग्रो बैग में गार्डनिंग करते हैं, तो यह मिश्रण आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है।
  2. इस मिश्रण की अतिरिक्त जल निकासी क्षमता मिट्टी की अपेक्षा कहीं ज्यादा अच्छी होती है।
  3. मिट्टी रहित पॉटिंग मिक्स बिलकुल साफ और स्वच्छ रहता है, अर्थात इसमें खरपतवार के बीज या अन्य अवांछित घटक मौजूद नहीं होते हैं, जिसके कारण इसमें पौधे लगाने से गमलों में खरपतवार नहीं उगती और पौधों में कोई रोग भी नहीं लगते हैं।
  4. सोईल लेस पॉटिंग मिक्स पौधों के लिए आवश्यक नमी को बनाये रखता है।
  5. इस मिक्स का उपयोग करने से पौधों की जड़ों को पर्याप्त ऑक्सीजन मिलती रहती है।
  6. मृदा रहित पॉटिंग मिश्रण, पौधों की जड़ों की पोषक तत्वों को अवशोषित करने में मदद करता है।

इन्हीं सभी फायदों के कारण आजकल पौधों को लगाने के लिए मृदा रहित पॉटिंग मिक्स का उपयोग किया जाता है।

गार्डनिंग करने के लिए जरूरी चीजें यहाँ से खरीदें:-

बीज
पॉटिंग सॉइल
गमले या ग्रो बैग
वर्मीकम्पोस्ट
गोबर खाद
रॉक फास्फेट
प्लांट ग्रोथ प्रमोटर
नीम तेल
प्रूनर
स्प्रे पंप
वॉटर केन
शेड नेट
स्टिकी ट्रैप

FAQ

प्रश्न (1) क्या मिट्टी रहित मिश्रण मिट्टी से बेहतर है – Is Soilless Mix Better Than Soil In Hindi

उत्तर – हाँ, क्योंकि सोईल लेस मिक्स में लगे पौधों में रोग लगने की सम्भावना कम होती है तथा इसकी अतिरिक्त जल निकासी क्षमता भी अच्छी होती है।

प्रश्न (2) मिट्टी रहित पॉटिंग मिक्स का उपयोग क्यों किया जाता है – Why Use Soilless Potting Mix In Hindi

उत्तर – मिट्टी का उपयोग किये बिना बनाया गया पॉटिंग मिक्स वजन में हल्का होता है, इसमें जल निकासी मिट्टी की अपेक्षा कहीं ज्यादा अच्छी होती है और इस मिश्रण में पौधे लगाने से पौधों में कोई रोग भी नहीं लगते हैं। इन्हीं सभी फायदों के कारण मृदा रहित पॉटिंग मिक्स का उपयोग किया जाता है।

प्रश्न (3) मृदारहित मीडियम में उपयोग किए जाने वाले प्रमुख घटक कौन से हैं – What Are The Major Components Used In Soilless In Hindi

उत्तर – कोकोपीट, पर्लाइट, वर्मीकुलाइट तथा कम्पोस्ट, मिट्टी के बिना तैयार किए जाने वाले मिट्टी रहित पॉटिंग मिश्रण के प्रमुख घटक हैं।

प्रश्न (4) क्या मिट्टी रहित पॉटिंग मिश्रण इनडोर पौधों के लिए अच्छा है – Is Soilless Potting Mix Good For Indoor Plants In Hindi

उत्तर – हाँ, क्योंकि यह एक साफ-सुथरा माध्यम है और वजन में हल्का होने के कारण गमलों को शिफ्ट करना भी आसान होता है।

प्रश्न (5) मिट्टी रहित मिश्रण को कितनी बार पानी देना चाहिए – How Often Should You Water A Soilless Mix Hindi

उत्तर – इस मिश्रण में आवश्यक नमी बनी रहती है, जिसके कारण इसमें पानी डालने की आवश्यकता कम होती है, लेकिन जब भी मिश्रण सूखा दिखे, तब उसमें पानी डालें।

प्रश्न (6) आप मिट्टी रहित मिश्रण को कैसे फर्टिलाइज करते हैं – How Do You Fertilize Soilless Mix In Hindi

उत्तर – जिस तरह से मिट्टी में फर्टिलाइजर को डालते हैं, ठीक वैसे ही इस मिश्रण में भी वर्मीकम्पोस्ट, बोन मील, आदि उर्वरकों को मिलाया जाता है।

निष्कर्ष – Conclusion

आशा करते हैं, इस लेख को पढ़कर आप मिट्टी रहित पॉटिंग मिश्रण के बारे में काफी कुछ जान चुके होंगे, जैसे इसका उपयोग क्यों किया जाता है, सोईल लेस पॉटिंग मिक्स कैसे बनाते हैं, आदि। यदि इस लेख के बारे में आपके कुछ सवाल या सुझाव हैं, तो हमें कमेंट में जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *