बीज के बिना उगने वाले 10 बेस्ट प्लांट – Plants That Grow Without Seeds In Hindi

किसी भी पौधे को बीज से उगाना एक आम बात है, लेकिन क्या आप जानते हैं, कि बिना बीज के भी पौधे ग्रो किये जा सकते हैं। वास्तव में कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जो बीजरहित होते हैं अर्थात जिनके बीज नहीं होते हैं, इन बिना बीज वाले पौधों का विस्तार कई अन्य विधियों जैसे लेयरिंग, सकर्स, कटिंग आदि के द्वारा किया जाता है। इन विधियों द्वारा न सिर्फ हम पौधे का विस्तार कर सकते हैं, बल्कि कम समय में हमें एक बेहतर पौधा भी प्राप्त होता है। यदि आप एक गार्डनर हैं और पौधे लगाने का शौक रखते हैं, तो हमारा यह लेख आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। इस लेख में हम आपको बतायेंगे, कि बीज के बिना या बगैर लगाए जाने वाले बेस्ट प्लांट कौन से हैं तथा इन बिना बीज के उगने वाले पौधे को कैसे लगाएं और पौधा लगाने की विधि के बारे में।

बीज के बगैर पौधा लगाने की विधियाँ – Methods Of Growing Plants Without Seeds In Hindi

बिना बीज के पौधा लगाने की प्रमुख विधियाँ निम्न हैं:-

(यह भी जानें: बिना बीज के इन विधि से उगाएं फूल वाले पौधे…..)

बीज के बिना उगने वाले टॉप 10 पौधे – 10 Best Plants To Grow Without Seeds In Hindi

आइए जानते हैं बीज के बगैर लगाए जाने वाले पौधों के नाम:-

  1. स्नेक प्लांट (Snake Plant)
  2. एलोवेरा प्लांट (Aloe Vera Plant)
  3. मनी प्लांट (Money Plant)
  4. रबर प्लांट (Rubber Plant)
  5. ड्रेकेना प्लांट (Dracaena Plant)
  6. पोथोस प्लांट (Pothos Plant)
  7. जेड प्लांट (Jade Plant)
  8. स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)
  9. केला का पौधा (Banana)
  10. टर्टल वाइन प्लांट (Turtle Wine Plant)

(यह भी जानें: सभी प्रकार के पौधे लगाने के लिए आइडियल ग्रो बैग…..)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

स्नेक प्लांट – Snake Plant Is Growing Without Seed In Hindi

स्नेक प्लांट - Snake Plant Is Growing Without Seed In Hindi

स्नेक प्लांट एक बीज के बिना उगाया जाने वाला बेहतरीन हाउसप्लांट है। इस पौधे को पत्तियों द्वारा उगाया जाता है। स्नेक प्लांट को घर पर लगाने के लिए पत्तियों की कम से कम 6 इंच की कटिंग प्राप्त करें तथा पत्ती के कटे हुए सिरे को लगभग 3 इंच पानी से भरे जार में रखकर धूप वाले स्थान पर रखें। सप्ताह में एक बार जार का पानी बदलें, लगभग 2 महीने में पत्ती से जड़ें निकलनी शुरू हो जायेंगी। स्नेक प्लांट लगभग 10 फीट की ऊंचाई तक बढ़ सकता है। इसे आप अपने घर पर कम देखभाल और आंशिक छाया की स्थिति में भी ग्रो कर सकते हैं।

(यह भी जानें: सर्दियों में लगाए जाने वाले टॉप 20 हाउस प्लांट्स…..)

एलोवेरा प्लांट – Aloe Vera Plant That Grow Without Seed In Hindi

एलोवेरा प्लांट - Aloe Vera Plant That Grow Without Seed In Hindi

यह पत्तियों के रूप में विकसित होने वाला एक शो प्लांट है, इस पौधे की पत्तियां लंबी रसयुक्त और कांटेदार किनारे वाली होती हैं। एलोवेरा की पत्तियां अपने एंटीबैक्टीरियल (Antibacterial) गुणों के कारण हर्ब के रूप में उपयोग की जाती हैं। आप इस पौधे को पत्तियों से उगा भी सकते हैं, लेकिन पत्तियों से लगाने पर जड़ों के विकसित होने की संभावना कम होती है, इसलिए इन पौधों को ऑफसेट से उगाना एक बेहतर तरीका है। एलोवेरा का पौधा एक ही गमले या ग्रो बैग में वर्षों तक लगा रह सकता है, इसे उगने के लिए कम पानी की आवश्यकता होती है।

(यह भी जानें: सर्दियों में पौधों को कब, कैसे और कितना पानी देना चाहिए…..)

मनी प्लांट – Money Plant Is Grown Without Seeds In Hindi

मनी प्लांट - Money Plant Is Grown Without Seeds In Hindi

मनी प्लांट एक वास्तु पौधा है, जो घर में सौभाग्य लाने और खूबसूरत बनाने के लिए लगाया जाता है। यह एवरग्रीन प्लांट बेल के रूप में बढ़ता है तथा इसमें बीज न होने के कारण, इसे आप कटिंग के द्वारा गमले में या पानी में भी ग्रो कर सकते हैं। कटिंग लगाने के कुछ सप्ताह बाद यह बेल नई ग्रोथ करने लगती है। आमतौर पर मनी प्लांट का पौधा प्रत्यक्ष धूप में अच्छी तरह विकसित होता है, लेकिन अधिक गर्म मौसम में आप इस पौधे को दोपहर के समय छाया प्रदान कर सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधे जो तेज धूप में करते हैं बेहतर विकास…..)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

रबर प्लांट – Rubber Plant Is Growing Without Seed In Hindi

रबर प्लांट - Rubber Plant Is Growing Without Seed In Hindi

रबर प्लांट एक सदाबहार शो प्लांट है, जो अपनी खूबसूरत और अधिक चमकदार पत्तियों के लिए जाना जाता है। इस पौधे की प्रमुख विशेषता है, कि पत्तियां धूल व मिट्टी को अपनी ओर खींचकर हवा को शुद्ध करती हैं तथा घर में स्वच्छ वातावरण का निर्माण करती हैं। यह पौधा कम धूप में भी अच्छी तरह सर्वाइव कर लेता है, अतः इसके पौधे को आप एक छोटे साइज के पॉट में टेबल टॉप प्लांटर के रूप में आसानी से ग्रो कर सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…..)

जेड प्लांट – Jade Plant Is Growing Without Seed In Hindi

जेड प्लांट - Jade Plant Is Growing Without Seed In Hindi

जेड प्लांट छोटी, गोल तथा मांसल पत्तियों वाला सकुलेंट प्लांट है, जो बिना बीज के ग्रो किया जाता है। पूरी तरह से विकसित हो जाने के बाद इस पौधे में छोटे सफेद और गुलाबी रंग के फूल खिलते हैं, जो इसे और भी अधिक आकर्षक व सुंदर बनाते हैं। आप इस पौधे की स्टेम कटिंग को एक छोटे पॉट या गमले में एक भाग खाद और एक भाग मिट्टी से तैयार पॉटिंग मिक्स में लगा सकते हैं। जेड प्लांट को उगने के लिए अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती।

टर्टल वाइन प्लांट – Turtle Vine Plant Is Growing Without Seed In Hindi

टर्टल वाइन प्लांट - Turtle Vine Plant Is Growing Without Seed In Hindi

टर्टल वाइन प्लांट एक डिजाइनर पत्तियों वाला डेकोरेटिव प्लांट है, इस पौधे की पत्तियां गहरे हरे रंग की तथा कटी हुई होती हैं, जो इसे नया रूप व आकार देती हैं। इस पौधे की की कटिंग से आप नया पौधा ग्रो कर सकते हैं। टर्टल वाइन प्लांट अधिक धूप को सहन नहीं कर पाता, अतः इसे आप आंशिक छाया वाली जगह या खिड़की के पास रख सकते हैं। इस इंडोर प्लांट में गुलाबी, सफेद, पीला, नारंगी और लाल रंग के फूल भी खिलते हैं।

(यह भी जानें: गमले में लगाएं यह सजावटी पत्तेदार पौधे…..)

बागवानी उपकरण (gardening tools) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

स्पाइडर प्लांट – Spider Plant That Grow Without Seed In Hindi

स्पाइडर प्लांट - Spider Plant That Grow Without Seed In Hindi

स्पाइडर प्लांट, जिसे स्पाइडर आइवी (Spider Ivy) या रिबन प्लांट (Ribbon Plant) के नाम से भी जाना जाता है। इस पौधे की लंबी पत्तियां जाले के समान फैली हुई होती हैं इसलिए इसे स्पाइडर प्लांट कहा जाता है। इस पौधे को आप एक छोटे पॉट में अच्छी तरह से सूखी हुई पॉटिंग मिक्स में लगा सकते हैं। तेजी से वृद्धि करने वाला यह पौधा, मध्यम या आंशिक सूर्य प्रकाश में अच्छी ग्रोथ करता है।

पोथोस प्लांट – Pothos Plant Is Grown Without Seeds In Hindi

पोथोस प्लांट - Pothos Plant Is Grown Without Seeds In Hindi

पोथोस प्लांट बेल के रूप में विकसित होने वाला एक इनडोर प्लांट है, इस पौधे की हरे तथा सफ़ेद मिश्रित रंग की पत्तियां हार्ट शेप की होती है तथा इन पत्तियों पर मोम के जैसी चमकदार परत होती है। पोथोस प्लांट को आप कटिंग के द्वारा पानी या मिट्टी में इनडोर ग्रो कर सकते हैं। बेल के रूप में विकसित होने वाला, यह पौधा हैंगिंग पॉट्स में बहुत ही सुंदर दिखाई देता है।

(यह भी जानें: लिविंग रूम की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं टॉप 25 इंडोर प्लांट्स…..)

केला का पौधा – Banana Plant Is Grown Without Seeds In Hindi

केला का पौधा - Banana Plant Is Grown Without Seeds In Hindi

केला बहुत ही स्वादिष्ट तथा पसंदीदा फल है, जिसे अधिकतर लोग खाना पसंद करते हैं। यह फल कई सारे विटामिन तथा प्रोटीन का उत्तम स्रोत होता है। आप भी इस फल वाले पौधे को आसानी से अपने घर पर लगा सकते हैं। केला का पौधा लगाने की प्रमुख विधि रूट सकर्स मेथड है, इस विधि में केला के पौधे की जड़ों से निकलने वाले छोटे पौधों (root suckers) को अलग करके दूसरे स्थान पर लगा दिया जाता है। केला एक हैवी फीडर प्लांट है, अतः इसे अच्छी तरह से विकसित होने के लिए नियमित समयांतराल से जैविक खाद डालें।

(यह भी जानें: सर्दियों में पौधों की ग्रोथ के लिए बेस्ट खाद और उर्वरक…..)

अच्छी क्वालिटी की जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

ड्रेकेना प्लांट – Dracaena Plant That Grow Without Seed In Hindi

ड्रेकेना प्लांट - Dracaena Plant That Grow Without Seed In Hindi

ड्रेकेना धीमी गति से बढ़ने वाला इनडोर प्लांट है। इस पौधे की सफेद-पीले रंग के किनारों वाली पत्तियां पाम के जैसी लंबी, पतली और हरी होती हैं, तथा कुछ किस्मों में गुलाबी रंग के धारीदार पत्ते होते हैं। ड्रेकेना के पौधे को आप एयर लेयरिंग तथा स्टेम कटिंग विधि के द्वारा अपने घर पर गमले में लगा सकते हैं। ड्रेकेना के पौधे की (2 नोड वाली) लगभग 6 इंच की कटिंग लें तथा कटे हुए सिरे को पानी में डालकर धूप वाले स्थान पर रखें। जब कटिंग से जड़ें निकलनी शुरू हो जाए, तब आप इसे गमले में पॉटिंग मिक्स भरकर लगा सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स…..)

इस लेख में आपने जाना कि बीज के बिना या बगैर सीड्स के लगाए जाने वाले बेस्ट प्लांट या पौधे कौन से हैं। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हों, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *