क्ले मिट्टी में होती है, इन पौधों की अच्छी ग्रोथ – Plants That Grow Well In Clay Soil In Hindi

यदि आपके पास क्ले अर्थात चिकनी मिट्टी (clay soil) अधिक उपलब्ध है और आप उसमें पौधे उगाने की सोच रहें हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। अक्सर देखा गया है कि क्ले सॉइल या चिकनी मिट्टी में पौधे अच्छे से ग्रोथ नहीं कर पाते हैं, लेकिन कुछ पौधे होते हैं, जो क्ले मिट्टी की पानी और पोषक तत्वों को स्टोर करने की क्षमता के कारण इसमें बहुत आसानी से उग जाते हैं, इस आर्टिकल में आप उन्हीं पौधों के बारे में जानेंगे। आइये जानते हैं चिकनी मिट्टी या क्ले सोईल किसे कहते हैं, इसमें पेड़-पौधे उगाने के क्या फायदे हैं? क्ले मिट्टी (clay soil) में ग्रो होने वाले फूल (flowers), फल (fruits), सब्जियों (vegetables) और हर्ब्स (herbs) के पौधे के नाम और भी बहुत कुछ। clay soil growing plants in Hindi

क्ले या चिकनी मिट्टी क्या होती है – What Is Clay Soil In Hindi

क्ले या चिकनी मिट्टी क्या होती है - What Is Clay Soil In Hindi

चिकनी या क्ले बारीक कणों वाली मुलायम मिट्टी होती है, जो गीली होने पर काफी चिपचिपी (sticky) और सूखी (Dry) होने पर सख्त होती है। सूखने पर मिट्टी में दरार आना चिकनी मिट्टी की पहचान है। इसमें कई प्रकार के न्यूट्रिएंट्स जैसे मैग्नीशियम, कैल्शियम, व पोटेशियम पाये जाते हैं। क्ले मिट्टी पानी और पोषक तत्वों को लंबे समय तक स्टोर (store) करके रख सकती है।

(यह भी जानें: पौधों के लिए गमले की मिट्टी कैसे तैयार करें…)

क्ले मिट्टी की विशेषताएं – Clay Soil Properties In Hindi

क्या आप जानना चाहते हैं कि क्ले या चिकनी मिट्टी में पेड़-पौधे लगाने के क्या फायदे हैं, या इसकी ऐसी कौन सी विशेषताएं होती हैं, जिनके कारण इसमें पौधे लगाना चाहिए? तो आइए जानते हैं क्ले सोईल की विशेषताएं और पौधों को होने वाले लाभ के बारे में:

  1. क्ले मिट्टी की जल धारण क्षमता (Water holding capacity) बहुत अधिक होती है। चूंकि इस मिट्टी में बहुत अधिक छोटे पोर्स (pores in soil) पाए जाते हैं, जिसमें अधिकतम पानी अवशोषित हो जाता है और इसमें से बहुत कम पानी बाहर निकल पाता है। परिणाम स्वरुप मिट्टी में लम्बे समय तक नमी बनी रहती है, और पौधों को बार बार पानी देने की जरूरत नहीं होती है।
  2. चिकनी मिट्टी में पोषक तत्वों को स्टोर करने की क्षमता भी अच्छी होती है, जिसके कारण उर्वरकों को मिट्टी में डालने पर पौधे को लम्बे समय तक पोषक तत्व मिलते रहते हैं।
  3. अन्य मिट्टियों की तुलना में क्ले मिट्टी में अधिक पोषक तत्व जैसे पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्निशियम पाए जाते हैं।
  4. यह मिट्टी उन पौधों के लिए मुख्य रूप से फायदेमंद है, जिनको ग्रोथ करने के लिए अधिक नमी और पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है।

चिकनी मिट्टी में कौन से पौधे अच्छी तरह उगते हैं – Which plants grow well in clay soil in Hindi

अब आप आगे इस लेख में जानेगें कि क्ले मिट्टी में कौन कौन से पौधे आसानी से उगाये जा सकते हैं:

क्ले मिट्टी में उगने वाले फूल के पौधे – Flower Plants That Grow In Clay Soil In Hindi

क्ले मिट्टी में उगने वाले फूल के पौधे – Flower Plants That Grow In Clay Soil In Hindi

यदि आपके गार्डन या गमले की मिट्टी, क्ले अर्थात चिकनी है, तो आप उसमें कुछ फ्लावर प्लांट को आसानी से ग्रो कर सकते हैं। आगे बताये गए फूल के पौधे हैवी फीडर होने के साथ साथ उन्हें ग्रो होने के लिए अधिक पानी की आवश्यकता होती है, इसीलिए इन्हें क्ले सोईल में उगाया जा सकता है। आइये जानते हैं चिकनी मिट्टी में उगने वाले फूल वाले पौधों के नाम:

  1. डे लिली (Hemerocallis or Daylilies)
  2. जेरेनियम (Geranium)
  3. गुलाब (Rose)
  4. कोनफ्लावर (Coneflower)
  5. फ्लॉक्स प्लांट (Phlox)
  6. होस्टा के पौधे (Hosta)
  7. एस्टर प्लांट (Aster)
  8. हाइड्रेंजिया (Hydrangea)
  9. बटरफ्लाई बुश (Butterfly Bush)
  10. साल्विया (Salvia)
  11. पिटुनिया (Petunia)
  12. लैंटाना (Lantana)
  13. कोरोप्सीस (Coreopsis flower)
  14. रुडबेकिया फूल का पौधा (Rudbeckia)
  15. हनीसकल प्लांट (Honeysuckle)
  16. ह्यूचेरा फ्लावर (Heuchera)
  17. आइरिस (Irises)
  18. सीडम (Sedum)
  19. हेलेनियम (Helenium)
  20. फॉक्सग्लोव (foxglove)
  21. सदाबहार (Vinca)

(यह भी जानें: सीडलिंग तैयार कर उगाए जाने वाले फूलों के पौधे...)

क्ले या चिकनी मिट्टी में उगाई जाने वाली सब्जियां – Vegetables That Grow In Clay Soil In Hindi

क्ले या चिकनी मिट्टी में उगाई जाने वाली सब्जियां - Vegetables That Grow In Clay Soil In Hindi

क्ले या चिकनी मिट्टी में कई सब्जियों को लगाया जा सकता है। आइये जानते हैं क्ले सोईल में उगाई जाने वाली सब्जियों के नाम:

  1. ब्रोकली (Broccoli)
  2. ब्रुसेल्स स्प्राउट्स (Brussels sprouts)
  3. पत्ता गोभी (Cabbage)
  4. फूलगोभी (Cauliflower)
  5. केल (Kel)
  6. आलू (Potato)
  7. मटर (Peas)
  8. फलियाँ (Beans)
  9. मूली (Radish)
  10. सलाद पत्ता (Lettuce)
  11. गाजर (Carrot)
  12. स्विस चार्ड (Swiss Chard)
  13. स्कैश (Squash)
  14. कद्दू (Pumpkin)
  15. कोलार्ड (Collard)
  16. टमाटर (Tomato)
  17. प्याज (Onion)
  18. लीक्स (Leeks)
  19. मकई (Corn)
  20. चुकंदर (Beetroots)
  21. खीरा (Cucumber)

(यह भी जानें: गमले में ऑर्गेनिक सब्जियां कैसे उगाएं…)

चिकनी मिट्टी में उगाएं ये हर्ब्स – Herbs That Grow In Clay Soil In Hindi

चिकनी मिट्टी में उगाएं ये हर्ब्स – Herbs That Grow In Clay Soil In Hindi

क्ले या चिकनी मिट्टी में निम्न हर्बल प्लांट को उगाया जा सकता है, जैसे:

  1. पुदीना (Mint)
  2. यारो (Yarrow)
  3. वार्मवुड हर्ब (Wormwood)
  4. सेज (Sage)
  5. डिल (Dill)
  6. लेमन बाम (Lemon Balm)
  7. पार्सले (Parsley)
  8. लैवेंडर (Lavender)
  9. कैलेन्डुला (Calendula)
  10. चाइव्स (Chives)
  11. सौंफ (Fennel)
  12. हीस्सोप (Hyssop)
  13. वेलेरियन (Valerian herb)

(यह भी जानें: सुगंधित हर्ब्स, जिनसे महकाएं आप अपना घर और गार्डन…)

[product sku=”Potting-Soil-5″]

क्ले सोईल में उगने वाले फल वाले पौधे – Fruits That Grow In Clay soil In Hindi

क्ले सोईल में उगने वाले फल वाले पौधे – Fruits That Grow In Clay soil In Hindi

चिकनी मिट्टी में निम्न फल वाले पौधों को गार्डन में ग्रो किया जा सकता है:

  1. खट्टे फल (Citrus trees)
  2. अंजीर (Figs)
  3. सेब (Apple)
  4. आलूबुखारा (Plum)
  5. नाशपाती (Pear)
  6. खुबानी (apricots)
  7. आडू (Peach)
  8. अनार (Pomegranate)
  9. चेरी (Cherry)
  10. अमरुद (Guava)
  11. बटरनट (Butternut)
  12. फालसा फल (Falsa Fruit)
  13. शहतूत (Mulberry)

(यह भी जानें: गमले में उगाने के लिए 10 फल देने वाले पेड़…)

बागवानी करने के लिए जरूरी चीजें यहाँ से खरीदें:

अच्छी किस्म के बीज
पॉटिंग सॉइल
गमले या ग्रो बैग
वर्मीकम्पोस्ट
गोबर खाद
रॉक फास्फेट
प्लांट ग्रोथ प्रमोटर
नीम तेल
प्रूनर
कैंची
स्प्रे पंप
वॉटर केन

इस आर्टिकल में आपने चिकनी मिट्टी या क्ले क्या होती है, इसमें कौन से पौधे उगाये जा सकते हैं के बारे में जाना। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, यदि इस लेख से सम्बंधित आपके कोई सवाल या सुझाव हों तो उसे कमेन्ट अवश्य करें।