पौधे लगाने के लिए उपयोग किये जाने वाले टूल्स – Planting Tools For Home Garden In Hindi

क्या आप एक गार्डनर हैं और अक्सर अपने होम गार्डन में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाते रहते हैं, यदि हाँ तो इसके लिए आपको गार्डनिंग टूल्स का उपयोग करना चाहिए, ताकि आप अपने गार्डन में सक्सेसफुली प्लांटेशन कर सकें, वो भी कम समय में। आज हम आपको ऐसे टूल्स के बारे में बताने जा रहें हैं, जिनके उपयोग से गार्डन या गमले में पौधे लगाने का काम बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। पौधे लगाने के लिए उपयोग किये जाने वाले गार्डनिंग टूल्स कौन-से हैं, प्लांटेशन टूल्स (प्लांटिंग टूल्स) के नाम (Planting Tools name) तथा उनके उपयोग क्या हैं (Planting Tools uses), इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

प्लांटेशन टूल्स क्या हैं – What Is Planting Tools In Hindi

गार्डनिंग टूल्स लिस्ट में शामिल कुछ ऐसे टूल्स या बागवानी उपकरण, जो घर पर गार्डन या गमले की मिट्टी में बीज, कलम या पौधे लगाने के लिए उपयोग किये जाते हैं, प्लांटिंग टूल्स या प्लांटेशन टूल्स (Plantation Tools) कहलाते हैं। प्लांटिंग टूल्स का उपयोग आपके गार्डनिंग के काम जैसे- मिट्टी की खुदाई करना, मिट्टी तैयार करना, गमले में मिट्टी भरना, बीज लगाने के लिए रो (Row) या होल्स (Holes) बनाना, तथा पौधे को ट्रांसप्लांट करना, इत्यादि को आसान बनाते हैं। साथ ही इन टूल्स के उपयोग से आपके समय की बचत भी होती है। आइये जानते हैं गार्डन में पौधे लगाने के लिए उपयोग किये जाने वाले टूल्स कौन-कौन से हैं।

(यह भी जानें: बेस्ट होम गार्डन टूल्स जो गार्डनिंग को बनाएं आसान…..)

प्लांटिंग टूल्स के नाम और उपयोग – Planting Tools Name And Their Uses In Hindi

प्लांटिंग टूल्स के नाम और उपयोग - Planting Tools Name And Their Uses In Hindi

घर पर गार्डन या गमले की मिट्टी में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाने के लिए उपयोग किये जाने वाले प्रमुख प्लांटिंग या प्लांटेशन टूल्स निम्न हैं:

  1. हैण्ड ट्रॉवेल (Hand Trowel)
  2. गार्डन फोर्क (Garden Fork)
  3. हैण्ड कल्टीवेटर (Hand Cultivator)
  4. रबर ग्रिप खुरपा (Rubber Grip Spud)
  5. हैण्ड वीडर (Hand Weeder)
  6. वाटरिंग केन या स्प्रे पम्प (Watering Can or Spray Pump)
  7. हैंड ग्लव्स (Hand Gloves)

(यह भी जानें: विंटर वेजिटेबल गार्डन कैसे तैयार करें…..)

बेस्ट पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

हैण्ड ट्रॉवेल – Hand Trowel Use For Plantation In Hindi

हैण्ड ट्रॉवेल - Hand Trowel Use For Plantation In Hindi

हैण्ड ट्रॉवेल गार्डन में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला टूल है, जो गमलों में पौधे लगाते समय मिट्टी तैयार करने तथा गमले में मिट्टी भरने इत्यादि के काम आता है। एक्सपर्ट गार्डनर्स अपने घर पर गार्डन या गमले की मिट्टी में पौधे लगाने के लिए प्लांटिंग टूल हैण्ड ट्रॉवेल (Hand Trowel) का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।

(यह भी जानें: यह गार्डनिंग टूल किट आयेगी आपके बेहद काम, जानें फायदे…..)

गार्डन फोर्क – Garden Fork Tool For Planting In Hindi

गार्डन फोर्क - Garden Fork Tool For Planting In Hindi

गार्डन फोर्क, हाथ से उपयोग किया जाने वाला एक छोटा गार्डनिंग टूल है, जिसका उपयोग प्लांटेशन के समय मिट्टी की खुदाई करने, तोड़ने तथा पौधे लगाने के बाद मिट्टी को रेक करने इत्यादि के लिए किया जाता है। यह एक उपयोगी बागवानी उपकरण है, जिसका उपयोग गार्डन में कई अन्य कार्यों को पूरा करने के लिए भी किया जाता है।

(यह भी जानें: छत पर गार्डन (टेरेस गार्डन) कैसे बनाएं…..)

हैण्ड कल्टीवेटर – Hand Cultivator Tool Used For Planting In Hindi

हैण्ड कल्टीवेटर - Hand Cultivator Tool Used For Planting In Hindi

हैण्ड कल्टीवेटर हाथ से पकड़े जाने वाले छोटे बागवानी उपकरण (Gardening Tool) होते हैं, जो 3 अंगुली वाले पंजे के समान दिखाई देते हैं, इसमें पीछे की ओर लकड़ी या प्लास्टिक का हैंडल लगा होता है। गार्डन या गमले में पौधे लगाते समय हैण्ड कल्टीवेटर का उपयोग मिट्टी को गहराई से खोदने, तोड़ने और रेक करने के लिए किया जाता है।

बेस्ट गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

रबर ग्रिप खुरपा – Rubber Grip Khurpa Used In Plantation In Hindi

रबर ग्रिप खुरपा - Rubber Grip Khurpa Used In Plantation In Hindi

घर पर गार्डन या गमले में पौधे लगाते समय रबर ग्रिप खुरपा का उपयोग हैण्ड ट्रॉवेल के समान ही अनेक कार्यों के लिए किया जा सकता है। रबर ग्रिप खुरपा, मिट्टी की खुदाई से लेकर गार्डन से खरपतवार को निकालने तक के लिए उपयोग किया जाता है।

(यह भी जानें: खरपतवार हटाने के लिए आवश्यक गार्डनिंग टूल्स…..)

हैण्ड वीडर – Hand Weeder Use For Plantation In Hindi

हैण्ड वीडर - Hand Weeder Use For Plantation In Hindi

हैण्ड वीडर का मुख्य काम गार्डन या गमले की मिट्टी से खरपतवार निकालने का है। लेकिन मिट्टी में बीज या कलम लगाते समय आप हैण्ड वीडर का उपयोग मिट्टी में छेद करने (प्लांटिंग होल्स बनाने) के लिए भी कर सकते हैं।

(यह भी जानें: कम जगह में हर्बल गार्डन कैसे तैयार करें…..)

वाटरिंग कैन – Watering Can Used In Plantation In Hindi

वाटरिंग कैन - Watering Can Used In Plantation In Hindi

गार्डन में बीज, कलम या पौधे लगाने की विधि तब तक पूरी नहीं होती, जब तक मिट्टी को अच्छी तरह पानी नहीं दिया जाता। दरअसल गार्डन या गमले की मिट्टी में बीज लगाने के बाद मिट्टी को नम करना महत्वपूर्ण है, लेकिन तेज धार वाले जार या बर्तन से पानी देने पर मिट्टी बह सकती है और बीज मिट्टी की सतह से ऊपर आ सकते हैं जिसके कारण आपकी मेहनत खराब हो सकती है, इसीलिए बीज या पौधे लगाने के बाद मिट्टी को वाटरिंग कैन या स्प्रे पम्प से फब्बारे के रूप में पानी देना चाहिए।

(यह भी जानें: ग्रो बैग में गार्डनिंग करने के लिए 5 जरूरी टिप्स…..)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

हैंड ग्लव्स – Hand Gloves Planting Tools For Home Garden In Hindi

हैंड ग्लव्स - Hand Gloves Planting Tools For Home Garden In Hindi

गार्डन में चाहे पौधे लगाने का काम हो, पौधों को फर्टिलाइजर देने या प्रूनिंग करने जैसे अन्य काम हों, हैंड ग्लव्स का उपयोग जरूर करना चाहिए। गार्डनिंग के दौरान पौधे लगाते समय, हैण्ड ग्लव्स का उपयोग करने से आपके हाथ साफ व सुरक्षित रहते हैं।

(यह भी जानें: सर्दियों में गमलों में गार्डनिंग करने की टिप्स…..)

उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि घर पर गार्डन या गमले की मिट्टी में पौधे लगाते समय कौन-कौन से गार्डनिंग टूल्स या बागवानी उपकरण का उपयोग किया जाता है। उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर लेख से सम्बन्धित आपके कोई सवाल या सुझाव हैं, तो कमेन्ट में जरूर बताएं।

अच्छी क्वालिटी के गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *