स्पाइडर माइट (लाल मकड़ी) हटाने के लिए करें नीम तेल का उपयोग – Neem Oil For Spider Mites On Plants In Hindi

लाल मकड़ी (Spider Mites) या मकड़ी के घुन एक हार्मफुल कीट है, जो पौधे की पत्तियों का रस चूसकर उन पर एक जाल का निर्माण करती हैं। इन कीटों की शुरुआती संख्या तो कम होती है, लेकिन जब यह अंडे देती हैं, तो इनकी बढ़ती हुई संख्या पत्तियों का रंग बदल देती हैं तथा संक्रमित पत्तियां कर्ल होकर, सूखकर नीचे गिर जाती हैं। हालाँकि गार्डन से लाल मकड़ी घुन का नियंत्रण करने का प्रभावी उपाय नीम ऑयल है। नीम ऑयल का उपयोग करके पौधों से स्पाइडर माइट को कैसे हटाएं? जानने के लिए, यह लेख पूरा पढ़ें, जिसमें आप यह भी जानेंगे, कि स्पाइडर माइट या मकड़ी की घुन क्या हैं, इसे भगाने की दवा तथा पौधों से लाल मकड़ी हटाने के लिए नीम तेल का उपयोग कैसे करें।

स्पाइडर माइट या मकड़ी के घुन क्या हैं – What Is Spider Mites In Hindi

स्पाइडर माइट या मकड़ी के घुन क्या हैं - What Is Spider Mites In Hindi

स्पाइडर माइट लाल-ब्राउन या हल्के हरे रंग के पौधों का रस चूसने वाले कीट होते हैं, जो आकार में बहुत छोटे होते हैं। आमतौर पर इस कीट की कम संख्या को आपके द्वारा धूल के कण या पौधे की पत्तियों पर धब्बे के रूप में अनदेखा किया जा सकता है, लेकिन जब संक्रमण व्यापक होता है, तो यह पौधे की पत्तियों पर जाले के समान दिखाई देता है। यह घुन गर्म, शुष्क मौसम में अधिक प्रभावी होती है, जो इनडोर या आउटडोर दोनों जगह पौधों को नुकसान पहुंचा सकती है।

आइए आगे जानते हैं- गार्डन से लाल मकड़ी की घुन का नियंत्रण कैसे किया जा सकता है।

(और पढ़ें: पौधों के पत्ते खाने वाले कीड़ों को हटाने के उपाय….)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

स्पाइडर माइट से पौधों को होने वाले नुकसान – How Do Spider Mites Harm Plants In Hindi

स्पाइडर माइट से पौधों को होने वाले नुकसान - How Do Spider Mites Harm Plants In Hindi

पौधों से स्पाइडर माइट हटाने के उपाय जानने के पहले यह जानना होगा, कि यह पौधों को किस प्रकार नुकसान पहुंचाती हैं। आइये जानते हैं- पौधों को स्पाइडर माइट्स से होने वाले नुकसान के बारे में, जो कि निम्न हैं:-

  • लाल मकड़ी या माइट पौधे के ऊतकों से रस चूसती हैं, जिससे पत्तियों पर छोटे-छोटे धब्बे दिखाई देने लगते हैं, तथा धब्बे बड़े होने पर पत्तियों का रंग बदलने लगता है।
  • शुरुआत में यह पत्तियों की निचती सतह को प्रभावित करती है, संक्रमण बढ़ने पर तने, फूल व फल पर भी हमला करती हैं।
  • यह अपने जाले के माध्यम से एक स्थान से दूसरे तक पहुंचकर, संक्रमण फैलाती हैं।
  • जब इनकी मात्रा में आक्रामक वृद्धि होती है, तो पत्तियां कर्ल होने लगती हैं और कुछ समय बाद गिर जाती हैं।
  • बिना किसी क्षति या नुकसान के पौधे पर लाल मकड़ी के प्रभाव को देख पाना मुश्किल होता है।

(और पढ़ें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स….)

लाल मकड़ी हटाने के लिए नीम तेल – How To Remove Red Spider Mites With Neem Oil In Hindi

लाल मकड़ी हटाने के लिए नीम तेल - How To Remove Red Spider Mites With Neem Oil In Hindi

नीम का तेल, एक प्राकृतिक जैविक कीटनाशक है, जो नीम के फल से बनाया जाता है। यह तेल पौधों या लाभकारी कीड़ों को नुकसान पहुँचाए बिना, लाल मकड़ी या स्पाइडर माइट्स को नियंत्रित करने तथा उन्हें मारने का काम करता है। नीम ऑयल स्प्रे करने पर लाल मकड़ी का लार्वा या अंडे इस तेल के नीचे दब जाते हैं, जिससे इनकी बढ़ती हुई संख्या को नियंत्रित किया जाता है।

आगे हम जानेंगे, कि लाल मकड़ी या स्पाइडर माइट्स की दवा या इलाज के लिए नीम ऑयल का उपयोग कैसे करना है?

लाल मकड़ी हटाने के लिए नीम तेल का उपयोग कैसे करें – How To Use Neem Oil To Remove Spider Mites In Hindi

लाल मकड़ी हटाने के लिए नीम तेल का उपयोग कैसे करें - How To Use Neem Oil To Remove Spider Mites In Hindi

पौधों से स्पाइडर माइट हटाने के लिए नीम ऑयल का उपयोग करने का तरीका निम्न है:-

  • सबसे पहले पौधे की पत्तियों को पानी से धो लें।
  • नीम ऑयल का स्प्रे करने के लिए, आपको एक स्प्रे बोतल या पंप की आवश्यकता होगी।
  • अब स्प्रे बोतल के ¼ भाग में हल्का गर्म पानी भरें और उसमें 1 चम्मच नीम तेल तथा 1 से 2 बूँद ऑर्गेनिक कीटनाशक लिक्विड सोप मिलाकर अच्छी तरह हिलाएं।
  • अब स्प्रे बोतल को पूरा 1 लीटर तक भरे और पौधे की पत्तियों, तने पर घोल का स्प्रे करें, विशेषकर पत्तियों की निचली सतह पर, जहाँ स्पाइडर माइट्स अपने अंडे देती हैं।
  • नीम के तेल में पाए जाने वाले घटक लाल मकड़ी की पाचन और प्रजनन क्षमता को प्रभावित करते हैं, जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है।
  • इस प्रक्रिया को हर 7 दिनों में तब तक दोहराएं, जब तक कि पौधे पर लाल मकड़ी का प्रभाव पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता।

(और पढ़ें: नीम तेल के फायदे और गुण जो बनाते हैं पौधों को बेहतर….)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

नीम ऑयल को अधिक प्रभावी बनाने के तरीके – How To Make Neem Oil More Effective For Plants In Hindi

स्पाइडर माइट्स को हटाने के लिए नीम ऑयल को अधिक प्रभावी बनाने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए:-

  • पानी में नीम का तेल अघुलनशील होता है, इसलिए इसे लिक्विड सोप के साथ पानी में मिलाना बेहतर होता है।
  • नीम ऑयल का स्प्रे करने से पहले पौधे को अच्छी तरह से धो लें, जिससे पत्तियों की सतह साफ और गीली रहने से, स्पाइडर माइट्स पर तेल का प्रभाव अधिक होगा।
  • नीम तेल की बूंदें पानी की सतह पर तैरने लगती हैं, इसलिए स्प्रे करते समय घोल को बार बार हिलाते रहें।
  • जब तापमान 32 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक हो, तब नीम के तेल का स्प्रे न करें, इससे पत्तियां जल सकती हैं।
  • नीम तेल या किसी भी कीटनाशी का उपयोग लेवल पर दिए गए, निर्देशों के अनुसार ही करें।

(और पढ़ें: कीटनाशक के छिड़काव से पहले जानें यह आवश्यक 5 बातें….)

पौधों पर स्पाइडर माइट के नियंत्रण का तरीका – How To Get Rid Of Red Spider Mites On Plants In Hindi

पौधों पर स्पाइडर माइट के नियंत्रण का तरीका - How To Get Rid Of Red Spider Mites On Plants In Hindi

आप पौधों से स्पाइडर माइट भगाने के लिए नीम ऑयल के अतिरिक्त आप निम्न तरीके भी अपना सकते हैं:-

  • घर पर लगे हुए पौधों को समय-समय पर धोकर और साफ करके भी स्पाइडर माइट की वृद्धि को कम किया जा सकता है।
  • गार्डन में लगे पौधों की अच्छी तरह जांच करते रहें, यदि लाल मकड़ी के शुरूआती लक्षण दिखाई देते हैं, तो उस हिस्से को प्रून करके नष्ट कर दें। यदि संक्रमण अधिक फ़ैल गया है, तो पूरे पौधे को हटाना उचित होता है।
  • लाल मकड़ी की घुन से प्रभावित पौधे के हिस्से को गार्डन से हटा दें, इसे खाद में न मिलाएं, क्योकि इनमें स्पाइडर माइट के अंडे छिपे हुए हो सकते हैं, जिससे संक्रमण वापस फैल सकता है।
  • लाभकारी या शिकारी कीटों को आकर्षित करने वाले पौधों को लगाकर भी मकड़ी की घुन को नियंत्रित किया जा सकता है।
  • आप रबिंग अल्कोहल से भी स्पाइडर माइट्स से छुटकारा पा सकते हैं। एक कॉटन बॉल को रबिंग अल्कोहल में भिगोकर सभी संक्रमित हिस्सों पर लगाएं तथा 4-6 घंटे बाद पौधे पर पानी का स्प्रे करें। (आप रबिंग एल्कोहल की जगह लिक्विड डिश सोप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं)

(और पढ़ें: गमले के पौधों को कीट से बचाने के तरीके….)

इस लेख में आपने जाना, कि स्पाइडर माइट या मकड़ी की घुन क्या है, स्पाइडर माइट की दवा तथा गार्डन के पौधों से लाल मकड़ी की घुन को हटाने के लिए नीम ऑयल का उपयोग करने के बारे में। आशा करते हैं, यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *