सर्दियों के मौसम में गार्डन की देखभाल कैसे करें – How To Take Care Of Garden Plants In Winter In Hindi

कभी-कभी सर्दियों का मौसम आपके गार्डन में लगे हुए पौधों के लिए कठिनाई वाला साबित हो सकता है, क्योंकि इस समय बाहरी वातावरण आपके पौधों के लिए अनुकूल नहीं होता, जिससे पौधे ठीक तरह से ग्रोथ नहीं कर पाते और कभी-कभी नष्ट भी हो सकते हैं, इसलिए सर्दियों में पौधों की देखभाल की अधिक आवश्यकता होती है। यदि आप ठंड के मौसम में अपने होम गार्डन में लगे हुए पौधों को स्वस्थ और रोगमुक्त रखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आप जानेंगे कुछ ऐसी टिप्स के बारे में, जिससे कि आप सर्दियों के समय अपने गार्डन में लगे पौधे की देखभाल कर सकते हैं। सर्दियों के मौसम में गार्डन के पौधों की देखभाल करने के तरीके या विंटर सीजन गार्डनिंग टिप्स कौन-कौन सी है? जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें।

सर्दियों में गार्डन के पौधों की देखभाल करने के तरीके – Garden Plant Care Tips in Winter Season In Hindi

यदि आप सर्दियों के समय अपने गार्डन के सभी पौधों को स्वस्थ और मजबूत रखना चाहते हैं, तो आप नीचे जानेंगे, कि सर्दियों के समय पौधों की देखभाल कैसे करें? आइये जानते हैं विंटर गार्डन केयर टिप्स के बारे में, जो कि निम्न हैं:-

  1. गार्डन के पौधों की सफाई करें।
  2. अवांछित खरपतवार को हटाएं।
  3. इनडोर सीडलिंग तैयार करें।
  4. अधिक ठंड में प्लांट ट्रांसप्लांटिंग से बचें।
  5. मिट्टी की टॉप ड्रेसिंग करें।
  6. पौधों को ओवरवाटरिंग से बचाएं।
  7. पौधों को ओवरविंटरिंग से बचाएं।
  8. अधिक ठंड के समय पौधे की प्रूनिंग करने से बचें।
  9. पौधों को अधिक खाद देने से बचें।

(यह भी जानें: बारिश में पौधे नहीं होंगे खराब, अगर अपनाएगें ये केयर टिप्स….)

पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

गार्डन के पौधों की सफाई – Cleaning Garden Plant In Winter Season In Hindi

गार्डन के पौधों की सफाई – Cleaning Garden Plant In Winter Season In Hindi

यदि आपने अपना होम गार्डन तैयार किया है, तो सर्दियों के समय या विंटर सीजन में आपको गार्डन के पौधों की विशेष देखभाल करनी होगी। इसके लिए गार्डन में लगे हुए पौधों की सफाई बहुत जरूरी है। सफाई के दौरान पौधों के मृत भागों और रोग व बीमारी से संक्रमित हिस्सों जैसे तने, पत्तियों और फूलों को हटाना होगा, यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो पौधे के जो भाग अनावश्यक या संक्रमित हैं, वे सर्दियों के समय में कीटों और कवकों का आश्रय स्थल बन सकते हैं, जिससे कि पौधे के अन्य भाग भी संक्रमित हो सकते हैं। पौधे के मृत, रोगग्रस्त और सड़े हुए हिस्सों को हटाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें, कि पौधे की छंटाई के लिए, जो भी प्रूनर या कैंची इस्तेमाल की जा रही है, उसे प्रत्येक कट के बाद कीटाणुरहित अवश्य कर लें।

(यह भी जानें: गार्डनिंग टूल्स की देखभाल करने के टिप्स….)

पौधों की छटाई करने के लिए प्रूनर व कैंची खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

अवांछित खरपतवार को हटाएं – Remove Unwanted Weeds In Winter Season In Hindi

अवांछित खरपतवार को हटाएं - Remove Unwanted Weeds In Winter Season In Hindi

सफाई करते समय पौधे के आस-पास गार्डन की मिट्टी में उगने वाली खरपतवार (अवांछित पौधों) को हटाना होगा, यदि आप उन्हें नहीं हटाते हैं, तो यह मिट्टी से अधिक मात्रा में पोषक तत्व को अपनी ओर खींचेंगे, जिससे कि आपके गार्डन के बाकि पौधे कमजोर रह जाएंगे। खरपतवार हटाते समय इस बात का ध्यान रखें, कि अवांछित पौधों को जड़ से निकालकर अलग करें। गार्डन से खरपतवार को हटाने का सबसे अच्छा तरीका यह है, कि पहले गार्डन की मिट्टी को नरम बनाने के लिए पानी दें, फिर वीडिंग टूल्स की मदद से अवांछित पौधों को जड़ से उखाड़कर अलग कर दें। आप उन खरपतवार के पौधों का उपयोग कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए कर सकते हैं।

(यह भी जानें: खरपतवार हटाने के लिए आवश्यक गार्डनिंग टूल्स….)

खरपतवार हटाने के लिए टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

मिट्टी की टॉप ड्रेसिंग करें – Top Dressing Of Soil In Winter Season In Hindi

मिट्टी की टॉप ड्रेसिंग करें – Top Dressing Of Soil In Winter Season In Hindi

गार्डन की मिट्टी से खरपतवार निकालने के बाद, आपको मिट्टी की टॉप ड्रेसिंग या मल्चिंग करनी होगी। टॉप ड्रेसिंग करने के लिए आप मिट्टी को कुछ गीली घास और कटे हुए पत्तों से ढक सकते हैं। टॉप ड्रेसिंग या मल्चिंग करते समय यह ध्यान रखें, कि गीली घास को तने के बहुत पास नहीं फैलाना है, इससे तने में सड़न जैसे रोग हो सकते हैं। यह सुनिश्चित करें कि आप गीली घांस के स्थान पर प्राकृतिक रूप से गिरे हुए सूखे पत्तों का ही उपयोग करें, जिससे कि वह कुछ समय बाद आसानी से सड़ जाएं। गार्डन के पौधे की मिट्टी पर मल्चिंग के लिए शहतूत की पत्तियां सबसे अच्छी होती हैं जो सर्दियों के समय मिट्टी को गर्माहट प्रदान करती हैं और पौधों की जड़ों को पाले से होने वाले नुकसान से बचाती हैं।

पौधों को ओवरविंटरिंग से बचाएं – Protect Plants From Overwintering In Winter Season In Hindi

पौधों को ओवरविंटरिंग से बचाएं - Protect Plants From Overwintering In Winter Season In Hindi

गार्डन के सभी पौधे अलग-अलग मौसम में उगने वाले और कुछ ठंड के प्रति अतिसंवेदनशील होते हैं। इन पौधों को सर्दियों के समय ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ बाहरी मौसम की अपेक्षा कुछ हद तक गर्म और आर्द्र तापमान हो, इसके लिए आप इन्हें इनडोर या घर के अंदर छाया वाले स्थान पर रख सकते हैं, ताकि अधिक ठंडे मौसम की स्थिति में भी वह पौधे अच्छी तरह ग्रो कर पायें। फ़र्न (fern) जैसे कुछ उष्णकटिबंधीय पौधों को वृद्धि करने और जीवित रहने के लिए उच्च आर्द्रता और उच्च तापमान की आवश्यकता होगी। इसलिए शरद ऋतु के बाद उन्हें इनडोर स्थानों में स्थानांतरित करना होगा, क्योंकि सर्दियों में हवा शुष्क और कम आर्द्र होती है, जो ऐसे पौधों के लिए उपयुक्त नहीं होती है।

(यह भी जानें: पौधों को ठंड से कैसे बचाएं, जानें टिप्स व तरीके….)

पौधों को ओवरवाटरिंग से बचाएं – Protect Plants From Overwatering In Winter Season In Hindi

यदि आपने ऐसे क्षेत्र में पौधों को उगाया है, जहाँ सर्दियों के समय भारी वर्षा होती है, तो आप अपने गार्डन के कंटेनरों में लगे हुए पौधों को छाया वाले स्थान पर रखें, क्योंकि सर्दियों के समय अधिक गीली मिट्टी या गमले में जल भराव होने से पौधे की जड़ें सड़ सकती हैं और इससे पौधे में रूट रॉट जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है, जिसके कारण से पौधे की मृत्यु भी हो सकती है। सर्दियों के समय पानी देने से पहले पौधे की मिट्टी में नमी की जाँच करें, मिट्टी सूखी दिखने पर ही पौधे को पानी दें।

(यह भी जानें: गार्डन में लगे हुए पौधों को बीमारियों से कैसे बचाएं….)

प्लांट को पानी देने के लिए गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

इनडोर सीडलिंग तैयार करें – Prepare Seedling Indoor In Winter Season In Hindi

इनडोर सीडलिंग तैयार करें – Prepare Seedling Indoor In Winter Season In Hindi

सर्दियों का समय इनडोर सीडलिंग तैयार करने का सबसे अच्छा समय होता है, क्योंकि घर के अन्दर, बाहरी वतावरण की अपेक्षा अधिक तापमान और आर्द्रता वाली स्थिति होगी, जो कि किसी भी पौधे के बीजों को उगाने के लिए उचित होती है। यदि आप बाहरी स्थानों पर सीधे बीज लगाने का सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको वसंत ऋतु आने का इन्तजार करना होगा। चूँकि वसंत ऋतु में लगाए गये विंटर सीजन प्लांट्स को परिपक्व होने के लिए कम समय मिलता है, जिससे कि उनमें फल व फूल का विकास भी अच्छी तरह से नहीं हो पाता है। अतः आप सर्दियों में सीडलिंग को घर के अन्दर ही ग्रो करें।

(यह भी जानें: प्रो ट्रे क्या है और इसकी मदद से नर्सरी कैसे तैयार करें….)

सीडलिंग ट्रे व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

ठंड के समय पौधे की अधिक प्रूनिंग करने से बचें – Don’t Over Prune Plants In Winter Season In Hindi

ठंड के समय पौधे की अधिक प्रूनिंग करने से बचें – Don’t Over Prune Plants In Winter Season In Hindi

अधिक ठंड के समय अपने गार्डन के पौधों की बहुत अधिक प्रूनिंग न करें, क्योंकि बहुत से पौधे ऐसे होते हैं, जो ठंड के समय नई ग्रोथ करने में सक्षम नहीं होते हैं, और अधिक प्रूनिंग करने से नष्ट हो सकते हैं। ठंड के मौसम में प्रूनिंग करने के दौरान आप उन पौधों से अधिक पुराने और संक्रमित हिस्सों को काट सकते हैं, इससे पौधे को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।

(यह भी जानें: पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए प्रूनिंग करने का सही समय….)

सर्दियों में पौधों को अधिक खाद देने से बचें – Avoid Over-Fertilizing Plants In Winter Season In Hindi

सर्दियों में पौधों को अधिक खाद देने से बचें - Avoid Over-Fertilizing Plants In Winter Season In Hindi

अधिकतर पौधे ठंड के समय धीमी ग्रोथ करते हैं, इसलिए उन्हें विकसित होने के लिए कम पोषक तत्वों और खाद की आवश्यकता होती है। यदि आप पौधों को ठंड के मौसम में अधिक खाद देते हैं, तो इससे पौधों पर कुछ दुष्प्रभाव जैसे पत्तियों का मुरझाना, कम फूल लगना इत्यादि, देखे जा सकते हैं और पौधे की मृत्यु भी हो सकती है।

(यह भी जानें: पौधों में फूल और फल लगने के लिए बेस्ट खाद….)

इस आर्टिकल में आपने जाना कि सर्दियों के मौसम में अपने गार्डन की देखभाल करने की टिप्स कौन-कौन सी हैं और अपने गार्डन के पौधों को ठंड से कैसे बचाएं। आशा करते हैं, यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हों, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *