गुलाब के पौधे को सूखने से कैसे बचाएं – How To Save Drying Rose Plant In Hindi

फूलों का राजा कहा जाने वाला आकर्षक गुलाब का पौधा यदि होम गार्डन में लगा हो तो गार्डन की सुन्दरता कई गुना बढ जाती है, लेकिन कई बार अच्छे से ध्यान न रख पाने के कारण गुलाब का पौधा सूख जाता है। यदि गुलाब के पौधों की अच्छे से देखभाल न कर पाने के कारण आपका गुलाब का पौधा सूखने लगा है, तो निश्चित ही आप जानना चाहते होंगे, कि गुलाब के पौधे को सूखने से कैसे बचाएं तथा सूखे गुलाब को फिर से हरा भरा कैसे करें या गुलाब में अच्छे बड़े खुशबूदार फूल लाने के लिये क्या करें? तो इन्हीं सभी सवालों के जबाव जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, जिसके बाद आप जरूर घर में लगे गुलाब के पौधे को सूखने से बचा पाएंगे और साथ ही उस पौधे को फिर से हरा भरा बना पायेंगे।

गुलाब का पौधा सूखने के कारण – Rose Plant Drying Up Causes in Hindi

सूखे हुए गुलाब के पौधे को बचाने से पहले उसके सूखने के कारणों के बारे में जानना अधिक आवश्यक है, ताकि आप गुलाब के पौधे को फिर से हरा भरा बना पायें। यदि आपके घर पर लगा गुलाब का पौधा सूख रहा है, तो हम आपको बता दें कि इसके सूखने के निम्न कारण हो सकते हैं, जैसे:

  • खराब जल धारण क्षमता वाली मिट्टी में गुलाब लगना
  • गुलाब के पौधे में पानी की कमी
  • उर्वरकों का अधिक इस्तेमाल
  • गुलाब में फंगल इन्फेक्शन
  • ज्यादा छाया में रखने से सूख सकता है गुलाब का पौधा
  • गुलाब के पौधे में कीटों का प्रकोप होना

(यह भी जानें: गमले में गुलाब का पौधा कैसे लगाएं…)

गुलाब के पौधे को सूखने से बचाने के तरीके – How To Revive Drying Potted Rose Plant In Hindi

घर पर लगे गुलाब के पौधे को फिर से हरा भरा बनाने और सुगन्धित गुलाब के फूलों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए निम्न तरीके अपना सकते हैं, जैसे:

मिट्टी की जल धारण क्षमता में करें सुधार – Improve water holding capacity of soil in Hindi

मिट्टी की जल धारण क्षमता में करें सुधार - Improve water holding capacity of soil in Hindi

यदि गुलाब के पौधे की मिट्टी बहुत अधिक रेतीली है तो वह पानी को अच्छी तरह से बनाए रखने में असमर्थ होती है, जिससे गुलाब के पौधे में पानी की कमी हो जाती है और पौधा सूख जाता है। इसीलिए गुलाब के पौधे को अच्छी जल धारण क्षमता वाली मिट्टी में लगाना चाहिए जिससे मिट्टी में पानी की मात्रा बनी रहे और गुलाब का पौधा सूखने से बच जाए। मिट्टी की जल धारण क्षमता बढाने के लिए उसमें ह्यूमस, कोकोपीट या गोबर खाद मिलाएं। गोबर खाद को मिट्टी में मिलाने से मिट्टी की जल धारण क्षमता बढ़ जाती है, जिससे गुलाब के पौधे की मिट्टी में पानी की मात्रा बनी रहती है, फलस्वरूप गुलाब का पौधा सूखने से बच जाता है और हरा भरा बना रहता है।

(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…)

गुलाब के पौधे को दें पर्याप्त पानी – Save Rose Plant From Underwatering in Hindi

गुलाब के पौधे को दें पर्याप्त पानी – Save Rose Plant From Underwatering in Hindi

संभवतः मिट्टी में पानी की अपर्याप्त मात्रा के कारण गुलाब के पौधे सूख सकते हैं। चूंकि गुलाब के पौधे हर समय सीधी तेज धूप में होते हैं, इसीलिए उनकी मिट्टी जल्दी सूख भी जाती है। इसीलिए गुलाब के पौधे की मिट्टी को सूखने से बचाने के लिए पौधों में गर्मियों के दिन कम से कम दो बार और ठण्ड में जब पौधे की उपरी मिट्टी सूखी लगे तब पानी देना चाहिए। गुलाब के पौधों में पानी देते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि गुलाब के पौधे के तल पर पानी दें, न कि पत्तियों पर, क्योंकि सीधी धूप में पत्तियों पर पानी की बूंदें लेंस की तरह काम करती हैं, जिससे सूरज की तेज रोशनी से पत्तियां झुलस जाती है और सूख जाती हैं।

(यह भी जानें: पौधों को पानी कब दें, जानें पानी देने का सही समय क्या है…)

गुलाब के पौधों के लिए करें उचित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग – Save Rose plant from Over fertilized In Hindi

गुलाब के पौधों के सूखने का एक मुख्य कारण पौधों में खाद और उर्वरकों की अधिक प्रयोग हो सकता है। यदि गुलाब का पौधा ग्रोइंग स्टेज में है और आप उसमें अधिक मात्रा में उर्वरक डाल देते हैं, तो इससे पौधे की जड़ों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंच सकता है जिससे गुलाब का पौधा सूख सकता है। अतः उचित समय और निश्चित मात्रा में ही गुलाब के लिए हमेशा जैविक उर्वरकों का उपयोग करें।

(यह भी जानें: गर्मियों में गुलाब में अच्छे फूल लाने के लिए खाद…)

घर पर गुलाब के पौधे को दें उचित प्रकाश – Give Proper Light To Revive Rose Plant In Hindi

घर पर गुलाब के पौधे को दें उचित प्रकाश – Give Proper Light To Revive Rose Plant In Hindi

गुलाब के पौधे को सूखने तथा मरने से बचाने के लिए उसे ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां पौधे को अधिकतम धूप मिल सके। क्योंकि गुलाब के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए प्रतिदिन छह से आठ घंटे की सीधी धूप आवश्यक होती है। यदि आपके गुलाब के पौधे को बहुत अधिक छाया मिल रही है, तो आपको इसे बेहतर धूप वाले स्थान पर ट्रांसप्लांट करने की आवश्यकता हो सकती है।

(यह भी जानें: पौधों को ट्रांसप्लांट करने के टिप्स…)

घर पर लगे गुलाब के पौधों का रोगों से बचाव करें – Protect Rose Plant From Diseases In Hindi

गुलाब के पौधे के सूखने के मुख्य कारण हैं पाउडरी मिल्ड्यू और काला धब्बा (Black Spot Plants) रोग। पाउडरी मिल्ड्यू आपके गुलाब की झाड़ी को काफी कमजोर कर सकती है। फीकी पड़ चुकी पत्तियां, पत्तियों का कर्ल होना और पत्तियों पर सफेद फंगस लगना पाउडरी मिल्ड्यू रोग के लक्षण हैं। पाउडरी मिल्ड्यू रोग पौधे में अक्सर अपर्याप्त वायु परिसंचरण और अपर्याप्त धूप के कारण होता है। ब्लैक स्पॉट रोग के लक्षणों में पत्तियों की सतह पर तेजी से फैलने वाले काले या बैंगनी धब्बे, धब्बों के चारों ओर पत्तियाँ पीली पड़ना और पत्ती गिरना शामिल हैं।

  • पाउडरी मिल्ड्यू को रोकने के लिए सुनिश्चित करें कि आपकी गुलाब की झाड़ी को ऐसे स्थान पर लगाया गया हो, जहाँ प्रतिदिन छह से आठ घंटे धूप मिलती है।
  • यदि आपकी गुलाब की झाड़ी में ब्लैक स्पॉट रोग है, तो रोगों के प्रसार से बचने के लिए प्रभावित पत्तों को हटाने का ध्यान रखे और पौधों की पत्तियों पर कवकनाशी (Fungicide) का छिडकाव करें।

(यह भी जानें: नीम तेल के फायदे और गुण जो बनाते हैं पौधों को बेहतर…)

कीट को दूर करके गुलाब के पौधे को सूखने से बचाएं – Prevent Rose Plant From Pest In Hindi

कीट को दूर करके गुलाब के पौधे को सूखने से बचाएं – Prevent Rose Plant From Pest In Hindi

गुलाब के पौधे कई प्रकार के कीटों से प्रभावित हो सकते हैं। सबसे आम कीट जो गुलाब के पौधों की पत्तियों और पंखुड़ियों को प्रभावित करता है, वह एफिड्स है। एफिड्स एक रस चूसने वाला कीट है जो मार्च और अगस्त के बीच गुलाब की झाड़ियों पर दिखाई देगा। गुलाब के पौधे में ये कीट छोटे गुलाबी, हरे रंग या काले रंग के होते हैं, जो पत्तियों, कलियों और फूलों पर गुच्छों में चिपके रहते हैं तथा पौधों का रस चूसते रहते हैं, इससे पौधों की पत्तियाँ स्पर्श करने पर चिपचिपी लगती हैं।

  • यदि आपकी गुलाब की झाड़ी एफिड्स कीट से प्रभावित है और समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि आपका पौधा मरने लगा है, तो सबसे पहले अधिक प्रभावित क्षेत्रों को काट कर अलग कर दें।
  • एफिड्स कीट से छुटकारा पाने के लिए गुलाब के पौधे में नीम तेल का छिडकाव करें।

(यह भी जानें: पौधों से एफिड्स कैसे निकालें…)

सूखे गुलाब के पौधे को हरा भरा कैसे करें How To Make Dried Rose Plant Green In Hindi

  1. सबसे पहले गमले में लगे सूखे हुए गुलाब के पौधे की सूख चुकी टहनियों की प्रूनिंग कर दें और जो टहनियां हरी-भरी और स्वस्थ हैं उन्हें बचा रहने दें।
  2. गुलाब की सूखी टहनियों की प्रूनिंग करने के बाद गमले में लगे गुलाब के पौधे की चारो तरफ की मिट्टी को खुरपी या चाकू की मदद से ढीला कर लें।
  3. अब रोज प्लांट को आराम से गमले में से बाहर निकाल लें तथा जितनी मिट्टी आसानी से निकल रही हो उसे निकाल दें।
  4. अभी भी गुलाब के पौधे में कुछ मिट्टी शेष रह गई होगी। अब मिट्टी लगे गुलाब के पौधे को एक बड़े बर्तन में रखें और उस बर्तन में पानी भर दें।
  5. 30 से 40 मिनट बाद मिट्टी अपने आप निकल जाएगी। पौधे की जड़ों को नुकसान पहुंचाए बिना पुरानी मिट्टी को हटाने का यह बेस्ट तरीका है।
  6. अब रोज प्लांट को रिपोट (Repot) करने के लिए आप चाहें तो पुराने गमले को साफ़ करके उपयोग में ले सकते हैं या दूसरा गमला भी ले सकते हैं।
  7. गुलाब के पौधे को फिर से लगाने के लिए फ्रेश पॉटिंग मिक्स लें।
  8. रोज फ्लावर प्लांट हेतु बेस्ट पॉटिंग मिक्स बनाने के लिए 50% गार्डन की काली मिट्टी में, 40% गोबर खाद तथा 10% वर्मी कम्पोस्ट खाद मिला लें।
  9. अब पॉटिंग मिश्रण को गमले में भरकर गुलाब के पौधे को ट्रांसप्लांट कर दें और पानी डालें।
  10. कुछ दिन बाद गुलाब के पौधे पर कवकनाशी का छिडकाव करें।
  11. दो सप्ताह में गुलाब के पौधे में कुछ पत्तियां आ जायेंगी एवं लगभग एक से दो महीने में पौधे की लगभग सभी टहनियों में पत्ते और फूल आ जाएंगे।
  12. गुलाब के पौधे में अच्छे फूल खिलने के लिए एप्सम साल्ट, बोन मील या फिश मील जैसे फर्टिलाइजर का उपयोग कर सकते हैं।

गुलाब के पौधे की देखभाल कैसे करें – Take Care Of A Potted Rose Plant In Hindi

  • ग्रो बैग या गमले की मिट्टी में लगे गुलाब के पौधे को ऐसी जगह रखें, जहाँ उस पर सुबह-शाम की धूप पड़ें लेकिन दोपहर की तेज धूप न पड़ें।
  • जब गुलाब के पौधे की मिट्टी सूखी नजर आये तब पानी दें।
  • समय समय पर पौधे की मिट्टी की निंदाई-गुड़ाई करते रहें।

(यह भी जानें: गर्मियों में गार्डन के पौधों को रखें स्वस्थ, ऐसे करें देखभाल…)

FAQ

प्रश्न 1. क्या सूख चुका गुलाब का पौधा ठीक हो सकता है? – Can Dried Rose Plant Be Revived?

उत्तर – हाँ।

प्रश्न 2. गुलाब का पौधा सूखने लगे तो क्या करें? – What Do You Do When Your Rose Plant Is Drying?

उत्तर – गुलाब के पौधे को सूखने से बचाने के लिए ऊपर बताई गयीं टिप्स को अपनाएँ।

प्रश्न 3. रिपॉट करने के बाद गुलाब के पौधे में कौन सा खाद डालना चाहिए? – Which Fertilizer To Use For Rose Plant For Repotting?

उत्तर – गुलाब के पौधे में फिश मील फर्टिलाइजर और अन्य ऑर्गेनिक लिक्विड खाद को भी डाल सकते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

इस आर्टिकल को पढ़कर, आप गुलाब के पौधे को सूखने से बचाने व फिर से हरा भरा बनाने के तरीके के बारे में जान गए होंगे। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यदि आप इसी तरह के फ्लावर प्लांट्स के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट organicbazar.net पर विजिट कर सकते हैं। इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हों, हमें कमेन्ट करके जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *