ऑर्गेनिक गार्डन की मिट्टी तैयार कैसे करें – How to prepare gardening soil in Hindi

ऑर्गेनिक उर्वरकों से भरपूर मिट्टी, स्वस्थ पौधों और स्वस्थ पर्यावरण का आधार है। जब गार्डन की मिट्टी पोषक तत्वों से भरपूर होती है, तो पौधे अच्छी तरह से ग्रो करते हैं। आर्गेनिक मिट्टी पोषक तत्वों से भरपूर होती है, जो सड़ने वाली सामग्री जैसे- पत्तियों, घास की कतरनों और अन्य चीजों से बनाई जाती है। यहां आप जानेंगे कि, आप गार्डनिंग के लिए ऑर्गेनिक मिट्टी तैयार कैसे कर सकते हैं?, ऑर्गेनिक मिट्टी के क्या फायदे हैं? और गार्डन के लिए कौन सी मिट्टी सबसे अच्छी है? गार्डन की मिट्टी के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

गार्डनिंग मिट्टी तैयार करने के लिए जरूरी चीजें – Things you need to prepare gardening soil in Hindi

बागवानी टूल्स:

गार्डनिंग मिट्टी तैयार करने के लिए जरुरी चीजें इस प्रकार हैं:

(और पढ़ें: ऑर्गेनिक गार्डनिंग क्या है, जानें इसके फायदे…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

गार्डनिंग के लिए अच्छी मिट्टी कौन सी है – What is the best soil for gardening in Hindi

गार्डनिंग के लिए सबसे अच्छी नम और वायु संचरण वाली मिट्टी होती है। इस मिट्टी में सभी आवश्यक पोषक तत्व मौजूद होते हैं। देश के कई हिस्सों में, उपजाऊ मिट्टी मिलना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन आप पौधों के लिए पोषक तत्वों से युक्त ऑर्गेनिक मिट्टी तैयार कर सकते हैं। पोषक तत्वों से युक्त मिट्टी को तैयार करने के लिए आप इसमें कुछ सामग्री जैसे- रेत, कोकोपीट, पुरानी गोबर की खाद, बोनमील और मस्टर्ड केक को जोड़ सकते हैं।

गार्डन के लिए सबसे उपयुक्त मिट्टी रेतीली दोमट मिट्टी होती है। रेतीली दोमट मिट्टी में चिकनी मिट्टी (clay soil), रेत और गाद (silt) की बराबर मात्रा पाई जाती है। यह मिट्टी गार्डनिंग के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है। रेतीली दोमट मिट्टी उचित जल निकासी वाली मिट्टी होती है और इसमें उपयुक्त मात्रा में नमी बनी रहती है। रेतीली दोमट मिट्टी में, वायु का संचरण पौधों की जड़ों तक आसानी से होता है और इसके अतिरिक्त इसमें ह्यूमस (कार्बनिक पदार्थ) की मात्रा भी पाई जाती है।

(और पढ़ें: ऐसे करें अपने घर पर अच्छी और उपजाऊ मिट्टी की जांच…)

गार्डनिंग मिट्टी तैयार कैसे करें How to prepare gardening soil in Hindi

आप गार्डन की मिट्टी को आसानी से उपजाऊ बना सकते हैं, आप नीचे दी गई जानकारी के आधार पर गार्डनिंग के लिए बेस्ट ऑर्गेनिक मिट्टी तैयार कर सकते हैं। पौधों के लिए उपजाऊ मिट्टी तैयार करने से संबंधित टिप्स निम्न हैं:-

1. मिट्टी में नाइट्रोजन मिलाएं – Add Nitrogen to Gardening Soil in Hindi

मिट्टी में नाइट्रोजन मिलाएं - Add Nitrogen to Gardening Soil in Hindi

गार्डन के लिए मिट्टी तैयार करते समय, आप NPK में उच्च नाइट्रोजन (N) युक्त ऑर्गनिक उर्वरक जैसे- गोबर की खाद, नीम केक या अन्य जैविक उर्वरक मिलाकर मिट्टी की गुणवत्ता में धीरे-धीरे सुधार कर सकते हैं। ऑर्गनिक खाद के उपयोग से गार्डन की मिट्टी में ह्यूमस (Humus) की मात्रा और जल धारण करने की क्षमता में वृद्धि होती है। इसके अतिरिक्त आर्गेनिक उर्वरक पौधों को नाइट्रोजन के अलावा अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्व भी प्रदान करते हैं।

आप अच्छी तरह से सड़ी हुई पुरानी गोबर की खाद (cow dung manure) का उपयोग करके मिट्टी की उर्वराशक्ति को बड़ा सकते हैं। पुरानी गोबर की खाद का उपयोग करके आप गार्डन की मिट्टी में नाइट्रोजन की मात्रा को भी बड़ा सकते हैं।

आप गार्डन की मिट्टी में नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ाने के लिए मिट्टी में अलसी खली पाउडर, वर्मीकम्पोस्ट या नीम केक पाउडर को मिला सकते हैं। इस प्रकार आप गार्डन की मिट्टी में नाइट्रोजन की मात्रा बड़ा सकते हैं।

जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

2. गार्डनिंग मिट्टी में जैविक खाद मिलाएं – Add Organic manure to Gardening Soil in Hindi

गार्डनिंग मिट्टी तैयार करने लिए आप, मिट्टी में वर्मीकम्पोस्ट (Vermicompost) उर्वरक मिला सकते हैं। यह आर्गेनिक खाद (जैविक खाद) गार्डन की मिट्टी को उपजाऊ बनाती है। वर्मीकम्पोस्ट को केंचुआ खाद भी कहा जाता है, जिसमें पौधों के लिए उपयोगी पोषक तत्व भरपूर मात्रा में उपस्थित होते हैं। इसके अतिरिक्त इस ऑर्गनिक उर्वरक के उपयोग से मिट्टी हल्की और पौधों की जड़ों तक हवा आसानी से संचरित हो सकती है।

कम्पोस्ट में सड़ी हुई पुरानी पादप सामग्री होती है, इसलिए पौधा लगाने से पहले गार्डन की मिट्टी में ताजा कम्पोस्ट खाद का उपयोग न करें, क्योंकि मिट्टी में ताजे कम्पोस्ट का उपयोग करने से पौधों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए आप गार्डनिंग मिट्टी तैयार करने के लिए मिट्टी में पुरानी कम्पोस्ट या किचन वेस्ट खाद का उपयोग करें। 

(और पढ़ें: पौधों के लिए कम्पोस्ट चाय कैसे बनाएं, जानें इसके फायदे…)

3. रेत मिलाकर तैयार करें गार्डनिंग मिट्टी – Prepare gardening soil by mixing sand in Hindi

आप गार्डनिंग मिट्टी तैयार करते समय मिट्टी में थोड़ी सी रेत मिला लें, जिससे कि पौधे लगे हुए गमले या ग्रो बैग से अतिरक्त पानी बाहर निकल सके, क्योंकि यदि मिट्टी में पानी भरा रहता है, तो पौधे की जड़े सड़ सकती हैं या पौधे नष्ट हो सकते हैं। लेकिन, आप ध्यान रखें, कि मिट्टी तैयार करते समय इसमें ज्यादा मात्रा में रेत न मिलाएं। आप जरुरत के अनुसार, मिट्टी में रेत का उपयोग करें। इसके अतिरिक्त आप, गार्डनिंग मिट्टी तैयार करते समय मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ मिलाएं, क्योंकि कार्बनिक पदार्थ मिलाने से मिट्टी की जल धारण क्षमता बढ़ती है। आप रेत के स्थान पर पर्लाइट या वर्मीकुलाईट भी मिला सकते हैं।

(और पढ़ें: पौधों में पोषक तत्वों (प्लांट न्यूट्रिएंट्स) के कार्य और कमी के लक्षण…)

बागवानी उपकरण खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

गार्डनिंग मिट्टी तैयार करने के फायदे – Benefits of preparing gardening soil in Hindi

बागवानी या गार्डनिंग मिट्टी तैयार करने के बहुत सारे फायदे हैं। इस मिट्टी का उपयोग करके आप अपने पौधों के उत्पादन में वृद्धि कर सकते हैं। आइये जानते हैं, गार्डनिंग मिट्टी के फायदों के बारे में:

  • यह गार्डनिंग मिट्टी पौधों को लगभग सभी पोषक तत्व प्रदान करती है।
  • इस मिट्टी में उपस्थित कार्बनिक पदार्थ मिट्टी को ढीला और उपजाऊ बनाते हैं, जिससे इस मिट्टी में हवा आसानी से पौधों की जड़ों तक पहुंच जाती है।
  • ऑर्गेनिक मिट्टी की जल धारण क्षमता अधिक होती है, जिसके कारण मिट्टी में लंबे समय तक उचित मात्रा में नमी बनी रहती है और साथ ही इस मिट्टी में जलभराव भी नहीं होता है।
  • तैयार की गई गार्डनिंग मिट्टी में ऑर्गनिक उर्वरक मौजूद होते हैं, जो मिट्टी के पीएच स्तर को संतुलित करने में मदद करते हैं।
  • ऑर्गनिक उर्वरक, गार्डनिंग मिट्टी में धीमी गति से पोषक तत्वों में परिवर्तित हो जाते हैं और इनके ओवरडोज़ का डर भी नहीं रहता है। पौधे इस मिट्टी से पोषक तत्वों को लेकर अच्छी तरह से विकसित होते हैं।

गार्डनिंग मिट्टी कहां से खरीदें – Where to Buy Gardening Soil in Hindi

गार्डनिंग मिट्टी कहां से खरीदें - Where to Buy Gardening Soil in Hindi

यदि आप उच्च गुणवत्ता वाली गार्डनिंग मिट्टी खरीदना चाहते हैं, तो आप organicbazar.net वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं, या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं:

(और पढ़ें: गार्डन का सामान कहाँ से खरीदें…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *