ईको फ्रेंडली गार्डन कैसे बनाएं, जानिए 10 बेहतरीन टिप्स – How To Make An Eco Friendly Garden In Hindi

गार्डन को ईको फ्रेंडली बनाने का मतलब होता है की आप गार्डन में ऐसी चीजों का प्रयोग करें, जो पर्यावरण के अनुकूल होती हों। साथ ही पुरानी बेकार पड़ी चीजों का गार्डन में उपयोग करना और कीटनाशकों के उपयोग को कम करना भी ईको फ्रेंडली गार्डन के अंतर्गत आता है। आज इस लेख में हम आपको गार्डन एरिया को ईको फ्रेंडली बनाने की टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ईको फ्रेंडली गार्डन या पर्यावरण के अनुकूल उद्यान क्या होता है, गार्डन एरिया को ईको फ्रेंडली कैसे बनाते है, और पर्यावरण के अनुकूल बगीचा तैयार करने की टिप्स जानने के लिए यह लेख पूरा जरूर पढ़ें।

ईको फ्रेंडली गार्डन तैयार करने की 10 टिप्स – 10 Tips To Create Eco Friendly Garden In Hindi 

एक ईको फ्रेंडली गार्डन ऐसा बगीचा होता है, जिसे पर्यावरण के अनुकूल ही डिजाइन एवं तैयार किया जाता है। ऐसे गार्डन में पर्यावरण के अनुकूल मटेरियल्स का उपयोग किया जाता है और जल की बचत का भी ध्यान रखा जाता है। चलिए अब ईको फ्रेंडली गार्डन तैयार करने की टॉप 10 टिप्स समझते हैं:

ईको फ्रेंडली गमलों का करें उपयोग – Use Eco Friendly Pot In Garden In Hindi

गार्डन को ईको फ्रेंडली बनाने का सबसे पहला व जरूरी कदम है, अपने गार्डन के लिए पर्यावरण के अनुकूल वस्तुओं का ही इस्तेमाल करना। जैसे उदाहरण के लिए, अपने गार्डन एरिया में प्लास्टिक के गमलों की जगह आपको मिट्टी के गमले इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा आजकल पौधे उगाने के लिए फैब्रिक ग्रो बैग, कोकोपीट पॉट तथा और भी कई तरह के ईको फ्रेंडली गमले आते हैं जिन्हें यूज करने के बारे में आप विचार कर सकते हैं।

(और पढ़ें: गार्डनिंग शुरू करने के लिए किन चीजों की पड़ती है जरूरत…)

पुरानी चीजों का दुबारा करें इस्तेमाल – Recycled Materials Used In Garden In Hindi 

पर्यावरण के अनुकूल गार्डन तैयार करने के लिए आप घर पर बेकार पड़ी कई चीजों को अपने गार्डन एरिया में इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि अखबार को पौधे की मल्चिंग करने में, और कम्पोस्ट खाद बनाने आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं। पुरानी बेकार पड़ी बाल्टी में पौधे लगा सकते हैं। बड़ी बोतल को वाटर कैन की तरह उपयोग किया जा सकता है।

आर्गेनिक खाद का करें यूज – Use Organic Fertilizers In Garden In Hindi 

आर्गेनिक खाद का करें यूज - Use Organic Fertilizers In Garden In Hindi 

ईको फ्रेंडली बगीचे में केमिकल खाद का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। आप इसकी जगह पर जैविक खाद जैसे गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट, मस्टर्ड केक, और लिक्विड उर्वरकों में बायो एनपीके, सीवीड आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

(यह भी पढ़ें; पौधों के लिए जैविक खाद के प्रकार…)

सोलर लाइट लगाकर गार्डन को दें नया लुक – Use Solar Lights For Terrace Garden In Hindi

सोलर लाइट लगाकर गार्डन को दें नया लुक - Use Solar Lights For Terrace Garden In Hindi

गार्डन में लाइट लगी हो तो रात के समय गार्डन जगमग हो उठता है। आजकल गार्डन में लगाने के लिए सोलर लाइट्स आने लगी हैं। उन्हें लगाने से गार्डन बहुत सुंदर दिखता है। इन लाइट्स के इस्तेमाल से बिजली की खपत भी नहीं होती है। 

परागणकों के लिए पौधे लगाए – Grow Plants That Attract Pollinators To The Garden In Hindi 

ईको फ्रेंडली गार्डन बनाने के लिए आप ऐसे पौधे उगा सकते हैं जो तितली, मधुमक्खी, भौरा जैसे कई परागणकों को आकर्षिक करते हों। बी बाम, डेज़ी, सिंहपर्णी, गोल्डनरोड, लैवेंडर, बोरेज, डहलिया, पुदीना, सूरजमुखी, एस्टर, लैंटाना गेंदा, नास्टर्टियम आदि कुछ ऐसे पौधे हैं जो परागणकों को सबसे अधिक आकर्षित करते हैं।

कूड़े-कचरे को करें कम्पोस्ट – Make Your Own Compost In Hindi 

कूड़े-कचरे को करें कम्पोस्ट - Make Your Own Compost In Hindi 

किचन वेस्ट जैसे सब्जियों के छिलके, चायपत्ती आदि को फेंकने के बजाए कम्पोस्ट बनाने के लिए इस्तेमाल करें। कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए अपने गार्डन में अलग कूड़ेदान या कम्पोस्ट बिन में सब्जी, फल के छिलकों आदि जैविक कचरे को इकठ्ठा करते रहें, इनसे कुछ ही समय में अच्छी खाद तैयार हो जाती है।

नेचुरल तरीके से कीटों को दूर करें – Natural Garden Pest Control Recipe In Hindi 

ईको फ्रेंडली गार्डन में कीटों को दूर करने के लिए रासायनिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसके बदले आप कीटों का नियंत्रण करने के लिए निम्न नेचुरल तरीके अपना सकते हैं:

  • गमले के चारो तरफ कॉपर टेप लगाने से स्लग जैसे कीट दूर रहते हैं।
  • छोटे कीटों को पानी की तेज धार चलाकर दूर करें।
  • केटरपिलर जैसे कीट को हाथ से उठाकर अलग कर दें।
  • डिल हर्ब जैसे पौधे उगाएं जो लाभकारी कीड़े आकर्षित करती हैं और वे कीड़ें हानिकारक कीटों को खा जाते हैं।

पानी की बचत करें – Save Water In Eco Friendly Garden In Hindi

पानी की बचत करें - Save Water In Hindi 

यदि आप ईको फ्रेंडली गार्डन बनाने के लिए गंभीर हैं तो आपको पौधों में पानी ऊपर से नहीं बल्कि सीधे जड़ों में देना चाहिए। इससे पानी की बचत होती है, पत्तियां गीली होने से बच जाती हैं और सीधे पौधों की जड़ों को पानी मिल जाता है। अगर आपके गार्डन में अधिक पौधे हैं तो आप ड्रिप इरिगेशन सिस्टम लगा सकते हैं।

(यह भी पढ़ें: ड्रिप सिंचाई प्रणाली क्या है जाने इसके उपयोग…)

किचन गार्डन बनाएं – Make Eco Kitchen Garden In Hindi 

किचन गार्डन बनाएं - Make Eco Kitchen Garden In Hindi 

घर पर ही आर्गेनिक तरीके से पालक, धनिया, मेथी, मिर्च, बैंगन आदि सब्जियां उगाई जा सकती हैं। इससे आपको ताज़ी सब्जियां भी मिलती और कुछ पैसों की भी बचत होगी। 

(और पढ़ें: ऑर्गेनिक गार्डनिंग क्या है, जानें इसके फायदे…)

हवा शुद्ध करने वाले पौधे लगाएं – Grow Air Purifying Plants In Eco Friendly Garden In Hindi 

हवा शुद्ध करने वाले पौधे लगाएं - Grow Air Purifying Plants In Eco Friendly Garden In Hindi 

तुलसी, स्नेक प्लांट, रबर प्लांट, पीस लिली आदि ऐसे पौधे हैं जो हवा को शुद्ध करने का काम करते हैं। ईन पौधों को लगाकर आप वायु प्रदूषण कम कर ईको फ्रेंडली गार्डन तैयार कर सकते हैं।

इस लेख में गार्डन एरिया को ईको-फ्रेंडली बनाने की टिप्स के बारे में बताया गया है। इन टिप्स को अपनाकर आप भी पर्यावरण के अनुकूल बगीचा (गार्डन) तैयार कर सकते हैं। इस लेख के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। यदि यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *