घर पर वेनिडियम फूल का पौधा कैसे लगाएं – How To Grow Venidium From Seed In Hindi

वेनिडियम, सूरजमुखी के समान दिखने वाला ऑर्नामेंटल फूल है, इस फूल में सफ़ेद रंग की पंखुड़ियों के बीच, पीले और बैंगनी रंग का केंद्र होता है, जो इसे अलग ही सुंदरता प्रदान करता हैं, हालाँकि अन्य वैरायटियों में फूलों का रंग अलग हो सकता है। यह बड़े-बड़े 3 से 4 इंच के फूल, नेक्टर (Nectar) और परागों से भरपूर होते हैं, जो आपके गार्डन में पोलिनेटर्स को आकर्षित करते हैं। वेनिडियम फूल के पौधे की सबसे खास बात यह है, कि यह पौधा पूरी तरह से कीट मुक्त और रोग मुक्त होता है, जिससे इसे बहुत ही कम रखरखाव के साथ गार्डन में उगाया जा सकता है। घर पर गमले में वेनिडियम फ्लावर प्लांट कब और कैसे लगाएं, इस पौधे के बीज लगाने की विधि तथा पौधे की देखभाल करने की जानकारी पाने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

वेनिडियम फूल का पौधा लगाने संबंधित जानकारी – Information Related To Planting Venidium Flower Plant In Hindi

वेनिडियम फूल का पौधा लगाने संबंधित जानकारी - Information Related To Planting Venidium Flower Plant In Hindi

घर पर वेनिडियम फ्लावर प्लांट उगाने के लिए निम्न जानकारी होनी जरूरी है:-

  • अन्य नाम – केप डेजी (Cape Daisy), ज़ुलु प्रिंस फ्लावर (Zulu Prince Flower), Monarch Of The Veldt
  • पौधे का प्रकार – बारहमासी पौधा
  • बीज लगाने का समय – फरवरी-मार्च और सितंबर-नवंबर माह
  • लगाने की विधि – डायरेक्ट या ट्रांसप्लांटिंग मेथड
  • सीड जर्मिनेशन तापमान – 15 से 18 डिग्री सेल्सियस
  • बीज अंकुरण का समय – 1 से 2 सप्ताह
  • फूल खिलने का समय – गर्मियों का मौसम
  • फ्लावर कलर – सफेद, पीले, नारंगी रंग के फूल

 

वेनिडियम फूल का पौधा कब लगाएं – When To Plant Venidium Flower Plant In Hindi

फ्लावर प्लांट वेनिडियम के बीज आप स्प्रिंग सीजन अर्थात फरवरी-मार्च और फॉल सीजन अर्थात सितंबर-नवंबर माह में लगा सकते हैं, इसके अलावा आप आखिरी ठंड से लगभग 2 सप्ताह पहले इसके बीज इनडोर उगा सकते हैं।

(और पढ़ें: फरवरी-मार्च के महीने में लगाए जाने वाले फूल…)

फूल के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

वेनिडियम फूल का पौधा लगाने के लिए जरूरी चीजें – Important Things To Plant Venidium Flower In Hindi

वेनिडियम फूल का पौधा लगाने के लिए जरूरी चीजें - Important Things To Plant Venidium Flower In Hindi

वेनिडियम के बीज (Venidium Seeds)

इस फूल वाले पौधे को लगाने के लिए आपको सबसे पहले वेनिडियम फूल के अच्छी क्वालिटी के बीज की जरूरत होगी, जिन्हें आप किसी सीड स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

सीडलिंग ट्रे (Seedling Tray)

बीजों को जर्मिनेट करने के लिए आपको एक सीडलिंग ट्रे की आवश्यकता होगी, हालाँकि आप एक छोटे पॉट में भी बीज अंकुरित कर सकते हैं।

गमला या ग्रो बैग (Pot Or Grow Bag)

छोटे पौधों को लगाने के लिए आपको एक ड्रेनेज होल्स युक्त गमले या ग्रो बैग की जरूरत होगी। आप वेनिडियम पौधा लगाने के लिए निम्न साइज के गमले खरीद सकते हैं:-

(और पढ़ें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज…)

पॉटिंग मिक्स (Potting Mix)

गमले में पौधा लगाने के लिए आपको एक अच्छे पॉटिंग मिक्स की आवश्यकता होगी, आप निम्न चीजें मिलाकर मिट्टी तैयार कर सकते हैं:-

ऊपर बताई गई सभी सामग्री को आपस में मिलाकर आप उसमें वेनिडियम फ्लावर प्लांट ग्रो करें। इसके अलावा आप सामान्य मिट्टी में केवल गोबर खाद और रेत मिलाकर भी पॉटिंग मिक्स बना सकते हैं।

वाटर कैन (Water Can)

बीज लगाने के बाद और पौधे उग आने के बाद आपको पानी देने के लिए स्प्रे पंप और वाटर कैन की जरूरत होगी।

गार्डनिंग टूल्स (Gardening Tools)

गार्डन में वेनिडियम का पौधा उगाने के लिए आपको गार्डनिंग टूल्स जैसे- वीडर, ट्रॉवेल, प्रूनर आदि की भी आवश्यकता होती है।

आइये अब जानते हैं- गमले में वेनिडियम फूल का पौधा कैसे लगाएं?

ग्रो बैग (गमला) व मिट्टी खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

वेनिडियम फ्लावर प्लांट कैसे लगाएं – How To Plant Venidium Flower Plant Seeds In Hindi

इस फ्लावर प्लांट को लगाने के लिए आपको सबसे पहले बीज की सीडलिंग तैयार करनी होगी, तथा जब पौधे उचित लंबाई के हो जाएँ, तब आपको इन्हें बड़े गमले या ग्रो बैग में ट्रांसप्लांट करना होगा। आइये जानते हैं- गमले में वेनिडियम फ्लावर प्लांट लगाने की विधि के बारे में, जो कुछ इस प्रकार है:

  • सबसे पहले सीडलिंग ट्रे में पॉटिंग सॉइल मिक्स भरें।
  • अब प्रत्येक सेल में ⅛ इंच गहराई पर वेनिडियम के बीज लगाएं।
  • इसके बाद वाटर कैन की मदद से ट्रे को पानी दें, तथा मिट्टी को नम बनाए रखें।
  • इन बीजों को अंकुरित होने के लिए धूप की जरूरत होती है, अतः ट्रे को धूप वाले स्थान पर रखें, लेकिन मिट्टी को पूरी तरह से सूखने न दें।
  • 15 से 18 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर बीजों को जर्मिनेट होने में 7 से 14 दिन का समय लग सकता है।
  • जब पौधे 4 से 6 इंच लंबाई के हो जाएं तथा पत्तियों का नया सेट तैयार हो जाए, तब आप इन्हें बड़े ग्रो बैग या गार्डन की मिट्टी में ट्रांसप्लांट करें।

(और पढ़ें: बीज जर्मिनेट होने के बाद ऐसे करें सीडलिंग की देखभाल…)

वेनिडियम फ्लावर प्लांट की केयर – Care Of Venidium Flower Plant In Hindi

गमले में लगाए गए वेनिडियम फूल के पौधे में अधिक फूल खिलने के लिए आपको इसकी कुछ देखभाल करनी होगी। आइए जानते हैं- वेनिडियम फ्लावर प्लांट की देखभाल करने के कुछ टिप्स के बारे में:-

पानी – Water For Growing Venidium Flower Plant In Hindi 

वेनिडियम फूल का पौधा सूखे की स्थिति को सहन कर सकता है, लेकिन यह नम मिट्टी में अच्छी ग्रो करता है, इसलिए मिट्टी को नम रखें और पौधे को सप्ताह में एक बार गहराई से पानी दें।

(और पढ़ें: पौधों को पानी देते समय न करें ये 7 गलतियां…)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

सूर्य प्रकाश – Sunlight For Growing Venidium Flower Plant In Hindi 

यह पौधा 6 से 8 घंटे की सीधी धूप मिलने पर अच्छी ग्रोथ करता है, हालांकि यह छाया की स्थिति में भी जीवित रह सकता है, लेकिन इससे फूल खिलना बंद हो सकते हैं।

(और पढ़ें: छाया में खिलने वाले फूलों की जानकारी…)

तापमान – Temperature For Growing Venidium Flower Plant In Hindi 

वेनिडियम गर्म तापमान में उगने वाला पौधा है, अतः इसकी अच्छी ग्रोथ के लिए 15 से 26 डिग्री सेल्सियस का तापमान सबसे अच्छा होता है।

उर्वरक – Fertilizer For Growing Venidium Flower Plant In Hindi 

उर्वरक - Fertilizer For Growing Venidium Flower Plant In Hindi 

वेनिडियम के पौधे को फ्लावरिंग के समय पोटेशियम रिच खाद जैसे- ऑर्गेनिक पोटाश, सीवीड और प्रोम फर्टिलाइजर आदि दे सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप ग्रोइंग सीजन के समय गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट, मस्टर्ड केक आदि दे सकते हैं।

(और पढ़ें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक…)

जैविक खाद व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

प्रूनिंग – Pruning Of Venidium Flower Plant In Hindi 

पौधे की अच्छी ग्रोथ तथा आकार देने के लिए आप इसकी प्रूनिंग कर सकते हैं। इसके अलावा फ्लावरिंग के समय अधिक फूल पाने के लिए आप इसकी डेडहेडिंग अर्थात सूखे हुए फूल व पत्तियों को हटा सकते हैं।

वेनिडियम के फूल कब खिलते हैं – Venidium Flower Blooming Time In Hindi

वेनिडियम फूल के पौधे में ग्रीष्म ऋतु की शुरूआत से फूल खिलने शुरू हो सकते हैं और यह फूल लम्बे समय अर्थात शरद ऋतु (सितम्बर-नवम्बर) तक खिलते रहते हैं। ज़ुलु प्रिंस फ्लावर अर्थात वेनिडियम फूल का पौधा अपने घर की बालकनी के गमलों में जरूर लगाएं और अपने घर को सुंदर फूलों सजाएं।

इस लेख में आपने जाना, गार्डन में या घर पर गमले में वेनिडियम फूल का पौधा कब और कैसे लगाएं, इस फ्लावर प्लांट के बीज लगाने की विधि तथा फ्लावर प्लांट केयर या देखभाल के बारे में। यदि आप इस फूल वाले पौधे को लगाना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट Organicbazar.Net से बीज खरीदें और अपने गार्डन में लगाएं तथा लेख से सबंधित आपके सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

फूल के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *