घर पर पिटूनिया का पौधा कैसे उगाएं – How To Grow Petunia Plant At Home In Hindi

पेटूनिया या पिटूनिया सुन्दर और सुगंधित फूलों वाला पौधा है, जिसे पूरे साल किसी भी मौसम में आसानी से लगा सकते हैं। पेटूनिया के पौधे को ग्रो बैग, हैंगिंग पॉट या बाहर गार्डन में लगाया जाता है। पेटूनिया फ्लावर की अलग-अलग किस्में देखने को मिलती है जो नीले, पीले, बैंगनी, लाल, सफ़ेद, नारंगी और मल्टीकलर की होती है। यदि आप भी फूलों को उगाने का शौक रखते हैं तो घर पर पेटूनिया फ्लावर प्लांट के बीज को अवश्य उगाएं। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि, घर पर गमले में पेटूनिया या पिटूनिया का पौधा कैसे उगाएं, पेटूनिया फ्लावर प्लांट की देखभाल कैसे करें, स्टेम कटिंग से पेटूनिया कैसे लगाएं और पिटूनिया फूल के पौधों को कीड़ों से कैसे बचाएं, आदि।

पेटूनिया फ्लावर उगाने से संबंधित जानकारी – Petunia Flower Growing Condition In Hindi

आइये जानते हैं पिटूनिया के पौधे से संबंधित  जानकारी के बारे में।

सीजन
वसंत या शुरूआती गर्मी का मौसम
सूर्य प्रकाश
प्रतिदिन 5-6 घंटे पूर्ण सूर्यप्रकाश
मिट्टी का पीएच
6.0-7.0 PH
पिटूनिया के फूल खिलने का समय (flower bloom time)
ग्रीष्म ऋतु  (बीज बोने से लगभग 10 से 12 सप्ताह के बीच)
फूलों का रंग
नीला, पीला, बैंगनी, लाल, सफ़ेद, नारंगी और मल्टीकलर
पेटूनिया प्लांट की ऊंचाई
6-8 इंच
फैलाव (स्प्रेड)
18 इंच से 4 फीट तक
पेटूनिया के लिए आदर्श तापमान
दिन के दौरान: 60-75 डिग्री फ़ारेनहाइट (15-23°C) तथा रात के दौरान: 55-65 डिग्री फ़ारेनहाइट (12-18°C)
कीड़े
पेटुनिया में एफिड्स और स्लग जैसे कीड़े हो जाते हैं।

पेटूनिया का पौधा कब लगाएं – When to Plant Petunias at Home in Hindi

यदि आप पिटूनिया के बीज से पौधा उगाने जा रहे हैं, तो आप वसंत ऋतु या आख़री ठंड के दौरान बीजों को घर के अंदर बोना चाहिए। आप गर्मी की शुरूआत में पेटूनिया के बीजों को घर के बाहर भी उगा सकते हैं। पिटूनिया के युवा पौधों को ठण्ड से बचाना चाहिए। पिटूनिया के बीज खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

पेटुनिया प्लांट ग्रो करने के लिए गमले का साइज – Grow Bag Size For Petunia plant In Hindi

पेटुनिया प्लांट ग्रो करने के लिए गमले का साइज - Grow Bag Size For Petunia plant In Hindi

यदि आप घर पर पिटूनिया फूल का पौधा उगा रहे हैं तो आप इसे ग्रो बैग, गमले या हैंगिंग बास्केट में आसानी से लगा सकते हैं। पेटूनिया लगाने के लिए ग्रो बैग या गमले का साइज़ निम्न होना चाहिए:

  • 12 x 12 इंच (चौड़ाई X ऊंचाई)
  • 15 x 12 इंच (चौड़ाई X ऊंचाई)
  • 15 x 15 इंच (चौड़ाई X ऊंचाई)

(यह भी जानें: ग्रो बैग साइज चार्ट फॉर वेजिटेबल…)

पेटूनिया फूल के प्रकार – Types Of Petunia flower plant In Hindiपेटूनिया फूल के प्रकार - Types Of Petunia flower plant In Hindi

 

पेटूनिया फ्लावर के विभिन्न प्रकार होते हैं जिन्हें हम अपने घर पर बिना किसी मुश्किल के लगा सकते हैं। अब हम यहाँ पिटूनिया फूल की कुछ ख़ास किस्मों के बारे में जानेंगे:

ग्रैंडिफ्लोरा पेटूनिया – Grandiflora petunia in Hindi

ग्रैंडिफ्लोरा पेटूनिया बड़े फूलों वाला पौधा है जिनकी ऊंचाई 8-12 इंच होती हैं यह सुन्दर और सुगंधित गुलाबी फूलों वाला ग्रैंडिफ्लोरा का पौधा पेटूनिया के सबसे पुरानी किस्मों में से एक है।

मल्टीफ्लोरा पेटूनिया – Multiflora petunia in Hindi

मल्टीफ्लोरा पेटूनिया छोटे फूलों वाला सुन्दर पौधा है, इसके पौधे में अधिक संख्या में फूल लगते हैं।

मिलीफ्लोरा पेटूनिया – Milliflora petunias in Hindi

मिलेफ्लोरा पेटूनिया का पौधा बहुत छोटा होता है, ये अधिक संख्या में छोटे-छोटे फूल पैदा करते हैं।

वेव पेटूनिया – Wave petunias in Hindi

वेव पेटुनीया तेजी से बढ़ने वाला पौधा है और इसके चमकीले सुन्दर फूल बहुत आकर्षक होते हैं। वेव पेटुनीया को आप हैंगिंग बास्केट या गमले में आसानी से लगा सकते हैं।

पेटूनिया का पौधा लगाने के लिए बेस्ट मिट्टी – Best Soil For Grow Petunia In Hindi

पेटूनिया का पौधा लगाने के लिए बेस्ट मिट्टी - Best Soil For Grow Petunia In Hindi

पेटूनिया फूल के पौधे को उगाने के लिए सही मिट्टी का चुनाव करना बहुत जरूरी है यदि आप गमले में पेटूनिया का पौधा लगा रहे हैं तो इसके लिए निम्न प्रकार की मिट्टी उपयोग में ला सकते हैं:

  • उपजाऊ और सूखी मिट्टी का मिश्रण पेटूनिया पौधे को अच्छी तरह से ग्रो करने में मदद करेगा।
  • यदि आप गार्डन सोइल का उपयोग कर रहे हैं तो पीट मोस (peat moss) कम्पोस्ट, गोबर खाद या अन्य उर्वरक मिलाकर मिट्टी में सुधार कर सकते हैं।

(और पढ़ें: गमले की मिट्टी तैयार करने की विधि…)

पिटूनिया का पौधा सीड से कैसे उगाएं – How To Grow Petunia From Seeds In Hindi

पेटूनिया पूरे वर्ष खिलने वाला फूल है इसलिए इसे आप कभी भी अपने घर पर बहुत आसानी से उगा सकते हैं। घर पर पेटूनिया लगाने की विधि निम्न है:

  • ग्रो बैग या गमले को उपजाऊ मिट्टी या पॉटिंग मिश्रण से भरें। मिट्टी भरते समय ध्यान रखें कि गमला ऊपर से लगभग 2 से 3 इंच खाली हो।
  • इसके बाद गमले की मिट्टी में पेटूनिया के सीड को छिड़क दें।
  • सीड को मिट्टी में न दबाएँ, क्योंकि पेटूनिया के बीज को अंकुरित होने के लिए सूर्य प्रकाश की आवश्यकता होती है, यदि आप बीज को मिट्टी से ढक देंगे तो बीज अंकुरित नहीं हो पाएगें।
  • गमले की मिट्टी को पानी दें और नमी बनाएं रखें।
  • 7-15 दिन में बीज अंकुरित हो जाएगें, वातावरण के आधार पर बीज अंकुरित होने में 20 दिन तक का समय भी ले सकते हैं।

स्टेम कटिंग से पेटूनिया कैसे उगाएं – How To Grow Petunia From Stem Cutting In Hindi

आमतौर पर लोग पेटूनिया का पौधा सीड से ही लगाते हैं लेकिन इसे बीज या कटिंग दोनों ही विधि से लगाना आसान है। पिटूनिया फूल के पौधे को स्टेम कटिंग से लगाने के स्टेप्स निम्न हैं:

  • एक स्वस्थ पेटूनिया के पौधे से 3 से 5 इंच के तने को प्रूनिंग कैंची की मदद से काटें।
  • पिटूनिया की कटिंग के निचले हिस्से में लगे पत्तों को हटा दें।
  • आधे से ज्यादा कटे हुए तने को गमले की मिट्टी में लगाएं और मिट्टी में पानी दें।
  • लगातार मिट्टी में नमी बनाए रखने से पेटूनिया की कटिंग में जड़ें विकसित हो जाती हैं और पौधा वृद्धि करने लगता है।

(यह भी जानें: टॉप 20 पौधे जिन्हें घर पर कटिंग से उगाना है बेहद आसान…)

घर पर पेटुनिया की देखभाल कैसे करें – Petunia plant Care at Home in Hindi

पेटूनिया का पौधा कम रखरखाव वाला पौधा है, इसे बहुत अधिक देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है। पेटूनिया के पौधे को पूरे साल हरा-भरा और खिलता हुआ रखने के लिए कुछ ख़ास देखभाल की जरूरत होती है जैसे:

(यह भी जानें: गर्मियों में गार्डन के पौधों को रखें स्वस्थ, ऐसे करें देखभाल…)

घर पर पेटूनिया उगाने के लिए पानी – Watering Petunias in Pots in Hindi

घर पर पेटूनिया उगाने के लिए पानी - Watering Petunias in Pots in Hindi

पौधे को प्रतिदिन पानी देने की आवश्यकता नहीं है, सप्ताह में एक बार पेटुनिया को पर्याप्त पानी ज़रूर दें और पौधों की पत्तियों में पानी देने से बचें।

(यह भी जानें: पौधों को पानी देने के 10 गोल्डन रूल…)

पेटूनिया के लिए बेस्ट उर्वरक – Best Fertilizer For Petunias in Hindi

पेटूनिया के लिए बेस्ट उर्वरक - Best Fertilizer For Petunias in Hindi

महीने में एक बार पेटूनिया के पौधे को पोषक तत्व से भरपूर खाद या तरल उर्वरक अवश्य दें, इससे पौधे को अच्छी तरह से ग्रो करने और अधिक फूल विकसित करने में मदद मिलेगी।

(यह भी जानें: पोटेड प्लांट्स के लिए टॉप 10 होममेड जैविक खाद…)

पेटूनिया के पौधे की वृद्धि के लिए उपयोगी मिट्टी और खाद यहां से खरीदें:

पॉटिंग मिट्टी
नीम केक
वर्मीकम्पोस्ट
नीम तेल
वॉटर केन

पेटूनिया के पौधे को हरा भरा रखने के लिए करें प्रूनिंग – Pruning Petunias plants in Hindi

डेडहेडिंग (Deadheading) एक तरह का प्रूनिंग है जिसमें मरे, मुरझाए, सूखे या खराब पत्तों-फूलों को काट कर हटाया जाता है, अपने पौधे की नियमित रूप से प्रूनिंग करना बहुत आवश्यक हैं इससे पौधे और भी सुन्दर दिखते हैं और पौधा लम्बे समय तक खिलता रहता है। पौधे से क्षतिग्रस्त भागों को हटाने के लिए आप प्रूनर (pruner) का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रूनर खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

पेटूनिया उगाने के लिए रखें खरपतवार पर नियंत्रण – Remove Weeds From Petunia pots in Hindi

पिटूनिया फ्लावर के पौधे को अच्छी तरह से विकसित करने के लिए और मिट्टी को खरपतवार से मुक्त रखने के लिए मल्च करें। पुआर, सूखे पत्तों या घास की कतरनों की हल्की परत पौधे की मिट्टी पर बिछाएं। मल्चिंग न सिर्फ मिट्टी के तापमान, बल्कि नमी को भी नियंत्रित करने में मदद करेगी।

(यह भी जानें: मल्चिंग क्या है? अपने गार्डन को मल्च कैसे करें…)

पेटूनिया के पौधे में लगने वाले कीड़ों से सुरक्षा – Petunia Bugs in Hindi

पिटूनिया के पौधों में अक्सर एफिड्स, स्लग या कभी-कभी हरे रंग के कीड़ें लग जाते है। इन कीड़ों के लगने का कारण पत्तियों और फूलों का गीला रहना होता है। पेटूनिया के पौधों को एफिड्स और स्लग जैसे कीटों से मुक्त रखने के लिए सम्पूर्ण पौधे पर नीम ऑइल का छिडकाव करना चाहिए।

निष्कर्ष – Conclusion

इस आर्टिकल में आपने पेटूनिया फ्लावर से संबंधित जानकारी प्राप्त की जैसे घर पर बीज से पिटूनिया कैसे उगाएं, पेटूनिया फ्लावर लगाने के लिए बेस्ट मिट्टी कौन सी है और गमले में कटिंग से पेटुनिया कैसे लगाएं इत्यादि। उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया होगा और इससे पेटुनिया लगाने में आपको मदद मिली होगी। यदि आपका कोई सुझाव या सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। गार्डनिंग से जुड़े और भी लेख पढ़ने के लिए Organicbazar.net पेज पर जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *