घर पर कैसे उगाएं मोगरा के सफेद खुशबूदार फूल – How To Grow Mogra Plant At Home in Hindi

सुगन्धित मोगरा का वैज्ञानिक नाम जैस्मिनम सम्बक (Jasminum Sambac) है, जिसे अरेबियन जैस्मिन फ्लावर प्लांट के नाम से भी जाना जाता है। मोगरे का फूल बेहद खुशबूदार होता है, जिसके कारण इसका उपयोग गजरा, माला बनाने, सुगन्धित उत्पाद बनाने आदि में किया जाता है। यह एक सदाबहार पेड़ है, जो एक बार लगाने के बाद लम्बे समय तक फूलता रहता है। यदि आप भी अपने घर पर मोगरे का फूल उगाना चाहते हैं, तो यह लेख अंत तक पढ़े। जिसमें आप मोगरा की कटिंग कैसे लगाएं व मोगरे की देखभाल कैसे करें तथा घर पर मोगरा उगाने की सम्पूर्ण विधि के बारे में जानेगें।

मोगरे के पौधे से संबंधित कुछ सामान्य जानकारियां – Some Important Information About Mogra plant In Hindi

वानस्पतिक नाम
जैस्मिनम सम्बक (Jasminum sambac)
सामान्य नाम
मोगरा
पौधे का प्रकार
फूल वाला पौधा
मोगरा प्लांट कटिंग लगाने का सही समय
बरसात का मौसम
ग्रोइंग सीजन
गर्म जलवायु
आवश्यक धूप
सीधी धूप
पॉटिंग मिक्स
1/3 मिट्टी, 1/3 गोबर की खाद, 1/3 रेत और कोकोपीट
मिट्टी का पीएच
6.5 से 7.5
कटिंग लगाने के बाद पत्तियां आने का समय
15 से 30 दिन
पत्तों का रंग
हरा
फूलों का रंग
सफ़ेद
आदर्श तापमान
5 – 35 डिग्री सेल्सियस
प्लांट ग्रोथ रेट
धीमी

मोगरा की सबसे अच्छी किस्में – Varities Of Mogra Plant in Hindi

पालमपुर (Palampur mogra), मोआत, जैस्मिनम औरीकुलेटम आदि मोगरे की कुछ प्रमुख किस्में हैं जिन्हें ज्यादातर लोग अपने होम गार्डन में लगाना पसंद करते हैं।

मोगरे के पौधों के विकास व वृद्धि के लिए जरूरी सामग्री यहाँ से खरीदें:

गमले या ग्रो बैग
वर्मीकम्पोस्ट
रॉक फॉस्फेट
नीम केक (नीम खली)
नीम तेल
स्प्रे पंप
वॉटर केन
प्रूनर

मोगरे का फूल लगाने का सही समय – Mogra Plants Growing Season In Hindi

मोगरा का पौधा गर्म जलवायु में अच्छे से उगता है। गर्मी के मौसम में मोगरे के फूलों की अच्छी ग्रोथ होती है इसीलिए इस पौधे को गर्म मौसम वाले क्षेत्रों में साल भर किसी भी समय लगाया जा सकता है। 5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 30 डिग्री सेल्सियस तापमान मोगरा प्लांट की अच्छी ग्रोथ के लिए आदर्श होता है। यह एक सदाबहार झाड़ी है जो एक बार लगाने के बाद कई सालों तक फूलता रहता है।

(यह भी जानें: हमेशा हरे-भरे रहने वाले इन पौधों से सजाएं अपना घर…)

मोगरा के पौधे की कटिंग कब और कैसे करें – How To Prepare Mogra Plant Cutting For Planting In Hindi

सुगन्धित मोगरा के पौधे को कटिंग से उगाने के लिए सर्वप्रथम मोगरा की कटिंग को तैयार करते समय कुछ बातों का मुख्य रूप से ध्यान रखना चाहिए:

  • कटिंग में नोड अवश्य होने चाहिए क्योंकि उन्ही नोड से जड़ें निकलेंगी।
  • कलम (कटिंग) में नीचे की तरफ पत्तियां नही होनी चाहिए।
  • कटिंग तैयार करते समय कटिंग टूल्स जैसे कैंची, प्रूनर आदि को डीटॉल आदि से क्लीन कर लेना चाहिए, ताकि कटिंग में कोई रोग न हो।

(यह भी जानें: गार्डनिंग टूल्स और उनके उपयोग की जानकारी…)

घर पर मोगरा उगाने के लिए बेस्ट मिट्टी – Best Soil To Grow Mogra Plant In Hindi

यदि आप घर पर गमले या गार्डन में सुगन्धित मोगरे का पौधा लगाने के लिए सबसे अच्छी मिट्टी तैयार करना चाहते हैं तो उसके लिए आप 50% गार्डन या खेत की मिट्टी को ले सकते हैं। पहले उस मिट्टी को कुछ दिन के लिए धूप में रख दें, ताकि मिट्टी अच्छे से स्टरलाइज (रोगाणुरहित) हो जाए। अब इस मिट्टी में 30% गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट और 10% कोकोपीट तथा 10% रेत मिला लें। इस प्रकार मोगरा की कटिंग लगाने के लिए पॉटिंग मिक्स तैयार है।

(यह भी जानें: ऑर्गेनिक गार्डन की मिट्टी तैयार कैसे करें…)

घर पर मोगरा का पौधा कहाँ लगाएं – Where To Plant Mogra Flower At Home In Hindi

मोगरा प्लांट को होम गार्डन में ऐसी जगह रखना या लगाना चाहिए, जहाँ सीधी धूप पड़ती हो, क्योंकि यह पौधा गर्म वातावरण में अच्छे से ग्रो करता है, पर गर्मी में पानी देने का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए, जिससे मोगरा लगे गमले की मिट्टी सूखे न। अब हम जानेगें घर पर कैसे उगाएं मोगरा के सफेद खुशबूदार फूल।

मोगरा की कलम या कटिंग कैसे लगाएं – How To Grow Mogra Plant From Stem cutting In Hindi

आप मोगरा के पौधे को कटिंग या कलम के माध्यम से गमले तथा ग्रो बैग या गार्डन की मिट्टी में बहुत आसानी से लगा सकते हैं। आइए मोगरे को कटिंग से लगाने की विधि को स्टेप वाई स्टेप समझते हैं:

  • यदि आप इस प्लांट को गमले में लगाने की सोच रहे हैं, तो इसे लगभग 12 या 14 इंच के गमले में लगाना बेहतर है क्योंकि यह प्लांट झाड़ीदार होता है और ज्यादा क्षेत्र में फैलता है।
  • आप चाहे तो हर एक मोगरा की कटिंग को अलग-अलग छोटे गमले में लगा सकते हैं या पांच से सात कटिंग को 3 इंच की दूरी पर बड़े गमले में लगा सकते हैं।
  • मोगरा की कटिंग लगाने से पहले, कलम के निचले हिस्से को एलोवेरा जेल या फंगीसाइड पाउडर में डुबोएं और चुने गए गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में दो इंच की गहराई में रोप दें।
  • अब कटिंग लगे गमले की मिट्टी में पानी डालें व इसे सेमी शेड अर्थात आंशिक छाया वाली जगह में रख दें।
  • एक महीने में गमले में लगी मोगरे की कटिंग में कुछ नई पत्तियां आने लगती हैं व 2 से 3 महीने में पौधा बड़ा हो जाता है व पत्तियों की संख्या भी बढ जाती है।
  • यदि आप एक से ज्यादा कटिंग को एक ही गमले या ग्रो बैग में उगा रहे हैं तो 4-6 सप्ताह बाद जब मोगरा की कटिंग ट्रांसप्लांट के लिए तैयार हो जाती है।
  • बड़े गमले या ग्रो बैग में मोगरा के पौधे को प्रत्यारोपित करने के बाद उसे पर्याप्त धूप में रख दें।
  • गमले में मोगरे की कटिंग लगाने के लगभग 1 साल बाद फूल आना शुरू हो जाते हैं।

(यह भी जानें: टॉप 20 पौधे जिन्हें घर पर कटिंग से उगाना है बेहद आसान…)

मोगरा फूल का उपयोग Use Of Mogra Flowers In Hindi

मोगरे के फूलों की मनमोहक सुन्दरता व खुशबू के कारण कई जगह इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसका उपयोग, माला, गजरा, सेंट, अगरबत्ती आदि बनाने में एवं पूजा में किया जाता है।

मोगरे के पौधे की देखभाल कैसे करें – Mogra Plant Care At Home In Hindi

यदि आप चाहते हैं कि मोगरे के पौधे में ज्यादा से ज्यादा फूल खिलें, तो आपको उसकी देखभाल भी काफी अच्छे से करनी होगी। मोगरे के पौधे को अच्छे से उगाने के लिए मोगरा प्लांट केयर से सम्बंधित कुछ जरूरी बातें निम्न हैं:

(यह भी जानें: गर्मियों में पौधों की देखभाल कैसे करें…)

धूप – Sunlight in Hindi

आपके घर में लगे मोगरे के पौधे को रोज कम से कम 6 घंटे की धूप मिलनी चाहिए।

पानी – Watering in Hindi

मोगरा के पौधे को तेज धूप में रखा जाता हैं, जिससे मोगरा का पौधा लगे गमले की मिट्टी जल्दी सूख जाती है, इसीलिए पौधे की मिट्टी को सूखने से बचाने के लिए नियमित रूप से पानी देना जरूरी है।

(यह भी जानें: पौधों को पानी कब दें, जानें पानी देने का सही समय क्या है…)

खाद – Fertilizer in Hindi

मोगरे के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए कई सारे पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है, जिसकी आपूर्ति के लिए हर महीने खाद डालना होता है। मोगरे के पौधे में गोबर खाद, वर्मी कम्पोस्ट या एप्सम साल्ट को डाला जा सकता है, जिससे मोगरा में अधिक फूल खिलते हैं। एक चम्मच एप्सम साल्ट को एक लीटर पानी में घोल बनाकर मोगरा के पौधे की जड़ों में डाल सकते हैं या फिर स्प्रे पंप की मदद से पौधे पर छिड़काव कर सकते हैं।

(यह भी जानें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक…)

प्रूनिंग – Pruning in Hindi

मोगरा में अधिक फूलों के उत्पादन के लिए पौधे की प्रूनिंग करना बहुत जरूरी है। मोगरा के पौधे की जो टहनियां या पत्तियां सूख चुकी हों, उन्हें काट कर प्लांट से अलग कर दें, एवं जब फूल खिलने के बाद अपने आप गिर जाते हैं तो वहां फूल के डंठल रह जाते हैं उन डंठल को भी तोड़ कर अलग कर दें।

(यह भी जानें: गार्डन में पेड़-पौधों की प्रूनिंग कैसे करें…)

पेस्ट एंड डिजीज – Pest & Diseases in Hindi

मोगरा के पौधा को एफिड्स, स्पाइडर माइट्स, व्हाइटफ्लाइज और ब्लैक स्केल कीड़े जैसे कीट नष्ट कर सकते हैं। इन कीड़ों को हटाने के लिए आप पौधे के उन हिस्सों को काट सकते हैं जो इनसे प्रभावित हो और मोगरे के पौधे पर नीम तेल जैसे पेस्टीसाइड का छिड़काव भी कर सकते हैं।

(यह भी जानें: गमले के पौधों को कीट से बचाने के तरीके…)

निष्कर्ष – Conclusion

उम्मीद करते हैं कि घर पर गमले में मोगरा कैसे लगाएं? से संबंधित लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख को पढ़कर आप जान चुके होगें कि, मोगरा का पौधा कैसे लगाये, मोगरा फूल का उपयोग व मोगरा प्लांट केयर कैसे करें। इसी तरह के गार्डनिंग से रिलेटेड आर्टिकल पढ़ने के लिए Organicbazar.net  पर विजिट करें। इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हों, तो उन्हें कमेन्ट में अवश्य बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *