गमले में ल्यूपिन फूल का पौधा कैसे लगाएं – How To Grow Lupine Flower From Seed In Hindi

ल्यूपिन, जिसे ब्लू बोनट (Bluebonnet) और वाइल्ड फ्लावर भी कहा जाता है, यह फॉक्सग्लोव के समान खिलने वाला फूल है, हालाँकि इसमें फॉक्सग्लोव की अपेक्षा कुछ छोटे फूल खिलते हैं। यह फूल शाखा के ऊपरी सिरे पर शंकु के रूप में खिलते हैं, जो गार्डन को एक आकर्षक लुक देते हैं। आमतौर पर यह फूल नीले और सफ़ेद रंग के होते हैं, लेकिन घर पर लगाई जाने वाली अन्य किस्मों में कई रंग के फूल भी हो सकते हैं। ल्यूपिन फूल का पौधा 1 से 5 फीट तक लंबा हो सकता हैं, जो कि आपके गार्डन में बॉर्डर प्लांट के तौर पर लगाने के लिए बेहतर विकल्प है। गार्डन में या घर पर गमले में ल्यूपिन फूल का पौधा या फ्लावर प्लांट कब और कैसे लगाएं, इस फ्लावर प्लांट के बीज लगाने/उगाने की विधि तथा इस पौधे की केयर या देखभाल संबंधी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।

ल्यूपिन फूल का पौधा लगाने की जानकारी – Information Related To Planting Lupine Flower Plant In Hindi

ल्यूपिन फूल का पौधा लगाने की जानकारी - Information Related To Planting Lupine Flower Plant In Hindi

घर पर ल्यूपिन फूल का पौधा उगाने के लिए निम्न जानकारी होनी जरूरी है:-

  • सामान्य नाम – ब्लू बोनट (Bluebonnet), वाइल्डफ्लावर
  • वानस्पतिक नाम – Lupinus
  • पौधे का प्रकार – वार्षिक पौधा
  • लगाने का समय – साल भर, लेकिन फरवरी-मार्च और सितंबर-नवंबर का महीना बीज लगाने का बेस्ट टाइम है।
  • लगाने की विधि – डायरेक्ट या ट्रांसप्लांटिंग मेथड
  • अंकुरण तापमान – 15 से 24 डिग्री सेल्सियस
  • सीड्स जर्मिनेशन टाइम – 10 से 20 दिन
  • फ्लावरिंग सीजन – आखिरी वसंत से ग्रीष्म ऋतु (मार्च से जून)
  • फ्लावर कलर – सफेद, गुलाबी, लाल, पीला, नीला, बैंगनी रंग के फूल

फूल के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

ल्यूपिन फूल का पौधा कब लगाएं – When To Plant Lupine Seeds In India In Hindi

आमतौर पर ल्यूपिन फूल का पौधा आप सभी मौसम में उगा सकते हैं, लेकिन सर्दियों में यह अच्छी तरह से बढ़ेगा, अतः इसके बीज लगाने का सबसे अच्छा समय सितंबर से नवंबर का महीना होता है।

(और पढ़ें: हल्की ठंड पसंद करने वाले और बेहतर खिलने वाले फूल…)

ल्यूपिन फूल का पौधा लगाने के लिए जरूरी चीजें – Important Things To Plant Lupine Flower In Hindi

ल्यूपिन फूल का पौधा लगाने के लिए जरूरी चीजें - Important Things To Plant Lupine Flower In Hindi

ल्यूपिन फूल के बीज (Lupine Seeds) – इस फ्लावर प्लांट को लगाने के लिए आपको अच्छी क्वालिटी के ल्यूपिन फूल के बीज की आवश्यकता होगी, जिन्हें आप Organicbazar.net से खरीद सकते हैं।

सीडलिंग ट्रे (Seedling Tray) – बीज प्राप्त करने के बाद आपको इन्हें अंकुरित करने के लिए सीडलिंग ट्रे की जरूरत होगी।

गमला या ग्रो बैग (Pot Or Grow Bag) – जब बीज अंकुरित हो जाते हैं, तब आपको इन्हें लगाने के एक बड़े साइज के ड्रेनेज होल्स युक्त गमले या ग्रो बैग की जरूरत होगी।

आप ल्यूपिन फूल के बीज लगाने के लिए निम्न साइज के गमले या ग्रो बैग खरीद सकते हैं:-

(और पढ़ें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज…)

पॉटिंग मिक्स (Potting Mix) – गमला खरीदने के बाद आपको ल्यूपिन फूल वाले पौधे के बीज लगाने के लिए अच्छी जल निकासी वाले पॉटिंग मिक्स की जरूरत होगी। आप पॉटिंग मिक्स तैयार भी कर सकते हैं, या फिर आप रेडी टू यूज़ पॉटिंग सॉइल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

वाटर कैन (Water Can) – ल्यूपिन के बीज लगाने के बाद आपको पानी देने के लिए वाटर कैन की जरूरत होगी।

गार्डनिंग टूल्स (Gardening Tools) – गार्डन में फ्लावर प्लांट ल्यूपिन को लगाने के लिए गार्डनिंग टूल्स जैसे खुरपा, ट्रॉवेल, स्प्रे पंप, प्रूनर की आवश्यकता भी पड़ सकती है।

आइये अब जानते हैं- गमले में ल्यूपिन फूल का पौधा कैसे लगाएं?

ग्रो बैग (गमला) व मिट्टी खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

ल्यूपिन फूल का पौधा कैसे लगाएं – How To Plant Lupine Seeds In Hindi

इस फूल वाले पौधे को आप डायरेक्ट और सीडलिंग ट्रांसप्लांट दोनों विधियों से लगा सकते हैं। यदि आप इसे सर्दियों में लगा रहे हैं, तो ट्रांसप्लांटिंग मेथड बेस्ट है। आइये जानते हैं- गमले में बीज से ल्यूपिन फूल का पौधा लगाने की विधि, जो कि निम्न है:-

(और पढ़ें: जल्दी फूल पाना है, तो गार्डन में लगाएं इन फूलों की कटिंग…)

ल्यूपिन फ्लावर प्लांट की केयर – Care Of Lupine Flower Plant At Home In Hindi

फूल वाला पौधा ल्यूपिन के बीज लगाने के बाद, आइये जानते हैं- अधिक फूल पाने के लिए पौधे की देखभाल कैसे करें। ल्यूपिन फूल के पौधे की देखभाल करने के तरीके निम्न हैं:-

पानी – Water For Growing Lupine Flower Plant In Hindi

ल्यूपिन फूल के पौधे की मिट्टी को नम बनाए रखें, लेकिन अधिक गीला नहीं, क्योंकि अधिक गीली मिट्टी से पौधे में रूट रॉट जैसी बीमारियाँ हो सकती हैं। अतः मिट्टी सूखी दिखने पर ही पानी देना उचित है।

(और पढ़ें: पौधों को पानी देने के लिए बेहतरीन गार्डन टूल्स…)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

सूर्य प्रकाश – Sun Light For Growing Lupine Flower Plant In Hindi

यदि आपने यह पौधा ठंडे क्षेत्रों में लगाया है, तो इसे पूरे दिन (6 से 8 घंटे) की धूप मिलना चाहिए। इसके विपरीत गर्म क्षेत्रों में आप इस पौधे को दोपहर के समय छाया प्रदान कर सकते हैं।

(और पढ़ें: छाया में खिलने वाले फूलों की जानकारी…)

तापमान – Temperature For Growing Lupine Flower Plant In Hindi 

ल्यूपिन फूल का पौधा मध्यम जलवायु में अच्छी ग्रोथ करता है, अधिक गर्म जलवायु में इसमें फूल नहीं खिलते हैं। इसे अच्छी तरह बढ़ने के लिए 15 से 24 डिग्री सेल्सियस का तापमान आदर्श होता है।

उर्वरक – Fertilizer For Growing Lupine Flower Plant In Hindi

उर्वरक - Fertilizer For Growing Lupine Flower Plant In Hindi 

आमतौर पर ल्यूपिन फूल के पौधे को ज्यादा उर्वरक की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन आप मिट्टी में सुधार करते समय उसे अम्लीय बनाने के लिए पीट मॉस का उपयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त फ्लावरिंग के समय आप सीवीड फर्टिलाइजर, मस्टर्ड केक और फास्फोरस रिच जैविक उर्वरक जैसे-, बोनमील, PROM खाद आदि दे सकते हैं।

(और पढ़ें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक…)

जैविक खाद व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

डेडहेडिंग – How To Deadhead Lupine Plant In Hindi

समर सीजन के दौरान फ्लावरिंग के समय पौधे की डेडहेडिंग करें, यदि आप पौधे से सूखे हुए फूल व पत्तियों को हटाते हैं, तो पौधे में नए फूल खिलना शुरू हो सकते हैं। ल्यूपिन फूल के पौधे को अच्छा आकार देने के लिए आप इसकी प्रूनिंग कर सकते हैं।

ओवरविंटरिंग – How To Overwinter Lupine Plants In Pots In Hindi

गमले में लगाये गये ल्यूपिन फूल के पौधे ठंड के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं, क्योंकि जमीन की अपेक्षा पॉट या कंटेनरों में लगे पौधे की मिट्टी जल्दी ठंडी होती हैं, इसलिए अधिक ठंड के समय अपने पौधे को घर के अन्दर ले जाएं।

कीट व रोग – Pest And Disease Of Lupine Flower Plant In Hindi

ल्यूपिन फूल के पौधे को एफिड्स, स्लग और स्नेल्स जैसे कई कीट प्रभावित कर सकते हैं, इन कीटों से पौधे को बचाने के लिए आप समय-समय पर जैविक कीटनाशक का स्प्रे और स्टिकी ट्रेप का सहारा ले सकते हैं।

कीटों के साथ ही यह पौधा फंगल रोगों के प्रति संवेदनशील होता है, जैसे- ब्राउन स्पॉट फंगस, पाउडरी मिल्ड्यू आदि। पौधे में यह रोग तनावग्रस्त स्थिति और अच्छा वायु संचार न होने के कारण भी हो सकते हैं। अतः रोगों तथा कीटों से बचाव के लिए पौधे की नियमित जाँच करें, और रोग के लक्षण दिखाई देने पर नीम ऑयल, और अन्य जैविक फंगीसाइड का स्प्रे करें।

(और पढ़ें: हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम…)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

ल्यूपिन के फूल कब खिलेंगे – When Will Lupine Flowers Bloom In Hindi

बीज लगाने के लगभग 4 से 6 सप्ताह बाद ल्यूपिन फूल के पौधे में फूल खिलना शुरू हो सकते हैं, हालाँकि कुछ किस्मों में इससे अधिक समय भी लग सकता है। अपने घर पर पॉट में इस फूल वाले पौधे को जरूर लगाएं और घर को सुंदर फूलों से सजाएं।

इस लेख में आपने जाना, गार्डन में या घर पर गमले में ल्यूपिन फूल का पौधा कब और कैसे लगाएं, इस पौधे के बीज लगाने की विधि तथा इस फ्लावर प्लांट की केयर या देखभाल के बारे में। उम्मीद है यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। लेख से संबंधित आपके सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

फूल के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *