घर पर इम्पेतिन्स फ्लावर प्लांट कैसे उगाएं – How To Grow Impatiens Flower Plant At Home In Hindi

इम्पेतिन्स फूल, जिसे टच-मी-नॉट्स फ्लावर प्लांट के रूप में भी जाना जाता है, एक बारहमासी एवं वार्षिक पौधा है, जिसे आंशिक या पूर्ण छाया वाले स्थान पर ग्रो किया जा सकता है। इसका वैज्ञानिक नाम इम्पेतिन्स एसपीपी (Impatiens Spp.) है और यह फ्लावर प्लांट बाल्समिनेसी (Balsaminaceae) परिवार से सम्बंधित है। यह एक छोटा तथा सुन्दर दिखने वाला फ्लावर प्लांट है जिस पर सफेद, लाल, गुलाबी, बैंगनी और पीले रंग के सुन्दर फूल खिलते हैं। इम्पेतिन्स को आप कंटेनर, हैंगिंग पॉट तथा रेज्ड बैग में इनडोर या आउटडोर आसानी से उगा सकते हैं। यह फूल वाला पौधा अपनी किस्म के अनुसार लगभग 6 से 36 इंच लम्बाई तक बढ़ सकता है। अगर आप भी अपने घर पर इम्पेतिन्स फ्लावर प्लांट लगाना चाहते हैं तो गमले में इम्पेतिंस का पौधा कैसे उगाएं, व्यस्त लिजी के बीज लगाने की विधि, तथा फ्लावर प्लांट की देखभाल कैसे करें? जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें।

इम्पेतिन्स के बारे में मुख्य जानकारी – Common Information About Impatiens Flower in Hindi

इम्पेतिन्स के बारे में मुख्य जानकारी – Common Information About Impatiens Flower in Hindi

  • सामान्य नाम इम्पेतिन्स, व्यस्त लिजी (Busy Lizzie), सुल्ताना फ्लावर (sultana)
  • वानस्पतिक नाम इम्पेतिन्स एसपीपी (Impatiens spp.)
  • पौधे का प्रकार –  बारहमासी एवं वार्षिक
  • पौधे का आकार लगभग 1/2-3 फीट लंबा, 1-3 फीट चौड़ा 
  • बीज लगाने का सही समय – शुरूआती वसंत
  • बीज अंकुरण का समय – उचित तापमान पर लगभग 14 से 21 दिन के अन्दर
  • फूल खिलने का समय ग्रीष्म ऋतु से पतझड़
  • फूल का रंग  सफेद, लाल, गुलाबी, बैंगनी, और पीला

इम्पेतिन्स फ्लावर के बीज कब लगाना चाहिए – Impatiens Flower Seed Sowing Time In Hindi

सुन्दर फूल वाले पौधे इम्पेतिन्स के बीज लगाने का सही समय शुरूआती वसंत ऋतु का होता है। इम्पेतिन्स के बीज 18-24°C के मध्य तापमान पर अच्छी तरह अंकुरित होते हैं, इसीलिए आमतौर पर आप इम्पेतिन्स फ्लावर सीड को अंतिम जनवरी से शुरूआती मार्च तक लगा सकते हैं।

(यह भी जानें: फ्लावर सीड्स उगाने के लिए फुल ग्रोइंग गाइड…..)

फूलों के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

इम्पेतिन्स फ्लावर प्लांट लगाने के लिए गमला – Best Pot Size For Planting Impatiens Flower Plant In Hindi

इम्पेतिन्स फ्लावर प्लांट लगाने के लिए गमला – Best Pot Size For Planting Impatiens Flower Plant In Hindi

टेरेस गार्डन या इनडोर गमले में इम्पेतिन्स फ्लावर प्लांट लगाने के लिए आप 6 इंच की गहराई वाले गमले या ग्रो बैग का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन सबसे बेस्ट पॉट साइज़ 12 इंच की गहराई वाला गमला या ग्रो बैग होगा, जिसमें आप 3-4 इम्पेतिन्स फ्लावर प्लांट एक साथ लगा सकते हैं। इसके अलावा इम्पेतिन्स फ्लावर प्लांट लगाने के लिए निम्न आकार के गमले या ग्रो बैग का भी उपयोग किया जा सकता है:

  • 9 x 9 इंच (चौड़ाई x ऊंचाई)
  • 12 x 12 इंच (चौड़ाई x ऊंचाई)
  • 15 x 12 इंच (चौड़ाई x ऊंचाई)

(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज….)

ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

इम्पेतिन्स का पौधा लगाने के लिए अच्छी मिट्टी – Best Soil For Impatiens Flower Plant In Hindi

इम्पेतिन्स का पौधा लगाने के लिए अच्छी मिट्टी – Best Soil For Impatiens Flower Plant In Hindi

इम्पेतिन्स फूल के पौधे अच्छी जल निकासी एवं नमीयुक्त मिट्टी में अच्छी तरह ग्रो करते हैं। अतः इस फ्लावर प्लांट को लगाने के लिए आप एक अच्छी क्वालिटी का पॉटिंग मिक्स तैयार कर सकते हैं, या ऑनलाइन के माध्यम से भी सोइल खरीद सकते हैं। इम्पेतिन्स फ्लावर प्लांट 6.0-6.5 की पीएच रेंज वाली थोड़ी अम्लीय मिट्टी पसंद करते हैं।

(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…..)

मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

घर पर इम्पेतिन्स फूल कैसे उगाएं – How To Grow Impatiens Flower at Home In Hindi

इम्पेतिन्स फ्लावर प्लांट को बीज या कटिंग से लगाया जा सकता है। इनके पौधे प्रत्यारोपण विधि से लगाये जाने पर अच्छी तरह बढ़ते हैं। प्रत्यारोपण विधि में बीज को पहले घर के अन्दर सीडलिंग ट्रे या छोटे गमले में लगाकर सीडलिंग तैयार की जाती है और बीज अंकुरण के बाद 4-6 इंच बड़े पौधों को आउटडोर गार्डन या बड़े गमलों में ट्रांसप्लांट कर दिया जाता है।

इम्पेतिन्स के बीज लगाने की विधि – How to Plant Impatiens Flower Seeds In Hindi

फ्लावर प्लांट इम्पेतिंस को बीज से उगाना बहुत ही आसान होता है। इम्पेतिन्स के बीज लगाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले एक 3 इंच की गहराई वाली सीडलिंग ट्रे लें और उसमें सीड स्टार्टिंग मिक्स या पॉटिंग मिक्स भरें।
  • अब सीडलिंग ट्रे के प्रत्येक खाने में छेद कर लगभग ½ इंच गहराई में इम्पेतिन्स के बीज लगाएं, और मिट्टी की हल्की परत से ढँक दें।
  • बीज लगाने के तुरंत बाद मिट्टी में स्प्रे बोटल की मदद से फब्बारे के रूप में पानी डालें, ताकि मिट्टी नम हो जाए।
  • इसके बाद गमले को अप्रत्यक्ष धूप वाले स्थान पर रख दें, क्योंकि इम्पेतिन्स फूल के बीज प्रकाश की उपस्थिति में अच्छी तरह अंकुरित होते हैं।
  • इम्पेतिन्स के बीज लगाने के बाद 18-24°C का तापमान मिलने पर लगभग 14-21 दिनों में बीज अंकुरित हो जाएंगे।
  • इम्पेतिन्स के बीज अंकुरण के बाद जब पौधे लगभग 4-5 इंच बड़े हो जाएं, तब आप इन्हें आउटडोर गार्डन में या बड़े गमलों में ट्रांसप्लांट कर दें।

(यह भी जानें: ऐसे करेंगे पौधों को रिपॉट तो नहीं मरेगा एक भी पौधा…..)

कटिंग से इम्पेतिंस फ्लावर कैसे लगाएं – How to Grow Impatiens From Cutting In Hindi

कलम या कटिंग से इम्पेतिंस फ्लावर प्लांट ग्रो करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले इम्पेतिन्स के स्वस्थ पौधे से लगभग 6 इंच लम्बी कलम काट लें, जिसमें कम से कम 3 लीफ नोड हों। कलम को लगभग 45 डिग्री के कोण पर काटना सुनिश्चित करें।
  • अब स्टेम कटिंग से सभी पत्तियों को हटा दें।
  • कटिंग के निचले हिस्से को पानी वाले जार में डुबोकर रख दें।
  • इम्पेतिंस कटिंग को अप्रत्यक्ष धूप वाले स्थान पर रखें।
  • लगभग 1 महीने के अन्दर इम्पेतिंस कलम में जड़े विकसित हो जाएंगी, अब इसे किसी गमले में लगा दें।

आइये अब जानते हैं घर पर गमले में लगे इम्पेतिन्स फूल के पौधों की देखभाल कैसे करें, ताकि हमें इम्पेतिंस फूल के स्वस्थ व मजबूत पौधे मिल सकें।

(यह भी जानें: किसी भी पौधे की कटिंग कैसे लगाएं, जानें सही तरीका…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

इम्पेतिन्स फूल के पौधे की देखभाल कैसे करें – How To Take Care Of Impatiens Flower Plant In Hindi

रंग-बिरंगे सुन्दर फूल वाले पौधे इम्पेतिंस कि देखभाल करने के लिए निम्न तरीके अपनाएं:

पानी – Water For Growing Impatiens Flower Plant In Hindi

इम्पेतिंस फूल के पौधे नम मिट्टी में उगना पसंद करते हैं, इसीलिए इन्हें नियमित रूप से पानी देना चाहिए। कंटेनरों या हैंगिंग पॉट में उगने वाले इम्पेतिन्स प्लांट की बार-बार जाँच की जानी चाहिए और मिट्टी की सतह सूखी दिखाई देने पर पानी देना चाहिए।

(यह भी जानें: पौधों को पानी देने के लिए बेहतरीन गार्डन टूल्स….)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

सन लाइट – Sunlight for Growing Impatiens Flower Plant In Hindi

सन लाइट – Sunlight for Growing Impatiens Flower Plant In Hindi

इम्पेतिंस फ्लावर प्लांट आंशिक छाया में अच्छी तरह बढ़ते हैं। इम्पेतिन्स को पूर्ण छाया में भी उगाया जा सकता है, लेकिन पूर्ण छाया की स्थिति में फूलों का उत्पादन अपेक्षाकृत कम होगा।

(यह भी जानें: छाया में खिलने वाले फूलों की जानकारी…..)

तापमान और आर्द्रता – Temperature And Humidity For Growing Impatiens Plant In Hindi

इम्पेतिन्स फ्लावर प्लांट गर्मी के प्रति काफी संवेदनशील होते हैं, इसीलिए इन्हें छायादार स्थान पर लगाया जाता है। अत्यधिक तापमान पर पौधे मुरझाकर सूख जाते हैं। ये पौधे उच्च आर्द्रता वाले क्षेत्रों में पनपते हैं।

उर्वरक – Fertilizer for Grow Impatiens Flower in Pot In Hindi

उर्वरक – Fertilizer for Grow Impatiens Flower in Pot In Hindi

इम्पेतिन्स फ्लावर प्लांट्स को नियमित रूप से खाद या उर्वरक देना, इम्पेतिन्स के फूल खिलने को प्रोत्साहित करने में मदद करता है। इसके लिए आप शुरुआती ग्रोथ के लिए PGP लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग कर सकते हैं। यदि आपने पौधे लगाते समय धीमी गति से निकलने वाले जैविक उर्वरक का उपयोग किया है, तो आप उसी उर्वरक को गर्मियों के मध्य में फिर से डाल सकते हैं।

(यह भी जानें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक….)

बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

प्रूनिंग – Pruning for Growing Impatiens Plant at Home In Hindi

इम्पेतिंस प्लांट्स को प्रूनिंग की आवश्यकता नहीं होती, हालांकि पौधे की झाड़ीदार ग्रोथ को प्रोत्साहित करने के लिए आप पिंचिंग कर सकते हैं।

(यह भी जानें: फ्लावर प्लांट प्रूनिंग क्या है, यह कब और कैसे करें…)

प्रूनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

कीट और रोग – Pests and Diseases of Impatiens Flower Plant In Hindi

इम्पेतिन्स फ्लावर प्लांट को कुछ कीट संक्रमित कर सकते हैं, जिनमें एफिड्स, माइलबग्स, थ्रिप्स, व्हाइटफ्लाई, स्लग, घोंघे और स्पाइडर माइट्स शामिल हैं। इन कीटों के संक्रमण से पौधों को बचाने के लिए नीम तेल, कीटनाशक साबुन या ऑर्गेनिक पेस्टीसाइड का उपयोग करना चाहिए।

(यह भी जानें: पौधों में जड़ सड़न रोग (रूट रॉट) के कारण और बचाने के उपाय…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

इम्पेतिन्स के पौधे में फूल खिलने का समय – Flowering Time Of Impatiens Plant In Hindi

इम्पेतिन्स के पौधे में फूल खिलने का समय – Flowering Time Of Impatiens Plant In Hindi

इम्पेतिंस के बीज लगाने के लगभग 2 महीने बाद या 60-70 दिनों में इस पौधे में फूल आने लगते हैं, यदि आपने जनवरी-फरवरी के बीच इस पौधे को लगाया है, तो मार्च-अप्रैल के बीच इस पौधे में फूल आ सकते हैं और ये कोमल फूल लम्बे समय तक खिलते रहते हैं।

इस आर्टिकल में आपने जाना कि इम्पेतिन्स का पौधा घर पर कैसे लगाते हैं, गमले में इम्पेतिन्स के बीज लगाने की विधि, इम्पेतिंस की कटिंग कैसे लगाएं तथा इम्पेतिन्स के पौधे की देखभाल करने के तरीके इत्यादि के बारे में भी जाना।

फूलों के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *