गुड़हल का पौधा कटिंग से कैसे लगाएं – How To Grow Hibiscus Plant From Stem Cutting In Hindi

गुड़हल (हिबिस्कस) मालवेसी या मैलोज परिवार (Malvaceae or mallows) का फूल वाला बारहमासी (perennial) प्लांट है, जो झाड़ियों के रूप में ग्रो करता है। हिबिस्कस का वैज्ञानिक नाम हिबिस्कस रोजा-साइनेंसिस (Hibiscus rosa sinensis) है। गुलहड़ को जसुद, शो फ्लावर और चाइना रोस आदि नामों से भी जाना जाता है। यदि आप सुंदर आकर्षक दिखने वाले हिबिस्कस के पौधे को कटिंग से लगाने की सोच रहें हैं, तो यह लेख आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकता है। इस लेख में आप, गुड़हल के पौधे की कलम या कटिंग कैसे लगाएं, के बारे में जानेंगे। कटिंग से हिबिस्कस उगाने की विधि तथा गुड़हल के पौधे की देखभाल कैसे करें, के बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

घर पर गुड़हल लगाने के तरीके – Ways To Grow Hibiscus Plant At Home In Hindi

आप अपने घर पर गमले या गार्डन की मिट्टी में हिबिस्कस प्लांट को मुख्य रूप से दो तरीकों से लगा सकते हैं, जो निम्न हैं।

  1. गुड़हल के पौधे को सीधे बीज द्वारा उगाया जा सकता है, इस विधि में हिबिस्कस (गुड़हल) के बीजों को सीधे गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में लगाया जाता है।
  2. हिबिस्कस के पौधे को कटिंग द्वारा भी उगाया जा सकता है, इस मेथड में हिबिस्कस प्लांट से उचित कलम या कटिंग को लिया जाता है और इसे उचित आकार के पॉट में लगाते हैं।

नोट – गुड़हल (hibiscus) के पौधे को कटिंग से लगाने पर यह तेजी से ग्रो करता है।

गुड़हल की कलम (कटिंग) कब करें – Hibiscus Plant Growing Season In Hindi

हिबिस्कस एक उष्णकटिबंधीय पौधा है, जो गर्मी के दिनों में ठीक तरह से ग्रो करता है तथा इस समय पौधे में फूल भी पर्याप्त मात्रा में खिलते हैं। घर पर गमले या ग्रो बैग्स में हिबिस्कस के पौधे को कटिंग से उगाने के लिए मार्च से अक्टूबर का समय बेस्ट होता है।

गार्डनिंग के लिए जरूरी चीजें यहाँ से खरीदें:

हिबिस्कस सीड
पॉटिंग सॉइल
गमले या ग्रो बैग
वर्मीकम्पोस्ट
गोबर खाद
रॉक फास्फेट
प्लांट ग्रोथ प्रमोटर
नीम तेल
प्रूनर
स्प्रे पंप
वॉटर केन
शेड नेट

गुड़हल के पौधे के लिए बेस्ट मिट्टी – Best Soil To Grow Hibiscus By Stem Cuttings In Hindi

गुड़हल के पौधे के लिए बेस्ट मिट्टी - Best Soil To Grow Hibiscus By Stem Cuttings In Hindi

गुड़हल का पौधा चिकनी बलुई मिट्टी में उगाना पसंद करता है, क्योंकि बलुई मिट्टी पानी को सोख लेती है और जिससे मिट्टी में नमी बनी रहती है। हालांकि, इसे सभी प्रकार की मिट्टी में ग्रो किया जा सकता है। आप हिबिस्कस प्लांट को पॉटिंग सॉइल में भी लगा सकते हैं। पॉटिंग मिट्टी ऑनलाइन खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…)

हिबिस्कस उगाने के लिए कंटेनर का साइज – Pot Size For Grow Hibiscus Plant In Hindi

घर पर गुड़हल का पौधा उगाने के लिए ऐसे गमले या ग्रो बैग का इस्तेमाल करें, जिसमें अतिरिक्त जल निकासी की उचित व्यवस्था हो। आप हिबिस्कस प्लांट की कलम लगाने के लिए निम्न आकार के गमले या ग्रो बैग चुन सकते हैं, जैसे:

  • 12 x 12 इंच (चौड़ाई x ऊंचाई)
  • 15 x 12 इंच (चौड़ाई x ऊंचाई)
  • 15 x 15 इंच (चौड़ाई x ऊंचाई)

नोट – इसके अलावा आप अपनी सुविधा के अनुसार गमले या ग्रो बैग्स का चयन कर सकते हैं।

(यह भी जानें: जानें किस साइज के फैब्रिक ग्रो बैग में कौन से पौधे लगाएं…)

गुड़हल के पौधे की कटिंग कैसे करेंHow To Take Cuttings From Hibiscus Plant In Hindi

गुड़हल के पौधे की कटिंग कैसे करें - How To Take Cuttings From Hibiscus Plant In Hindi

हिबिस्कस के पौधे को कटिंग से उगाने के लिए, हमें कुछ स्वस्थ शाखाओं की आवश्यकता होती है, जिनकी लंबाई कम से कम 6 इंच हो। कलम को गुड़हल के पौधे से 45 डिग्री के एंगल पर प्रूनर की मदद से काटें। अब गुड़हल की कलम के निचले भाग की पत्तियों को हटा दें और कटिंग में शीर्ष पर 4-5 पत्तियां ही लगी रहने दें। इसके अलावा ध्यान रखें कि, कलम ज्यादा हार्ड व नाजुक न हो।

(यह भी जानें: टॉप 20 पौधे जिन्हें घर पर कटिंग से उगाना है बेहद आसान…)

कटिंग से हिबिस्कस उगाने की विधि – How To Grow Hibiscus Cuttings At Home In Hindi

गुड़हल या हिबिस्कस की कलम को आप दो तरह से ग्रो कर सकते है, जैसे:

पानी में कटिंग को ग्रो करना:-

इस विधि में हम गुड़हल की कलम में जड़ों को विकसित करने के लिए, कटिंग (कलम) को किसी पानी वाले कंटेनर या जार में इस प्रकार डुबाते हैं कि, हिबिस्कस की कटिंग लगभग 3 इंच पानी के अन्दर डूबी रहे, लेकिन पत्ते पानी से दूर रहने चाहिए। अब कटिंग लगे गमले या कंटेनर को अप्रत्यक्ष सूर्य प्रकाश में रखें, लगभग 3 से 4 सप्ताह में कलम से जड़ें निकलने लगती हैं। गुड़हल की कलम में जड़ें विकसित होने के बाद आप इसे मिट्टी से भरे गमले या ग्रो बैग ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।

नोट – कटिंग को सफेद बोतल या जार में लगाएं, ताकि जड़ें विकसित होती हुई दिखाई दें।

गमले की मिट्टी में कलम को ग्रो करना:-

इस मेथड में आप हिबिस्कस की कलम को एक स्माल पॉट में लगा सकते हैं। कटिंग लगाने के लिए ग्रो बैग या गमले में मिट्टी भरें, लेकिन गमले को ऊपर से 2-3 इंच खाली रखें, ताकि पानी देने पर मिट्टी न बहे। मिट्टी में कटिंग को लगभग 3 इंच गहराई में लगाएं, लेकिन ध्यान रहे कि कलम की पत्तियां मिट्टी को स्पर्श न करें, इसके बाद मिट्टी में पानी दें तथा उचित मात्रा में नमी बनाएं रखें, लेकिन मिट्टी में जलभराव से बचें। कुछ सप्ताह बाद आप देखेंगे कि, हिबिस्कस की कटिंग में नई पत्तियां आने लगी हैं, इसका मतलब यह है कि गुड़हल की कटिंग में जड़ों का विकास होने लगा है। अब इस जड़ वाली कलम को उचित आकार के ग्रो बैग या पॉट में रिपॉट करें।

गुड़हल के पौधे की देखभाल कैसे करें – Hibiscus Plant Care In Hindi

गुड़हल के पौधे की देखभाल कैसे करें – Hibiscus Plant Care In Hindi

यदि आपने अपने घर पर गार्डन या गमले की मिट्टी में हिबिस्कस के पौधे लगाएं हैं, तो उन्हें देखभाल की जरूरत होती है। आइये जानते हैं, गुड़हल के पौधे की देखभाल करने के बारे में।

सूर्य प्रकाश – Sunlight Requirements For Hibiscus In Hindi

गुड़हल के पौधे को सूर्य प्रकाश की अधिक आवयश्कता होती है, इसलिए पौधे लगे गमले को ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ उसे रोजाना 8 से 10 घंटे की धूप मिल सके। लेकिन गर्मी में तेज धूप से बचाएं, तेज धूप से बचाने के लिए आप शेड नेट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

खाद व उर्वरक – Fertilizer To Grow Hibiscus Plant In Hindi

खाद व उर्वरक – Fertilizer To Grow Hibiscus Plant In Hindi

हिबिस्कस या गुड़हल के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए आप जैविक खाद जैसे- वर्मीकम्पोस्ट, गोबर खाद, रॉक फॉस्फेट तथा प्लांट ग्रोथ प्रमोटर आदि का इस्तमाल कर सकते हैं। पौधों को अधिक खाद देने से बचें, क्योंकि आवश्यकता से अधिक खाद पौधों को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

(यह भी जानें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक…)

तापमान – Growing Temperature For Gudhal In Hindi

हिबिस्कस के पौधे गर्म और ठंडी दोनों प्रकार की जलवायु को सहन कर लेते हैं, पर 60 से 90 डिग्री फारेनहाइट (16-32°C) एक ऐसा तापमान है, जिसमें गुड़हल के पौधे में फूल अच्छी तरह से खिलते हैं।

प्रूनिंग – Pruning Of Hibiscus Plant In Hindi

हिबिस्कस के पौधे की प्रूनिंग हमे समय-समय पर करते रहना चाहिए। यदि पौधे का कोई हिस्सा खराब हो जाता है या फिर पत्तियां सूख गई हैं, तो ऐसी स्थिति में प्रूनर की मदद से उन पत्तियों या झाड़ियों को काट दें, क्योंकि पौधे के डैमेज भाग प्लांट की ग्रोथ में रुकावट उत्पन्न कर सकते हैं।

(यह भी जानें: फ्लावर प्लांट प्रूनिंग क्या है, यह कब और कैसे करें…)

हिबिस्कस प्लांट में फूल कब खिलेंगे – Hibiscus Flower Blooming Season In Hindi

गुड़हल के पौधे को लगाने के कुछ महीनों बाद आप देखेंगे कि, पौधे में फूल खिलने लगे हैं। अब आप इन खूबसूरत फूलों का आनंद उठा सकते हैं। हिबिस्कस के फूल बंसत (अंतिम ठंड) से बरसात के मौसम में ज्यादा खिलते हैं।

इस आर्टिकल में आपने जाना कि, कटिंग से हिबिस्कस कैसे उगाएं तथा पौधे की देखभाल कैसे करते हैं, और भी बहुत कुछ जाना। यह लेख आपको कैसा लगा तथा इस आर्टिकल से संबंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *