केले के पेड़ को गमले/कंटेनर में कैसे उगाएं – How to Grow Banana Tree in Pot / Containers in Hindi

आमतौर पर बहुत से घरों में गमले में केले का पेड़ लगाकर पूजा की जाती है। लेकिन आप गमले या कंटेनर में केले के पेड़ को उगा सकते हैं, और उनसे केले के फल भी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में रहते हैं और जगह की कमी के कारण केला नहीं उगा पा रहे हैं तो बेशक आप गमले, कंटेनर, ड्रम या ग्रो बैग में केला उगा सकते हैं। केला न केवल घर को हरा-भरा रखता है बल्कि इसके पत्ते सजावट और भोजन करने के काम आते हैं। केले के पौधे को उगाने के लिए बहुत देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है। हालांकि अगर आप गमले में केले का पौधा लगा रहे हैं तो आपको केले की बौनी किस्म (Dwarf varieties) का पौधा लगाना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको गमले में केले का पेड़ कैसे उगाएं? और केले के पौधे की देखभाल सहित सभी जानकारी देंगे।

केला भारतीय फलों में एक लोकप्रिय फल है, जिसे आमतौर पर हर सीजन में प्राप्त किया जा सकता है। खाने के अलावा केले को आइसक्रीम, मिठाई, केक, मिल्कशेक, जैम और व्यंजन बनाने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। केले में 105 कैलोरी होती है। 100 ग्राम कच्चे केले में 75% पानी, 23 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और कम मात्रा में प्रोटीन और वसा होता है। यह फाइबर, विटामिन सी, विटामिन बी 6, पोटेशियम, मैंगनीज और एंटीऑक्सिडेंट से भी भरपूर है।

केले का पेड़ लगाने के लिए गमले – Banana tree container / pot size in Hindi

केले का पौधा लगाने के लिए आप चीनी मिट्टी (ceramic), प्लास्टिक या धातु (metal) के गमले या फिर ग्रो बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। गमले का चयन करते समय यह भी ध्यान रखें कि, आप केले की कौन सी किस्म गमले में लगाने जा रहे हैं। केले के पौधे के अच्छे विकास के लिए कम से कम 15-गैलन या 18 x 18 इंच पॉट या ग्रो बैग की जरूरत होती है। गमले या कंटेनर में जल निकासी छेद (drainage holes) अवश्य होने चाहिए। शुरूआत में ही केले के पौधे को बड़े आकार के गमले में लगाना चाहिए ,ताकि पौधा बड़ा होने पर आपको बार-बार गमला या कंटेनर बदलने की जरूरत न पड़े। आप निम्न साइज के ग्रो बैग या गमले में केले के पेड़ को लगा सकते हैं:

हालांकि अगर आप गमले में केले का पौधा लगा रहे हैं तो आपको केले की बौनी किस्म (Dwarf varieties) का पौधा लगाना चाहिए। यह केवल 2 से 4 मीटर ही बढ़ता है और गमले या कंटेनर के अनुकूल होता है।

(और पढ़ें: गमले में उगाने के लिए 10 फल देने वाले पेड़…)

गमले में केला उगाने के लिए मिट्टी – Best potting soil for banana tree in Hindi

केले के पेड़ को उगाने के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी (well-draining soil), रेतीली मिट्टी (sandy soil) की आवश्यकता होती है, जो कार्बनिक पदार्थों और कंपोस्ट से भरपूर हो। केले के पेड़ के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले पॉटिंग मिक्स (potting mix) को खरीदें। अगर केले का पेड़ उगाने के लिए आप पॉटिंग मिट्टी को घर पर बना रहे हैं, तो इसमें रेत (sand), पर्लाइट (perlite), गोबर खाद और कम्पोस्ट मिलाएं। केले का पौधा लगाने के लिए गमले की मिट्टी का पीएच 5.6 – 6.5 तक होना चाहिए। पोटेशियम से भरपूर केले को उगाने के लिए थोड़ी अम्लीय (acidic ) मिट्टी की जरूरत होती है। अगर आपकी मिट्टी क्षारीय (alkaline) है, तो पीएच को कम करने के लिए सल्फर (sulfur) या एप्सम साल्ट मिलाएं।

केले का पेड़ उगाने के लिए धूप की आवश्यकता – Sun requirement for growing Banana trees in Hindi

केला का पौधा उष्णकटिबंधीय (tropical ) और उपोष्णकटिबंधीय (subtropical) भागों में उगता है। यदि आप केले के पेड़ को कंटेनर, गमले या ड्रम में उगा रहे हैं, तो आपको इसे ऐसे स्थान पर रखना चाहिए, जहां दिन के अधिकांश समय धूप पड़ती हो, लेकिन स्थान तेज हवा से सुरक्षित हो।

गमले में केले का पौधा उगाने के लिए पानी की जरूरत – Watering requirement for growing Banana plants in pot in Hindi

केले के पौधे को अच्छी तरह से ग्रो करने के लिए पर्याप्त नमी की जरूरत पड़ती है। इसलिए गमले में केले को नियमित रूप से गहराई से पानी देना चाहिए। लेकिन बहुत अधिक पानी न दें। गर्मी के मौसम में दिन में दो बार पानी दें। लेकिन सर्दी के मौसम में केले के पौधे को कम पानी देना होगा। गमले की मिट्टी को हमेशा नम रखें और मिट्टी सूखने न दें, इससे केले के पौधे का विकास अच्छी तरह होता है और स्वस्थ फूल और फल लगते हैं।

गमले में केले का पौधा उगाने के लिए खाद – Best fertilizer for grow banana plants in pot in Hindi

केला का पौधा तेजी से बढ़ने वाला पौधा है और इसके बेहतर विकास के लिए पर्याप्त खाद और उर्वरक की जरूरत पड़ती है। केले के पौधे को तेजी से बढ़ने के लिए नाइट्रोजन युक्त खाद दें। जब गमले में लगे केले के पेड़ पर फूल और फल आने लगे, तब इसमें 15:05:30 NPK अनुपात में खाद डालें।

(और पढ़ें: महत्वपूर्ण जैविक उर्वरक, उपयोग करने के तरीके और NPK अनुपात..)

केले के पौधे पर लगने वाले कीट और रोग – Banana Plant Pests and Diseases in Hindi

केले का पेड़ रोगों के प्रति काफी प्रतिरोधी (resistant) होता है। केले में सफेद और बहुत छोटे कीड़े लगते हैं। ये तनों के अंदर घुस जाते हैं, जिससे तना सड़ जाता है। कीट लगने पर केले के पत्ते आमतौर पर मुरझा जाते हैं और फल कम लगते हैं। केले के पौधे पर एफिड्स (aphids), कॉर्न वीविल (corn weevil), मीली बग (mealy bugs) और कोकोनट स्केल (coconut scale) जैसे कीड़े लगते हैं। जैविक कीटनाशकों (organic pesticides) का इस्तेमाल करके इन्हें मारा जा सकता है।

अगर पौधे की पत्तियां भूरे रंग की हो जाएं और किनारों पर सूख जाती हैं, तो इसका मतलब है कि आप केले को अधिक पानी दे रहे हैं। अगर पौधे की पत्तियां पीली हो जाती हैं, तो केले के पौधे में पोषक तत्वों की कमी हो गई है। केले के पेड़ को कीटों से बचाने के लिए अच्छी साफ-सफाई (Good hygiene) जरूरी है। केले के पौधे की जड़ से पुराने पत्तों को हटा दें।

गमले से केले के फल को कब तोड़ें – How many months to harvest banana in Hindi

कंटेनर या गमले में केले के पेड़ पर लगे केले तैयार होने में 9 से 12 महीने का समय लगता है। हालांकि यह आपके केले की किस्म पर निर्भर करता है। आप हरे केले से भरे डंठल को काट सकते हैं। फिर उन्हें किसी ठंडी, अंधेरी जगह पर रख दें, ताकि सभी केले का रंग पीला हो जाए या पेड़ में ही फलों के पीले होने का इंतज़ार करें।

गमले में केले के पौधे की देखभाल कैसे करें – How to tack Care for Banana Plants in pot in Hindi

गमले में केले के पौधे की देखभाल कैसे करें - How to tack Care for Banana Plants in pot in Hindi

  • महीने में एक बार केले के पौधे को जैविक खाद (organic fertilizers) दें।
  • अगर बाहर का तापमान 50°F (10°C) से कम है, तो केले के पौधे को घर के अंदर (indoors) रखें।
  • सूखे पत्तों, फलों, कीटों (pests) और बीमारियों (diseases) पर नजर रखें।
  • केले को डंठल सहित काटने के लिए नुकीले औजार (sharp tools) का इस्तेमाल करें।
  • केले के पौधे को अधिक पानी देने और अधिक खाद डालने से बचें, क्योंकि यह पौधे की वृद्धि को नुकसान पहुंचाता है।
  • पालतू जानवरों जैसे कुत्ते और बिल्लियों को गमले में लगे बौने पौधों (dwarf plants) से दूर रखें, क्योंकि वे केले के पौधों को खा सकते हैं और खराब कर सकते हैं।

(और पढ़ें: गमलों में फलों के पेड़ उगाने के 7 सीक्रेट तरीके…)

कंटेनर या गमले में उगाने के लिए केले की विभिन्न किस्में – Best varieties of Banana trees to grow in containers in Hindi

केले के पौधे की बौनी किस्में (ड्वार्फ वैरायटी) केवल 1.5 से 4 मीटर तक ही बढ़ती हैं। ये कंटेनर या गमले के लिए बेहतर होती हैं। आप इन केले के पौधों की किस्मों को घर के अंदर भी उगा सकते हैं। कंटेनर या गमले में उगाने के लिए उपयुक्त केले के पेड़ों की कुछ बौनी किस्में (dwarf Banana varieties) हैं;

  • ड्वार्फ रेड केला (Dwarf Red Banana)
  • ड्वार्फ कैवेंडिश (Dwarf Cavendish Banana)
  • विलियम्स हाइब्रिड बनाना (Williams Hybrid Banana)
  • ड्वार्फ ब्राजीलियाई (Dwarf Brazilian Banana)
  • ड्वार्फ जमैका केला (Dwarf Jamaican Banana)
  • ग्रैन नैन बनाना (Gran Nain Banana)
  • ड्वार्फ लेडी फिंगर बनाना (Dwarf ‘Lady Finger’ Banana)

क्या गमले में केले के पेड़ पर फल लगते हैं? – Does a banana tree bear fruit in a pot in Hindi

केले की कुछ किस्में गमले में लगाने के लिए अच्छी मानी जाती हैं। इन किस्मों के केले के पेड़ पर पर्याप्त फल लगते हैं। कुछ खास किस्मों को गमले में लगाने पर जलवायु का बहुत अधिक असर नहीं होता है। हालांकि यदि आप बीज से गमले में केला उगाते हैं तो गमले में पेड़ पर फल लगने में कई साल लग सकते हैं।

(और पढ़ें: जानें इनडोर प्लांट के नाम और देखभाल करने का तरीका…)

क्या केले के पेड़ को बहुत अधिक पानी की आवश्यकता होती है? – Do banana trees need a lot of water in Hindi

मौसम के आधार पर केले को हर महीने औसतन 4 से 6 इंच या प्रति सप्ताह लगभग 1 से 1/2 इंच पानी की आवश्यकता होती है। हालांकि, अधिक पानी (overwatering) देने से जड़ सड़ सकती है। यह ध्यान रखें कि मिट्टी में अच्छी जल निकासी हो और इसमें पानी रूके नहीं।

निष्कर्ष – Conclusion 

दरअसल गमले में बहुत आसानी से केला उगाया जा सकता है। आपको ध्यान सिर्फ इतना रखना है कि आप गमले में लगायी जाने वाली केले की अच्छी किस्म खरीदें और उसे उगने के लिए गहरे कंटेनर या गमले का इस्तेमाल करें। गमले में केला उगाने के लिए बहुत देखभाल की जरूरत भी नहीं पड़ती है। हालांकि केले का पेड़ बड़ा होने पर उसे सपोर्ट की जरूरत पड़ सकती है।

(और पढ़ें: गमले में जैविक सब्जियां कैसे उगाएं…)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *