पौधों के पत्ते खाने वाले कीड़ों को हटाने के उपाय – How To Get Rid Of Insect Eating Plant Leaves In Hindi

अक्सर पौधों की पत्तियों में पत्ती खाने वाली इल्ली या कीड़े लग जाते हैं, जो पूरे पौधे को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसी स्थिति में पौधों को बचाने और स्वस्थ रखने के लिए कीटों को पौधों से दूर करना काफी जरूरी होता है। अगर आप एक बिगिनर गार्डनर हैं तो हो सकता है आपको इस बात की जानकारी न हो, कि पौधों को कीड़ों से कैसे बचाएं? तो आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने जा रहें हैं कि पत्ते खाने वाले कीड़े (इंसेक्ट्स) कौन से हैं, पत्तियां खाने वाले कीड़े की पहचान कैसे करें, और पौधों को कीड़ों से बचाने के उपाय क्या हैं? इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको ऑर्गेनिक कीटनाशक बनाने की विधि और उनके इस्तेमाल से सम्बंधित जानकारी भी देंगे।

पौधों की पत्तियां खाने वाले कीड़े और उनकी पहचान Leaf-Eating Insects List And Identity In Hindi

पत्ती खाने वाले कीड़े पूरे पौधे को नष्ट कर सकते हैं। सब्जियों और फूलों की पत्तियों को खाने वाले कीट क्लोरोफिल, और रस को चूस लेते हैं और पूरी पत्तियों को खा जाते हैं, इसीलिए उनकी पहचान होना काफी जरूरी है, ताकि उनकी सही समय पर रोकथाम की जा सके। आइये जानते हैं पत्तियों को खाने वाले कीट की लिस्ट, और उनकी पहचान के बारे में:

कीट

पहचान

स्लग

(Slug)

स्लग या घोंघा, ग्रे या ब्राउन कलर का एक मुलायम शरीर वाला आयताकार कीट है, जो आमतौर पर 4 सेंटीमीटर लम्बा और केंद्र में लगभग 1-1.5 सेंटीमीटर मोटा होता है और हर छोर पर पतला होता है। इस कीट का सिर एंटीना की तरह दिखता है, जिस पर उसकी आंखें होती हैं। स्लग या घोंघा कीट पत्तियों में बड़े छेद कर देता है।
कैटरपिलर

(Caterpillar)

कैटरपिलर का शरीर बेलनाकार और कई हिस्सों में बंटा हुआ होता है। ये कीट हरे, काले, लाल, पीले रंग के होते हैं। कैटरपिलर दिन के समय पौधे की जड़ के पास या पत्तियों के नीचे छिपे रहते हैं और रात को पत्तियां खाते हैं।
कटवर्म

(Cutworm)

ये बहुत ही नरम शरीर वाले कीड़े होते हैं, जिनका रंग हरा, पीला या ब्राउन होता है। ये 1 से 2 इंच या उससे अधिक लम्बाई के हो सकते हैं और इनका मुंह बहुत ही छोटा होता है। ये कीट पौधे की पत्तियों और नाजुक तनों को खा जाते हैं।
ग्रासहोपर

(grasshopper)

यह हरे, पीले, और ब्राउन रंग का पतला कीट होता है, जो पत्तियों में अनियमित और बड़े-बड़े छेद कर देता है। इसे हिंदी में टिड्डा कहते हैं।
जापानी बीटल

(japanese beetle)

यह कीट लगभग 1.5 सेंटीमीटर लम्बा और 1 सेंटीमीटर चौड़ा होता है। इस कीट का सिर हरे रंग का और पंख तांबे के रंग के होते हैं। जैपनीज बीटल पत्तियों को पूरा खा जाते हैं और लास्ट में पत्तियां खुरदुरे कंकाल  या जाले के जैसे दिखती हैं।
हॉर्नवॉर्म

(hornworm)

आप हॉर्नवॉर्म को उनके नीले-हरे रंग और बड़े आकार से आसानी से पहचान सकते हैं। पूरी तरह से विकसित होने पर हॉर्नवॉर्म 3 इंच तक लंबे हो जाते हैं। यह कीट टमाटर के पौधे को अधिक प्रभावित करता है।
ये हरे, सफ़ेद, काले, पीले, ब्राउन और लाल रंग के छोटे-छोटे कीट होते हैं, जो पौधे की पत्तियों की निचली तरफ समूह में रहते हैं। ये पौधों की पत्तियों को खाते हैं, जिससे पत्तियों में कई छोटे–छोटे छेद बन जाते हैं।
थ्रिप्स

(Thrips)

थ्रिप्स, छोटे और पतले पंख वाले कीड़े होते हैं, जो पत्तियों की निचली सतह पर समूह में रहते हैं। ये कीड़े पत्तियों को खुरच कर रस को चूसते हैं, जिसके कारण पत्तियों पर भूरे रंग के छोटे-छोटे धब्बे दिखाई देने लगते हैं।
लीफ माइनर

(Leaf miner)

पौधों की पत्तियों पर भूरे रंग की कई सांप के चलने जैसी लकीरें इसी कीट के कारण बनती हैं। ये कीट बहुत ही छोटे होते हैं। ये पत्तियों के अंदर जाकर सुरंग बनाते हैं, जिससे पत्तियों पर सफेद धारी जैसी लकीरें दिखती हैं।
स्पाइडर माइट

(Spider mite)

ये लाल, हरे, पीले और ब्राउन कलर के छोटे-छोटे कीट होते हैं। इस कीट से प्रभावित पौधों की पत्तियों तथा तनों के बीच में जाले देखे जा सकते हैं और पत्तों के मध्य और किनारों पर छोटे-छोटे कई सारे पीले और सफ़ेद रंग के धब्बे नजर आते हैं।
फ्ली बीटल

(Flea beetle)

इस कीट को पिस्सू भृंग नाम से भी जाना जाता है। यह कीट आकर में छोटे, करीब 0.4 सेंटीमीटर के होते हैं। इनका रंग काला होता है और देखने में यह अंडाकार होते हैं। यह कीट पत्तियों को खाकर उनमें छोटे-छोटे छेद बना देते हैं और कुछ समय बाद पूरी पत्तियां जालीदार हो जाती हैं।

पौधों के पत्ते खाने वाले कीट नियंत्रण के उपाय How To Control Leaf Eating Insects In Hindi

आप निम्न तरीकों को अपनाकर पेड़-पौधों की पत्तियों को खाने वाले कीटों से छुटकारा पा सकते हैं, जैसे:

  1. पानी की तेज धार से स्प्रे कर
  2. हाथ से कीटों को अलग कर
  3. स्टिकी ट्रैप का प्रयोग
  4. जैविक कीटनाशकों का इस्तेमाल

कीटों को पानी की तेज धार का स्प्रे कर हटाएं – Spray Water To Plant With Pressure In Hindi

कीटों को पानी की तेज धार का स्प्रे कर हटाएं – Spray Water To Plant With Pressure In Hindi

पौधे की पत्तियों को नुकसान पहुँचाने वाले कीड़े पानी की तेज धार से आसानी से बह जाते हैं। पानी की तेज धार का स्प्रे करने के लिए आप वाटर होज (water hose) या हाई प्रेशर वाटर स्प्रे पम्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।

(यह भी जानें: हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम….)

पौधों में कीट नियंत्रण के लिए स्टिकी ट्रैप का उपयोग – Use Sticky Traps For Insects Control In Plants In Hindi

पौधों में कीट नियंत्रण के लिए स्टिकी ट्रैप का उपयोग – Use Sticky Traps For Insects Control In Plants In Hindi

स्टिकी ट्रैप, रंगीन पेपर या शीट होती हैं, जिसे पौधों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों को आकर्षित करने के लिए गार्डन में लगाई जाती हैं। जब इसे पौधों के पास लगाया जाता है, तो रंगीन पेपर की तरफ कीट आकर्षित होते हैं और कीट इस स्टिकी ट्रैप में लगी गोंद में आकर चिपक जाते हैं। इस तरह स्टिकी ट्रैप की मदद से पत्ती खाने वाले कुछ कीटों का नियंत्रण काफी आसान हो जाता है। स्टिकी ट्रैप खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

(यह भी जानें: गमले के पौधों को कीट से बचाने के तरीके….)

पौधों पर लगे कीटों को हाथ से अलग करें – Larger Insects Can Be Removed By Hand In Hindi

आप पौधों की पत्तियों को नुकसान पहुँचाने वाले कई बड़े कीड़ों जैसे स्लग, कैटरपिलर को ऊँगली से या चिमटी से पकड़कर आसानी से पौधों से हटा सकते हैं। इन कीटों को हाथ से हटाने के लिए पहले हाथों में गार्डन ग्लव्स जरूर पहन लें। पौधों से अलग किये गए कीटों को नष्ट करने के लिए आप उन्हें साबुन के घोल में डाल सकते हैं।

पौधों के संक्रमित हिस्सों को हटा दें – Remove And Destroy Infested Plant Parts In Hindi

पौधों के संक्रमित हिस्सों को हटा दें - Remove And Destroy Infested Plant Parts In Hindi

यदि पौधे की पत्तियों को खाने वाले कीटों का संक्रमण एक या दो शाखाओं में ही है, तो आप उन प्रभावित शाखाओं को प्रूनर टूल्स की मदद से काटकर अलग कर सकते हैं।

(यह भी जानें: गार्डन में पेड़-पौधों की प्रूनिंग कैसे करें, जाने सही तरीका और अन्य बातें….)

ऑर्गेनिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करें – Leaf Eating Insects Can Be Controlled By Organic Pesticides In Hindi

ऑर्गेनिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करें – Leaf Eating Insects Can Be Controlled By Organic Pesticides In Hindi

नेचुरल और ऑर्गेनिक कीटनाशकों के इस्तेमाल से पौधों में लगने वाले कीटों को दूर किया जा सकता है। इनके इस्तेमाल से पौधों पर कोई हानिकारक प्रभाव भी नहीं पड़ता है। आइये जानते हैं पौधों की पत्ती को नुकसान पहुँचाने वाले कीटों के नियंत्रण के लिए, इस्तेमाल किये जाने वाले प्राकृतिक कीटनाशकों के बारे में:

नीम तेल – How To Use Neem Oil Natural Insecticide On Plants In Hindi

नीम का तेल एक प्रभावी प्राकृतिक कीटनाशक (insecticide) है, जो कीड़ों की 200 से अधिक प्रजातियों को नियंत्रित कर सकता है। नीम तेल का घोल एफिड्स, स्नेल, जैपनीज बीटल, थ्रिप्स जैसे पत्तियों को खाने वाले कई कीटों को खत्म कर देता है। आइये जानते हैं नीम तेल का घोल तैयार करने और उसे पौधों पर इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में:

  1. सबसे पहले 1 लीटर गर्म पानी लें और उसमें 1-2 मिली लीटर लिक्विड डिश सोप को अच्छे से मिलाएं।
  2. इसके बाद घोल में 1 टेबलस्पून (15ml) नीम तेल को मिक्स करें और घोल को अच्छे से मिला लें।
  3. अब इस घोल को स्प्रे बोतल या स्प्रेयर में भरकर पौधों की प्रभावित पत्तियों व टहनियों पर स्प्रे करें।

(यह भी जानें: ठंड के समय गार्डन में लगने वाले कीट और नियंत्रण के उपाय….)

कीटनाशक साबुन का घोल – Dish Soap Solution Natural Pesticide In Hindi

स्लग, थ्रिप्स, एफिड्स, माइट्स जैसे नरम शरीर वाले पत्ती खाने वाले कीटों को ख़त्म करने के लिए आप कीटनाशक साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो रेडी टू यूज कीटनाशक साबुन (insecticidal soaps) ऑनलाइन गार्डन स्टोर से भी खरीद सकते हैं या घर पर भी इस घोल को बना सकते है। घर पर कीटनाशक साबुन का घोल तैयार करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. 1 लीटर गर्म पानी में 1 टेबलस्पून लिक्विड डिश सोप को अच्छे से मिलाएं।
  2. अब इस घोल को स्प्रेयर बोतल में भरकर प्रभावित पौधों पर स्प्रे करें।

(यह भी जानें: बरसात में पेड़-पौधों को कीट लगने से कैसे बचाएं….)

लहसुन, प्याज और लाल मिर्च पाउडर का घोल – Homemade Chili Powder Spray As Organic Insecticide In Hindi

आपके किचन में मौजूद चीजें भी पत्तियों को खाने वाले कीटों से छुटकारा दिलाने के लिए उपयोगी हो सकती हैं। लहसुन, प्याज और लाल मिर्च पाउडर से बना घरेलू कीटनाशक कई पत्ती खाने वाले कीटों जैसे फ्ली बीटल, एफिड्स, कैटरपिलर, हॉर्नवॉर्म से पौधों को बचा सकता है। आइये जानते हैं इस घोल को तैयार करने की विधि के बारे में:

  1. सबसे पहले 1 लीटर पानी लें और उसमें 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर को मिलाएं।
  2. इसके बाद लहसुन की 5-6 कलियों और एक छोटी प्याज को मिक्सर में अच्छे से पीस लें। अब इस पेस्ट को पानी और लाल मिर्च के घोल में डाल दें।
  3. अब इस घोल को 1 घंटे के लिए रखा रहने दें। एक घंटे के बाद घोल को किसी कपडे की मदद से छान लें, तथा प्याज और लहसुन के कणों को अलग कर दें।
  4. इसके बाद इस कीटनाशक घोल को स्प्रेयर में भरके पौधों की प्रभावित पत्तियों के दोनों तरफ स्प्रे करें। इस घोल के स्प्रे करने से पौधों में लगे पत्ते खाने वाले कीड़ें नष्ट हो जाते हैं।

(यह भी जानें: घर पर कैसे बनाएं ऑर्गेनिक 3G पेस्टिसाइड….)

इस आर्टिकल में आपने पत्तों में लगने वाले या पत्ते खाने वाले कीड़ों के नाम, उनकी पहचान और उन्हें पौधों से दूर करने के तरीकों के बारे में जाना। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, यदि इस आर्टिकल से सम्बन्धित आपके कोई सवाल या सुझाव हों, तो उन्हें कमेन्ट में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *