ऐसे करेंगे वुडन हैंडल टूल्स की देखभाल, तो कभी नहीं होंगे खराब – How To Clean And Restore Wooden Handle Tools In Hindi

आमतौर पर गार्डनिंग में कई तरह के लकड़ी के औजार (Garden Tools) उपयोग किए जाते हैं, जैसे- वीडर, प्रूनर, ट्रॉवेल आदि। हम यह बागवानी उपकरण खरीद तो लेते हैं, लेकिन अक्सर देखा गया है, कि इनमें या तो जंग लग जाती है या फिर समय से पहले ही उनके हैंडल खराब हो जाते हैं। इन उपकरणों या टूल्स के खराब होने का सबसे बड़ा कारण इनमें अधिक समय तक नमी बनी रहना है। लगातार नमी के कारण, लकड़ी के हैंडल सड़कर टूट जाते हैं। हालांकि यदि लकड़ी के औजारों की देखभाल सही तरीके से की जाये, तो यह हमें अधिक लंबे समय तक बेहतर सर्विस भी दे सकते हैं। गार्डनिंग वुडन हैंडल टूल्स कौन-कौन से हैं तथा इन्हें साफ कैसे करें? जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें। यहाँ आप लकड़ी के औजारों की सुरक्षा या देखभाल करने के तरीके के बारे में जानेगें।

लकड़ी हैंडल वाले गार्डन टूल्स – Gardening Wooden Handle Tools Name In Hindi

लकड़ी हैंडल वाले गार्डन टूल्स - Gardening Wooden Handle Tools Name In Hindi

गार्डनिंग में प्रयोग किए जाने वाले कुछ लकड़ी का हैंडल वाले बागवानी उपकरण (Gardening Tools) निम्न हैं:-

  • कल्टीवेटर (Cultivator)
  • हैण्ड ट्रॉवेल (Hand Trowel)
  • गार्डन फोर्क (Garden Fork)
  • वीडर (Weeder)
  • आरी (Pruning Saw)
  • हंसिया (Hand Sickle)
  • कुदाल (Hoe)
  • चाकू (Garden Knife)
  • गार्डन कैंची (Garden Scissors)

(यह भी जानें: गार्डनिंग टूल्स और उनके उपयोग की जानकारी……)

बागवानी टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

वुडन हैंडल टूल्स की देखभाल कब करें – When To Care For Wooden Handle Tools In Hindi

आमतौर पर विंटर सीजन का समय वुडन टूल्स की सफाई के लिए अच्छा होता है, इस समय आपके गार्डनिंग टूल्स रेस्ट कंडीशन में होते हैं अर्थात इस समय इनका उपयोग कम होने के कारण हम इन्हें स्टोर करके रख देते हैं। हालाँकि आपके पास जब भी समय हो, तब आप वुडन हैंडल टूल्स की देखभाल कर सकते हैं, लेकिन साल में एक बार इनकी सफाई जरूर करें।

(यह भी जानें: गार्डनिंग टूल्स की देखभाल करने के टिप्स……)

गार्डन के लकड़ी वाले उपकरण की देखभाल के लिए जरूरी चीजें – Ingredients For The Care Of Wooden Handle Tools In Hindi

लकड़ी के हैंडल वाले गार्डनिंग टूल्स (Gardening Wooden Handle Tools) की देखभाल और साफ-सफाई करने के लिए निम्न चीजों की आवश्यकता होगी:-

  • ब्रश (Brush)
  • सैंड पेपर या रेगमाल पेपर (Sand Paper)
  • अलसी का तेल (Flaxseed Oil)
  • वार्निश (Varnish)
  • हैंड ग्लव्स (Hand Gloves)

(यह भी जानें: गार्डनिंग शुरू करने के लिए किन चीजों की पड़ती है जरूरत…..)

गमला खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

लकड़ी वाले बागवानी उपकरण को जल्दी खराब होने से कैसे बचाएं – How To Protect Wooden Tool Handles In Hindi

गार्डनिंग में उपयोग किये जाने वाले लकड़ी के हैंडल वाले टूल्स को सुरक्षित रखने और खराब होने से बचाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:-

  1. टूल्स को साफ करें।
  2. वुडन टूल्स को स्मूथ करें।
  3. वुडन हैंडल टूल्स की ऑयलिंग करें।
  4. टूल्स के हैंडल पर वार्निश करें।

Step1. टूल्स को साफ करें – Clean Your Wooden Handle Gardening Tools In Hindi

यदि आप लकड़ी के हैंडल वाले गार्डनिंग टूल्स का उपयोग करते हैं, तो इन्हें स्टोर करने से पहले कपड़े या ब्रश की मदद से पानी में धुलना और अच्छी तरह साफ करना बहुत जरूरी होता। यदि आप इन्हें साफ़ नहीं करेंगे, तो अधिक समय तक गीली मिट्टी लगी होने के कारण टूल्स के हैंडल सड़कर खराब हो सकते हैं।

(यह भी जानें: गार्डनिंग के लिए बेस्ट हैण्ड ग्लव्स और उनके उपयोग…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Step2. वुडन हैंडल टूल्स को स्मूथ करें – Smooth The Wooden Handle Gardening Tools In Hindi

वुडन हैंडल टूल्स को पानी से साफ करने के बाद उन्हें सुखाएं और फिर सैंड पेपर (Sand Paper) या रेगमाल पेपर से स्मूथ करें। यदि आपके टूल्स का लकड़ी वाला हैंडल खुरदरा है, तो स्मूथ करने के लिए कम ग्रिट वाले पेपर का उपयोग करें, यह आपके टूल्स के हैंडल की खुरदुरी सतह को शेव (shave) करके स्मूथ कर देगा।

यदि आपके उपकरण पर वार्निश लगा हुआ है, तो सैंड पेपर का उपयोग न करके स्पोकशेव, ब्लेड या चाकू की मदद से हल्के हाथों से लकड़ी के हैंडल को स्मूथ करें।

Step3. वुडन हैंडल टूल्स की ऑयलिंग करें – Oiling Gardening Wooden Handle Tools In Hindi

लकड़ी के हैंडल वाले बागवानी उपकरण को खराब होने से बचाने के लिए हैंडल को स्मूथ करने के बाद टूल की ब्लेड और हैंडल पर अलसी का तेल (Flaxseed Oil) लगाएं। यह तेल चिपचिपा नहीं होता है, जिसके कारण लकड़ी द्वारा इसे आसानी से अवशोषित कर लिया जाता है।

एक कपड़े की मदद से गार्डन टूल्स के हैंडल तथा ब्लेड पर तेल लगाएं तथा 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद टूल्स को कपड़े से तब तक साफ़ करें, जब तक कि सतह सूख न जाए। अब टूल को लगभग 8 घंटे या रात भर के लिए रखा रहने दें।

नोट:-

  • कच्चे अलसी के तेल को सूखने में अधिक समय लग सकता है, इसलिए उबला हुआ तेल गार्डन टूल्स के लिए सबसे अच्छा होगा।
  • अलसी के तेल में जहरीले एजेंट हो सकते हैं, इसलिए इसे लगाते समय, हैंड ग्लव्स जरूर पहनें।

(यह भी जानें: नीम तेल के फायदे और गुण जो बनाते हैं पौधों को बेहतर…..)

Step4. टूल्स के हैंडल पर वार्निश करें – Varnish Gardening Wooden Handle Tools In Hindi

गार्डनिंग वुडन हैंडल टूल्स की सुरक्षा या देखभाल की सबसे जरूरी और लास्ट स्टेप है, लकड़ी के औजारों (Wooden Tool) की पॉलिशिंग करना। तेल लगाने के बाद वुडन टूल्स के हैंडल पर लकड़ी वाला पेंट (Wooden Varnish Paint) लगाएं, यह आपके बागवानी उपकरणों को सुंदरता के साथ लंबी उम्र भी देगा।

(यह भी जानें: यह गार्डनिंग टूल किट आयेगी आपके बेहद काम, जानें फायदे…..)

इस लेख में आपने जाना, लकड़ी के हैंडल वाले बागवानी उपकरण या गार्डनिंग वुडन हैंडल टूल्स कौन-कौन से हैं, तथा इन लकड़ी के औजारों (Gardening Wooden Handle Tools) की देखभाल करने या खराब होने से बचाने के तरीके के बारे में। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें तथा लेख के संबंध में जो भी सवाल हैं, उन्हें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

बागवानी टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *