हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम – House Plant Pests And Their Prevention In Hindi

अपने घर पर गमलों में पौधे लगाना तो हर किसी को पसंद होता है, क्योंकि ये पौधे घर को सुंदर और आकर्षक बनाते हैं, साथ ही हमारे आस-पास की हवा को शुद्ध भी करते हैं। लेकिन आपके घर पर गमलों में लगे पौधों में कई प्रकार के कीट लग सकते हैं, जो प्लांट को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए आपको पौधों की केयर करने की जरूरत होती है, अन्यथा आपके पौधे खराब हो सकते हैं। इस लेख में हम आपको, पौधों में कीड़ा लग जाए तो क्या करना चाहिए तथा इंडोर या हाउस प्लांट को कीटों से कैसे बचाएं, के बारे में बतायेंगे। घर पर लगे पौधों में लगने वाले कीट और उन्हें रोकने के उपाय जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

घर पर लगे पौधों में लगने वाले कीटों के नाम – Common Houseplant Pests Name In Hindi

हमारे हाउस प्लांट में विभिन्न प्रकार के कीट लग सकते हैं, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। पौधों को नुकसान पहुँचाने वाले कीड़े निम्न हैं, जैसे:

  1. एफिड (Aphids)
  2. स्पाइडर माइट्स (Spider Mites)
  3. वाइट फ्लाइस या व्हाइटफ्लाई (whiteflies)
  4. माइलबग्स या मिलीबग (mealybugs)
  5. पौधों पर फंगस ग्नट्स कीट (fungus gnats on plants)

घर पर बागवानी करने के लिए आवश्यक सामग्री यहाँ से खरीदें:

पॉटिंग मिट्टी
गमले या ग्रो बैग
वर्मीकम्पोस्ट
गोबर खाद
रॉक फास्फेट
प्लांट ग्रोथ प्रमोटर
नीम तेल
स्टिकी ट्रैप
प्रूनर
स्प्रे पंप
वॉटर केन

प्लांट में लगने वाले कीट और रोकने के उपाय – Plant Pests And Ways To Protect Them In Hindi

पॉटेड प्लांट में कई प्रकार के कीट लग सकते हैं, अगर इन इन्सेक्ट को समय रहते नहीं हटाया गया, तो यह आपके पौधों को पूरी तरह से नष्ट कर सकते हैं। अतः पौधों में कीड़ों को लगने से कैसे रोकें या दूर कैसे करें, के बारे में आपको जानकारी होना चाहिए। चलिए जानते हैं, हाउस प्लांट को इंसेक्ट्स से बचाने के तरीके क्या हैं।

एफिड (माहू) कीट – How To Control Aphids On Houseplants In Hindi

एफिड (माहू) कीट – How To Control Aphids On Houseplants In Hindi

माहू या ऐफिड नाशपाती के आकार के कीड़े होते हैं, जिन्हें लोकप्रिय रूप से जूँ, खटमल और हरी मक्खी के नाम से जाना जाता है। ये कीट पौधों से रस चूसकर व पत्तियों को खाकर पौधे को धीरे-धीरे नष्ट कर देते हैं। आपको बता दें कि, एफिड्स “सूटी मोल्ड” नाम के फंगस का कारण भी बनते हैं, जो कि प्लांट की पत्तियों और शाखाओं को काला कर देता है। एफिड कीट पत्तियों में छिपे होते हैं और भिन्न-भिन्न प्रजातियों के आधार पर ये सफेद, काले, भूरे, पीले, हल्के हरे या गुलाबी रंग के होते हैं।

एफिड्स से प्लांट को कैसे बचाएं

माहू या एफिड के संक्रमण से हाउस प्लांट को बचाने के लिए आप निम्न उपाय कर सकते हैं, जैसे:

  1. पौधे के कीट ग्रस्त भागों को पानी की तेज धारा से धोएं, लेकिन कमजोर, कोमल पौधों पर तेज धारा का इस्तेमाल करने से बचें।
  2. संक्रमण गंभीर होने पर पौधों पर नीम तेल या उचित पेस्टीसाइड का छिड़काव करें।

(यह भी जानें: पौधों से एफिड्स कैसे निकालें…)

स्पाइडर माइट्स Spider Mites On Indoor Plants In Hindi

स्पाइडर माइट्स - Spider Mites On Indoor Plants In Hindi

माइट्स (Spider Mites) हाउसप्लांट्स और पॉटेड प्लांट में लगने वाले सूक्ष्म कीट हैं, जिन्हें नंगी आंखों से देखने पर ये छोटे गतिमान बिंदुओं की तरह दिखाई देते हैं। वयस्क मादा 1/20 इंच से कम लंबी होती है। स्पाइडर माइट्स पत्तियों की निचली सतह पर कॉलोनियों (समूह) में रहते हैं। स्पाइडर माइट्स दिखने में बहुत छोटे होते हैं, इसलिए गार्डनर इन कीटों को नोटिस नहीं कर पाते हैं। पौधे पर इस कीट का संक्रमण गंभीर होने पर इसके लक्षण पत्तियों या शाखाओं पर साफ-साफ देखे जा सकते हैं। आपको बता दें कि, स्पाइडर माइट्स भी एफिड की तरह पत्तियों का रस चूसकर पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं। प्रारंभ में स्पाइडर माइट्स के संक्रमण के लक्षण हल्के स्टिपलिंग डॉट्स की तरह नजर आते हैं और जैसे ही इन कीटों का संक्रमण बहुत ज्यादा होता है, तो पत्तियां पीली या लाल हो जाती हैं तथा गिरने लगती हैं।

स्पाइडर माइट्स से छुटकारा कैसे पाएं

स्पाइडर माइट्स से छुटकारा कैसे पाएं

शुरूआत में स्पाइडर माइट्स के लक्षण दिखाई नहीं देते हैं, लेकिन आपको पत्तियों के नीचे के हिस्से की सावधानीपूर्वक जांच करनी चाहिए। अगर आपको पौधे में स्पाइडर माइट्स के प्रारंभिक लक्षण दिखाई देते हैं, तो आप निम्न तरीके अपना सकते हैं, जैसे:

  1. संक्रमित पौधे की पत्तियों को कपड़े से पोंछे या पानी से धोएं।
  2. पौधों पर नीम तेल या उचित कीटनाशक का स्प्रे करें।
  3. कीटों से ग्रसित पौधे के भागों को प्रूनर की मदद से हटा दें।

(यह भी जानें: बरसात में पेड़-पौधों को कीट लगने से कैसे बचाएं…)

व्हाइटफ्लाई कीट – Whiteflies In Plants In Hindi

व्हाइटफ्लाई कीट - Whiteflies In Plants In Hindi

व्हाइटफ्लाइज़ कीट को सफेद मक्खी भी कहते हैं। आपको बता बता दें कि, यह पौधों का रस चूसने वाला कीड़ा है, जो पत्तियों के नीचे की तरफ अधिक संख्या में पाया जाता है। वाइट फ्लाइस आकार में बहुत छोटे होते हैं, इसलिए इन्हें आँखों से देख पाना थोड़ा मुश्किल है। इन कीटों के संक्रमण से पौधों को भारी नुकसान हो सकता है।

व्हाइटफ्लाइज़ को पौधों से दूर कैसे करें

हाउस प्लांट को इन कीटों से बचाने के लिए आप निम्न उपाय कर सकते हैं, जैसे:

  1. इन इंसेक्ट्स को पानी की तेज धारा से नष्ट करें, लेकिन कमजोर पौधों पर पानी की धारा का इस्तेमाल करने से बचें।
  2. आप प्लांट को कीटों से बचाने के लिए येलो स्टिकी ट्रैप्स (yellow sticky traps) का उपयोग कर सकते हैं, जो कीटों की संख्या को कम करने में काफी हद तक मदद करती है।
  3. अगर इंडोर या आउटडोर प्लांट में कीट संक्रमण ज्यादा हो जाता है, तो आप पौधों पर कीटनाशक साबुन या नीम तेल का स्प्रे कर सकते हैं।

(यह भी जानें: गमले के पौधों को कीट से बचाने के तरीके…)

माइलबग्स – How To Prevent Mealybugs On Plants In Hindi

माइलबग्स - How To Prevent Mealybugs On Plants In Hindi

माइल बग्स छोटे-छोटे सफेद कीड़े हैं, जो पौधों का रस चूसकर पौधे की पत्तियों, तनों और फलों को काफी नुकसान पंहुचा सकते हैं। माइलबग्स (mealybugs) जब छोटे-छोटे होते हैं, तो वे नंगी आँखों से दिखाई नहीं देते, लेकिन जब वयस्क हो जाते हैं तो इन्हें देखना आसान हो जाता है। प्रजातियों के आधार पर वयस्क माइलबग्स अंडाकार आकार के होते हैं जिनकी सतह पर सफेद या ग्रे रंग की मैली वैक्स (mealy wax) होती है। बता दें कि, जब तक आप वयस्क मादा को देख पाते हैं, तब तक यह सैकड़ों अंडे दे चुकी होती है।

मिलीबग या माइलबग्स को पौधों से कैसे हटाएं

मीलीबग (माइलबग्स) के संक्रमण को आसानी से तभी रोका जा सकता है, जब जल्द से जल्द आपको इसके होने का पता चल जाए। पत्तियों या तने पर दिखाई देने वाले किसी भी सफ़ेद पदार्थ को धोकर साफ करें। इसके अलावा आप आइसोप्रोपिल अल्कोहल को एक रुई में लेकर कीट संक्रमण वाली जगह पर लगा सकते हैं या तुरंत मारने के लिए माइलबग्स पर सीधे अल्कोहल को छिडकें। आप इन कीटों से प्लांट को बचाने के लिए पौधों पर नीम तेल का छिड़काव भी कर सकते हैं।

पौधों में फंगस ग्नट्स कीट  Fungus Gnats In Houseplants In Hindi

पौधों में फंगस ग्नट्स - Fungus Gnats In Houseplants In Hindi

कवक ग्नट्स भी घर में लगाए जाने वाले पौधों में होने वाले कीड़े हैं, जो मिट्टी तथा पौधों में उच्च आर्द्रता व नमी के कारण उत्पन्न होते हैं। फंगस ग्नट्स (Fungus Gnats) को गार्डनर्स जब नोटिस कर पाते हैं, तब तक वे वयस्क होकर हाउसप्लांट के आस-पास उड़ते हैं या पास की खिड़की पर इकट्ठा होते हैं। इन कीटों की उपस्थिति के कारण पौधों की जड़ों को काफी नुकसान हो सकता है।

फंगस ग्नट्स से कैसे छुटकारा पाएं

फंगस ग्नट्स से कैसे छुटकारा पाएं

फंगस ग्नट्स कीट उस हाउसप्लांट में ज्यादा पाए जाते हैं, जहाँ पर मिट्टी अक्सर गीली रहती है। इन कीटों से बचाव के उपाय निम्न हैं, जैसे:

  1. पौधे लगे गमले की मिट्टी में जलभराव से बचें।
  2. हाउस प्लांट गार्डन में स्टिकी ट्रैप का इस्तेमाल करें।
  3. रोजाना पौधे की मिट्टी को चेक करें।

(यह भी जानें: बेल वाली सब्जियों में लगने वाले कीट और रोग एवं बचाव के तरीके…)

निष्कर्ष – conclusion

इस लेख में आपने जाना कि, हाउस प्लांट में लगने वाले कीट कौन-कौन से हैं तथा पौधों से कीटों को दूर कैसे करें। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा तथा इस लेख से संबंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *