टमाटर के पौधे पर नीम तेल के उपयोग की सारी बातें – Full Guide To Using Neem Oil On Tomato Plants In Hindi

टमाटर सबसे पसंदीदा सब्जियों में एक है, जिसे लोग ताजा और स्वादिष्ट खाने के लिए अपने घर पर उगाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, टमाटर के पौधे कीटों के प्रति अतिसंवेदनशील होते हैं, जिससे कई हार्मफुल कीटों का खतरा इन पर हमेशा बना रहता है। कीटों का शुरूआती असर तो कम होता है, लेकिन जब इनकी संख्या में वृद्धि हो जाती है, तो इन्हें कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है, जिससे पौधा मर भी सकता है। हालाँकि हम नीम ऑयल का स्प्रे करके टमाटर के पौधे को बचा सकते हैं, लेकिन क्या यह नीम ऑयल टमाटर के पौधे के लिए सुरक्षित है? क्या नीम तेल के प्रयोग से पौधे को नुकसान पहुँचता हैं?

ऊपर लिखे इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए, यह लेख पूरा पढ़ें, जिसमें आप जानेंगे, कि नीम तेल या ऑयल क्या है? टमाटर के पौधे में नीम के तेल का उपयोग कब, क्यों और कैसे करें?

नीम तेल या नीम ऑयल क्या है – What Is Neem Oil In Hindi

नीम तेल या नीम ऑयल क्या है - What Is Neem Oil In Hindi

नीम का तेल एक प्राकृतिक जैविक उत्पाद होता है, जिसका उपयोग पौधों के लिए पेस्टीसाइड या इंसेक्टीसाइड के रूप में किया जाता है। वास्तव में यह नीम के फल या बीज से निकाला गया ऑयल होता है, जिसमें “अजादिराच्टिन” (Azadirachtin) नामक एक रासायनिक यौगिक होता है, जो पौधों से हानिकारक कीड़ों और फंगल बैक्टीरिया को हटाने में बहुत प्रभावी होता है।

अधिकांश रासायनिक पेस्टीसाइड जहरीले रसायनों से बने होते हैं, जो आसपास के पौधे, फलों तथा मिट्टी को भी नुकसान पहुंचाते हैं। नीम का तेल पूरी तरह से ऑर्गेनिक होता है, जिससे यह अन्य पौधों तथा आसपास के वातावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता है।

(और पढ़ें: नीम तेल के फायदे और गुण जो बनाते हैं पौधों को बेहतर...)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

टमाटर के पौधे में नीम तेल का उपयोग क्यों करें – Why Use Neem Oil For Tomato Plants In Hindi

घर पर लगे टमाटर के पौधे पर नीम तेल का उपयोग निम्न उद्देश्य पूर्ति के लिए किया जाता है, जैसे:-

1. कीटनाशक या पेस्टीसाइड के रूप में – Use Of Neem Oil As A Pesticide In Hindi

नीम ऑयल कीड़ों के जीवन चक्र को नष्ट करके पौधों में होने वाली क्षति को कम करता है। यह तेल कीड़ों की उड़ने की क्षमता को ख़त्म कर देता है, जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है। अतः आप नीम के तेल का उपयोग करके घुन, कैबेज लूपर्स, माइलबग्स, टिड्डियों और एफिड्स जैसे कीटों को टमाटर के पौधे से दूर कर सकते हैं।

(और पढ़ें: पौधों के लिए बेस्ट हैं यह 8 प्राकृतिक कीटनाशक…)

2. कवकनाशी या फंगीसाइड के रूप में – Use Of Neem Oil As A Fungicide On Plants In Hindi

टमाटर के पौधे में कई फंगल रोग जैसे- विल्ट, ब्लाइट और एन्थ्रेक्नोज आदि के संक्रमण को कम करने के लिए नीम का तेल बहुत उपयोगी है। आप इस तेल का उपयोग न सिर्फ संक्रमण फैलने पर, बल्कि उसके पहले भी मौसम परिवर्तन होने पर फंगस रोकथाम उपाय के रूप में कर सकते हैं।

(और पढ़ें: टमाटर के पौधों का रोगों से बचाव कैसे करें, जानें आसान उपाय…)

3. उर्वरक या फर्टिलाइजर के रूप में – Use Of Neem Oil As A Fertilizer On Tomato Plants In Hindi

नीम ऑयल बायोडिग्रेडेबल होने के साथ-साथ इसमें पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जिससे यह आसानी से मिट्टी में मिलकर पौधों को पोषक तत्व प्रदान करता है। साथ ही यह टमाटर के स्वाद को बनाए रखने तथा पौधे को अच्छी तरह से विकसित होने के एक बेहतरीन उर्वरक भी है।

(और पढ़ें: पौधों में फूल और फल लगने के लिए बेस्ट खाद…)

जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

4. मिट्टी के नेमाटोड को दूर करने के लिए – Use Of Neem Oil To Remove Soil Nematode In Hindi

स्वस्थ टमाटर के पौधों को नेमाटोड द्वारा नुकसान पहुँचाया जा सकता है। यह नेमाटोड्स मिट्टी में उपस्थित रहते हैं, जो टमाटर की जड़ों में पहुंच जाते हैं, जिससे इन नेमाटोड्स को पूरी तरह से खत्म करना मुश्किल हो जाता है। नीम ऑयल के अपघटन से कई ऐसे एसिड निकलते हैं, जो नेमाटोड को मारने के लिए बेस्ट होते हैं।

5. पाउडरी मिल्ड्यू के संक्रमण को रोकने के लिए – Use Of Neem Oil To Prevent Powdery Mildew Infection In Hindi

यदि टमाटर के पौधे में पाउडरी मिल्ड्यू रोग के कारण पत्तियों पर स्पॉट बनना (Leaf spot), पत्तियों का गिरना जैसे- कई लक्षण दिखाई देते हैं, तो फंगीसाइड के रूप में आप नीम तेल का उपयोग कर पौधे को रोगमुक्त किया जा सकता है।

(और पढ़ें: टमाटर के फूल क्यों झड़ते हैं? इसे कैसे रोकें…)

टमाटर के पौधों पर नीम के तेल का उपयोग कब करें – When To Use Neem Oil On Tomato Plants In Hindi

फंगीसाइड या पेस्टीसाइड का उपयोग करने के लिए यह जानना जरुरी है कि टमाटर के पौधे में नीम तेल का स्प्रे कब करें? क्योंकि, गलत समय पर स्प्रे करने से पौधे को नुकसान भी पहुँच सकता है।

टमाटर के पौधे पर नीम तेल का छिड़काव करने का बेस्ट टाइम सुबह या शाम का समय होता है, क्योंकि दोपहर के समय स्प्रे करने के बाद पत्तियां तेज धूप के सीधे संपर्क में आने से जल (झुलस) सकती हैं, इसलिए सुबह व शाम के समय स्प्रे करने से उन्हें, तेल अवशोषित करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है।

ध्यान रहे, कि जब तापमान 32 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक हो, तब नीम तेल का स्प्रे न करें। यदि आप बहुत से पौधों पर स्प्रे करना चाहते हैं, तो पहले एक पौधे की कुछ पत्तियों पर इस घोल का स्प्रे कर 24 घंटे बाद प्रतिक्रिया की जांच करें, कोई इफेक्ट न दिखाई देने पर ही इसे अन्य पौधों के सभी भाग पर स्प्रे करें।

(और पढ़ें: होम गार्डन में हाई प्रेशर स्प्रे पंप का उपयोग…)

टमाटर के पौधों में नीम के तेल का उपयोग कैसे करें – How To Use Neem Oil On Tomato Plants In Hindi

टमाटर के पौधों में नीम के तेल का उपयोग कैसे करें - How To Use Neem Oil On Tomato Plants In Hindi

नीम तेल का स्प्रे करने से पहले आप यह जान लें, कि टमाटर के पौधे पर नीम तेल का उपयोग कितनी मात्रा में करना चाहिए? क्योंकि, जिस प्रकार तेल की सही मात्रा इसके प्रभाव को काफी हद तक बढ़ा सकती है, ठीक उसी प्रकार इसकी अधिक मात्रा टमाटर के पौधों को काफी नुकसान भी पहुंचा सकती है। नीम के तेल का उपयोग करने से पहले पैकेजिंग निर्देशों को पढ़ें और उसके अनुसार घोल बनाकर स्प्रेयर (spray pump) की मदद से पौधे पर स्प्रे करें। आप हर दो दिन के अंतराल से लगातार 14 दिनों तक इस घोल का स्प्रे कर सकते हैं। इसके बाद पौधे की स्थिति के आधार पर, आप हर 14 दिनों में एक बार इस घोल का स्प्रे करें।

नोट:- नीम ऑयल पानी में घुलनशील नहीं होता है, इसलिए घोल बनाते समय जैविक कीटनाशक सोप या लिक्विड साबुन की कुछ बूदें डालकर इस्तेमाल करें।

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

क्या नीम तेल टमाटर के पौधे के लिए सुरक्षित है – Is Neem Oil Safe For Tomato Plants In Hindi

जी हाँ, नीम ऑयल आपके टमाटर के पौधे के लिए पूरी तरह सुरक्षित है, आइए जानते हैं कैसे?

नीम का तेल पूरी तरह पाइजन फ्री होता है, जो कीटों को तो खत्म करता है, लेकिन इसके प्रयोग से टमाटर के पौधे, फल या उसके पास रहने वाले पशु पक्षियों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। हालाँकि यह तेल स्प्रे के माध्यम से पौधे की जड़ों तक पहुँच सकता है, लेकिन इससे भी पौधे को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है।

(और पढ़ें: होम गार्डन में उगाने के लिए टमाटर की टॉप 10 वैरायटी…)

टमाटर पर नीम तेल का उपयोग करने के फायदे – Neem Oil Benefits Of Tomatoes Plants In Hindi

आइए जानते हैं टमाटर के पौधों के लिए नीम तेल के फायदे के बारे में:-

  • यह एक जैविक कीटनाशक है, जिसका उपयोग पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना, पौधों से हार्मफुल कीटों को दूर करने के लिए किया जाता है।
  • नीम तेल न सिर्फ फंगल इंफेक्शन को रोकने के लिए उपयोगी है, बल्कि इसका उपयोग उर्वरक के रूप में भी किया जाता है।
  • यह अन्य फंगीसाइड्स की तरह फलों और सब्जियों को नुकसान नहीं पहुंचाता है तथा उनके स्वाद को भी बनाए रखता है।
  • नीम तेल का इस्तेमाल करने से मिट्टी को भी फायदे होते हैं, यह मिट्टी में उपस्थित नेमाटोड्स को मारकर मिट्टी की संरचना में सुधार करता है।
  • यह पेस्टीसाइड पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल होता है, जो किसी भी तरह से मिट्टी और वातावरण को प्रदूषित नहीं करता है।
  • नीम ऑयल का इस्तेमाल पक्षियों और पालतू जानवरों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।

(और पढ़ें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स…)

टमाटर के पौधों पर नीम तेल का प्रयोग करने के नुकसान – Disadvantages Of Using Neem Oil On Tomato Plants In Hindi

आमतौर पर नीम तेल के उपयोग से पौधे को कोई विशेष प्रकार का नुकसान नहीं होता है, फिर भी इस्तेमाल से पहले अपने पौधे को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आइये जानते हैं, नीम तेल का प्रयोग करते समय किन बातों का ध्यान रखें:-

  • पौधे पर नीम तेल का स्प्रे तुरंत असर नहीं दिखाता है, इसलिए टमाटर के पौधों पर स्प्रे करने के बाद परिणाम दिखाई देने में समय लग सकता है।
  • इस तेल के एक बार स्प्रे करने से अच्छे परिणाम प्राप्त नहीं होते हैं, अतः सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको कई बार नीम तेल का स्प्रे पौधे पर करना होगा।
  • हालाँकि यह तेल ऑर्गेनिक होता है, लेकिन इसका अधिक प्रयोग कुछ लाभकारी कीड़ों जैसे लेडीबग, तितलियों और मधुमक्खियों को नुकसान पहुंचा सकता है।

इस लेख में आपने जाना टमाटर के पौधे के लिए नीम तेल या ऑयल के फायदे और नुकसान क्या हैं तथा टमाटर के पौधे पर नीम के तेल का उपयोग कब, क्यों और कैसे करें? इसके साथ आपने यह भी जाना, कि क्या नीम का तेल टमाटर के पौधों के लिए सुरक्षित है या नहीं। यदि हमारा यह लेख आपको पसंद आया हो, तो इसे शेयर जरूर करें, और लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *