जनवरी गार्डन में लगाएं, यह बेहतरीन फूल वाले पौधे – Flower Plants That Grow In January Month In Hindi

साल का सबसे पहला महिना जनवरी, वैसे तो यह नई शुरुआत लाता है, लेकिन गार्डन में लगे पौधों के लिए यह एक मुश्किल समय भी होता है, क्योंकि इस महीने की अत्याधिक ठंड के कारण अधिकांश पौधे अपनी रंगत खो देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, इस समय आप अपने गार्डन की एक नई शुरुआत कर सकते हैं। जनवरी के महीने में आप अपने गार्डन में कुछ फ्लावर प्लांट्स लगाकर, वसंत में खिलने के लिए तैयार कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको यह जानना जरूरी है, कि जनवरी के गार्डन में कौन से फूल के बीज लगा सकते हैं? आइये आज इस लेख में हम बात करेंगे, जनवरी में लगने या उगने वाले फूल कौन से हैं, इन फ्लावर प्लांट्स को लगाने के लिए गमले तथा फूल वाले पौधों की देखभाल के बारे में। जनवरी गार्डन के फूल से रिलेटेड यह लेख पूरा पढ़ें।

जनवरी में लगाए जाने वाले फूलों के नाम – January Season Flowers Name In Hindi

जनवरी के महीने में गार्डन में उगाए जाने वाले फूलों के नाम निम्न हैं:-

S.No.
जनवरी के फूल
बीज खरीदें
1
कैलेंडुला फ्लावर (Calendula)
2
पिटूनिया फ्लावर (Petunia)
3
पैन्सी फ्लावर (Pansy)
4
एलिसम फ्लावर (Alyssum)
5
स्नेपड्रेगन फ्लावर (Snapdragon)
6
एस्टर फ्लावर (Aster Flower)
7
कार्नेशन फ्लावर (Carnation)
8
डहेलिया फ्लावर (Dahlia)
9
नैस्टर्टियम फ्लावर (Nasturtium)
10
कॉसमॉस फ्लावर (Cosmos)
11
जीनिया फ्लावर (Zinnia)
12
स्वीट पी फ्लावर (Sweet Pea)
13
फ्लॉक्स फूल (Phlox)
14
कॉर्नफ़्लावर (Cornflower)
15
सिनेरेरिया फूल (Cineraria)
16
वर्बेना फूल (Verbena)
17
गुलदाउदी (Chrysanthemum)
18
एमेरीलिस लिली (Amaryllis Lily)
19
जेरेनियम (Geranium)
20
डायनथस {Dianthus (Sweet William)}

आइए जानते हैं- इन फूल वाले पौधों या फ्लावर प्लांट्स को लगाने के लिए गमला या ग्रो बैग साइज़ के बारे में।

जनवरी के फूल लगाने के लिए गमले का साइज – Pot For Planting Flower Plants In January Month In Hindi

जनवरी के फूल लगाने के लिए गमले का साइज - Pot For Planting Flower Plants In January Month In Hindi

आप घर पर जनवरी के महीने में फूल वाले पौधे उगाने के लिए HDPE ग्रो बैग या फैब्रिक ग्रो बैग का उपयोग कर सकते हैं, यह ग्रो बैग्स कम कॉस्टली तथा फ्लावर प्लांट लगाने के लिए परफेक्ट होते हैं।  यदि आप फैब्रिक ग्रो बैग में फ्लावर प्लांट्स लगाते हैं, तो यह पौधे और भी अधिक सुंदर और आकर्षक दिखाई देते हैं।

आमतौर पर फूल के पौधे उगाने के लिए, एक छोटे साइज़ लगभग 9 X 9 इंच (W X H) के गमले या ग्रो बैग बेस्ट होते हैं। हालाँकि कुछ फूल के पौधों के लिए आपको इससे बड़े साइज़ अर्थात 12 X 12 इंच (W X H) के गमले की आवश्यकता भी हो सकती है। आप जनवरी में उगने वाले किसी भी फूल के पौधे को लगाने के लिए, निम्न साइज के ग्रो बैग का उपयोग कर सकते हैं:-

(और पढ़ें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज…)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

जनवरी के महीने में फूल कैसे लगाएं – How To Plant Flowers In January In Hindi

जनवरी पूरे साल का सबसे ठंडा महिना होता है, अतः इस समय आप फूल के पौधों को उनके बीजों से निम्न दो विधियों द्वारा लगा सकते हैं:-

  1. डायरेक्ट मेथड और
  2. ट्रांसप्लांटिंग मेथड

अधिकांश फ्लावर सीड्स को ट्रांसप्लांट मेथड से उगाया जाता है। बीजों को जनवरी के महीने में इनडोर सीडलिंग ट्रे में जर्मिनेट किया जाता है, तथा जब पौधे उचित लम्बाई (6 से 8 इंच) के हो जाते हैं और बाहर का तापमान गर्म हो जाता है, तब इन छोटे पौधों को ट्रांसप्लांट किया जाता है।

(और पढ़ें: डायरेक्ट या ट्रांसप्लांट विधि, जानें फ्लावर सीड्स उगाने के लिए क्या है बेस्ट…)

अब जानते हैं, इन फ्लावर प्लांट्स की देखभाल कैसे करें?

जनवरी में लगाए गए फूलों की देखभाल कैसे करें – How To Take Care Of Flower Plants In January In Hindi

जनवरी में लगाए गए फूलों की देखभाल कैसे करें - How To Take Care Of Flower Plants In January In Hindi

विंटर सीजन अर्थात जनवरी में लगाए गए पौधे धीमी ग्रोथ करते हैं, अतः इन्हें कुछ विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। आइये जानते हैं- फूल के पौधे की देखभाल के तरीके, जो कि निम्न हैं:-

  1. बीज लगाने के बाद अंकुरित होने तक मिट्टी को नम बनाए रखें, लेकिन अधिक गीला नहीं, इससे बीज ख़राब हो सकते हैं।
  2. इनडोर लगाए गये फूल के बीज को जनवरी की ठंड से बचाएं।
  3. बीजों को अंकुरित होने के लिए उचित तापमान की आवश्यकता होती हैं अतः सीडलिंग ट्रे को गर्म और प्रकाश वाली जगह पर रखें।
  4. सीडलिंग के पौधों को ट्रांसप्लांट करने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर एक अच्छा पॉटिंग मिक्स तैयार करें, जिससे पौधा अच्छी ग्रोथ करे।
  5. इस मौसम में पौधों को कम पानी की आवश्यकता होती है, इसलिए छोटे पौधों को ट्रांसप्लांट करने के बाद एक बार गहराई से पानी दें, तथा दोबारा पानी तभी पानी दें, जब गमले की मिट्टी सूखी हुई दिखे।
  6. इन फ्लावर प्लांट्स को आप फ्लावरिंग के समय अर्थात वसंत ऋतु में अधिक फूल खिलने के लिए, पोटेशियम और फॉस्फोरस रिच खाद या उर्वरक, NPK फर्टिलाइजर भी दे सकते हैं।

(और पढ़ें: सर्दियों के मौसम में गार्डन की देखभाल कैसे करें...)

अब देर किस बात की है आज ही इस जनवरी के महीने उगने वाले फूलों में से अपने पसंदीदा फूलों के बीज मगाएं और गर्मियों की शुरूआत में खिलते हुए फूलों का आनंद लें। जनवरी में लगने वाले फूलों के बीज को लेकर अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें कमेन्ट में जरूर बताएं।

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *