फ्लावर प्लांट प्रूनिंग क्या है, यह कब और कैसे करें – Flower Plant Pruning, When And How To Do It In Hindi

होम गार्डन में लगे हुए पौधों की कटाई-छंटाई अर्थात् प्रूनिंग करना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह फूल वाले पौधों को उचित आकार और स्वस्थ ग्रोथ देने में सहायक होती है। प्रूनिंग (pruning), पौधों की वृद्धि को नियंत्रित करने, सुगंधित खुशबूदार फूल के पौधे व सब्जियों के पौधों में शाखाओं की संख्या बढ़ाने तथा पौधों से मृत व सड़ी हुई शाखाओं को हटाने, इत्यादि के लिए उपयोगी है। एक सफल गार्डनर के रूप में काम करने के लिए पौधे की छटाई एक अहम हिस्सा है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, फूल वाले पौधों की प्रूनिंग अर्थात कटाई छटाई कब और कैसे करें तथा पौधों को प्रूनिंग से होने वाले लाभ या फायदे कौन-कौन से हैं। तो आइये जानते हैं कि फ्लावर प्लांट प्रूनिंग (flower plant pruning) क्या है?

फ्लावर प्लांट प्रूनिंग क्या है – What Is Flower Plant Pruning In Hindi

फ्लावर प्लांट प्रूनिंग क्या है - What Is Flower Plant Pruning In Hindi

गमले या गार्डन की मिट्टी में लगे फूल वाले पौधों (flowering plants) की सुन्दरता को बनाए रखने तथा पौधों के स्वस्थ विकास के लिए पौधे के खराब या मुरझाये हुए भाग जैसे – पौधे की टहनी, कली, पत्ती, फल-फूल इत्यादि को छांटकर अलग करना फ्लावर प्लांट प्रूनिंग कहलाती है। कटाई छंटाई (pruning) फूल वाले पौधे में अधिक फूल खिलने को बढ़ावा देती है। प्रूनिंग (Pruning) के अंतर्गत पौधे को झाड़ीदार बनाने तथा अनेक शाखाओं को उत्पन्न करने के लिए पौधे के किसी बड़े स्वस्थ भाग, खराब हो रहे भाग या पूरे तरीके से खराब हो चुके भाग को हटाया जा सकता है।  फ्लावर प्लांट प्रूनिंग कोमल तना वाले पौधों तथा बड़े पेड़ों दोनों में की जाती है।

(यह भी जानें: गार्डन में पेड़-पौधों की प्रूनिंग कैसे करें, जाने सही तरीका…)

फूल के पौधों की छंटाई कब करें – When To Prune Flowering Plants In Hindi

आमतौर पर देर से सर्दियों में, शुरुआती वसंत में, या गर्मियों के दौरान पौधों को ट्रिम करना अच्छा होता है। फ्लावर प्लांट प्रूनिंग पौधे की प्रकृति तथा खिलने के समय के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। फूलों के पौधों की प्रूनिंग करने का सबसे अच्छा समय तब होता है, जब पौधे की वृद्धि रुकी होती है, क्योंकि इससे पौधे को नई ग्रोथ (growth) के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है। पौधों पर लगे फूल सूखने के बाद प्रूनिंग किया जाना चाहिए, ताकि नए फूल सही समय पर फिर से खिल सकें। आइये जानते हैं मौसम के आधार पर फूलों की छंटाई करने का सही समय क्या होता है।

  1. वसंत फ्लावर प्रूनिंग
  2. समर फूल प्रूनिंग
  3. सदाबहार फ्लावर प्लांट प्रूनिंग
  4. बारहमासी फ्लावर प्लांट प्रूनिंग

नोट – फूलों के पौधों से मृत या रोगग्रस्त शाखाओं को किसी भी समय प्रून किया जा सकता है।

गार्डनिंग के लिए जरूरी टूल्स और खाद यहाँ से खरीदें:

हैंड ग्लव्स
सीजर हैण्ड प्रूनर
हैवी ड्यूटी डबल कट हैंड प्रूनर
गोबर खाद
वर्मीकम्पोस्ट
प्रोम (prom)
रॉक फॉस्फेट

फूल खिलने के बाद करें स्प्रिंग फ्लावर प्रूनिंग – Spring Flower Pruning In Garden In Hindi

वसंत में खिलने वाले फ्लावर प्लांट्स की छंटाई (प्रूनिंग) फूल खिलकर सूखने या गिरने के बाद करना चाहिए, क्योंकि पौधे में फूल खिलने के बाद छंटाई करने से नई वृद्धि (शाखाओं) को सर्दियों से पहले मजबूत होने और अगले वसंत में अधिक सुंदर और आकर्षक फूल खिलने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है। फरवरी-मार्च में खिलने वाले फूल वाले पौधों की छंटाई पतझड़ या सर्दी में नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये फूल वाले पौधे पहले से ही अपनी फूलों की कलियां बना लेते हैं। यदि आप फूलों की कलियों को पतझड़ या ठण्ड के समय काट (prune) देते हैं, तो आपको वसंत के समय फूल नहीं मिलेंगे या कम फ्लावर मिल सकते हैं।

नोट – वसंत फ्लावर प्लांट्स जैसे गुलाब, अपनी कलियों को पुरानी शाखाओं पर विकसित करते हैं, जो पिछले साल बढ़ी थीं।

समर फ्लावर प्रूनिंग – Summer Flowers Pruning In Home Gardening In Hindi

गर्मियों (मार्च-मई) में खिलने वाले फूलों के पौधों की छंटाई सर्दियों (अक्टूबर-दिसंबर) में करना चाहिए, क्योंकि इस समय पौधे की प्रूनिंग करने पर यह आने वाले मौसम के लिए बहुत सारे फूल उगाने में प्रोत्साहित कर सकती है, क्योंकि गर्मियों में खिलने वाले फूल वाले पौधे अगले सीजन में नई शाखाओं पर फूलों की कलियां बनाते हैं, पुरानी शाखाओं पर नहीं।

(यह भी जानें: गर्मियों में लगाए जाने वाले टॉप 10 फूलों के पौधे…)

सदाबहार फ्लावर प्लांट प्रूनिंग कब करें – Evergreen Flower Plant Pruning in Hindi

वास्तव में सदाबहार पेड़-पौधों को छंटाई की आवश्यकता नहीं होती है, और ऐसा करने से पेड़ पर दबाव पड़ सकता है या वह विकृत हो सकता है। लेकिन सदाबहार झाड़ियों की पंक्तियों में शाखाओं को बाहर निकालने और अच्छा आकार देने के लिए सावधानीपूर्वक थोड़ी-बहुत छंटनी (Pruning) की आवश्यकता होती है।

बारहमासी पौधों की प्रूनिंग करने का सही समय – Perennial Flower Plant Pruning at Home In Hindi

पतझड़ (अक्टूबर-नवम्बर) में बारहमासी पौधों की प्रूनिंग न केवल सर्दियों के दौरान फूलों को साफ सुथरा रखने का एक शानदार तरीका है, बल्कि यह अगले वर्ष फूल वाले पौधों को स्वस्थ खिलने के लिए भी प्रोत्साहित करता है। पतझड़ के समय जब पौधों से पत्तियां झड़ने लगती हैं, तब यह पौधों की प्रूनिंग करने का आदर्श समय है।

(यह भी जानें: इन वार्षिक फूलों से पूरे साल महकाएं अपना गार्डन…)

फ्लावर प्लांट प्रूनिंग कैसे करें – How To Do Flower Plant Pruning In Garden In Hindi

फ्लावर प्लांट प्रूनिंग कैसे करें - How To Do Flower Plant Pruning In Garden In Hindi

प्रूनिंग पौधे के स्वास्थ्य और बेहतर फूल खिलने के लिए फायदेमंद है। लेकिन ध्यान रखें कि, सभी झाड़ियों को नियमित रूप से काटने की आवश्यकता नहीं होती है। उदाहरण के लिए, जो झाड़ियां स्वाभाविक रूप से कॉम्पैक्ट (compact) होती है, उन्हें कभी-कभार टूटी हुई शाखाओं इत्यदि को हटाने के लिए छंटाई की आवश्यकता होती है। फूल वाले पौधों की प्रूनिंग करने के निम्न तरीके हैं, जैसे:

  • फूल वाले पौधों की क्षतिग्रस्त शाखाओं का परीक्षण करें।
  • प्रूनिंग करते समय सबसे पहले पौधे व अपनी सुरक्षा के लिए अच्छी क्वालिटी के हैंड ग्लव्स (दस्ताने) पहनें।
  • अब अपने पौधे की छंटाई के लिए उचित गार्डनिंग टूल्स का उपयोग करें तथा टूल्स का इस्तेमाल करने से पहले इसे अच्छे से साफ कर लें।
  • अगर आपके पौधे की शाखाएं कोमल हैं, तो आप इन्हें स्टेनलेस स्टील कैंची या सीजर हैण्ड प्रूनर की मदद से काट सकते हैं। लेकिन अगर पौधे की शाखाएं कठोर हैं, तो प्रूनिंग के लिए हैवी ड्यूटी डबल कट हैंड प्रूनर या मल्टी पर्पस हैंड प्रूनर का इस्तेमाल करें।
  • सबसे पहले पौधे से मरी या सूखी हुई, रोगग्रसित एवं कमजोर शाखाओं को काटकर अलग कर दें।
  • पौधों की विकृत तथा एक-दूसरे पर चढ़ी हुई शाखाओं को हटाएं।
  • अगर आपके फ्लावर प्लांट की शाखाएं गार्डन या गमले की मिट्टी को स्पर्श करती हैं, तो उन्हें भी प्रूनर की मदद से अलग करें।
  • होम गार्डन में पौधे के आकार व प्रकृति के अनुसार पौधे की प्रूनिंग करें, ताकि पौधा स्वस्थ व बेहतर ग्रोथ कर सके।

प्रूनिंग के बाद इन बातों का रखें विशेष ध्यान – Flower Plant Care After Pruning In Hindi

प्रूनिंग के बाद इन बातों का रखें विशेष ध्यान - Flower Plant Care After Pruning In Hindi

नोट – प्रूनिंग के तुरंत बाद पौधे में किसी भी तरह के केमिकल या तेज़ खाद जैसे सरसों खली इत्यादि का उपयोग न करें।

(यह भी जानें: गर्मियों में गार्डन के पौधों को रखें स्वस्थ, ऐसे करें देखभाल…)

उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि, फूल वाले पौधों तथा झाड़ियों को स्वस्थ व अच्छी ग्रोथ के लिए प्रूनिंग कब करना चाहिए और कैसे करें तथा फ्लावर प्लांट प्रूनिंग के बाद किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आप भी अपने पौधों की आवश्यकता अनुसार तथा अच्छी ग्रोथ के लिए ऊपर बताए गये तरीके से प्रूनिंग कर सकते हैं। गार्डनिंग से संबंधित और भी उपयोगी लेख पढ़ने के लिए Organicbazar.net पेज पर जाएं। इस लेख से रिलेटेड आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *