पोलिनेटर्स को आकर्षित करने वाले कूल सीजन प्लांट्स – Cool Season Plants For Pollinator In Hindi

किसी भी पौधे में फल व बीज बनने के लिए पॉलिनेशन बहुत जरूरी है, समर सीजन एक ऐसा समय होता है, जब अधिकांश पोलिनेटर्स सक्रिय अवस्था में होते हैं, यह न चाहते हुए भी हमारे पौधों के आसपास घूमते रहते हैं। लेकिन जब बात विंटर सीजन की आती है, तो इस समय मौसम ठंडा होने के कारण कई पोलिनेटर्स निष्क्रिय अवस्था में प्रवेश करने लगते हैं, जिससे गार्डन में इनका असर कम देखने को मिलता है। हालांकि, कुछ हार्डी पोलिनेटर्स भोजन की तलाश में सर्दियों में भी पौधों के आसपास रहते हैं। इस समय आप गार्डन में नेक्टर (Nectar) और परागों से भरपूर ठंडे मौसम वाले पौधे लगाकर पोलिनेटर्स को आकर्षित कर सकते हैं।

यदि आप जानना चाहते हैं कि विंटर सीजन के गार्डन में पोलिनेटर्स को कैसे आकर्षित करें, तो यह लेख पूरा पढ़ें, जिसमें आप जानेंगे, कि पौधों के लिए पोलिनेटर्स क्यों जरूरी है, पोलिनेटर्स को आकर्षित करने वाले कूल सीजन के हर्बल, फ्रूट, वेजिटेबल व फ्लावर प्लांट या पौधे कौन-कौन है तथा इन प्लांट्स या पौधों की केयर कैसे करें।

पोलिनेटर्स क्यों जरूरी होते हैं – Why Is Necessary Pollinators In Garden In Hindi

किसी भी पौधे में फूल खिलने तथा फल लगने के लिए पॉलिनेशन बहुत जरूरी होता है। जब मधुमक्खी या अन्य पोलिनेटर्स नेक्टर को एकत्रित करने के लिए फूलों पर बैठते हैं, तब पराग उनके शरीर से चिपक जाते हैं, इसके बाद जैसे ही वह दूसरे फूल या अन्य फूलों पर बैठते हैं, तब वह पराग दूसरे फूल पर ट्रांसफर हो जाते हैं, जिससे फूलों में पॉलिनेशन होता है तथा पॉलिनेशन के फलस्वरूप पौधे में फल लगने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

(यह भी जानें: यह गार्डन कीट होते हैं पौधों के लिए फायदेमंद…..)

पोलिनेटर्स के लिए कूल सीज़न हर्बल प्लांट्स – Cool Season Herbs For Attract Pollinators In Garden In Hindi

पोलिनेटर्स के लिए कूल सीज़न हर्बल प्लांट्स - Cool Season Herbs For Attract Pollinators In Garden In Hindi

विंटर सीजन गार्डन में पोलिनेटर्स को आकर्षित करने के लिए हर्ब प्लांट लगाना एक बेहतर विकल्प है। हर्ब्स मधुमक्खियों और अन्य पोलिनेटर्स के लिए लम्बे समय तक पराग और नेक्टर (Nectar) प्रदान करती हैं, जिस कारण से यह मधुमक्खियों के लिए पसंदीदा पौधे होते हैं। कुछ हर्ब्स अपने रंग बिरंगे आकर्षक फूलों के माध्यम से तथा कुछ अपनी पत्तियों की सुगंध से पोलिनेटर्स को अपनी ओर खींचती हैं। यह कूल सीजन हर्ब के पौधे आपके गार्डन में सर्दियों के समय बहुत से पोलिनेटर्स को आकर्षित कर सकते हैं। कूल सीजन में पोलिनेटर्स को आकर्षित करने वाली हर्ब्स निम्न हैं:

  • तुलसी का पौधा (Basil Plant)
  • ऑरिगेनो या ओरिगैनो प्लांट (Oregano Plant)
  • लैवेंडर के फूल (Lavender Flower Plant)
  • रोजमैरी या गुलमेंहदी का पौधा (Rosemary Flower)
  • लेमन बाम प्लांट (Lemon Balm Plant)
  • सेज प्लांट (Sage Plant)
  • पुदीना या मिंट का पौधा (Mint Plant)
  • स्टीविया या स्टेविया प्लांट (Stevia Plant)
  • सौंफ या फेनल प्लांट (Fennel Plant)
  • बी बाम प्लांट (Bee Balm Plant)
  • थाइम प्लांट (Thyme Plant)
  • पिपिचा प्लांट (Pipicha Herb Plant)

(यह भी जानें: हर्बल प्लांट, पत्तेदार सब्जी और फूलों के पौधे उगाने के लिए बेस्ट ग्रो बैग्स…..)

ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

सर्दियों में पोलिनेटर्स को आकर्षित करने वाले फूल के पौधे – Cool Season Flower Plants That Attract Pollinators In Hindi

सर्दियों में पोलिनेटर्स को आकर्षित करने वाले फूल के पौधे - Cool Season Flower Plants That Attract Pollinators In Hindi

विंटर गार्डन में पोलिनेटर्स को आकर्षित करने के लिए फूल वाले पौधे बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, यह फूल अपनी सुगंध, नेक्टर और परागों के माध्यम से पोलिनेटर्स जैसे- मधुमक्खियों, तितलियों को आकर्षित तो करते ही हैं, साथ ही कई शिकारी कीटों को भी आकर्षित करने वाले होते हैं, जिससे गार्डन में बाकी पौधों पर भी कीटों के प्रकोप को कम करने में मदद मिलती है। विंटर सीजन के समय पोलिनेटर्स को आकर्षित करने वाले इन फूल वाले पौधों को आप अपने गार्डन में बहुत सी वेजिटेबल, फ्रूट प्लांट्स और अन्य पौधों के साथ कम्पेनियन प्लांट्स के तौर पर लगा सकते हैं। कुछ पोलिनेटर्स को आकर्षित करने वाले कूल सीजन फ्लावर प्लांट्स के नाम निम्न हैं:-

  • बोरेज या स्टार फ्लावर (Borage Flower)
  • बटरफ्लाई बुश फ्लावर (Butterfly Bush Flower)
  • कोनफ्लॉवर (Coneflower Flower)
  • पार्सनिप फ्लावर (Parsnip Flower)
  • डहलिया फ्लावर (Dahlia Flower)
  • डेज़ी के फूल (Daisy Flower)
  • डंडेलियन फ्लावर (Dandelion Flower)
  • गोल्डनरॉड फ्लावर (Goldenrod Flower)
  • लैवेंडर के फूल (Lavender Flower)
  • मेरीगोल्ड फ्लावर (Marigold Flower)
  • मिल्कवीड फ्लावर (Milkweed Flower)
  • स्नैपड्रैगन फ्लावर (Snapdragon Flower)
  • सूरजमुखी या सनफ्लावर (Sunflower)

(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

विंटर में पोलिनेटर्स को आकर्षित करने वाली सब्जियां – Cool Season Vegetables Plants For Pollinators In Hindi

क्या आप जानते हैं कि सब्जियों के पौधों के माध्यम से भी आप पोलिनेटर्स को गार्डन में आकर्षित कर सकते हैं। यह सब्जियां अपने परागों से भरपूर फूलों के माध्यम से मधुमक्खियों, तितलियों जैसे कई अन्य पोलिनेटर्स को आकर्षित करती हैं। आइए जानते हैं, पोलिनेटर्स को आकर्षित करने वाली सर्दियों की सब्जियां, जो कि निम्न हैं:-

(यह भी जानें: ग्रो बैग साइज चार्ट फॉर वेजिटेबल…..)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

विंटर सीजन में पोलिनेटर्स को आकर्षित करने वाले फ्रूट प्लांट – Fruit Plants That Attract Pollinators In Winter Season In Hindi

आमतौर पर ग्रीष्म ऋतु के समय अधिकतर पोलिनेटर्स सक्रिय अवस्था होते हैं, लेकिन शीत ऋतु या विंटर सीजन में यह गार्डन में नहीं आते हैं अर्थात कूल सीजन में इन्हें कम्पेनियन प्लांट्स लगाकर गार्डन में आकर्षित करना होता है। क्या आप जानते हैं, कुछ फल वाले पौधे भी पोलिनेटर्स के लिए नेक्टर और पराग का उत्कृष्ट स्रोत होते हैं तथा इनके माध्यम से आप अपने गार्डन में बहुत से पोलिनेटर्स को आकर्षित कर सकते हैं। आइए जानते हैं, विंटर सीजन में पोलिनेटर्स को आकर्षित करने वाले फ्रूट प्लांट, जो कि निम्न हैं:-

  • स्ट्रॉबेरी (Strawberry)
  • रास्पबेरी (Raspberry)
  • ब्लूबेरी (Blueberry)
  • चेरी फल (Cherry)
  • क्रैनबेरी (Cranberry)
  • अंगूर की बेल (Grapes Vine)
  • सेब (Apple Tree)
  • नाशपाती (Pear Fruit)
  • खुबानी (Apricot Tree)

(यह भी जानें: फल वाले पेड़ पौधे लगाने के लिए बेस्ट ग्रो बैग साइज…..)

पोलिनेटर्स को आकर्षित करने वाले सर्दियों के पौधों की देखभाल – Caring For Pollinators Attract Cool Season Plants In Hindi

यदि आपने अपने गार्डन में पोलिनेटर्स को आकर्षित करने के लिए कुछ कूल सीजन या विंटर सीजन प्लांट्स लगाए हैं, तो अधिक ठंड या गर्मी के समय आपको इन पौधों की विशेष देखभाल करनी होगी। कूल सीजन प्लांट्स की केयर करने के लिए ध्यान रखने योग्य आवश्यक बातें निम्न हैं:-

  • इन प्लांट्स को नियमित रूप से और गहराई से पानी दें, ग्रीष्मकाल के दौरान इन्हें अधिक पानी की आवश्यकता हो सकती है।
  • कूल सीजन पौधों को नियमित समयांतराल से जैविक उर्वरक या कम्पोस्ट चाय दें।
  • पौधों को स्वस्थ रखने और सुन्दर बनाए रखने के लिए नियमित समयांतराल से प्रूनिंग करें।
  • इन पौधों को कीटों व बीमारियों से बचाने के लिए नियमित रूप से जाँच करें, तथा मौसम में परिवर्तन के दौरान पत्तियों पर नीम ऑयल व कीटनाशक शॉप के घोल का स्प्रे करें।
  • कूल सीजन प्लांट्स को प्रतिदिन कम से कम 6 घंटे की धूप प्रदान करें।

(यह भी जानें: पौधों को ठंड से कैसे बचाएं, जानें टिप्स व तरीके…..)

उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना, कि पौधों के लिए पोलिनेटर्स क्यों जरूरी है, पोलिनेटर्स को आकर्षित करने वाले विंटर या कूल सीजन प्लांट या पौधे कौन-कौन है। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल हैं, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *