पौधों में खाद डालते समय गार्डनर्स करते हैं यह गलतियां – Common Mistakes Made By Beginners Using Fertilizers In Hindi

अक्सर नए गार्डनर जानकारी की कमी के कारण पौधों में खाद गलत तरीके से डाल देते हैं, जिससे पौधे मुरझाने लगते हैं या अन्य बुरे प्रभाव पौधों पर दिखने लगते हैं। नए गार्डनर्स को कई बार इस बात का एहसास भी नहीं होता है, कि उन्होंने खाद डालने संबंधी कौन सी गलतियाँ की हैं। ऐसे में यदि आप पौधों में पहली बार खाद डालने जा रहे हैं, तो कोई भी गलती से बचने के लिए यह आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। यह आर्टिकल उन लोगों के लिए भी है, जिनके द्वारा पौधों को खाद देने के बाद पौधों को कोई नुकसान पहुंचा हो। खाद और उर्वरकों को डालते समय होने वाली गलतियों से बचने में यह लेख आपकी मदद करेगा। पौधों को खाद देते समय होने वाली गलतियाँ कौन सी हैं, पौधों में खाद डालने का सही तरीका क्या है? जानने के लिए लेख पूरा पढ़ें।

पौधों में खाद देते समय अक्सर होने वाली गलतियां – Most Common Fertilizing Mistakes In Hindi

गलतियाँ करने के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि, इनसे आप सीखते हैं कि आपको क्या काम करना है और क्या नहीं करना है। आमतौर पर नए गार्डनर पौधों में फर्टिलाइजर डालते समय कुछ गलतियां करते हैं जिनके बारे में हम आगे जानेंगे। आप पौधों में खाद डालते समय यह गलतियां कभी न करें, वरना आपका कीमती पौधा ख़राब हो सकता है जैसे:

  1. सही मात्रा में खाद न डालना
  2. गलत समय पर खाद डालना
  3. गलत तरीके से खाद डालना
  4. पौधे के तने के पास खाद डालना
  5. गीली मिट्टी में खाद डालना
  6. शाम या रात के समय खाद डालना
  7. पौधों में ताजे गोबर की खाद डालना

(यह भी जानें: गार्डन के पौधों में कम्पोस्ट खाद का उपयोग कैसे करें…..)

बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पौधों में अधिक मात्रा में खाद या उर्वरक डालना – Over Fertilization Of Potted Plants In Hindi

पौधों में अधिक मात्रा में खाद या उर्वरक डालना – Over Fertilization Of Potted Plants In Hindi

पॉटेड प्लांट्स में सही मात्रा में खाद न देना भी एक बड़ी गलती है, जो अक्सर नए गार्डनर करते हैं। अक्सर नए गार्डनर सब्जियों या अन्य पौधों से अधिक उत्पादन लेने के चक्कर में अधिक खाद और उर्वरकों का इस्तेमाल करते हैं। ज्यादा खाद देने से पौधे की पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और पत्ते के किनारों पर जलने या सूखने जैसे निशान बनने लगते हैं। जरूरत से ज्यादा मात्रा में Fertilizers का इस्तेमाल करने पर मिट्टी की संरचना बिगड़ती है और पौधे की ग्रोथ में भी रूकावट आती है। उर्वरकों का अत्यधिक उपयोग कभी-कभी कीटों और रोगों को भी आकर्षित करता है। इसी वजह से पौधों में उचित मात्रा में खाद और उर्वरक डालना चाहिए।

(यह भी जानें: ओवर फर्टिलाइजर से खराब होते पौधों को कैसे बचाएं…..)

पौधों को कम मात्रा में खाद या उर्वरक देना – Under Fertilization Of Potted Plants In Hindi

मिट्टी में पौधों की ग्रोथ के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में नहीं पाए जाते हैं। कम उपजाऊ मिट्टी में लगे पौधों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक न मिलें, तो उन पौधों की ग्रोथ स्लो हो जाती है। नए गार्डनर अक्सर जानकारी की कमी के कारण पौधों की मिट्टी में बहुत कम उर्वरक मिलाते हैं। ऐसी स्थिति में पोषक तत्वों की कमी के कारण पौधे छोटे रह जाते हैं, उनमें पत्तियों, फूलों और फलों की ग्रोथ भी अच्छे से नहीं हो पाती है।

(यह भी जानें: इस समय डालेंगे कम्पोस्ट (खाद) तो होगी पौधों की अच्छी ग्रोथ…..)

टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

गलत समय पर पौधों को खाद देना – Fertilizing Plants At The Wrong Time In Hindi

गलत समय पर पौधों को खाद देना - Fertilizing Plants At The Wrong Time In Hindi

अक्सर नए गार्डनर पौधों को गलत समय पर खाद देते हैं, जिसके कारण उनके पौधे ग्रोथ करने के बजाय मुरझाने लगते हैं। दोपहर की तेज धूप में खाद देने से आवश्यक पोषक तत्व जड़ों तक जल्दी नहीं पहुंचते हैं और चिलचिलाती धूप पौधों को जला भी देती है। पौधों को खाद देने के सही समय से संबंधित आपको निम्नलिखित बातों को जानना होगा, जैसे कि:

  • पौधों को ट्रांसप्लांट करने के बाद, फूल और फल लगने के सीजन में खाद और उर्वरक डालना चाहिए।
  • पौधों में खाद डालने का सबसे अच्छा समय सुबह का होता है। इसके अलावा आप शाम के समय भी पौधों में खाद दे सकते हैं। लेकिन दोपहर के समय तेज धूप में और रात के समय पौधों को खाद न दें। पौधे रात में आराम करते हैं और उस समय वे उतनी तेजी से पोषक तत्वों को अवशोषित नहीं करेंगे, जितनी तेजी से वे सुबह के समय करते हैं।

(यह भी जानें: गार्डन में लगे हुए पौधों को खाद कैसे दें…..)

पौधे के तने के पास खाद डालना – Spreading Fertilizer Close To The Stem In Hindi

कई बार नये गार्डनर पौधों के तनों के बहुत करीब खाद डाल देते हैं, जिससे तने पर जलने जैसे निशान बन जाते हैं। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि ठोस उर्वरक तने या पत्तियों से उचित दूरी पर रहे, क्योंकि इससे पौधे जल (Fertilizer Burn) सकते हैं और कई बार कमजोर पौधे सूख भी सकते हैं। पौधों की मिट्टी में उर्वरकों को तने से 3 से 4 सेमी दूरी पर डाला जाना चाहिए।

(यह भी जानें: टॉप ड्रेसिंग क्या होती है, कब और कैसे करें…..)

खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

फर्टिलाइजर डालने के बाद मिट्टी में पानी न डालना – Not Watering Plants After Applying Fertilizer In Hindi

फर्टिलाइजर डालने के बाद मिट्टी में पानी न डालना – Not Watering Plants After Applying Fertilizer In Hindi

पौधों में दानेदार (सॉलिड) या पाउडर फॉर्म में उर्वरक या खाद डालने के बाद मिट्टी में पानी न डालना एक बड़ी गलती है। खाद डालने के बाद पानी न डालने से मिट्टी में उर्वरक अवशोषित नहीं हो पाता है और पोषक तत्व जड़ों तक नहीं पहुँच पाते हैं। पोषक तत्वों को जड़ों, पत्तियों और शाखाओं तक पहुँचाने के लिए पानी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसी वजह से पौधों में खाद या उर्वरक डालने के बाद पानी जरूर डालना चाहिए।

(यह भी जानें: पौधों को पानी देने के लिए बेहतरीन गार्डन टूल्स…..)

पौधे के अनुसार उर्वरक का उपयोग न करना – Not Using Fertilizer According To The Plant Type In Hindi

सभी फल, सब्जियों और हर्ब्स वाले पौधों को समान मूल पोषक तत्वों (NPK) की आवश्यकता हो सकती है, लेकिन सभी को एक समान मात्रा में उनकी आवश्यकता नहीं होती है। पौधे की जरूरत के अनुसार सही उर्वरक इस्तेमाल न करने से आपको मनचाही पैदावार नहीं मिल पाती है। पत्तेदार सब्जियों या अन्य पत्तेदार पौधों को हरा-भरा रहने के लिए नाइट्रोजन युक्त फर्टिलाइजर की और फल-फूल लगने वाली सब्जियों और फ्रूटिंग प्लांट्स को अधिक उत्पादन करने के लिए फास्फोरस और पोटेशियम युक्त फर्टिलाइजर की आवश्यकता होती है। यदि आप फल वाले पौधों को नाइट्रोजन उर्वरक अधिक देगें तो उनमें फल नहीं लगेगें।

(यह भी जानें: महत्वपूर्ण जैविक उर्वरक और उनका एनपीके अनुपात…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पौधों में ताजी गोबर खाद डालना – Using Fresh Manure On Plants In Hindi

ताजे गोबर को खाद के रूप में इस्तेमाल करने से पौधे की जड़ें अधिक नाइट्रोजन (अमोनिया) के कारण जलने लगती हैं। इसी वजह से कभी भी फलों और सब्जियों के पौधों पर ताजी गोबर खाद का प्रयोग नहीं करना चाहिए। पहले गोबर की खाद को अच्छी तरह से अपघटित (Decompose) कर लेना चाहिए, फिर उसे पौधों में इस्तेमाल करना चाहिए। सड़ी हुई गोबर की खाद पौधे और मिट्टी के लिये बहुत ही फायदेमंद होती है। गोबर की अच्छी तरह से तैयार कम्पोस्ट खाद को इस्तेमाल करने से मिट्टी में जीवांशों (Fossils) की संख्या बढ़ती है और पौधों की अच्छी ग्रोथ होती है।

(यह भी जानें: वेजिटेबल गार्डन के लिए टॉप 10 ऑर्गेनिक लिक्विड फर्टिलाइजर…..)

अक्सर वे लोग जो पौधों में पहली बार खाद और उर्वरकों को डालते हैं, कुछ गलतियों के कारण उनके पौधे ख़राब होने लगते हैं। इस लेख में पौधों में खाद डालते समय होने वाली गलतियां और उन्हें सुधारने के तरीके के बारे में बताया गया है। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो या इससे सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे कमेन्ट में जरूर बताएं।

बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *