पौधों पर तरल कैल्शियम उर्वरकों का छिड़काव क्यों और कैसे करें – Calcium Foliar Spray For Plants In Hindi

पौधों को तुरन्त कैल्शियम देने के लिए, तरल कैल्शियम उर्वरकों (Liquid Calcium Fertilizers) का पत्तियों पर छिड़काव (Foliar Spray) किया जाता है। पौधों में कैल्शियम का मुख्य काम होता है, कोशिका भित्ति (Cell Wall) को मजबूत बनाना। कोशिका भित्ति के मजबूत रहने से पौधों का तना और फल (Hard) मजबूत रहता है और पौधे की ग्रोथ अच्छे से होती रहती है। पौधों में कैल्शियम की कमी हो जाने से ही टमाटर जैसे फलों की स्किन कमजोर पड़ जाती है और फल नीचे से काला (Blossom End Rot) पड़ने लगता है। यदि आपके यहां लगे पौधों की ग्रोथ भी रुक गयी है, तना कमजोर हो गया है और फल नीचे से सड़ने लगे हैं तो आपको तुरन्त पौधों में कैल्शियम डालने की जरूरत है। इसके लिए कैल्शियम का स्प्रे करना एक बढ़िया विकल्प है, क्योंकि कैल्शियम तने और पत्तियां दोनों के माध्यम से तेजी से अवशोषित कर लिया जाता है।

कैल्शियम फोलियर स्प्रे क्या है, इसे कैसे बनाएं? पौधों पर कैल्शियम लिक्विड फर्टिलाइजर का छिड़काव कब करें और कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।

कैल्शियम फोलियर स्प्रे क्या है – What Is Calcium Foliar Spray In Hindi

कैल्शियम फोलियर स्प्रे क्या है - What Is Calcium Foliar Spray In Hindi

पौधों को तुरन्त कैल्शियम पोषक तत्व प्रदान करने के लिए, पौधों की पत्तियों पर तरल (Liquid) रूप में कैल्शियम उर्वरकों (Calcium Fertilizer) का छिड़काव (Spray) किया जाता है, इसे ही कैल्शियम फोलियर स्प्रे (Calcium Foliar Spray) कहा जाता है। पौधों को फल, फूल बनते समय तुरंत कैल्शियम की जरूरत पड़ती है, ऐसे में आप पौधों को जल्दी से कैल्शियम देने के लिए तरल रूप में कैल्शियम फर्टिलाइजर दे सकते हैं। उदाहरण के लिए इस समय आप चूने के पानी को, तरल कैल्शियम उर्वरक के रूप में पौधों की पत्तियों पर स्प्रे कर सकते हैं।

(यह भी जानें: इन पौधों को होती है, कैल्शियम की सबसे ज्यादा जरूरत….)

जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

कैल्शियम का पत्तियों पर छिड़काव क्यों किया जाता है – Why Calcium Foliar Spray Is Important For Plants In Hindi

पौधों में कैल्शियम की कमी को तुरंत दूर करने के लिए उनकी पत्तियों पर तरल कैल्शियम उर्वरक का छिड़काव किया जाता है। कैल्शियम की कमी से पौधे का तना कमजोर हो जाता है, पत्तियों के किनारे सूखने लगते हैं, नए पत्ते हल्के हरे (Chlorosis) या पीले होने लगते हैं। इसके अलावा पत्तियों के किनारों पर धब्बे (Necrosis) नजर आने लगते हैं और फल नीचे से काले पड़ने लगते हैं। तरल कैल्शियम उर्वरकों को पौधे पर स्प्रे करने से कैल्शियम की कमी दूर होती है और पौधे पर नजर आने वाले ये लक्षण दूर हो जाते हैं। इसके अलावा पौधों पर कैल्शियम का छिड़काव निम्न स्थितियों में भी किया जाता है:

  1. जब पौधे की जड़ें कैल्शियम को ठीक से अवशोषित नहीं कर पाती हैं। कैल्शियम एक स्थिर (Immobile) पोषक तत्व है, यानि यह खुद से ही पौधे के पूरे हिस्से में नहीं पहुँच पाता है। यह पानी के माध्यम से पूरे पौधे में पहुंचता है। जब जड़ें पानी को अवशोषित नहीं कर पाती तब कैल्शियम भी पौधे में नहीं पहुँच पाता, ऐसी स्थिति में तरल कैल्शियम (Liquid Calcium) को पत्तियों पर स्प्रे करना जरूरी हो जाता है।
  2. अगर नई पत्तियां मुड़ने लगी हैं या कर्ल (Curl) हो रही हैं, तो उन्हें ठीक करने के लिए।
  3. पौधे के कमजोर तने को मजबूत बनाने के लिए।
  4. फलों में होने वाले ब्लॉसम एंड रॉट (Blossom End Rot) रोग को दूर करने के लिए, जिसमें फल नीचे (Bottom) से सड़ने लगता है।
  5. कैल्शियम, पौधों में कोशिका विभाजन (cell division) को बढ़ाता है, जिससे पौधे की ग्रोथ अच्छे से होती रहती है।

(यह भी जानें: पौधों में फूल और फल लगने के लिए बेस्ट खाद….)

लिक्विड कैल्शियम उर्वरक का छिड़काव कब करें – When To Spray Liquid Calcium Fertilizer On Plants In Hindi

किसी भी पौधे में कैल्शियम की कमी तब नजर आती है, जब पौधा छोटा होता है और बढ़ रहा होता है। इसके अलावा पौधों में फल और फूल आते समय भी कैल्शियम की कमी देखी जाती है। इसी वजह से आपको इस समय पौधे पर तरल रूप में कैल्शियम का छिड़काव करना चाहिए। इसके अलावा निम्न स्थितियों में भी स्प्रे किया जा सकता हैं जैसे:

  • पौधे को ट्रांसप्लांट करने के बाद जब वह मिट्टी में अच्छे से सेट हो जाए, तब पौधे पर कैल्शियम का फोलिअर स्प्रे कर सकते हैं।
  • जब पौधे में फल और फूल लगने लगे तब लिक्विड कैल्शियम का छिड़काव कर सकते हैं।
  • फल लगने के बाद भी पौधों पर कैल्शियम उर्वरकों का छिड़काव (Spray) कर सकते हैं।

जब पौधे में कैल्शियम की कमी हो जाने पर जो लक्षण दिखाई देते हैं, तब उन्हें दूर करने के लिए भी तरल कैल्शियम उर्वरकों का छिड़काव (foliar spray) किया जाता है।

(यह भी जानें: होम गार्डन में हाई प्रेशर स्प्रे पंप का उपयोग….)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

घर पर कैल्शियम फोलियर स्प्रे कैसे बनाएं – How To Make Liquid Calcium Foliar Spray At Home In Hindi

आप नीचे बताई गई निम्न 2 चीजों की मदद से घर पर ही पौधों के लिए होममेड कैल्शियम फोलियर स्प्रे (Homemade Calcium Foliar Spray) बना सकते हैं:

  1. चूने (Lime) की मदद से
  2. अंडे के छिलकों (Eggshell) की मदद से

चूने के पानी से बनाएं होममेड कैल्शियम फोलियर स्प्रे Lime Water Liquid Calcium Foliar Spray For Plants In Hindi

चूने के पानी से बनाएं होममेड कैल्शियम फोलियर स्प्रे - Lime Water Liquid Calcium Foliar Spray For Plants In Hindi

पौधों पर स्प्रे के रूप में बुझे हुए चूने (Hydrated Lime) का इस्तेमाल किया जाता है। आप बुझा हुआ चूना किसी किराना दूकान से 5 रुपए में खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं चूने (Lime) से लिक्विड कैल्शियम फोलियर स्प्रे बनाने की विधि (Method) और फिर उसे पौधों पर छिड़काव (Spray) करने का तरीका:

  1. सबसे पहले एक जग (Jug) या स्प्रे बोतल लें।
  2. फिर उसमें, जितने पौधों में चूने का पानी इस्तेमाल करना है, उसके अनुसार पानी लें। 3 से 4 लीटर पानी में आप 1 टेबलस्पून (15 ग्राम) और 1 लीटर पानी में आप लगभग 1 टी स्पून (5 ग्राम) जितना बुझा हुआ चूना (Hydrated Lime) मिला सकते हैं।
  3. चूने को पानी में अच्छे से घोलें, इसके लिए स्प्रे बोतल के ढक्कन को बंद करके बोतल को अच्छे से हिलाएं।
  4. पानी में चूना अच्छे से घुल जाने के बाद, उस चूने के पानी को सब्जी, फल या फूल के पौधों पर अच्छे से स्प्रे करें।

(यह भी जानें: सब्जियों के गार्डन में चूना का इस्तेमाल है बेहद फायदेमंद, जानिए कैसे….)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

अंडे के छिलकों से बना तरल कैल्शियम उर्वरक – Eggshell Organic Calcium Liquid Fertilizer For Plants In Hindi

जब आप अंडे उबालते हैं, तब उस पानी को भी ठंडा करके पौधों की पत्तियों पर स्प्रे कर सकते हैं, क्योंकि उस पानी में भी काफी मात्रा में कैल्शियम होता है। इसके अलावा आप इस तरीके से भी अंडे के छिलकों से तरल उर्वरक (Liquid Fertilizer) तैयार कर सकते हैं:

  1. कुछ अंडे के छिलकों को पानी से अच्छे से धो लें और धूप में सूखने के लिए रख दें।
  2. जब छिलके अच्छे से सूख जाएं, तब उन्हें मिक्सर (Mixer) में अच्छे से पीसकर पाउडर बना लें।
  3. फिर आप 1 से 2 लीटर पानी में 1 बड़ी चम्मच (15 ग्राम) अंडे के छिलकों से बना चूर्ण (Powder) मिला सकते हैं।
  4. पानी में अंडे के छिलकों का पाउडर अच्छे से घोलें और फिर उस पानी को छानकर स्प्रे पम्प में भरें और पूरे पौधे पर स्प्रे करें।

इसके अलावा आप मार्केट से सीवीड उर्वरक खरीदकर कैल्शियम फोलियर स्प्रे के रूप में पौधों पर छिड़काव कर सकते हैं, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

(यह भी जानें: पौधों के लिए बेस्ट 6 उच्च कैल्शियम उर्वरक….)

सीवीड तरल उर्वरक का पौधों पर छिड़काव – Calcium Foliar Feed With Liquid Seaweed Fertilizer In Hindi

सीवीड तरल उर्वरक का पौधों पर छिड़काव - Calcium Foliar Feed With Liquid Seaweed Fertilizer In Hindi

अगर आप शाकाहारी (Vegetarian) हैं और अंडे के छिलकों से खाद नहीं बनाना चाहते हैं, तो आप इस लिक्विड सीवीड फर्टिलाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस के साथ-साथ कैल्शियम और मैग्नेशियम जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। आपके लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि इस तरल उर्वरक को सही तरीके से कैसे अप्लाई किया जाए। इसके लिए:

  • सबसे पहले एक गार्डन स्प्रे पम्प लेकर उसमें 1 लीटर पानी भर लें।
  • फिर पानी में लिक्विड सीवीड फर्टिलाइजर की 3ml मात्रा मिलाएं, और उसे अच्छे से मिक्स करें।
  • फिर इस घोल को पूरे पौधे पर स्प्रे करें।
  • एक बात का ध्यान रखें की इस उर्वरक को केवल सुबह के समय सूरज निकलने से पहले स्प्रे करें या शाम को सूरज ढलने के बाद। ऐसा इसीलिए क्योंकि सूरज की रोशनी में इस उर्वरक का छिड़काव करने से पत्तियों पर जलने जैसे निशान (Leaf Burn) बन जाते हैं।

(यह भी जानें: सर्दियों में पौधों की ग्रोथ के लिए बेस्ट खाद और उर्वरक….)

इस आर्टिकल में आपने जाना कैल्शियम का छिड़काव क्यों किया जाता है, कैल्शियम तरल उर्वरक कौन-कौन से हैं और उनका स्प्रे कैसे करते हैं। तरल कैल्शियम उर्वरकों का पौधों पर छिड़काव (Calcium Foliar Spray) करने को लेकर अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप उसे कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखें। अगर आपको यह लेख उपयोगी लगा हो, तो इसे अपने गार्डनिंग करने वाले दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें।

जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *