इस गमले में लगाएं तुलसी का पौधा, होगी अच्छी ग्रोथ – Best Pot Or Grow Bag To Grow Basil Plant In Hindi

हर घर में पाया जाने वाला तुलसी का पौधा पवित्रता का प्रतीक माना जाता है, जिसकी लोग पूजा करते हैं। यह न सिर्फ पूजन के योग्य, बल्कि एक हर्ब प्लांट भी है, जिसके कई सारे औषधीय फायदे हैं। अक्सर देखा गया है, कि सभी घरों में लगाया जाने वाला तुलसी का पौधा कभी-कभी अच्छी ग्रोथ नहीं करता है या फिर जल्दी सूख जाता है, जिसका एक प्रमुख कारण सही गमले या ग्रो बैग का उपयोग न करना होता है। जी हाँ, यदि हम इस पौधे को परफेक्ट साइज के गमले या ग्रो बैग में नहीं लगायेंगे, तो इससे तुलसी की हेल्थ और ग्रोथ दोनों प्रभावित हो सकती है। घर पर तुलसी का पौधा (Basil Plant) उगाने के लिए कौन सा गमला या ग्रो बैग लें? जानने के लिए लेख पूरा पढ़ें, जिसमें आप जानेंगे, तुलसी के प्रकार तथा पौधा लगाने के लिए बेस्ट गमला या ग्रो बैग साइज क्या है?

घर पर लगाई जाने वाली तुलसी के प्रकार – Types Of Basil Plant To Grow At Home In Hindi

घर पर लगाई जाने वाली तुलसी के प्रकार - Types Of Basil Plant To Grow At Home In Hindi

गमले में लगाने के लिए कुछ प्रमुख प्रकार की तुलसी निम्न हैं:-

  1. श्यामा तुलसी (Shyama Basil)
  2. रामा तुलसी (Rama Basil)
  3. नींबू तुलसी (Lemon Basil)
  4. स्वीट बेसिल (Sweet Basil)
  5. मिंट बेसिल (Mint Basil)

(यह भी जानें: तुलसी के प्रकार और उनके गुण…..)

तुलसी के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

क्या तुलसी के लिए गमला या ग्रो बैग मायने रखता है – How Important Of Pot Size For Tulsi Plant In Hindi

जी हाँ, यदि आप चाहते हैं कि लंबे समय तक तुलसी का पौधा हरा भरा बना रहे और उसकी अच्छी ग्रोथ हो, तो इसके लिए गमला या ग्रो बैग का आकार बहुत मायने रखता है। यदि आप एक छोटे साइज़ का गमला लेते हैं, तो छोटे गमले में जितनी तेज़ी से जड़ें गीली होंगी, उतनी ही तेज़ी के साथ सूखेंगी भी, इसलिए छोटा गमला (pot) लेने पर आपको इसे अधिक बार पानी देने की आवश्यकता होगी।

हालाँकि हम तुलसी उगाने के लिए छोटे गमले का उपयोग भी कर सकते हैं, लेकिन इससे एक समय बाद पौधे की जड़ों को फैलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिलेगी, जिससे उनकी पोषक तत्वों को अवशोषित करने की क्षमता कम हो सकती है और पौधे की ग्रोथ रुक जायेगी, इसलिए हमें एक परफेक्ट साइज़ का ग्रो बैग लेना चाहिए, जिससे पौधे लगातार अच्छी ग्रोथ करें।

आइये जानते हैं- तुलसी लगाने के लिए बेस्ट गमला या ग्रो बैग साइज कौन सी है?

(यह भी जानें: तुलसी के पौधे को हरा-भरा कैसे रखें…..)

तुलसी लगाने के लिए बेस्ट गमले का आकार – Best Pot Size For Basil Plant In Hindi

तुलसी लगाने के लिए बेस्ट गमले का आकार - Best Pot Size For Basil Plant In Hindi

यदि आप हर्ब के तौर पर तुलसी का पौधा लगाना चाहते हैं, तो पौधे को पूर्ण रूप से विकसित होने, लम्बे समय तक हरा भरा रखने तथा पत्तियों की मात्रा में वृद्धि करने के लिए, आपको एक परफेक्ट साइज का गमला या ग्रो बैग लेना होगा। तुलसी का पौधा एक ऐसा पौधा है, जिसकी जड़ें लंबाई तथा चौड़ाई में समान रूप से बढ़ती हैं।

वास्तव में, पवित्र पौधा तुलसी उगाने के लिए, आपको कम से कम 9 गैलन अर्थात 10 इंच की समान लंबाई और चौड़ाई वाले ग्रो बैग की आवश्यकता होगी, लेकिन आप इससे थोड़े छोटे या बड़े आकार के गमले या ग्रो बैग भी उपयोग में ला सकते हैं, तुलसी के पौधे को लगाने के लिए आप निम्न साइज़ के ग्रो बैग खरीद सकते हैं:-

हालाँकि आप एक छोटे साइज अर्थात 4 से 6 इंच लंबाई व चौड़ाई वाले गमले में भी इसे ग्रो कर सकते हैं, लेकिन आपको कुछ समय बाद, इन छोटे पौधों को बड़े पॉट (लगभग 10 इंच) में ट्रांसप्लांट करने की आवश्यकता होगी।

(यह भी जानें: सभी प्रकार के पौधे लगाने के लिए आइडियल ग्रो बैग…..)

ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

तुलसी उगाने के लिए कौन सा पॉट सही है – प्लास्टिक या मिट्टी – Which Pot Is Right For Growing Basil- Plastic Or Clay In Hindi

तुलसी लगाने के लिए बेस्ट गमला या ग्रो बैग साइज चुनने के बाद आपको यह जानना  चाहिए, कि जिस मटेरियल का गमला हम ले रहे हैं, वह सही है या नहीं? आइये इस बात को नीचे दिए गए कुछ पॉइंट्स के आधार पर समझते हैं:

  • आमतौर पर तुलसी का पौधा उगाने के लिए मिट्टी से बना हुआ क्ले पॉट बेस्ट होता है, क्योंकि इस गमले में बेहतर एयरेशन सिस्टम के कारण अतिरिक्त पानी, हवा के माध्यम से सूख जाता है तथा मिट्टी पानी को अवशोषित करती है, जिससे वाटर ड्रेनेज ठीक तरह से हो पाता है। मिट्टी के गमले की अपेक्षा यदि आप प्लास्टिक का गमला लेते हैं, तो ओवरवाटरिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
  • मिट्टी का गमला तापमान के प्रति संवेदनशील होता है, जिससे यह सभी सीजन में इंडोर पौधा उगाने के लिए ठीक है, लेकिन विंटर सीजन में घर के बाहर इसे कुछ विशेष देखभाल की आवश्यकता हो सकती है।
  • यदि वजन के तौर पर देखा जाए, तो प्लास्टिक पॉट हल्का होगा, जिसे आप आसानी से मूव कर सकते हैं तथा गिरने पर इसके टूटने की संभावना कम होती है, लेकिन प्लास्टिक की अपेक्षा मिट्टी के पॉट को आप ऊँचे स्थान पर नहीं रख सकते, इसके गिरकर टूटने का खतरा अधिक होता है।

ध्यान रहे, आप तुलसी का पौधा लगाने के लिए जो भी गमला या ग्रो बैग लेते हैं, वह ड्रेनेज होल्स युक्त होना चाहिए। हालांकि तुलसी का पौधा लगाने के प्लास्टिक और मिट्टी के गमले के स्थान पर फैब्रिक ग्रो बैग का इस्तेमाल करना बेहद फायदेमंद होता है, क्योंकि इससे दोनों प्रकार के गमलों की कमियों की पूर्ति की जा सकती है।

(यह भी जानें: होम गार्डनिंग के लिए बेस्ट गमले और उनके प्रकार…..)

तुलसी लगाने के लिए फैब्रिक ग्रो बैग का उपयोग क्यों करें- Use Fabric Grow Bags To Plant Basil In Hindi

तुलसी लगाने के लिए फैब्रिक ग्रो बैग का उपयोग क्यों करें- Use Fabric Grow Bags To Plant Basil In Hindi

तुलसी का पौधा उगाने के लिए फैब्रिक ग्रो बैग बेस्ट होता है, यह ग्रो बैग कपड़े और प्लास्टिक के मटेरियल का बना होता है, जिससे इसमें बेहतर एयरेशन सिस्टम तथा ड्रेनेज सिस्टम होता है। फैब्रिक ग्रो बैग वजन में हल्के होते हैं, जिससे इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर मूव करना आसान होता है। यह सॉफ्ट मटेरियल के बने होते हैं, जिससे मिट्टी के गमले की तरह टूटने का खतरा नहीं होता है। फैब्रिक ग्रो बैग में लगाये गए पौधे सुन्दर एक आकर्षक लुक देते हैं।

घर पर तुलसी का पौधा लगाने के लिए बेस्ट तथा अच्छी क्वालिटी का फैब्रिक ग्रो बैग हमारी वेबसाइट Organicbazar.Net पर भी उपलब्ध है। तुलसी फैब्रिक ग्रो बैग खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें:

उपजाऊ मिट्टी व खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

एक गमले या ग्रो बैग में तुलसी के कितने बीज लगाएं – How Many Basil Seeds Per Pot In Hindi

यदि आप एक छोटे गमले या सीडलिंग ट्रे में बीज जर्मिनेट करते हैं, तो बेहतर वेंटिलेशन के लिए प्रति गमले या प्रति सेल में कम से कम 3 बीजों को लगाना उचित होगा। हालांकि, 3 बीजों में से कुछ ऐसे भी हो सकते हैं, जो अंकुरित न हों, इसलिए 3 बीजों को लगाना सही होता है। यदि आपके तीनों बीज अंकुरित हो जाते हैं, तो जब पौधे 6 से 8 इंच लंबाई वाले होते हैं, तब आप इन्हें अन्य गमलों में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।

(यह भी जानें: घर पर तुलसी का पौधा कैसे लगाएं…..)

इस लेख को पढ़ने के बाद अब आप आसानी से अपने घर पर तुलसी के पौधे या बेसिल हर्ब का पौधा लगाने के लिए एक अच्छा गमला या ग्रो बैग खरीद पायेंगे। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें तथा लेख से संबंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

तुलसी के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *