गार्डन में कटिंग से लगाएं हर्बल प्लांट, जानिए पूरी विधि – Best Herbs To Grow From Cuttings At Home In Hindi

ज्यादातर हर्ब के पौधों को बीज की मदद से काफी आसानी से उगाया जा सकता है। लेकिन अगर आप फ्री में हर्ब का पौधा उगाना चाहते हैं, तो कहीं से उसकी कटिंग लाकर नया पौधा तैयार कर सकते हैं। जिन हर्ब के पौधों को एक बार लगा देने के बाद उनसे लगातार उपज मिलती रहती (perennial herbs) है, उन्हें कटिंग से उगाया जाता है। जबकि जो हर्बल प्लांट्स केवल एक सीजन के लिए उगते हैं (जैसे धनिया) उन्हें बीज से ही उगाया जाना चाहिए। पुदीना, अजवाइन, रोजमेरी आदि कटिंग या कलम से उगने वाले हर्ब के पौधे हैं। आज के हमारे इस लेख में हम आपको ऐसे हर्बल प्लांट्स बारे में जानकारी देंगे, जिनकी कटिंग को आसानी से लगाकर आप अपने गार्डनिंग का शौक पूरा कर सकते हैं।

कटिंग या कलम से लगने/उगने वाले हर्बल प्लांट्स के नाम और उन्हें लगाने/उगाने की पूरी जानकारी के लिए इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

कटिंग से कौन-कौन से हर्बल प्लांट लगाए जाते हैं – What Are Best Herbs To Grow From Cuttings At Home In Hindi

कटिंग से कौन-कौन से हर्बल प्लांट लगाए जाते हैं - What Are Best Herbs To Grow From Cuttings At Home In Hindi

कलम या कटिंग से लगने वाले प्रमुख औषधीय पौधों (Medicinal Plants) को 2 कैटेगिरी में बांटा गया है। पहला वे हर्ब वाले पौधे जिनके तने कोमल होते हैं और दूसरे जिनके तने कठोर (Woody) होते हैं। आइये कटिंग से उगने वाले कोमल और कठोर तने वाले हर्बल प्लांट्स के बारे में जानते हैं:

1. नरम या कोमल तने वाले हर्बल पौधे – Soft Stem Herbs That Grow From Cuttings In Hindi

कुछ औषधीय पौधों के तने बहुत सॉफ्ट होते हैं। इन तनों की कटिंग को लेने के बाद उसे कुछ दिन के लिए पानी में रखा जाता है। इससे कटिंग में से जड़े जल्दी निकल आती हैं। जड़ें आ जाने के बाद कटिंग को मिट्टी से भरे गमले या ग्रो बैग में लगा दिया जाता है। आइये जानते हैं कोमल तने वाले हर्बल के पौधे के नाम, जो कटिंग से उगते हैं:

न.
औषधीय पौधे (Herbal Plants)
उगाने के लिए गमले/ग्रो बैग की साइज
1
तुलसी (Basil)
2
पुदीना (Mint)
3
स्टेविया (Stevia)
4
लेमनबाम (Lemon Balm)
5
लेमन वर्बेना (Lemon Verbena)
12×12, 15×15
6
सेवरी (Savory)
7
साल्विया (Salvia)
12×12, 15×15, 15×12
8
तारगोन (Tarragon)
9
जलकुंभी (Watercress)

(और पढ़ें: जानें गार्डन में ग्रो बैग के प्रयोग की सम्पूर्ण जानकारी…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

2. कठोर तने वाले हर्बल पौधे – Hard/Woody Stem Herbs That Grow From Cuttings In Hindi

कुछ औषधीय पौधों के तने बहुत कठोर होते हैं। इन तनों की कटिंग को लेने के बाद उन्हें सीधे मिट्टी से भरे गमले या ग्रो बैग में लगा दिया जाता है। हालाँकि इन्हें भी पानी में डाला जा सकता है, लेकिन इनमें जड़ें निकलने में समय लगता है। सीधे मिट्टी में लगाने से जड़ें आसानी से आ पाती हैं। आइये जानते हैं कठोर तने वाले हर्बल प्लांट के नाम, जो कटिंग से उगते हैं:

न.
औषधीय पौधे (Herbal Plants)
उगाने के लिए गमले/ग्रो बैग की साइज
1
रोजमेरी (Rosemary)
2
ओरिगैनो (Oregano)
9×12, 12×12, 15×12, 24×12
3
थाइम (Thyme)
4
लैवेंडर (Lavender)
9×12, 12×12, 15×12, 24×12
5
सेज (Sage)
6
मरजोरम हर्ब (Marjoram)
7
स्वीट वुडरफ (Sweet Woodruff)
8
बी बाम (Bee Balm)
9
अजवाइन (Ajwain/Carom Herb)
9×12, 12×12, 15×12, 24×12
10
डिल हर्ब (Dill Herb)

हर्बल प्लांट की कटिंग या कलम कैसे लगाएं – How To Grow Herbs From Cuttings At Home In Hindi

घर पर हर्ब वाले पौधों को कटिंग से उगाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:

1. कटिंग लें – How To Take Cuttings From Herbs In Hindi

यदि आपके नजदीक कोई हर्ब का पौधा लगा हो तो अच्छी बात है, वरना आप मार्केट से लाए हुए पुदीना या अन्य हर्ब की कटिंग से भी नया पौधा तैयार कर सकते हैं। मगर पौधे से ली गयी ताजी कटिंग के उगने की संभावना अधिक होती है। एक तेज धार वाली चाकू या कैंची लें। कैंची की मदद से हर्ब के पौधे की 4 से 6 इंच लम्बी नई कलम (New Shoots) 45 डिग्री एंगल पर काटें। कलम को, लीफ नोड (तने का वह भाग जहाँ से पत्ती निकलती है) के नीचे से काटना चाहिए। यदि आप एक स्वस्थ पौधा तैयार करना चाहते हैं, तो 2 से 4 कटिंग लेना चाहिए, ताकि 1-2 कटिंग न उगें, तब भी आपका काम चल जाये। कटिंग की ऊपरी 2-4 पत्तियां छोड़ बाकि सभी को हटा दें।

(और पढ़ें: कटिंग से पौधे उगाने के लिए टॉप 7 होममेड रूटिंग हार्मोन…)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

2. कटिंग को पानी में डालें – Put Herb Cuttings In Water In Hindi

कांच के एक गिलास में पानी भरें और उसमें हर्ब की कटिंग को डाल दें। कटिंग की ऊपरी पत्तियां गीली न हो। अब गिलास को उजाले वाली जगह जैसे खिड़की के पास रख दें। हर 2 दिन में पानी को बदलते रहें। कुछ हप्तों में ही कटिंग से जड़ें निकल आती हैं। जब जड़ें 1-2 इंच लम्बी हो जाएं, तब हर्ब की कटिंग को गमले में लगाया जाता है।

(और पढ़ें: पौधों को पानी देने के लिए बेहतरीन गार्डन टूल्स…)

3. कटिंग को मिट्टी में लगाएं – Transplant Herb Cuttings In Pot In Hindi

अब मिट्टी, कम्पोस्ट खाद और रेत को बराबर मात्रा में मिलाकर, उस मिश्रण को गमले में भर लें। गमले की मिट्टी में ऊँगली से छेद बना लें, ताकि उसमें कटिंग को लगाया जा सके। कटिंग को मिट्टी में लगाएं और फिर स्प्रे बोतल से पानी का छिड़काव करें। कठोर तने वाले (woody stem herb cuttings) हर्ब के पौधों की कटिंग को लेने के बाद सीधे मिट्टी में लगाया जा सकता है।

(और पढ़ें: रेडी टू यूज पॉटिंग सॉइल क्या है, इसे कहाँ से खरीदें…)

कटिंग की देखभाल – Look After Planted Herb Cuttings In Hindi

कटिंग को मिट्टी में लगा देने के बाद आप उसे एक पारदर्शी पॉलीथीन से ढक सकते हैं, इससे कटिंग को बढ़ने के लिए पर्याप्त आर्द्रता (Humidity) मिल पाती है। कटिंग लगे गमले को रखने के लिए ऐसी जगह चुनें, जो धूपदार तो हो, लेकिन जहां सीधी धूप न पड़ती हो। रोजाना कटिंग को चेक करते रहे, मिट्टी सूखी होने पर पानी का छिड़काव करें।

(और पढ़ें: गर्मियों में पौधों की देखभाल कैसे करें…)

इस आर्टिकल में आपने जाना कि कलम, कटिंग या टहनी से उगने/लगने वाले हर्बल प्लांट्स कौन-कौन से हैं, और इन औषधीय या मेडिसिनल पौधों की कटिंग को कैसे लगाएं। हर्बल प्लांट की कटिंग लगाने से जुड़े इस लेख को लेकर आपका जो भी सवाल या सुझाव हो, उसे कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं।

बागवानी उपकरण व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *